Not Insured? Get the Right Insurance! GET QUOTE

ADDB Rider in LIC in Hindi, इस राइडर के तहत मुफ्त पेंशन, पूरी जानकारी ले यहाँ से

ADDB rider in LIC in Hindi – ADDB Rider एक छोटा Addon प्लान या राइडर है जिसे एलआईसी की इन्सुरांस पालिसी के साथ Attach करके खरिदा जा सकता है. यदि आप नहीं जानते है की यह ADDB Rider in Hindi तो आप इस लेख को अंत तक पढ़े और ADDB rider in LIC in Hindi के बारे में पूरी जानकारी यहाँ से हासिल करे.


LIC एक सरकारी जीवन बीमा कंपनी है जिसका स्थापना 1956 को हुआ था. वहीँ एलआईसी पुरे भारत में सबसे पुराणी और सबसे बड़ा इन्सुरांस कंपनी है. एलआईसी में ऐसे कई इन्सुरांस प्लान है जिसके तहत कई प्रकार की लाभ मिल जाता है. वही यदि आप चाहते है की बीमा प्लान में जो फीचर है या जो भी लाभ है उससे बढ़कर और एक्स्ट्रा बेनिफिट लेना चाहते है तो आप LIC Policy Rider को ले सकते है.

Life Insurance Corporation of India (LIC) में ऐसे कई Rider Plan है जिसके तहत एलआईसी पालिसी में आप एक्स्ट्रा बेनिफिट ले सकते है. हालाकिं एलआईसी पालिसी में आप जो भी राइडर लेते है उसके लिए अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना होता है. लेकिन एलआईसी पालिसी राइडर के तहत आप कई एक्स्ट्रा फीचर का लाभ उठा सकते है.

आइये जानते है की LIC ADDB Rider in Hindi क्या है और इसके क्या क्या लाभ है. वही यदि आप ADDB Rider खरीदना चाहते है तो कैसे LIC ADDB Rider को खरीद सकते है इस बारे में भी पूरी जानकारी यहाँ पर मिल जाएगा.

ADDB Rider in LIC in Hindi – पूरी जानकारी

राइडर का इंग्लिश नाम Accident Death And Disability Benefit
राइडर का हिंदी नाम दुर्घटना मृत्यु और विकलांगता लाभ
शोर्ट नामा ADDB rider
कंपनी का नाम भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी)
योजना के प्रकार छोटा, एडोन या टॉप उप प्लान
प्रीमियम 1 रुपये, हर एक 1000 साम एस्योर्ड में
उपलब्ध लगभग एलआईसी की सभी प्लान में
लाभ दुर्घटना मृत्यु लाभ, विकलांगता लाभ
मचुरिटी लाभ नहीं है
साम एस्योर्ड बेस प्लान का साम एस्योर्ड
वेबसाइट licindia.in

ADDB Full Form in LIC – एडीडीबी फुल फॉर्म क्या है

ADDB Rider Full Form – Accident Death And Disability Benefit Rider, ADDB एक राइडर प्लान है जिसके तहत एलआईसी पालिसी में Accident Death और Disability का लाभ मिलता है. एलआईसी पालिसी में जैसे ही पालिसी होल्डर का मृत्यु होती है तो नॉमिनी को Death Benefit का लाभ मिल जाता है.

A Accident (एक्सीडेंट)
D Death (डेथ)
D Disability (डिसेबिलिटी)
B Benefit (बेनिफिट)

वहीँ यदि LIC Policy में ADDB Rider in LIC लिया गया है और पालिसी होल्डर की मृत्यु दुर्घटना से होती है तो नॉमिनी को Accident Death का भी लाभ मिलने लगता है. यदि आप जानना चाहते है की ADDB in LIC से कितना पैसे मिलेगा Nominee को तो आपको बता दे की एलआईसी पालिसी में जितना Sum Assured लिया गया है उतना ही Sum Assured Accident Death के लिए भी Cover करता है.

ADDB Rider Benefit in LIC in Hindi – एडीडीबी राइडर के लाभ

LIC ADDB Rider एक बेहतरीन राइडर है जिसके मदद से पालिसी में दुर्घटना मृत्यु का लाभ मिल जाता है. एलआईसी की Base Policy में पालिसी होल्डर को सिर्फ Normal Death Benefit के लिए कवर करता है. लेकिन जैसे ही एलआईसी की बेस पालिसी के साथ यह ADDB Rider या Addon को लिया जाता है वैसे ही एलआईसी पालिसी में ADDB Rider Cover करना शुरू कर देता है. आइये जानते है की एलआईसी addb rider in lic में कौन कौन सी लाभ है.

Accident Death (दुर्घटना मौत)

ADDB in LIC में दुर्घटना मृत्यु के लिए कवर करता है. यदि एलआईसी पालिसी में ADDB Rider को लिया गया है और Life Assured की दुर्घटना मृत्यु होती है तो नॉमिनी को इस राइडर के चलते दुर्घटना मृत्यु का लाभ मिलता है. यह एक Pure Accident Death Benefit rider है.

एलआईसी की पालिसी में जो भी साम एस्योर्ड लिया गया है वह साम एस्योर्ड दुर्घटना मृत्यु के लिए भी कवर करना शुरू कर देता है. इस राइडर को लेने से पालिसी में दो तरह के मृत्यु लाभ के लिए कवर करता है. पहला है की एलआईसी की बेस पालिसी में जो नार्मल मृत्यु लाभ कवर कर रहा है. वही एलआईसी पालिसी में यदि addb rider है तो वही साम एस्योर्ड दुर्घटना मृत्यु के लिए भी कवर करना शुरू कर देता है.

यदि Life Assured (जिसके नाम पर बीमा पालिसी है) की दुर्घटना मृत्यु होती है तो नॉमिनी को डबल बेनिफिट मिलता है. पहला है की एलआईसी पालिसी की जो बेसिक साम एस्योर्ड है वह मृत्यु लाभ के लिए नॉमिनी को दे दिया जाएगा. दुसरा है की पालिसी में ADDB Rider लिया गया है इसलिए नॉमिनी को ADDB Sum Assured भी मिलेगा दुर्घटना मृत्यु पर. आपको बता दे की Base Policy में जो Basic Sum Assured है वही Sum Assured ADDB Rider के लिए भी कवर करता है.

Also Read: FUP Full Form in LIC in Hindi: इससे कैसे बचें - FUP Check ऐसे करे [Easy Steps]

Disability Benefit (विकलांगता लाभ)

ADDB Rider in LIC in Hindi में विकलांगता लाभ भी मिलता है. जैसे addb rider में दुर्घटना मृत्यु का लाभ है. वही यदि बीमाकृत व्यक्ति के साथ कोई आकस्मिक घटना घटती है और बीमाकृत व्यक्ति की मृत्यु ना होकर उसका शरीर 80% स्थायी अक्षमता (Permanantly Disable) होती है तो बीमाकृत व्यक्ति को ADDB Rider के तहत Disablity Benefit मिलता है.

यदि बीमाकृत व्यक्ति की दुर्घटना से मृत्यु होती है तो नॉमिनी को ADDB Sum Assured मिल जाएगा दुर्घटना मृत्यु लाभ के तौर पर. लेकिन दुर्घटना से मृत्यु ना होकर बीमाकृत व्यक्ति की शरीर 80% से भी ज्यादा Disable होती है तो बीमाकृत या जिसके नाम पर एलआईसी बीमा पालिसी लिया गया है उसे निचे बताये गए लाभ मिलेगा.

  • विकलांगता लाभ – सबसे पहले पालिसी में Premium Waiver Benefit (PWB) का लाभ मिल जाएगा. भविष्य में जो भी प्रीमियम भुगतान करने के लिए बाकी है वह सभी प्रीमियम को माफ़ कर दिया जाएगा.
  • इसके बाद पालिसी में जो भी ADDB Sum Assured या Accident Death Sum Assured है उसे 120 Months (10 Years) में पेंशन दिया जाएगा.
  • जैसे – यदि 10 लाख साम एस्योर्ड है तो 10 लाख को 120 के साथ Divide किया जाएगा. मैंने हिसाब जोड़ा तो महीने के पेंशन INR 8333/- रुपये निकल के आया. जितना साम एस्योर्ड है उसके साथ 120 Months को Divide करे.
  • इसके अलेवा जब पालिसी Mature होगी तब बीमाकृत व्यक्ति को पोलिसी की Maturity बेनिफिट भी मिलेगा. वही यदि पूरा 120 महीने पेंशन नहीं दिया गया है तो जो भी पेंशन की राशि है उसे मचुरिटी बेनिफिट के साथ जोड़ कर दे दिया जाएगा.

यदि एलआईसी पालिसी में ADDB in LIC में लिया जाता है और पालिसी होल्डर के साथ इस तरह घटना होती है तो उपर बताये बेनिफिट एलआईसी के द्वारा दिया जाएगा.

Premium Waiver Benefit (प्रीमियम छूट लाभ)

ADDB Rider के तहत यदि बीमाकृत व्यक्ति की दुर्घटना से 80% से भी ज्यादा विकलांगता होती है तो बीमाकृत व्यक्ति को Premium Waiver Benefit (PWB) का लाभ मिलता है. यह एक जबरदस्त फीचर है क्युकी जैसे ही पालिसी होल्डर Accident से Disablity होती है तो वह काम करने में असमर्थ रहता है जिसके वजह से प्रीमियम भुगतान करने में परेशानी होगी.

इसलिए ADDB Rider in Hindi में पालिसी होल्डर को अगले सभी प्रीमियम भुगतान को माफ़ कर दिया जाएगा. लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है की जैसे ही इस तरह की घटना होती है तो पालिसी होल्डर को एलआईसी के पास क्लेम करना होगा. इसके अलेवा अन्य कई लाभ है जिसे आप इस लेख में पढ़ सकते है.

यदि आप Premium Waiver Benefit (PWB) Rider के बारे में नहीं जानते है तो आपको PWB Rider in Hindi in LIC के बारे में पढ़ना चाहिए जिसमे PWB Rider के बारे में पूरी जानकारी दिया गया है.

Maturity Benefit (परिपक्वता लाभ)

यदि पालिसी होल्डर या बीमाकृत व्यक्ति दुर्घटना से Disable (विकलांग) होती है तो भविष्य की प्रीमियम माफ़ किया जाएगा और 120 महीने तक पेंशन भी दिया जाएगा. इसके साथ ही पालिसी में जो भी मचुरिटी बेनिफिट है वह भी उस वक़्त पालिसी होल्डर को मिल जायेगा.

ADDB Rider के तहत यदि पालिसी होल्डर विकलांग होती है तो उसे मचुरिटी लाभ भी प्रदान किया जाएगा. जानकारी के लिए आपको बता दे की एलआईसी पालिसी की मचुरिटी बेनिफिट में पालिसी होल्डर को साम एस्योर्ड + बोनस + एफएबी = total matutrity amount दिया जाता है.

लेकिन इस राइडर में खास बात यह है की यदि एलआईसी 120 महीना या 10 साल पेंशन देने में असमर्थ होती है तो जो भी पेंशन की राशि है वह सब मचुरिटी बेनिफिट में जोड़ कर दे देता है. यह कब होता है जब मचुरिटी डेट नजदीक होती है. जैसे मान लीजिये पालिसी 20 साल की है और 15 साल बाद पालिसी होल्डर दुर्घटना से विकलांग होती है.

ऐसे में पालिसी होल्डर को 10 साल पेंशन मिलेगा लेकिन एलआईसी के पास सिर्फ 5 साल ही है क्युकी इसके बाद पालिसी Mature होगी. तो ऐसे Case में जो पेंशन की राशि बच गया है उसे मचुरिटी अमाउंट के साथ जोड़ कर दे दिया जाएगा.

Also Read: LIC Maturity Form in Hindi, फॉर्म कैसे भरे और मचुरिटी क्लेम कैसे करे - पूरी जानकारी

ADDB Rider Losses in LIC in Hindi – एडीडीबी राइडर के नुकशान

ADDB Rider Losses in LIC, एलआईसी की पालिसी इस लिए खरीदा जाता है की यदि पालिसी होल्डर के साथ कुछ अनहोनी हो या मृत्यु हो तो उनके परिवार को एक वित्तीय मदद मिले. वही एलआईसी पालिसी में जितने भी फीचर है वह सभी पालिसी होल्डर के लिए और पालिसी लेने वाले व्यक्ति की परिवार के लाभ के लिए ही डिजाईन किया गया है. वही यदि आप एलआईसी पालिसी में दिए गए फीचर से संतोष्ट नहीं है तो एलआईसी की राइडर ले सकते है.

एलआईसी पालिसी की राइडर लेने से इन्सुरांस पालिसी में एक्स्ट्रा फीचर मिल जाता है. जिसके तहत पालिसी होल्डर अपने परिवार को और ज्यादा सुरक्षित रख सकता है. वही LIC Rider से बीमाकृत व्यक्ति अपनी इन्सुरांस पोर्टफोलियो को और ज्यादा बेहतर बना सकता है.

यदि ADDB Rider की Losses की बात करे तो इस राइडर को लेने से आपको अतिरिक्त प्रीमियम भुगतान करना पड़ता है. ADDB Rider में जो भी प्रीमियम है वह आपको Base Policy की प्रीमियम के साथ भुगतान करना होता है. यह राइडर हर एक Rs.1000/- Sum assured में Rs.1/- रुपये चार्ज करता है.

इसके अलेवा यदि पालिसी टर्म ख़त्म होती है तो यह राइडर कवर नहीं करता है. वही जो भी प्रीमियम भुगतान किया जाएगा वह भविष्य में वापस नहीं मिलेगा. इस राइडर में मचुरिटी बेनिफिट भी नहीं मिलेगा. इसके अलेवा ADDB Rider in LIC में कुछ भी नुकशान नहीं.

FAQs

Q: ADDB Rider क्या है?

Ans: ADDB Rider एलआईसी का एक ऑप्शनल राइडर, Addon, Top up प्लान है जिसे एलआईसी पालिसी में Add करके लिया जाता है जिसके बदले में पालिसी धारक को दुर्घटना मृत्यु और विकलांगता का कवर मिल जाता है. हालाकिं इस राइडर को पालिसी में लेने से बेस प्रीमियम के साथ इस राइडर का प्रीमियम भी भुगतान करना होता है.

Q: यदि Accident Death ना हो तो ADDB Rider में क्या होगा?

Ans: यदि एलआईसी की पालिसी में ADDB Rider लिया गया है और पालिसी की टर्म ख़त्म होकर पालिसी मचुर होता है तो पालिसी धारक को इस राइडर के तहत कुछ भी मचुरिटी बेनिफिट नहीं मिलता है. यह राइडर का लाभ तब ही मिलेगा जब कोई दुर्घटना होता है. इस राइडर के तहत जो भी प्रीमियम भुगतान होता है उसमे कोई भी बोनस, लोन, मचुरिटी बेनिफिट नहीं है.

Q: एलआईसी पालिसी में ADDB Rider कैसे लें?

Ans: एलआईसी पालिसी में addb rider को लेने के लिए आपको 300 form में राइडर की सेक्शन में टिक करना होगा क्युकी यह एक ऑप्शनल राइडर प्लान है. इस राइडर को पालिसी में लेने से प्रीमियम थोड़ा बढ़ जाएगा.

Q: यदि Car Accident Death होता है तो ADDB Rider का लाभ मिलेगा क्या?

Ans: हां. यदि किसी भी तरह से Car, Bike एक्सीडेंट होता है तो नॉमिनी को ADDB में लिया गया Sum Assured दुर्घटना मृत्यु लाभ में मिलेगा. इस राइडर में दुर्घटना मृत्यु को कवर करता है. यदि बीमाकृत व्यक्ति की मृत्यु दुर्घटना से नहीं होती है तो नॉमिनी को addb rider in hindi का लाभ नहीं मिलेगा.

Q: ADDB Rider को एलआईसी की कौन कौन सी योजना में ले सकते है?

Ans: ADDB Rider in Hindi को आप लगभग एलआईसी की सभी योजना में ले सकते है. बस शर्ते यही है की आपको फॉर्म में टिक करना होगा की यह राइडर आपको लेना है.

इन्हें भी पढ़े:

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Previous Post Next Post

Contact Form