FUP full form in lic in Hindi – LIC FUP क्या है और इसका Full Form क्या होता है. यदि आप LIC FUP के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते है तो आप यह लेख अंत तक पढ़े. FUP full form in lic in hindi के बारे में यहाँ से पूरी जानकारी पढ़े. यदि आप LIC FUP Full Details के बारे में विडियो के द्वारा समझाना चाहते है तो आप निचे दिए गए विडियो देख सकते है.
एलआईसी पालिसी लेने के बाद हमे समय समय पर प्रीमियम भुगतान करना पड़ता है. वही यदि किसी कारन वजह से प्रीमियम जमा नहीं करते है तो पालिसी लैप्स हो जाता है. वही यदि एलआईसी पालिसी को एलआईसी ऑफिस में चेक करवाते है तो ये LIC FUP Date देखने को मिलता है. आइये FUP in LIC in Hindi के बारे में सही जानकारी पढ़ते है.
FUP Full Form क्या है? (FUP Full Form in LIC in Hindi)
FUP Full Form in Hindi क्या होता है. FUP की फुल फॉर्म है “First Unpaid Premium” जिसका मतलब है पहला भुगतान नहीं किया गया प्रीमियम की तारीख. दरसल Fup एक Date है जो एलआईसी की पालिसी में देखने को मिलता है. आइये अच्छी तरह जानते है FUP के बारे में.
FUP full form in lic in hindi:
F | First (पहला) |
U | Unpaid (न चुकाया हुआ) |
P | Premium (बीमा-किस्त) |
यदि FUP या First Unpaid Premium की हिंदी मतलब के बारे में जानना चाहते है तो इसका हिंदी अर्थ हुआ “पहली न चुकाया हुआ बीमा किश्त” जिसका अर्थ हो गया की यह वह प्रीमियम या बीमा किश्त है जो जमा नहीं हुआ है.
Also Read: BOC Full Form in LIC in Hindi: BOC क्या है और Refund कैसे मिलेगा - [Easy Steps]
LIC FUP क्या है? (What is LIC Policy FUP In Hindi)
एलआईसी की बीमा पालिसी में FUP या First Unpaid Premium एक तारीख है जो यह बताता है की एलआईसी की पालिसी में कब से बीमा-क़िस्त को नहीं चुकाया गया है. एलआईसी की FUP date in LIC से यह समझा जा सकता है की पालिसी में कब से प्रीमियम भुगतान नहीं किया जा रहा है. वही FUP डेट से आप यह भी जोड़ सकते है की अभी तक आपका एलआईसी पालिसी में कितना किश्ते नहीं चुकाया गया है.
मान लीजिये आपने अपने पालिसी में 4 या 5 किश्त जमा नहीं किया है. इन 5 किश्तों में से जो सबसे पहले किश्त की Due Date है वही आपका FUP Date कहलाता है. जैसे आपका पालिसी Yearly है और इसका Due Date हर जनवरी महीने के 5 तारीख को है. तो आपको हर साल के जनवरी महीने में प्रीमियम भुगतान करना पडेगा.
अब यदि आप 05/01/2023 से प्रीमियम को भुगतान करना बंद कर दिया है और लगातार आपने 3 साल (01/23, 01/24 और 01/25) प्रीमियम जमा नहीं देते है तो इस पालिसी में आपका FUP Date होगा 05/01/2023 क्युको यही वह देय तारीख है जिसमे आपका पहली न चुकाया गया किश्त की तारीख या FUP है.
Also Read: DAB Full Form in LIC in Hindi, DAB क्या है और इसका लाभ कैसे उठाएं
FUP Date से कैसे बचे? (What is fup date in lic policy)
FUP Date in LIC – एफयूपी से बचने के लिए आपको अपनी बीमा पॉलिसी का प्रीमियम समय पर जमा करना होगा। यदि आपका एलआईसी बीमा प्रीमियम अभी देय है, तो इसे जल्द से जल्द भुगतान करें और एफयूपी से बचें। अगर आपकी बीमा पॉलिसी लैप्स हो गई है तो इसे जल्द से जल्द रिवाइव करें और एफयूपी से छुटकारा पाएं।
FUP के बाद से या बीमा किश्त देय तिथि के बाद से आपको ग्रसे पीरियड दिया जाता है. जैसे यदि आपका एलआईसी पालिसी प्रीमियम भुगतान मोड मासिक है तो 15 दिन की ग्रेस पीरियड और त्रैमासिक, अर्धवार्षिक, वार्षिक होने से 30 दिन की ग्रेस पीरियड दिया जाता है.
यदि ग्रेस पीरियड के अन्दर प्रीमियम भुगतान करते है तो लेट फी नहीं लगेगा, वही यदि ग्रेस पीरियड ख़तम होने के बाद प्रीमियम जमा करते है तो लेट फी भी भुगतान करना पडेगा.
Also Read: DOC Kya Hai - एलआईसी पालिसी में डीओसि क्या होता है
LIC FUP Check कैसे करे? (How to check fup of lic policy)
FUP Check कैसे करे आइये जानते है. यदि आपका बीमा पालिसी में प्रीमियम भुगतान नहीं हो रहा है तो आप अपने एलआईसी पालिसी की FUP Date को चेक कर सकते है. इसके लिए आप अपनी एलआईसी ब्रांच ऑफिस में जाइए और वहाँ से पालिसी स्टेटस चेक करे या एक प्रिंट कॉपी निकाले. पालिसी स्टेटस में आप देख सकते है की आपका पालिसी में FUP Date क्या है.
इसके अलेवा आप FUP Check करने के लिए अपनी पालिसी में कितना किश्ते भुगतान नहीं हुआ है उसके हिसाब से जोड़ कर निकाल सकते है. क्युकी FUP वह Date है जो आपका पहला नहीं चुकाया हुआ प्रीमियम का डेट होता है.
Also Read: LIC पॉलिसी फिर से एक्टिवेट करने का स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
FUP के नुकशान क्या है? (What is Losses of LIC FUP)
एलआईसी पालिसी में fup losses के बारे में जानते है. FUP बीमा पालिसी में किस्ते भरने की तारीख है जिसमे प्रीमियम भुगतान करना होता है. यदि आप अपने LIC Due Date या FUP Date में प्रीमियम जमा नहीं करते है तो आपको लेट फीस के तौर पर 9.5 % की जुर्माना भुगतान करना पडेगा.
वहीं, यह लेट फी हर प्रीमियम पेमेंट मोड पर चार्ज किया जाता है. जैसे ग्रेस पीरियड के भीतर प्रीमियम चुकाने पर आपको यह पेनल्टी नहीं देनी होती है। अगर आपने अभी तक अपनी बीमा किश्त जमा नहीं की है तो जल्द से जल्द प्रीमियम ऑनलाइन जमा कर दें।
इसके अलावा अगर एलआईसी पॉलिसी में एफयूपी तारीख के बाद 5 साल पूरे हो जाते हैं तो आप अपनी पॉलिसी को रिवाइव नहीं करा सकते हैं। क्योंकि एलआईसी पॉलिसी को रिवाइव करने के लिए सिर्फ 5 साल का समय देती है। और यह 5 साल आपकी पॉलिसी की एफयूपी या पहली भुगतान न की गई प्रीमियम तिथि से शुरू होता है।
वहीं एलआईसी पॉलिसी में बीमा की सभी किस्तें जो एफयूपी के बाद नहीं चुकाई गई हैं, उन्हें एक साथ चुकानी होती हैं। मान लीजिए कि आपका बीमा प्रीमियम 50,000/- रुपये है और आपने 4 किश्तें जमा नहीं की हैं, तो आपको 2 लाख रुपये + विलंब शुल्क एक साथ जमा करना होगा।
FUP के नुकसान – LIC पॉलिसी में कम से कम 2 साल तक किश्तें भरनी होती हैं। वहीं अगर आपकी पॉलिसी में एफयूपी लगाया गया है या पॉलिसी लैप्स हो गई है तो आपको पॉलिसी को रिवाइव करना होगा। अगर आपने 2 साल से प्रीमियम नहीं भरा है और 5 साल का रिवाइवल भी खत्म हो गया है तो आपकी पॉलिसी में जमा किए गए सारे प्रीमियम खत्म हो जाएंगे।
Also Read: LIC Policy Bond Paper Missing in Hindi: पालिसी बांड गुम हो गया क्या करे
FAQs – FUP Full Form in LIC in Hindi
Q: एलआईसी में FUP क्या होता है?
Ans: एलआईसी पालिसी में FUP डेट वह डेट है जिसमे आपका पहला न चुकाया हुआ बीमा क़िस्त की तारीख होता है. यही वह तारीख है जब से बीमा पालिसी में प्रीमियम भरना बंद कर दिया गया था.
Q: FUP Limit क्या है और कैसे बचे?
Ans: एलआईसी पालिसी को revive करने के लिए 5 साल का समय मिलता है. तो FUP Limit पालिसी की FUP Date के बाद से सिर्फ 5 साल ही है. इससे बचने के लिए प्रीमियम समय पर भुगतान करते रहे.
Q: LIC FUP Date कैसे चेक करे?
Ans: LIC FUP Date Check करने के लिए आप नजदीकी एलआईसी ऑफिस विजिट करे. एलआईसी ऑफिस में आप पालिसी नंबर से fup date को चेक कर सकते है.
Q: FUP फुल फॉर्म क्या है?
Ans: इन्सुरांस पालिसी में FUP का फुल फॉर्म “First Unpaid Premium” है.
निष्कर्ष: Conclusion of FUP Full Form and Meaning in Hindi
मुझे उम्मीद है की यह FUP Date Meaning in Hindi की जानकारी आपके लिए उपयोगी है. यदि FUP full form in lic in hindi की यह पोस्ट उपयोगी लगे तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे. इसके अलेवा FUP Date in LIC से सम्बंधित, अच्छी तरह समझने के लिए ऊपर दिए गए विडियो को दखे.
इन्हें भी पढ़े: