About Us

Suraj Barai is a Professional life insurance consultant in Life insurance corporation of India (LICI), YouTuber, Blogger, Vlogger and Content Creator. He is the Owner & Founder of this blog (surajbarai.com) and Silchar24.in

He runs 2+ YouTube channels which are Suraj Barai, Suraj Barai Blogging/Vlogs. He created his first YouTube channel for Google Adsense approval for a blog for placing ads on 2015. But after that he started uploading videos on his youtube channel about Adobe Photoshop tutorials, Photo Editing etc.

In 2015 he has uploaded more than 100+ videos on his channel about Photoshop but the channel is failed due to poor quality of content, Voice, Camera etc. He failed on YouTube and started offline xerox, photo copy printing shop on his small shop.

In 2016, he was working and writing blogs on his blog and earning money (dollars) from Google Adsense ads. He was also earning money by working at his shop but he was not satisfied with this earning and job. He always wanted to do something extra and earn money from his business but he failed due to less knowledge and not maintaining consistency.

One day, in 2016 one of his uncle said will you join as LIC agent. He replied yes. Because he earlier tried to work in LIC by joining in 2011 but stopped thinking of joining LIC due to no connection and no knowledge about how to join. But before this, Sahara had joined in the year 2011, but no policy was sold in it. Because after joining they came to know that it is a private company which can do close fraud with their customers in future. In the end, something similar has happened with Sahara Company as well, due to which even today Sahara’s customers are crying for money.

Finally, He said “Yes” to uncle and the very next day went to LIC office and introduced him to the development officer. In fact, the uncle was well acquainted with the Development Officer. The Development Officer got them registered to join and asked them to prepare for the exam. LIC Development Officer provided training and taught every single thing which helped in passing the IRDA Exam. In July of 2016, he got the appointment letter by LIC and also issued the agency code to sell the policy.

After this, he studied insurance extensively and started uploading finance and insurance related videos on his YouTube channel. Earlier, all the old Photoshop tutorial videos on this YouTube channel were deleted one by one so that the same YouTube channel can work well. Now on this YouTube channel, every effort is made to upload helpful content.

Suraj Barai Digital Career

2008 में, Suraj Barai ने किताब में इंटरनेट और वेबसाइट के बारे में पढ़ा था। यह टेक्नोलॉजी उन्हें एक जादू जैसा लगा था की आप दुनिया के किसी भी कोने से इंटरनेट के मदद से कुछ भी जान सकते है और जुड़ भी सकते है। इसके साथ ही इंटरनेट में वेबसाइट भी बना सकते है। उन्होंने जिस किताब को पढ़ा था उस किताब की उस पेज को काट कर कई सालों तक अपने पास रखा था एक जरुरी दस्तावेज के रूप में। किताब के उस कटे हुए पेज में इंटरनेट के बारे में कुछ जानकारी था जो उन्हें काफी इम्पोर्टेन्ट जानकारी लगा और इसलिए यह किसी भी हालात में गम नही होना चाहिए। उस कटे हुए पेज को संभाल कर रखा था। लेकिन अब यह पेज गुम हो गया है।

इसके बाद उनके घर मे एक मोबाइल लेने के बारे में चर्चा होने लगा था। पिताजी ने एक LG का Keypad Mobile ख़रीदने के लिए तैयार हुआ और मोबाइल आ गया BSNL SIM Card के साथ। उस मोबाइल में उन्होंने इंटरनेट को एक्सेस करने की कोशिश किया था लेकिन मोबाइल में इंटरनेट सपोर्ट नही कर रहा था। इसके बाद कुछ साल बीत गया और 2011 में 10वी परीक्षा भी पास कर लिया था। 2012 में उन्होंने गुल्लक तोड़कर एक सेकंड हैंड चाइनीज़ फ़ोन 900 रुपये में लिया था जिसमे थोड़ाबहुत इंटरनेट सपोर्ट कर रहा था। इंटरनेट की रिचार्ज करने के बाद इस फ़ोन पर भी देखा कि इंटरनेट इतना अच्छा नही चला रहा है। इस बीच मे Computer Course को जॉइन कर लिया था जिससे Computer का ज्ञान होने लगा था।

फिर से 2013 में एक NOKIA का C1 Mobile खरीदा जिसमे Aircel का सिम कार्ड लगाया था। उस वक़्त लगभग इंटरनेट के बारे में basic जानकारी हो गया था। इस फ़ोन पर ही उन्होंने एक वेबसाइट बनाया जो Sub Domain में पर चल रहा था। इस बीच में WordPress, Blogger.com, ब्लॉगिंग, ब्लॉगिंग से पैसा कमा सकते है, इंटरनेट से पैसा कमा सकते है इस बारे कुछ भी जानकारी नही था। बस इतना पता था कि इंटरनेट में वेबसाइट बना सकते है और मोबाइल में लगा रहता था कि एक वेबसाइट बनानां है। अंत मे मोबाइल से ही एक Wapka वेबसाइट बनाया था जो मुफ्त में था जिसके लिए पैसा खर्च नही करना पड़ता था।

2014 में, इसके बाद हाथ में आ गया एक स्मार्टफोन और इंटरनेट ब्राउज और ज्यादा करने लगा था। 2014 में ही Blogger.com के बारे में पता चला था जिसमे हम ब्लॉग बना सकते है और पैसा भी कमाई कर सकते है। इसी साल में हमने अपना पहला ब्लॉग बना लिया था मोबाइल से जिसमे कुछ कर नही पाते थे। क्योंकि इंग्लिश इतना समझ नही आता था और ब्लॉग पोस्ट भी लिखना नही आता था। फिर निर्णय लिया कि खुद का एक कंप्यूटर लेना है जिसमे ब्लॉगिंग कर सकते है। क्योंकि जितने भी ब्लॉग आर्टिकल पढ़ता ता उन सब मे बोलते थे कि कंप्यूटर होना बेहद जरूरी है।

पिताजी से कहा कि मुझे कंप्यूटर चाहिए लेकिन उन्होंने कहा कि इतना पैसा कहाँ से आएगा। कंप्यूटर खरीदने के लिए 35 हजार रुपये चाहिए जो पिताजी के पास नही था। पिताजी के पास सिर्फ 15 हजार था, इसके बाद मैंने सोचा कि शायद अब कंप्यूटर नही खरीद पाएंगे और ब्लॉगिंग भी नही होगा। क्योंकि इतना पैसा नही है कि कंप्यूटर ख़रीद सकते है। फिर एक दिन माँ ने कहा कि एक लोन लेते है जो शुरुआत में 20,000 रुपये देगा जिसका महीने में EMI भरना होगा।

मैन पहले ही कंप्यूटर का कोर्स जॉइन किया था जिसमे 2 साल तक कंप्यूटर सीखने के लिए अपना समय बिताया था। मुझे फोटोशॉप, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, पेज मेकर आदि सॉफ्टवेयर चलाना आ गया था जिससे फ़ोटो प्रिंटिंग, ज़ेरॉक्स, लमिनाशन, मैरिज कार्ड प्रिंटिंग आदि काम करना आता था। इसलिए घर में एक दुकान खोलने के बारे में सोचा कि लोन का 20 हजार और पिताजी का 15 हजार से कंप्यूटर ख़रीद लेंगे और दुकान खोल देंगे। इससे कमाई होगा और लोन का EMI भी भर पाएंगे। इस तरह से कंप्यूटर ख़रीद था और अपना दुकान भी चलाया था।

अब कंप्यूटर आ गया था और में दुकान में बैठ कर ब्लॉगिंग के बारे में पढ़ता और सीखता था। फिर दिन-रात ब्लॉगिंग के लिए आर्टिकल लिखता था। दरअसल एक नया ब्लॉगर था जिसके वजह से आर्टिकल इतना अच्छा नही लिख पा रहा था। ब्लॉगिंग में कई ऐसे चीजे था जिसे सीखना होता है और एक्सपर्ट होना पड़ता है जिससे आर्टिकल में क़्वालिटी दिया जा सकता है। ब्लॉगिंग ठीक चल रहा था। महीने के अच्छा खासा पैसे कमाई भी हो रहा था लेकिन अचानक से पता चला वर्डप्रेस के बारे में की वर्डप्रेस ब्लॉग पर कई फीचर्स है जो ब्लॉगर में नही मिलता है। वर्डप्रेस से आप एडवांस फीचर के साथ ब्लॉगिंग कर सकते है जिससे ट्रैफिक और कमाई को बढाया जा सकता है।

मैन बहुत रिसर्च किया और एक नई डोमेन होस्टिंग लेकर वर्डप्रेस ब्लॉग बना लिया था। इसके बाद नई ब्लॉग पर वर्डप्रेस के साथ खेलना शुरू कर दिया था। वर्डप्रेस से संबंधित काफी जानकारी प्राप्त हो गया था। फिर सोचा कि blogger ब्लॉग को अब वर्डप्रेस में शिफ्ट करना चाहिए जिससे बहुत कुछ एक्स्ट्रा फ़ीचर मिल जाएगा। ब्लॉग को वर्डप्रेस में शिफ्ट करने के लिए मैन खुद से सभी स्टेप्स को फॉलो किया दूसरे ब्लॉग आर्टिकल के मुताबिक, ब्लॉग शिफ्ट हुआ लेकिन 404 Not Found आना शुरू हो गया था।

ब्लॉग को वर्डप्रेस में शिफ्ट करने के बाद 404 के कारण गूगल रैंकिंग डाउन हो गया। ट्रैफिक घट गया, कमाई ना के बराबर होने लगा, ब्लॉग जैसे क्रैश हो गया है। अब फिर से हर एक आर्टिकल को अपडेट करना होता था और सर्च कंसोल में इतने error आ गया कि साइट के जैसे ब्लैकलिस्ट में डाल दिया है। नई पोस्ट पब्लिश करने पर भी गूगल इंडेक्स नही कर रहा है। कई सारे परेशानी और समश्या हुआ, दूसरे बड़े ब्लॉगर को ईमेल करता लेकिन कोई रिप्लाई नही मिलता था। मेरा वह ब्लॉग जैसे खत्म ही हो गया था।

अब वर्डप्रेस के साथ मेरा खेल शुरू हो गया था। अभी तक (2023) मैन लगभग 40-45 बार वर्डप्रेस को इनस्टॉल किया हुआ है और लगभग 20-22 डोमेन पर ब्लॉगिंग, ई-कॉमर्स, ड्राप शिपिंग, एफिलिएट मार्केटिंग और नाजाने क्या क्या किया है। इसके बाद से पैसा तो नही कमाया है लेकनि वर्डप्रेस को निचोड़ लिया है। ब्लॉगिंग से लेकर ईबुक, शॉपिंग स्टोर, एप्प, न्यूज़, एफिलिएट, डोमेन और होस्टिंग बिक्री आदि वेबसाइट/ब्लॉग बनाकर पैसा कमाई करने की कोशिश की है लेकिन असफलता प्राप्त हुआ है।

जब तक कंसिस्टेंसी नही रखेंगे और किसी एक पर फोकस नही रखेंगे तब तक सफ़लता प्राप्त नही होता है।

About SurajBarai.com

This website/blog (surajbarai.com) has been started on 15th February 2020. The purpose of creating this website or blog is to help people by providing correct information related to insurance, money, savings and investment.

It is a website or community created to help people through internet. Helpful articles are written here so that you get the right information and your life can be better than ever.

In this website you will get life insurance, child insurance, pension plan, marriage plan, education plan, future planning, saving money, investing money, starting a business, life success and many other types of information.

You are requested to tell about this website to your family, relatives, friends and all those people who are in the identity so that they all can take advantage of all these information.

If you liked this blog/website, then please do follow, like and subscribe this blog on other social media.

Post a Comment

Contact Form