Khan Sir LIC Policy: Khan Sir को आज हर एक व्यक्ति अच्छी तरह जानते है. यदि आप Khan Sir के बारे में नहीं जानते है तो पहले उनके बारे में एक छोटी से परिचय देता हु की खान सर कौन है. दरअसल खान सर एक Pouplar Indian Teacher है जो पुरे भारत में काफी फेमस है अपने पढ़ाने के नई तरीके और फोर्मुले की वजह से..
सोशल मीडिया, यूट्यूब, न्यूज़ मीडिया इन सभी प्लेटफार्म पर खान सर काफी चर्चे में रहते है. वही उनका यूट्यूब चैनल में मिलियंस सब्सक्राइबर है जिसमे सभी स्टूडेंट्स और सीखनेवाले व्यक्ति जुड़े हुए है. इनका उद्देश्यों है की शिक्षा को इतना सस्ता और सरल कर दिया जाए जिससे नहीं समझने की कोई सवाल ही ना उठे. इसके साथ ही देश की हर एक स्टूडेंट कम खर्च में पढ़ाई को पूरा कर सके.
Khan Sir LIC Policy Ke Bare Me
इस पोस्ट में हम बात करने वाले है की, Khan Sir अपनी एक क्लास में उन्होंने जिक्र किया है की उन्होंने कौनसी एलआईसी पालिसी ली है. इसके साथ ही उन्हें किस किस तरह से एलआईसी पालिसी के द्वारा लाभ मिल रहा है उन सब के बारे में उन्होंने बात की है. जैसे ही उनका यह विडियो यूट्यूब पर पब्लिश हुआ वैसे ही वायरल हो गया और सभी को पता चला की Khan Sir ने भी एलआईसी की पालिसी ले रखी है. एलआईसी में खार सर भी अपनी पैसे बचत करते और इसके बदले में उन्हें काफी बेनेफिट्स मिलता है. एलआईसी जैसी इन्सुरांस कंपनी में खान सर ने अपनी इन्सुरांस पालिसी की प्लानिंग की है जिसके बारे में आपको पूरी जानकारी यहाँ पर मिल जायेगा.
एलआईसी भारत की सबसे बड़ी और पुरानी सरकारी बीमा कंपनी है. आज एलआईसी की कुल संपत्ति लगभग 50 लाख करोड़ रुपए की है. जो काफी बड़ा है और मुनाफे में है. यदि टोटल बीमा धारक की बात करे तो एलआईसी की पालिसी होल्डर 33 करोड़ से भी ज्यादा है. यदि इसे एक देश के हिसाब में गिनती किया जाये तो एलआईसी लगभग 3 या चार नंबर पर आ जाएगा. यदि आपने अभी तक एलआईसी पालिसी नहीं बनवाई है तो आपको अपनी इन्सुरांस पालिसी लेनी चाहिए जिसमे आपके ना रहने पर आपके परिवार को बढ़ी बीमाकृत राशि प्रदान करता है.
Khan Sir Insurance Policy
आइये जानते है की, Khan Sir ने कौन सी एलआईसी पालिसी बनवाई है और उन्हें कौन कौन सी बेनेफिट्स मिल रहा है. दरअसल एलआईसी में कई बीमा योजनायें है जिसमे ग्राहक की जरुरत के अनुसार फीचर दिया गया है. वही उन सभी योजनाओं में अलग अलग कंडीशन और लाभ है.
Khan Sir ने बताया है की उन्होनें एक इन्सुरांस पालिसी ले रखी है जिसमे खान सर को 10 साल तक प्रीमियम भुगतान करना होता है. इसके बाद जैसे ही 10 साल प्रीमियम भुगतान करना ख़त्म होती है तो खान सर को Pension मिलेगा अगले 20 साल तक. इसके बाद पालिसी की मचुरिटी होगा जिसमे उन्हें मचुरिटी बेनिफिट मिल जाएगा. खान सर की पालिसी में 10 साल तक जो भी प्रीमियम भुगतान किया गया है वही राशि मचुरिटी बेनिफिट के तौर पर खान सर को वापस मिल जाएगा.
Khan Sir Insurance Policy:
- 10 साल तक प्रीमियम भुगतान अवधी.
- 20 साल पेंशन मिलने की अवधी.
- पालिसी की अवधी 30 साल है.
- मचुरिटी बेनिफिट मिलेगा 30 साल में.
- मचुरिटी बेनिफिट में वही राशि मिलेगा जो उन्होंने 10 साल में भुगतान की है.
Note: ऊपर बताया गया योजना खान सर का है. उन्हीने अपनी एक विडियो में बताया हुआ की उन्होंने एक इन्सुरांस पालिसी ले रखी है. जिसमे कुछ इस तरह लाभ मिल रहा है.
Also Read: लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी क्यों जरूरी है - जाने 5 कारण, मिलेगा भारी मुनाफ़ा
Khan Sir LIC Policy Details
यहाँ पर हम जानेंगे की, Khan Sir से भी बेहतर एलआईसी पालिसी खरीदी जा सकती है. वही आपको कौन कौन सी पालिसी लेनी है जिससे खान सर से बेहतर मुनाफा मिलेगा. आइये जानते है…
खान सर जैसे एलआईसी पालिसी लेने के लिए आपको Combination Policy को चुनना होगा. यह एक मिक्स पालिसी है जिसमे 2 प्लान को जोड़कर बनाया गया है. इसमें आपको जीवन लाभ और जीवन उमंग प्लान को लेना है. जीवन लाभ में 15/21 वाला वैरिएंट लेना होगा जिसमे 15 साल प्रीमियम भुगतान करना है. इसके साथ ही जीवन उमंग में 15 साल की प्रीमियम भुगतान अवधी लेना है.
जीवन लाभ पालिसी से आपको मचुरिटी बेनिफिट मिल जाएगा 21 साल में. इसके बाद जैसे ही आपका 15 साल प्रीमियम भुगतान ख़त्म होती है उसके बाद से आपको लाइफ टाइम पेंशन मिलना शुरू हो जाता है. इस पालिसी में आपको प्रीमियम कितना भुगतान करना है यह आप अपनी बीमा एजेंट से बात कर सकते है. इसके साथ पेंशन कितना मिलेगा इन सब के बारे में आप एलआईसी एजेंट से कंसल्ट कर सकते है.
एलआईसी की यह एक बेहतरीन प्लान है. जिसमे बीमा कवरेज, मृत्यु लाभ, दुर्घटना मृत्यु लाभ, मचुरिटी लाभ, गारंटीड पेंशन लाभ, लोन लेने की सुबिधा और सरेंडर करने की फैसिलिटी भी उपलब्ध है.
Also Read: LIC के Share कैसे ख़रीदे? 1000 रुपयें की शेयर्स 5 गुना कैसे होगा समझे
पैसा, बीमा, बिज़नस, निवेश से सम्बंधित सही और उपयोगी जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे. इसके लिए सब्सक्राइब करे हमारी यूट्यूब चैनल और ज्वाइन करे टेलीग्राम चैनल को: रहे अपडेट हमारे साथ!
YouTube Channel | Subscribe करे |
Telegram Channel | Join करे |
WhatsApp Group | Join करे |
Also Read: LIC पॉलिसी फिर से एक्टिवेट करने का स्टेप-बाय-स्टेप गाइड