Sum Assured Meaning in Hindi | Sum Assured क्या है

Sum Assured Meaning in Hindi in LIC: LIC Sum Assured क्या है. Insurance Policy में Sum Assured kya hota hai. यदि आप सम एश्योर्ड के बारे में कुछ जानकारी लेना चाहते है. तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े. इस (What is Sum Assured?) की Article में हमने Sum Assured से सम्बंधित सभी जानकरी को कवर करने की कोशिश की है..

आपने कई बार Sum Assured in Hindi के बारे में सुने होंगे. Insurance Policy की Bond Paper में सम एश्योर्ड के बारे में भी बताया गया है. Life Insurance Policy को लेकर कई बार सम एश्योर्ड के बारे में देखने या सुनने को मिलता है. आखिर ये Sum Assured Kya Hota Hai.

चलिए आज Sum Assured Meaning in LIC के बारे में थोड़ी गहराई से समझते है. Sum Assured कितने प्रकार के होते है. Sum Assured के Benefits क्या है. Insurance Policy में सम एश्योर्ड का क्या Role है. कितना सम एश्योर्ड लेनी चाहिए.

इसके अलेवा LIC Sum Assured से सम्बंधित कई सारे सवाल है जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में जानेंगे. यदि आप BOC Meaning in LIC in Hindi के बारे में जानना चाहते है तो हमारी पिछले पोस्ट को अवश्य पढ़े.

Sum Assured Meaning in Hindi in LIC (सम एश्योर्ड हिंदी मतलब)

Sum Assured का 3 Hindi Meaning है. पहला Sum Assured का Hindi Meaning है “सुनिश्चित राशि”. और दुसरा सम एश्योर्ड का मतलब है “बीमित राशि” या “बीमाकृत राशि”.

जब आप लाइफ इन्सुरांस पालिसी खरीदने के लिए जाते है तब आपको बोला जाता है की कितने रूपये की बीमा या कितने की लाइफ कवरेज लेनी है. ऐसे वक़्त आप जितना रुपये की बीमा कराते है वही Sum Assured कहलाता है.

आपने कई बार TV पर Ad देखे होंगे जिसमे Akshy Kumar 1 करोड़ रुपये की Term Life Insurance लेने के लिए Ad चलाते है. महीने के 500 रुपये में 1 करोड़ का बीमा मिल जाएगा ऐसा दावा करते है.

ये 1 करोड़ की टर्म इन्सुरांस की बात करते है वोही “1 करोड़” Sum Assured है. इन्सुरांस पालिसी में जितना का बीमा कवरेज होती है वहीँ बीमित राशि (Sum Assured) है.

Also Read: एलआईसी में कितने साल में पैसे डबल होता है – कोई Risk नहीं, Short Time में

Sum Assured क्या है (What is Sum Assured in LIC Policy in Hindi)

Sum Assured बीमा पालिसी (Insurance) की Value है. सम एश्योर्ड यह दर्शाता है की आपका Insurance कितने रुपये का है या कितना रुपये की बीमा कवरेज है. Sum Assured का अर्थ है बीमित राशि मतलब जब कोई Insurance Policy खरीदता है तो बीमा कंपनी Policy Holder को एक सम एश्योर्ड निश्चित करता है जिससे बीमाकृत व्यक्ति की ना रहने पर नॉमिनी को मृत्यु लाभ में प्रदान किया जा सके.

सम एश्योर्ड से पता चलता है की आपका इन्सुरांस कवर कितना है. सम एश्योर्ड डिजिट (Digit) में होते है. जैसे Min. 1,00,000/-  से Unlimited होते है. आपको कितने रुपयें की बीमा कवर मतलब सम एश्योर्ड लेनी है ये बीमा कंपनी तय करती है.

सम-एश्योर्ड या बीमित राशि वह राशि है जो किसी भी बोनस को जोड़ने से पहले बीमा कंपनी पॉलिसी देने की गारंटी देती है. तथा सम एश्योर्ड वह राशि है जो मृत्यु होने पर नॉमिनी को बीमा कंपनी प्रदान करेगी.

जब कोई भी Insurance Policy खरीदता है तो उस बीमा का Cover एकमात्र सम एश्योर्ड से ही समझा जाता है की कितना रुपये का या कितना का Life Coverage है.

Also Read: LIC KYC Update क्या है, पात्रता, दस्तावेज और अपडेट करने की पूरी प्रक्रिया

Basic Sum Assured VS Death Sum Assured in Hindi

Sum Assured दो तरह के होते है. पहला है Basic Sum Assured जो सभी Life Insurance Plans में रहता है और दुसरा है Death Sum Assured जो हर एक प्लान में ही मिलता है. लेकिन फर्क यह है की Death Sum Assured कभी कभी Extra रहता जो Insurance Plan के अनुसार होता है.

Death Sum Assured हमेशा ज्यादा रहता है Basic Sum Assured के मुकाबले. जैसे Basic सम एश्योर्ड है 100% तो Death सम एश्योर्ड होगा 100%, 125% या 150%. यदि प्लान में Death Sum Assured इस तरह है तो बीमाकृत व्यक्ति की मृत्यु होने पर Nominee को Death Sum Assured ही मिलेगा.

वहीँ, यदि प्लान में Death Sum Assured नहीं है. तो नॉमिनी को Basic Sum Assured ही मिलेगा Death Benefit में. लेकिन ऐसा नहीं है की Death Sum Assured हमेशा ज्यादा ही रहेगा. यह प्लान के अनुसार ही होता है.

वहीँ इन्सुरांस प्लान में Death Sum Assured यदि Basic Sum Assured की 100% है तो नॉमिनी को Death Benefit में Death Sum Assured मिलेगा.

Also Read: Sum Assured on Maturity meaning in Hindi

Basic Sum Assured Meaning in Hindi

Basic Sum Assured Meaning in Hindi: इन्सुरांस पालिसी खरीदते वक़्त आप जितना Sum Assured लेते है वही Basic Sum Assured (BSA) कहलाता है. यह वह Sum Assured (SA) है जो आप खरीदते है. वहीँ बीमा कंपनी द्वारा प्रदान किया जाता है.

किसी भी बीमा कंपनी से बीमा खरीदने पर जो Sum Assured मिलता है उसे Basic Sum Assured (BSA) कहा जाता है. Sum Assured Example कुछ इस तरह है. जैसे 1,00,000, 2,00,000, 5,00,000, 10,00,000 इत्यादि.

Basic Sum Assured (BSA) को Base Sum Assured भी कहा जाता है. वहीँ Basic Sum Assured से ही Maturity पर मिलने वाले Bonuse की Calculation किया जाता है. इसके अलेवा Policy में मिलने वाले सभी Benefits को Basic Sum Assured के अनुसार ही प्रदान किया जाता है.

LIC Policy में Basic Sum Assured India Goverment द्वारा Guaranteed होती है. वही Policy Holder की मृत्यु होने पर नॉमिनी को Death Benefit में Death Sum Assured + Bonuses प्रदान किया जाता है जिसका Calculation Basic Sum Assured से किया जाता है.

Also Read: Basic Sum Assured Meaning in Hindi

Death Sum Assured Meaning in Hindi

Death Sum Assured Meaning in Hindi: Death Sum Assured (DSA) वह Sum Assured है जो Insurance Policy के अनुसार Cover करता है. यह उस Sum Assured को बोला जाता है जो बीमाकृत व्यक्ति की मृत्यु होने पर नॉमिनी को प्रदान करेगी.

कई बीमा योजना में Death Sum Assured (DSA) ज्यादा होता है Basic Sum Assured के मुकाबले. जैसे Basic Sum Assured के 100%,110%,125% या 150%.

उदाहरण के तौर पर, LIC Jeevan Anand Plan में Basic Sum Assured 1 लाख लेने पर Death Sum Assured 125% मिलता है. इसका मतलब है की मृत्यु होने पर नॉमिनी को 1,25,000 रुपयें की Death Benefit प्रदान किया जाएगा.

LIC Jeevan Anand Policy में आपने Basic Sum Assured 1,00,000 रुपयें ली हुई है. वहीँ Death Sum Assured में 25% Extra है इसलिए 25,000 की और ज्यादा Life Coverage मिल गया है.

इस तरह से Death Sum Assured पर कभी कभी Extra Risk Coverage मिल जाता है. लेकिन यह सभी बीमा प्लान पर नहीं मिलता है. जब प्लान में Death Sum Assured (DSA) नहीं रहता है तब नॉमिनी को Basic Sum Assured ही मिलता है.

Also Read: Death Sum Assured Meaning in Hindi

Sum Assured से जुड़ीं महत्वपूर्ण बाते

1किसी कारन वजह से यदि पालिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो सम एश्योर्ड ही वह राशि है जो नॉमिनी को बीमा कंपनी प्रदान करती है.
2बीमा Policy की Maturity में जो भी Bonus मिलता है. यह एकमात्र सम एश्योर्ड के हिसाब से Poilcy में Bonus जोड़ा जाता है.
3सम एश्योर्ड ही है जिसे बीमित राशि, कवर (Cover) या कवरेज (Coverage) राशि कहा जाता है. यही वह कुल राशि है जिसके लिए एक व्यक्ति अपना बीमा कराता है.
4सम-एश्योर्ड पालिसी होल्डर की आय (Income) पर निर्भर करता है. अधिकतम सम-एश्योर्ड बीमाधारक की वार्षिक आय के 10 गुना में रखा गया है.
5सम एश्योर्ड के आधार पर ही जीवन बीमा के प्रीमियम (Premium) का निर्धारण होता है जिसका असर बीमा धारक पर बीमा की अवधि के दौरान रहता है.
6Sum Assured ही वह राशि है जिसके लिए एक Policy Holder प्रीमियम भुगतान करता है. वही Sum Assured के लिए ही जीवन बीमा पालिसी कराते है.

Also Read: LIC New Scheme: एलआईसी की नई स्कीम क्या है?

Sum Assured कितना ले सकते है.

आइये जानते है की आप Maximum Sum Assured कितना ले सकते है. ऐसा नहीं है, की कोई भी अपनी अनुसार बीमा कवर ले सकता है. दरअसल एक छोटी मोटी बीमा कवरेज हर एक व्यक्ति को मिल जायेगा. लेकिन 1 करोड़ की बीमा हर किसी को नहीं मिलता है.

आप अधिकतम कितना सम एश्योर्ड मतलब बीमा कवर ले सकते है यह Insurance Company तय करती है. वैसे आपकी वार्षिक आय के 10 गुना माना जाता है. पर ये बीमा कंपनी ही सुनिश्चित करता है.

इसके लिए हो सकता है बीमा कंपनी आपसे आपका Income Proof मांगे. पिछले तिन साल का ITR खोज सकता है.. यदि छोटी सम एश्योर्ड की बात करे तो यह लेना इतना कठिन नहीं है.

वहीँ बढ़ी बीमा कवरेज या 1 करोड़ की Sum Assured के लिए आपका Proposal को अच्छे से जांच किया जाता है. इसके बाद ही Proposal को Accept किया जायेगा.

Also Read: LIC Maturity Form in Hindi, फॉर्म कैसे भरे और मचुरिटी क्लेम कैसे करे – पूरी जानकारी

Sum Assured कितना लेनी चाहिए,

आपके Life Insurance Policy में इतना बीमा कवर (Sum Assured) तो होनी चाहिए जिससे आपके ना रहने पर आपका परिवार कुछ साल तक Survive कर सके. वैसे अधिकतम Sum Assured कितना ले सकते है ये तो आपका कमाई पर निर्भर है और यह बीमा कंपनी ही तय करती है.

पर आपका जो भी Income है उसका 10 से 15 गुना बीमा कवर-Sum Assured होनी चाहिए. जैसे आपका वार्षिक आय है 5 लाख तो इसका 10 गुना 50 लाख होता है. यदि 50 लाख सम एश्योर्ड से बीमा खरीदते है तो आपका बीमा कवर 50 लाख रहेगा.

आपका ना रहने पर आपके परिवार को यह बीमित राशि बीमा कंपनी प्रदान करेगी मूवाबजा के तौर पर. इतना पैसा मिलने के बाद आपका परिवार कुछ साल तो आसानी से जी सकता है.

इस बिच में आपका परिवार में कोई ना कोई पैसा कमाने वाला खड़ा हो ही जाएगा. और फिर आपका परिवार में पैसा आना शुरू हो जाएगा.

Also Read: BOC Full Form in LIC in Hindi: BOC क्या है

Sum Assured में Bonus कैसे जोड़ा जाता है.

जब आप Life Insurance Policy से Insurance Coverage लेते है या जब आप Sum Assured लेते है. तो उस वक़्त आपको Premium Payment करना होता है. जिसमें पालिसी में Life Coverage रहे.

मान लीजिये आपने  5,00,000/- रुपये का सम एश्योर्ड लिया है या Insurance खरीदा है.. अब Insurance Company इस सम एश्योर्ड का जो भी Premium आएगा, उस Deposit Premium पर Bonus नहीं देगा.

क्युकी बीमा कंपनी Policy में निवेश किया हुआ पैसा का Bonus या Interest नहीं देता है. आपने जो सम एश्योर्ड लिया है उसका Bonus देता है.

Insurance Company हर 1000/- Sum Assured का Bonus देता है. जैसे 1000/- का Bonus 40 रुपये तो आपने जो 5,00,000/- सम एश्योर्ड लिया हुआ है इसमें कितना हजार है. 5,00,000/- में 500 हजार आता है.

तो 500×40=20,000/- हुआ Total एक साल का Bonus. बीमा कंपनी हर साल Bonus जोड़ता है Insurance Policy में. जैसे अभी बताया हमने 20,000/- रुपये Bonus हुआ एक साल का.

इस तरह Policy में बोनस जोड़ा जाता है. और यह सम एश्योर्ड के ऊपर ही निर्भर होता है. जितना ज्यादा सम एश्योर्ड है उतना ज्यादा Bonus मिलता है और उतना Insurance Cover भी रहता है.

Bonus Rate हर साल बदलता रहता है और यह बीमा कंपनी की Performance पर निर्भर करता है. अभी हमने Example के लिए 40 रुपये ले लिया है.

Policy में जो भी Bonus जोड़ा जाता है वह सब एक साथ Maturity में मिलता है. Bonus को आप देख सकते है Policy में पर Withdraw नहीं कर सकते है. Policy Maturity होने पर ही आपको मिलेगा.

Also Read: एलआईसी सबसे सस्ता प्लान: LIC Ki Sabse Sasti Policy जिसमे मिलेगा बम्पर मुनाफा

Insurance Policy में सम एश्योर्ड का Role क्या है.

एक बीमा पालिसी में Sum Assured का बहुत बड़ी रोल है. सम एश्योर्ड पर ही सब कुछ निर्भर है. बीमा कवर से लेकर Maturity तक. आप अपने परिवार के लिए कितना आर्थिक सहायता देना चाहते है यह सम एश्योर्ड ही दिखाता है.

यदि आपने कोई बिमा पालिसी लिया हुआ है तो एक बार जरुर ये देखे की आपके ना रहने पर आपके परिवार को कितना मिलेगा. हो सकता है आप निश्चिंत है इस बारे में की बीमा तो करवा लिया है. पर फायदा क्या है सिर्फ एक लाख का बीमा करवाके.

यह निश्चिंत कर ले की आप अपने परिवार को कितना सम एश्योर्ड से सुरक्षित रखना चाहते है. आखिर सम एश्योर्ड ही तो है जो आपके परिवार को मिलने वाला है. हो सके तो Term Insurance के बारे में जरुर पढ़े जिसमे आपको बढ़ी बीमा कवरेज मिलेगा सस्ते में..

Also Read: LIC New Dhan Sanchay Plan in Hindi | एलआईसी धन संचय योजना पूरी जानकारी

Accident Death Rider सम एश्योर्ड क्या है.

यदि आपका Insurance Policy में Accident Death Benefit Rider है तो आपको और एक Insurance Coverage मिल जाता है. यानि और एक सम एश्योर्ड मिलता है. ये भी एक Sum Assured है जिसे बीमित राशि कहा जाता है. जो आपके Accident Death के लिए कवर करता है.

Accident Death Benefit यह एक Rider है जो बीमा Policy में अलग से लेना पढ़ता है. और इस Rider के तहत आपको अलग से और एक Insurance Cover मिलता है, जो Accident Death के लिए है. इस Rider की होते हुए यदि Accident से  Death हो जाता है तो Nominee को डबल बेनिफिट मिलता है.

LIC Policy में सबसे पहले Death Benefit मिलता है जिसमे Basic Sum Assured या Death Sum Assured है और दूसरा है की Accident से Death हुआ है इसलिए Accident Death Sum Assured भी मिल जाता है.

Accident से Death होने पर Nominee को Double Benefit मिलता है. यदि आप lic accident policy के बारे में नहीं जानते है तो इसे पढ़े.

Also Read: ADDB Rider in LIC in Hindi, इस राइडर के तहत मुफ्त पेंशन, पूरी जानकारी ले यहाँ से

Term Rider Sum Assured Meaning in Hindi

ये भी एक Rider Plan है जो Insurance Policy की Life Cover को बढ़ा देता है. इस Rider को लेने से सिर्फ और सिर्फ Insurance Cover यानि सम एश्योर्ड ही मिलता है. इसका लेना मतलब आपने सम एश्योर्ड खरीदा है. पर आपने जितना Basic Sum Assured लिया है उससे ज्यादा Term Rider का Sum Assured नहीं ले सकते है.

यदि Policy में Term Rider लिया हुआ है और Policy Holder की Death हो जाता है तो Nominee को टर्म राइडर का भी बेनिफिट मतलब Death Benefit में Term Rider का सम एश्योर्ड मिलता है. लेकिन इसके लिए भी प्रीमियम भुगतान करना होता है.

Note: ये सभी Benefit LIC Policy में दिया जाता है जिसे यहाँ पर समझाने के लिए बताया गया है.

Also Read: LIC KYC Update क्या है, पात्रता, दस्तावेज और अपडेट करने की पूरी प्रक्रिया

Minimum Sum assured meaning in hindi 

LIC में Minimum Sum assured की बात करे तो 50,000/- है और Maximum Sum assured in hindi है unlimited. पर यह LIC की Plans पर निर्भर है क्युकी LIC की पुराने Plan की बात करे तो 20,000/- भी था.

लेकिन अब इतना कम sum assured नहीं है.

यदि LIC micro insurance में देखे तो ऐसे छोटे छोटे sum assured की पालिसी खरीदी जा सकता है. पर lic Macro Insurance में Minimum Sum assured in hindi 50,000/-, 75,000/- से Unlimited है.

Sum Assured on Maturity Meaning in Hindi – मचुरिटी में सैम अस्सुरेड

जब कोई LIC Policy maturity होता है तब policy holder को Maturity benefit मिलता है. Policy Holder को Maturity में मिलता है Sum Assured + Bonus + Final Additional Bonus on Maturity.

यदि कोई व्यक्ति Term Insurance ले रखे है तो उन्हें Maturity में कुछ नहीं मिलता है. Term Plan में सिर्फ Insurance Coverage ही रहता है. Term Insurance में सिर्फ Death Benefit मिलता है नॉमिनी को इसके अलेवा कुछ भी नहीं.

Also Read: LIC Se Online Paisa Kaise Nikale: घर बैठे एलआइसी का पैसा निकालने के ये रहे तरीक़े

Sum Assured Meaning In Hindi In LIC Policy

जब कोई एलआईसी पालिसी खरीद लेता है तो वे एलआईसी की प्रीमियम रिसीप्ट और पालिसी बांड को पढ़ना शुरू कर देता है. लेकिन जरुरी बात यह है की कई लोग तो sum assured meaning in hindi in lic policy को समझ जाता है.

लेकिन ऐसे बहुत सारे लोग है जिन्हें sum assured kya hota hai ये समझना मुस्किल हो जाता है. इस पोस्ट में हमने सुम एस्योर्ड के बारे में पूरी जानकारी दी हुई है जिसे पढ़कर आप यह समझ सकते है की आखिर सुम एस्योर्ड का हिंदी मतलब क्या है.

एलआईसी पालिसी में सुम एस्योर्ड की मतलब है की पालिसी धारक की मृत्यु होने पर कितना राशि मिलेगा. सुम एस्योर्ड से यह पता चलता है की बीमा पालिसी में कितने राशि की कवरेज है. एलआईसी पालिसी की क्या वैल्यू है यह सुम एस्योर्ड से पता चलता है.

इसके अलेवा आपको मचुरिटी लाभ में कितना राशि मिलेगा यह सुम एस्योर्ड से ही जोड़ा जाता है. एलआईसी पालिसी में मृत्यु लाभ और दुर्घटना लाभ में जो राशि मिलता है यह बीमा पालिसी की सुम एस्योर्ड से ही गणना किया जाता है.

ख़ास बात यह है की जब भी कोई बीमा पालिसी खरीदता है तो वे सुम एस्योर्ड के लिए ही प्रीमियम भुगतान करता है. जैसे टर्म इन्सुरांस में लोग सुम एस्योर्ड ही खरीदता है और सुम एस्योर्ड की राशि ही आपको गारंटीड मृत्यु लाभ में प्रदान किया जाता है.

Also Read: LIC Band Karne Par Kitna Paisa Milta Hai: यदि पॉलिसी सरेंडर करना है तो इसे जरूर पढ़ें

एलआईसी के पास से जब कोई बीमा पालिसी के लिए प्रपोजल देता है तो एलआईसी वाले आपका बीमा पालिसी में देखता है की आप कितने राशि की सुम एस्योर्ड लेना चाहते है. क्युकी पालिसी धारक के ना रहने पर बीमा कंपनी नॉमिनी को सुम एस्योर्ड भुगतान करेगा.

उम्मीद है की sum assured meaning in hindi in lic policy अच्छी तरह समझ में आ गया है.

Sum Assured Explained by Suraj Barai

यदि एलआईसी पालिसी से सम्बंधित कुछ जानकारी चाहिए तो आपको हमारी यूट्यूब चैनल देखनी चाहिए.

FAQs

Q. Sum assured meaning in Urdu?

Ans: یقین دہانی کرائی

Q. Sum assured meaning in english?

Ans: Sum assured is a pre-defined sum that the insurance company agrees to pay to you or your nominee if the insured event happens or at the end of the insurance term.

Q. Sum assured meaning in telugu?

Ans:  హామీ మొత్తం

Q. Sum assured meaning in tamil?

Ans: காப்பீடு தொகை

Q. Sum assured meaning in bengali?

Ans: নিশ্চিত রাশির

Q. Sum assured example?

Ans: Sum assured example बहुत सारे है. Sum assured digits में होते है जैसे – 100000, 1000000, 2000000, 5000000 आदि.

Q. Death होने पर कितना Sum Assured मिलता है?

Ans. यदि पालिसी होल्डर की Death होता है तो नॉमिनी को Sum Assured और Bonus मिलता है.

Q. LIC में Sum Assured Meaning क्या है?

Ans. LIC में Sum Assured का मतलब है की बीमा पालिसी में कितने रुपये की बीमा वैल्यू है. Sum Assured यह तय करता है की बीमा पालिसी में कितने की कवरेज है. इसके अलेवा मृत्यु लाभ, मचुरिटी लाभ में Sum Assured की बहुत बड़ी महत्व है.

निष्कर्ष: Sum Assured in LIC in Hindi

Sum Assured क्या है, Sum assured means in hindi और सम एश्योर्ड से सम्बंधित और भी कई बाते जो हमने इस आर्टिकल में चर्चा की है. मुझे आशा है की इस लेख ले द्वारा आपको सम एश्योर्ड के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी मिल गया है.

यदि सम एश्योर्ड – Sum assured meaning in hindi in lic को लेकर कोई भी सवाल है तो Comment में जरुर पूछे. और इस तरह की नई पोस्ट की Update Notification पाने के लिए हमे YouTube पर Subscribe जरुर करे. यदि आपको Sum Assured Meaning अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर जैसे Facebook, Twitter या Whatsapp पर शेयर जरुर करे.

इन्हें भी पढ़े:

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories