LIC New Jeevan Utsav Plan in Hindi: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) द्वारा एक नई योजना LIC Jeevan Utsav in Hindi को 29 नवंबर 2023 को लांच कर दिया गया है। एलआईसी नई बीमा पॉलिसी का नाम है “जीवन उत्सव” जिसका टेबल नंबर 871 (LIC Table No 871) है। एलआईसी अपने ग्राहकों के लिए नई नई योजनाएं लांच करते रहता है जिससे ग्राहक अपने फाइनेंसियल प्लानिंग को और बेहतर तरीके से कर सकते है।
एलआईसी जीवन उत्सव एक बढ़िया योजना है जो गारंटीड अद्दिशन (Guaranteed Additions) के साथ रिटर्न और 10% रेगुलर इनकम का बेनिफिट देने वाला जीवन बीमा प्लान (Life Insurance Plan) है। इस योजना में प्रीमियम भुगतान अवधि (PPT) कम देखने को मिलता है। इसका मतलब यह है कि ग्राहको के लिए यह एक शार्ट टाइम एलआईसी प्लान है। जो नुन्यतम 5 साल की प्रीमियम भुगतान अवधि (PPT) से अधिकतम 16 साल प्रीमियम भुगतान अवधि के साथ मार्केट में बिकने (Sell) के लिए तैयार है।
LIC New Jeevan Utsav Plan के बारे में आप इस विडियो को देखे, इसके अलेवा आप इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़े क्युकी इस पोस्ट में जीवन उत्सव के बारे में पूरी जानकारी दिया गया है. इसके वाह्जुद आपके मन में कोई सवाल उठ रहा है तो आप हमारी Paid On-Call Consultation को Book करे और हमारे साथ Audio Phone Call में Consult करे.
आइये एलआईसी नई जीवन उत्सव योजना (LIC Jeevan Utsav Plan) के बारे में और अधिक जानते है। आपको बता दु की, एलआईसी पॉलिसी से संबंधित कुछ जानकारी चाहिए तो आप हमारे इस वेबसाईट को विजिट कर सकते है। इसके अलावा आप हमारी यूट्यूब चैनल को देखे और सब्सक्राइब अवश्य करे।
एलआइसी न्यू जीवन उत्सव योजना जानकारी (LIC Jeevan Utsav Plan Details in Hindi)
LIC Jeevan Utsav Yojana – एलआईसी जीवन उत्सव योजना एक इंडिवीसुअल, नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेट, गारंटीड अद्दिशन, 10% रेगुलर इनकम, लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट, एलआईसी शार्ट टाइम स्कीम, पर्सनल सेविंग और एलआईसी हॉल लाइफ बीमा योजना हैं। एलआईसी जीवन उत्सव एक नई बीमा योजना है जो जीवन उमंग योजना के साथ काफी मिलता जुलता है।
एलआईसी जीवन उत्सव प्लान टेबल नंबर 871 या 771 एक शार्ट टाइम वाला प्लान है जिसमे प्रीमियम भुगतान की अवधि 5 साल से शुरू होता है। वहीं इस योजना में एक निश्चित अवधि के बाद पॉलिसी में लिए गए साम एसयोर्ड की 10 फीसदी रेगुलर इनकम के तौर पर मनी बैक जो पॉलिसी धारक की 100 साल तक प्रदान किया जाता है। इस योजना में कोई भी मैच्यूरिटी बेनिफिट नहीं है।
LIC Jeevan Utsav Plan Details in Hindi Review:
योजना नाम | जीवन उत्सव योजना (LIC Jeevan Utsav) |
कंपनी नाम | भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC of India) |
यु.आई.एन नंबर | 512N363V01 |
टेबल नंबर | 771 |
योजना प्रकार | व्होल लाइफ प्लान |
लांच | 29 नवम्बर 2023 |
प्रीमियम भुगतान अवधी | 5 साल से 16 साल |
आयु सीमा | 90 दिन से 65 साल |
नुन्यतम साम एस्योर्ड | 5 लाख से शुरू |
अधिकतम साम एस्योर्ड | कोई सीमा नहीं |
लाभ | 10% रेगुलर इनकम बेनिफिट, फ्लेक्सी इनकम बेनिफिट |
अन्य लाभ | मृत्यु लाभ, दुर्घटना मृत्यु लाभ, लोन |
ख़ास बाते | गारंटीड अडीसन 40 रुपये हर 1000 साम एस्योर्ड में |
लोन | 2 साल के बाद |
सरेंडर | 2 साल के बाद |
इनकम बेनिफिट अधिकतम | 100 साल आयु तक |
मचुरिटी लाभ | नहीं है |
उपलब्ध | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
वेबसाइट | licindia.in |
एलआइसी जीवन उत्सव योजना में आयु सीमा 90 दिन से 65 साल रखा गया है। वहीं साम एसयोर्ड की बात करे तो जीवन उत्सव में नुन्यतम साम एसयोर्ड 5 लाख रुपये है और अधिकतम साम एसयोर्ड की कोई सीमा नही है। इस योजना में प्रीमियम भुगतान अवधि 5 साल से 16 साल है इसके कुछ साल बाद ही 10 फीसदी रेगुलर इनकम मिलना शुरू होता है।
एलआईसी जीवन उत्सव योजना गारंटीड (LIC Jeevan Utsav Guaranteed Plan)
LIC Jeevan Utsav Policy in Hindi – एलआईसी की नई जीवन उत्सव प्लान एक गारंटीड बीमा प्लान है जिसमे गारंटीड अडीसन (Guaranteed Additions) दिया जाता है. इस योजना में हर एक 1 हजार साम एस्योर्ड में 40 रुपये की अडीसन दिया जाता है. जैसे 1 लाख साम एस्योर्ड में 100 हजार है तो उस हिसाब से 100×40=4,000/- रुपये अडीसन होता है.
वहीँ 5 लाख साम एस्योर्ड में 500 हजार है तो 500×40=20,000/- अडीसन होता है जो पालिसी के हर साल पुरे होने पर यह गारंटीड अडीसन को पालिसी में जोड़ दिया जाता है. जीवन उत्सव योजना में प्रीमियम भुगतान अवधी तक ही यह गारंटीड अडीसन दिया जाता है. इसके बाद कोई भी अडीसन नहीं मिलता है.
यही वह गारंटीड अडीसन (Guaranteed Additions) है जो मृत्यु लाभ में और सरेंडर करने पर दिया जाता है. यदि रेगुलर इनकम या मनी बेक की बात करे तो वह साम एस्योर्ड की 10% दिया जाता है. यह इसलिए बताया जा रहा है की आप कन्फ्यूज्ड ना हो.
एलआईसी जीवन उत्सव योजना आयु सीमा (LIC Jeevan Utsav Age Limit)
एलआईसी जीवन उत्सव योजना में प्रीमियम भुगतान अवधी कौन सा लेने पर नुन्यतम आयु सीमा और अधिकतम आयु सीमा कितना है उसे देखने के लिए आप इस टेबल को समझे. निचे दिए गए टेबल से आप पता कर सकते है की 5 साल प्रीमियम भुगतान अवधी के लिए आयु सीमा क्या है.
Premium Paying Term | Minimum Age at Entry (Completed) | Maximum Age at Entry (Nearer Birthday) |
5 | 8 साल | 65 साल |
6 | 8 साल | 65 साल |
7 | 8 साल | 65 साल |
8 | 8 साल | 65 साल |
9 | 7 साल | 65 साल |
10 | 6 साल | 65 साल |
11 | 5 साल | 64 साल |
12 | 4 साल | 63 साल |
13 | 3 साल | 62 साल |
14 | 2 साल | 61 साल |
15 | 1 साल | 60 साल |
16 | 90 दिन | 59 साल |
एलआईसी जीवन उत्सव योजना अवधी (LIC Jeevan Utsav PPT)
LIC New Jeevan Utsav Plan में पालिसीधारक को साम एस्योर्ड की 10 फीसदी मनी बेक दिया जाएगा जो प्रीमियम भुगतान अवधी के बाद एक निश्चित अवधी के बाद प्रदान किया जाएगा. आइये जानते है की यदि कोई व्यक्ति 5 साल की PPT को चयन करता है तो उन्हें कितना साल में मनी बेक मिलना शुरू होगा.
वहीँ एलआईसी जीवन उत्सव योजना में PPT ख़त्म होने के बाद कुछ साल Waiting Period रखा गया है जिसके बाद ही मनी बेक (Regular Income Benefit) मिलना शुरू होता है. निचे के टेबल दिया गया है जिसमें आप यह समझ सकते है की कौन सा PPT लेने पर कितना साल के बाद से रेगुलर इनकम बेनिफिट (मनी बेक) मिलना शुरू होगा.
प्रीमियम भुगतान अवधी (PPT) | रेगुलर इनकम/फ्लेक्सी इनकम शुरू (Money Back Starts) |
5 | 11 साल |
6 | 11 साल |
7 | 11 साल |
8 | 11 साल |
9 | 12 साल |
10 | 13 साल |
11 | 14 साल |
12 | 15 साल |
13 | 16 साल |
14 | 17 साल |
15 | 18 साल |
16 | 19 साल |
एलआईसी जीवन उत्सव योजना बीमा राशि (LIC Jeevan Utsav Sum Assured)
एलआईसी की नई पालिसी जीवन उत्सव (LIC New Jeevan Utsav Plan in Hindi) में मिनिमम साम एस्योर्ड 5 लाख रुपये है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है. वहीँ 5 लाख साम एस्योर्ड की ऊपर मल्टीप्ल में 25,000 करके बढ़ा कर लिया जा सकता है. इसका मतलब है 5 लाख 25 हजार लिया जा सकता है. जैसे 525000, 550000, 575000, 600000, 625000 आदि.
बेसिक साम एस्योर्ड | मल्टीप्ल साम एस्योर्ड |
5 लाख से 24 लाख | 25 हजार |
24 लाख के ऊपर | 1 लाख |
जीवन उत्सव योजना में 25 ह़जार करके मल्टिपल 24 लाख साम एस्योर्ड तक किया जा सकता है. इसके बाद 24 लाख साम एस्योर्ड के ऊपर 1 लाख करके मल्टिपल कर सकते है. जैसे 24 लाख के बाद 25 लाख, 26, 27, 28, 29 लाख आदि.
एलआईसी जीवन उत्सव रेगुलर इनकम बेनिफिट (Jeevan Utsav Regular Income Benefit)
LIC Jeevan Utsav Plan Details के बारे में जानने से आपको बता दु की, एलआईसी जीवन उत्सव पालिसी में सर्वाइवल बेनिफिट (Survival Benefit) उपलब्ध है. जो 2 विकल्प के साथ लांच हुआ है. पहला है रेगुलर इनकम बेनिफिट और दूसरा है फ्लेक्सी इनकम बेनिफिट जिसे पालिसी खरीदते वक़्त चुना जाता है या पालिसी की सर्वाइवल बेनिफिट मिलने से 6 महीने पहले बदला जा सकता है.
LIC Jeevan Utsav Survival Benefit (एलआईसी नई जीवन उत्सव योजना सर्वाइवल लाभ)
- रेगुलर इनकम बेनिफिट (Regular Income Benefit)
- फ्लेक्सी इनकम बेनिफिट (Flexi Income Benefit)
आइये जानते है की जीवन उत्सव पालिसी में अगर कोई पालिसी धारक रेगुलर इनकम बेनिफिट को लेता है तो उन्हें क्या क्या लाभ मिलता है. जीवन उत्सव पालिसी में Option -1: Regular Income Benefit को चुनता है तो पालिसी की प्रीमियम भुगतान अवधी के बाद जो वेटिंग पीरियड है वोह ख़त्म होने के बाद साम एस्योर्ड की 10 फीसदी इनकम के तौर पर अगले 100 साल आयु तक मिलता रहेगा.
अगर 5 लाख साम एस्योर्ड लिया गया है तो रेगुलर इनकम साम एस्योर्ड की 10 फीसदी के हिसाब से 50 हजार हर साल मनी बेक में मिलता रहेगा. एक जरुरी बात बता दे की इस योजना में मचुरिटी लाभ नहीं है इसलिए जीवन उत्सव योजना में पालिसी धारक की 100 साल पुरे होने तक रेगुलर इनकम का लाभ मिलता रहेगा.
एलआईसी जीवन उत्सव फ्लेक्सी इनकम बेनिफिट (Jeevan Utsav Flexi Income Benefit)
एलआईसी न्यू जीवन उत्सव योजना में दुसरा विकल्प है Option 2: Flexi Income Benefit जिसे लेने पर पालिसी की साम एस्योर्ड की 10% हर साल मिलना वाला मनी बेक को एलआईसी अपने पास एक वर्चुअल अकाउंट में डिपाजिट कर देता है. हर साल मिलने वाला रेगुलर इनकम को एक खाता में डिपाजिट करेगा और उस पर कंपाउंड इंटरेस्ट 5.5% के हिसाब से व्याज जोड़ते रहेगा.
वहीँ फ्लेक्सी इनकम में डिपाजिट किया गया राशि को आप हर साल एक लिखित पत्र देकर अधिकतम 75% तक निकाल सकते हो. अगर आप फ्लेक्सी इनकम को नहीं निकालना चाहोगे तो आपका मनी बेक का पैसा उस खाते में पड़ा रहेगा और कंपाउंड इंटरेस्ट के साथ बढ़ते रहेगा.
वहीँ यदि पालिसी धारक की मृत्यु होती है उस वक़्त फ्लेक्सी इनकम की पैसे को नॉमिनी के बैंक खाता में रिटर्न दे दिया जाता है. जीवन उत्सव पालिसी को सरेंडर करने पर फ्लेक्सी इनकम को व्याज के साथ पालिसी धारक रिटर्न कर दिया जाता है.
एलआईसी जीवन उत्सव मृत्यु लाभ (Jeevan Utsav Death Benefit Benefit)
एलआईसी जीवन उत्सव पालिसी लेने के बाद अगर पालिसी धारक की किसी कारण वजह से मृत्यु होती है तो नॉमिनी को निम्नलिखित अनुसार मृत्यु लाभ की प्राप्ति होती है. यहाँ पर 2 शर्ते है, इन दोनों में से जिसमे ज्यादा राशि है वोही राशि मृत्यु लाभ पर नॉमिनी को प्रदान किया जाता है.
1 | मृत्यु लाभ में policy में लिए गए साम एस्योर्ड (Sum Assured) और Guaranteed Additions दिया जाएगा. |
2 | मृत्यु लाभ, Policy की सलाहना प्रीमियम की 7 times और Guaranteed Additions दिया जाएगा. |
ऊपर बताये गए टेबल में से जिसमे Higher amount है वहीँ मृत्यु लाभ पर दिया जाएगा. इसके बाद अगर पालिसी में कोई Rider लिया गया है तो उस राइडर का भी बेनिफिट मिल सकता है.
जीवन उत्सव पालिसी, बिच में प्रीमियम भुगतान करना बंद कर दिया तो? (LIC Jeevan Utsav Policy Lapsed)
यदि कोई व्यक्ति एलआईसी की नई जीवन उत्सव पालिसी को खरीदता है और पालिसी में प्रीमियम जमा करना बंद कर देता है तो आगे जाकर पालिसी में कौन कौन सी लाभ मिलेगा आइये इस बारे में जानते है. यदि कुछ साल पालिसी में प्रीमियम भुगतान करने के बाद प्रीमियम जमा नहीं होता है तो पालिसी का क्या होगा इसके बारे में थोड़ी डिटेल समझते है.
जैसे की आपको पता होगा की एलआईसी की पालिसी में कम से कम 3 साल प्रीमियम भुगतान करना होता है. लेकिन अभी की नई एलआईसी पालिसी में यह 3 साल वाला नियम पर कुछ बदलाव लाया गया है और अब सिर्फ 2 साल प्रीमियम भुगतान करने से पालिसी में डिपाजिट किया गया पैसा नुकशान होने से बच जाता है. इसका मतलब है की जीवन उत्सव पालिसी में कम से कम 2 साल प्रीमियम भुगतान करना ही पडेगा. यदि पालिसी धारक 2 साल प्रीमियम भुगतान कर देता है तो उसका पैसा नुकशान नहीं होता है.
वहीँ जीवन उत्सव पालिसी में समय पर प्रीमियम भुगतान नहीं करने पर पालिसी में लेट फी लगाया जाएगा जो प्रीमियम भुगतान करने वक़्त एक साथ पेमेंट करना होता है. इसके साथ ही यदि पालिसी 6 महीने तक लैप्स रहता है तो पालिसी को रिवाइवल करने की जरुरत पड़ेगा. एलआईसी की कोई भी बीमा पालिसी 6 महीने तक लैप्स रहता है तो उसे फिर चालू करने के लिए रिवाइवल देना होता है जिसमे छोटा सा KYC करना है और जितने भी ड्यू प्रीमियम है उसे के साथ भुगतान करना होता है.
ख़ास बात यह है की, यह रिवाइवल की समय सीमा पहला भुगतान नहीं किया गया प्रीमियम की डेट (FUP) से 5 साल तक का समय होता है. इन 5 साल के अन्दर आप लैप्स पालिसी की रिवाइवल देकर चालु कर सकते है. हालाकिं रिवाइवल करने पर भी लेट फीस भुगतान करना होता है.
आइये अब जानते है की lic jeevan utsav paid-up के बारे में ..
एलआईसी जीवन उत्सव पालिसी पेड-उप (LIC Jeevan Utsav Policy Paid-up)
LIC Jeevan Utsav Policy Paid-up: जैसे की एलआईसी जीवन उत्सव पालिसी में साम एस्योर्ड की 10 फीसदी रेगुलर इनकम के तौर पर मनी बेक जीवन भर मिलेगा ऐसा फीचर इस प्लान में है. लेकिन यह लाभ (Money Back) तभी मिलेगा जब पालिसी में पूरा प्रीमियम भुगतान हो जाएगा. तो सवाल यह है की, अगर कोई पालिसी धारक कुछ साल प्रीमियम भुगतान कर देता है तो उन्हें रेगुलर इनकम मिलेगा या नहीं यदि मिलेगा तो कितना मिलेगा इसके बारे में आइये जानते है.
जब कोई व्यक्ति एलआईसी पालिसी में कम से कम 2 साल प्रीमियम भुगतान कर देता है और इसके बाद मान लो कुछ साल चलाया पालिसी को और प्रीमियम भरना बंद कर दिया है. तो ऐसे वक़्त एलआईसी Inforce Policy को Paid-up Policy में कन्वर्ट कर देता है. ऐसे वक़्त पालिसी में जितना प्रीमियम डिपाजिट (पैसा) होता है उस प्रीमियम के हिसाब से सिस्टम एक न्यू साम एस्योर्ड को क्रिएट कर देता है.
Paid-up पालिसी में एक नई साम एस्योर्ड बन जाता है जिसके अनुसार पालिसी में बोनस जोड़ा जाता है और अन्य बेनिफिट भी दिया जाता है. जैसे एलआईसी जीवन उत्सव पालिसी में मिनिमम साम एस्योर्ड 5 लाख रुपये है जिसका 10% रेगुलर इनकम के तौर पर पालिसी धारक को मिलने वाला है. वहीँ Paid-up पालिसी में साम एस्योर्ड 5 लाख से निचे होता है जिसका रेगुलर इनकम (Money Back) कुछ इस तरह मिलेगा.
पेड-उप साम एस्योर्ड (Paid-up Sum Assured) | Regular/Flexi Income Benefit (रेगुलर/फ्लेक्सी इनकम लाभ) |
2 लाख से 3 लाख के बिच में | 5% मिलेगा पेड-उप साम एस्योर्ड की |
3 लाख से 4 लाख के बिच में | 6% मिलेगा पेड-उप साम एस्योर्ड की |
4 लाख से 5 लाख के बिच में | 7% मिलेगा पेड-उप साम एस्योर्ड की |
5 लाख के ऊपर | 10% मिलेगा पेड-उप साम एस्योर्ड की |
जब पालिसी पेड-उप में कन्वर्ट हो जाएगा तो पालिसी में सर्वाइवल बेनिफिट (मनी बेक) पेड-उप साम एस्योर्ड की कुछ फीसदी रेगुलर इनकम के तौर पर देना शुरू कर देगा. एलआईसी जीवन उत्सव पेड-उप पालिसी क्या मिलेगा इसके बारे में आप ऊपर की टेबल को अच्छे से समझे..
एलआईसी जीवन उत्सव ऑप्शनल राइडर्स (LIC Jeevan Utsav Policy Riders)
LIC New Jeevan Utsav Plan में Optional Riders उपलब्ध है जिसे पालिसी खरीदते वक़्त आप उन राइडर्स को अपने पालिसी में जोड़ (Add) कर सकते है. LIC Riders को लेने से पालिसी की Base Policy की बेनेफिट्स के अलेवा पालिसी में राइडर की वजह से एक्स्ट्रा कवरेज मिल जाता है. हालाकि जीवन उत्सव योजना में राइडर लेने से एक्स्ट्रा प्रीमियम भुगतान करना होता है.
आइये जानते है की एलआईसी जीवन उत्सव योजना में कौन कौन सी राइडर उपलब्ध है जिसे आप ले सकते है. आपको बता दू की इन राइडर को लेने की अलग अलग पात्रता और लाभ है. निचे एक टेबल दिया गया है जिसमे ऑप्शनल राइडर्स की सूचि है.
SL | एलआईसी राइडर (LIC Rider) |
1 | LIC’s Accidental Death and Disability Benefit Rider (एलआईसी का दुर्घटना मृत्यु और विकलांगता लाभ राइडर) |
2 | LIC’s Accident Benefit Rider (एलआईसी का दुर्घटना लाभ राइडर) |
3 | LIC’s New Term Assurance Rider (एलआईसी का नया टर्म एश्योरेंस राइडर) |
4 | LIC’s New Critical Illness Benefit Rider (एलआईसी का नया गंभीर बीमारी लाभ राइडर) |
5 | LIC’s Premium Waiver Benefit Rider (एलआईसी का प्रीमियम छूट लाभ राइडर) |
एलआईसी जीवन उत्सव योजना खरीदते वक़्त आप ऊपर बताये गए ऑप्शनल राइडर्स में से किसी एक या उससे ज्यादा राइडर को पालिसी में जोड़ सकते है जिसके बदले पालिसी में अन्य कवरेज मिलना शुरू हो जाएगा.
एलआईसी जीवन उत्सव मचुरिटी लाभ (LIC Jeevan Utsav Maturity Benefit)
एलआईसी की निवेश पालिसी या एंडोमेंट पालिसी में जब आप पैसे प्रीमियम के तौर पर डिपाजिट करते हो तो उसके बाद जब अवधी (Policy Term) ख़त्म होती है तब पालिसी में मचुरिटी का लाभ मिलता है. एलआईसी मचुरिटी बेनिफिट में आपके डिपाजिट किया गया पैसा और एलआईसी के तरफ से बोनस मिलता है.
LIC Jeevan Utsav Policy (Table No. 871) में Maturity Benefit नहीं है.
लेकिन एलआईसी की नई पालिसी जीवन उत्सव (Jeevan Utsav Plan) में कोई भी मचुरिटी बेनिफिट नहीं है. इसका मतलब है की पालिसी में सिर्फ सर्वाइवल बेनिफिट (Money Back) उपलब्ध है. जीवन उत्सव में पालिसी धारक की 100 age पुरे होने तक Regular Income Benefit मिलता रहेगा.
वहीँ यदि 100 age पुरे होने से पहले पालिसीधारक की मृत्यु होती है तो नॉमिनी को पालिसी के अनुसार मृत्यु लाभ (Death Benefit) की प्राप्ति होगी. इसलिए एलआईसी जीवन उत्सव योजना को Whole Life Insurance Policy कहा जाता है जिसमे जीवनभर रेगुलर इनकम मिलता रहेगा.
LIC Jeevan Utsav Premium Chart (जीवन उत्सव योजना प्रीमियम चार्ट)
आइये जानते है LIC Jeevan Utsav Premium Chart के बारे में की यदि कोई व्यक्ति जीवन उत्सव योजना खरीदना चाहता है तो उन्हें कितना प्रीमियम भुगतान करना पडेगा. यहाँ पर एक छोटा सा Premium Chart दिया गया जिसमे व्यक्ति की उम्र के अनुसार प्रीमियम दिखाया गया है जो Yearly प्रीमियम है वह भी Taxes को छोड़ कर.
Premium Paying Term (प्रीमियम भुगतान की समय) | Age 10 Years (उम्र 10 साल की प्रीमियम) | Age 30 Years (उम्र 30 साल की प्रीमियम) | Age 50 Years (उम्र 50 साल की प्रीमियम) |
5 साल | Rs. 1,09,575/- | Rs. 1,10,150/- | Rs. 1,18,625/- |
8 साल | Rs. 72,600/- | Rs. 72,600/- | Rs. 72,600/- |
12 साल | Rs. 44,250/- | Rs. 44,275/- | Rs. 45,245/- |
16 साल | Rs. 29,900/- | Rs. 30,025/- | Rs. 33,475/- |
यदि पालिसी में एलआईसी राइडर को जोड़ा जाता है तो प्रीमियम थोड़ा बढ़ जाएगा. इसके अलेवा जीवन उत्सव में जब Age कम या ज्यादा होता है तो प्रीमियम में थोड़ा फर्क देखने को मिलता है.
एलआईसी जीवन उत्सव पालिसी क्यों लेनी चाहिए (Why Buy LIC Jeevan Utsav Policy)
एलआईसी जीवन उत्सव पालिसी एक गारंटीड रेगुलर इनकम बेनिफिट देने वाला व्होल लाइफ इन्सुरांस पालिसी है. वहीँ इस पालिसी में पालिसी धारक को लाइफ टाइम हर साल इनकम मिलता रहता है. हालाकिं इसमें मृत्यु लाभ, दुर्घटना मृत्यु लाभ, लोन, सरेंडर, फ्लेक्सी इनकम बेनिफिट भी उपलब्ध है.
इस विडियो में हमने 5 ऐसे बाते की है जिसे सुनने के बाद शायद आपको एक आईडिया मिल जाएगा की एलआईसी की जीवन उत्सव योजना पालिसी आपको लेनी चाहिए या नहीं.
एलआईसी जीवन उत्सव दस्तावेज (LIC Jeevan Utsav Policy Documents)
एलआईसी जीवन उत्सव एक गारंटीड अडीसनस और रेगुलर इनकम बेनिफिट देने वाला व्होल लाइफ इन्सुरांस पालिसी है. इस पालिसी को खरीदनें के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना काफी जरुरी है.
दस्तावेज: LIC Jeevan Utsav Plan Details in Hindi
- आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड (इ-पैन भी चलेगा)
- बैंक खाता/कैंसिल चेक
- फोटो कॉपी (बच्चा की पालिसी होने से बच्चा की फोटो भी चाहिए)
- जन्म प्रमाण पत्र (बच्चे की पालिसी में)
- स्कूल प्रमाण (बच्चे की पालिसी में)
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- एलआईसी प्रपोजल फॉर्म (300,360)
नोट: आपके डाक्यूमेंट्स में नाम अन्य डाक्यूमेंट्स के साथ मिलना चाहिए. क्युकी कई ऐसे लोगो की डाक्यूमेंट्स में स्पेल्लिंग गलत लिखा हुआ देखने को मिलता है.
एलआईसी जीवन उत्सव पालिसी कैसे ख़रीदे (How to Buy LIC Jeevan Utsav Policy)
LIC Plan Table No 771, एलआईसी जीवन उत्सव पालिसी कैसे ख़रीदे आइये जानते है. एलआईसी की यह जीवन उत्सव एक शोर्ट टाइम वाला प्लान है जिसे मारकेट में कमी महसूस हो रहा था. वहीँ इस योजना को ग्राहक काफी पसंद भी कर रहे है. यदि आपको यह जीवन उत्सव योजना जिसका टेबल नंबर 871 पसंद है तो इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन से खरीद सकते है.
एलआईसी जीवन उत्सव पालिसी लेने के लिए आप नजदीकी या अपनी एलआईसी एजेंट से संपर्क करे. इसके अलेवा एलआईसी की यह जीवन उत्सव योजना ऑनलाइन भी उपलब्ध है जिसे एलआईसी की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीदी जा सकती है. यदि आपको ऑनलाइन या टेक्निकल चीजें समझने में परेशनी होती है तो सीधे एलआईसी एजेंट से ही ख़रीदे.
1 | सबसे पहले एलआईसी एजेंट से संपर्क करे. |
2 | इसके बाद उन्हें बताये की आप जीवन उत्सव पालिसी लेना चाहते है. |
3 | आपको रेगुलर इनकम कितना चाहिए और कितना प्रीमियम आप भुगतान कर सकते है उसे कन्फर्म करे. |
4 | इसके बाद सभी जरुरी दस्तावेज़ दे, प्रपोजल फॉर्म भरे और हस्ताक्षर करे. |
5 | प्रीमियम एजेंट के हाथ में जमा करे और कुछ दिन बाद First Receipt एजेंट से लेना ना भूले. |
क्युकी एलआईसी एजेंट से पालिसी लेने पर कई तरह की फायदे देखने को मिलता है. जैसे पालिसी से जुडी जानकारी मिलना, पालिसी से जुडी सर्विस मिलना, कहीं कोई दिक्कत हो तो उसमे भी एजेंट काफी हद तक मदद करते है आदि.
एलआईसी जीवन उत्सव पालिसी बंद कैसे करे (How to close LIC Jeevan Utsav Policy)
LIC Jeevan Utsav Policy Band Kaise Kare – यदि आप जीवन उत्सव पालिसी सरेंडर कैसे करे इसके बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दू की इस योजना को आप 2 साल प्रीमियम भुगतान और पुरे होने के बाद सरेंडर कर सकते है. जीवन उत्सव पालिसी को बंद करना मतलब सरेंडर करके पैसे वापस लेना और पालिसी को परमानेंट क्लोज करना होता है.
एलआईसी जीवन उत्सव पालिसी को सरेंडर करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे. ध्यान रखे की पालिसी में Minimum 2 Years प्रीमियम भुगतान होनी चाहिए.
- सबसे पहले आपको एलआईसी सरेंडर फॉर्म को अच्छे से भरना है और हस्ताक्षर कर लेना है.
- इसके साथ ओरिजिनल पालिसी बांड लेना है.
- आपके पैन कार्ड, बैंक खाता/कैंसिल चेक की कॉपी लेना है.
- अब इसे एलआईसी ब्रांच ऑफिस में जमा कर देना है.
- लगभग 7 से 10 दिन के अन्दर सरेंडर वैल्यू आपके बैंक खाता में क्रेडिट हो जाएगा.
इन स्टेप्स को फॉलो करके आप एलआईसी जीवन उत्सव पालिसी को सरेंडर/बंद कर सकते है. ध्यान रखने योग्य बात यह है की पालिसी को सरेंडर करने पर काफी नुकशान होता है इसलिए पहले सरेंडर वैल्यू चेक करे या अपने एलआईसी एजेंट के साथ एक बार परामर्श जरुर करे.
LIC Jeevan Utsav Plan Details in Hindi की इस लेख में हमने सभी पहलुओ को कवर करने की पूरी कोशिस की है. यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर अवश्य करे.
FAQs
एलआईसी जीवन उत्सव एक पर्सनल सेविंग, नॉन लिंक्ड, गारंटीड एडीसनस और रेगुलर इनकम देने वाला व्होल लाइफ इन्सुरांस प्लान है. एलआईसी की यह गारंटीड प्लान को 29 नवम्बर 2023 लांच किया गया है जिसका टेबल नंबर 871 है. इस योजना में सर्वाइवल बेनिफिट, मृत्यु लाभ, लोन, सरेंडर, दुर्घटना मृत्यु लाभ आदि फीचर उपलब्ध है.
एलआईसी जीवन उत्सव पालिसी में लिए गए Sum Assured की 10% रेगुलर इनकम बेनिफिट के तौर पर हर साल मनी बेक में मिलता रहता है. जैसे 10 लाख साम एस्योर्ड की पालिसी में 10% होता है 1 लाख रुपये जो रेगुलर इनकम के तौर पर मिलता है. यह मनी बेक पालिसी धारक की 100 साल पुरे होने तक मिलता रहेगा.
एलआईसी जीवन उत्सव योजना में जो साम एस्योर्ड की 10% रेगुलर इनकम मिलता है उसे एलआईसी अपने पास एक वर्तुअल खाता में डिपाजिट कर देता है इसके बाद उस पर 5.5 % की व्याज दर पर कंपाउंड इंटरेस्ट जोड़ना शुरू कर देता है. इस तरह से हर साल मिलने वाला पैसा फ्लेक्सी खाता में जमा होते रहता है. पालिसी धारक फेल्क्सी खाता से अधिकतम 75% तक हर साल पैसे निकाल सकता है.
एलआईसी जीवन उत्सव एक शोर्ट टाइम प्लान, लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट प्लान है. इसलिए इस योजना में प्रीमियम भुगतान करने के अवधी 5 साल से 16 साल है. इस बारे में ऊपर एक टेबल दिया गया है जिसमे पूरी जानकारी है उसे अवश्य पढ़े.
एलआईसी जीवन उत्सव पालिसी में कोई भी मचुरिटी लाभ नहीं है. इस योजना में सिर्फ सर्वाइवल बेनिफिट है जिसमे पालिसी धारक को जीवन भर (100 साल पुरे होने तक) रेगुलर इनकम का लाभ मिलता है. यदि पालिसी धारक की आयु 100 पुरे होने से पहले मृत्यु होती है तो नॉमिनी को मृत्यु लाभ की प्राप्ति होती है जिसके बारे में इस लेख में पूरी जानकारी दिया गया है.