LIC पॉलिसी फिर से एक्टिवेट करने का स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

LIC Policy Revive Karne Ke Tarike: यदि आप अपनी लाइफ इन्सुरांस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (LIC) Lapsed पालिसी को Revive करना चाहते है तो इसके लिए आज की इस पोस्ट में ऐसे 5 Ways to Revive LIC Policy के बारे में बताएँगे जिससे आसानी से बंद पालिसी को फिर से Revive करके चालू कर सकते है. 

जानकारी के लिए आपको बता दू की, इस बारे में हमारी यूट्यूब चैनल पर पहले से ही विडियो बना दिया है जिसे आप देख सकते है. एलआईसी पालिसी में जब आप प्रीमियम भरना बंद (Stop) कर देते है तो आपका LIC Policy Lapsed हो जाता है.

LIC Policy में आप अपनी पालिसी की First Unpaid Premium (FUP) Date के 180 (6 Months) के अन्दर बिना कोई हेल्थ रिपोर्ट के प्रीमियम या Due Premium का भुगतान कर सकते है. इस बिच में आपको Premium के साथ Late Fee भी भुगतान करना होगा यदि आपका पालिसी में Grace Period ख़त्म हो गया है तो.. 

वहीँ यदि एलआईसी पालिसी में आप 6 महीने बाद प्रीमियम भुगतान करते है या बंद पालिसी को फिर से चालु करते है तो इस Process को Revival कहा जाता है. जिसके लिए पालिसी होल्डर की हेल्थ रिपोर्ट और अन्य जरुरी दस्तावेज़ की जरुरत होती है. 

एलआईसी पालिसी की Revival के लिए आपको अपनी नजदीकी एलआईसी सीर्विसिंग ब्रांच ऑफिस (LIC Servicing Branch Office) में जाना होता है. जहां से आपको LIC Revival Form लेना है और अन्य जरुरी डाक्यूमेंट्स (Required Documents) के साथ पालिसी को Revive कर सकते है.

आइये जानते है की ऐसे कौन कौन सी Policy Revival Tarike है जिससे आप अपनी LIC Lapsed Policy को आसानी से Revive कर पाएंगे. यदि आप एलआईसी पालिसी और बीमा से सम्बंधित जानकारी Video में देखना और समझना चाहते है तो इसके लिए हमारी यूट्यूब (Suraj Barai) पर देख सकते है. 

Also Read: DOC Kya Hai - एलआईसी पालिसी में डीओसि क्या होता है

LIC Policy Revival Ke 5 Tarike

LIC Policy रिवाइवल करने के लिए आप इन 5 Ways to Revival Life Insurance Policy में से किसी एक को फॉलो करके आसानी से बंद पालिसी को (Lapsed Policy) चालु कर पायेंगे. ध्यान रखने योग्य बात यह है की एलआईसी पालिसी को आप First Unpaid Premium (FUP) Date से 5 Years के बिच में Revive कर पायेंगे. यदि आपका पालिसी 5 साल से अधिक समय तक Lapsed है तो ऐसे पालिसी को Revive नहीं कर पायेंगे.

यहाँ पर बताया गया जो भी तरीके है Policy Revival की इसे अच्छे से पढ़े. क्युकी हो सकता कुछ तरीके आपके पालिसी में नहीं होगी. जैसे 3 साल प्रीमियम भरना होता है लोन के लिए आदि. 

Also Read: LIC Band Karne Par Kitna Paisa Milta Hai: यदि पॉलिसी सरेंडर करना है तो इसे जरूर पढ़ें

1. LIC Policy Ordinary Revival

LIC Policy की रिवाइवल के लिए ज्यादातर लोग Ordinary Revival का उपयोग करते है. क्युकी Ordinary Revival से पालिसी को revive करना बेहद आसान है. इसके लिए आपको सबसे पहले एलआईसी ऑफिस से एक Revival Qutation निकालना है. इसके बाद आप चेक कर सकते है की आपको पालिसी revive करने के लिए प्रीमियम भुगतान करना पडेगा. आप Revival Quatation में देखे की Revival Amount कितना है और जल्द से जल्द Cash Money का इंतज़ाम करे जिससे पालिसी को revive किया जा सके.. 

अब आपको एलआईसी ऑफिस से एक रिवाइवल फॉर्म लेना है और उसे अच्छे से fill up कर लेना है. इसके बाद अपनी आईडी प्रूफ, कोरोना सर्टिफिकेट और अन्य हेल्थ रिपोर्ट के साथ एलआईसी की सर्विसिंग डिपार्टमेंट में सबमिट करना है. वहा से एलआईसी ऑफिस आपके रिवाइवल को अप्प्रोवे करेगा और जो भी डाक्यूमेंट्स है उसे रख लेगा. वहा से आपका पालिसी की रिवाइवल Quatition को लेना है और आपका रिवाइवल अमाउंट को कैश काउंटर में डिपाजिट कर देना है.

एलआईसी पालिसी को आप इस Ordinary Revival तरीके से फिर से चालु कर सकते  है. यह तरिका आसान है. सबसे जरुरी बात है की इस तरीके में आपका जितना भी प्रीमियम और लेट फी है उसे एक साथ भुगतान करना होता है तब जाके पालिसी revive होगा.

Also Read: 1 साल में पैसा डबल कैसे करें? 5 तरीकें, नई फोर्मुला

2. LIC Loan Cum Revival

LIC Loan Cum Revival एक ऐसी तरिका है जिससे आप बंद पालिसी को revive कर सकते है. इसमें आपको अपनी पॉकेट से पैसा नहीं निकालना होता है बल्कि आपका पालिसी में जो भी लोन मिलता है उस पैसा से आपका पालिसी revive होता है. लेकिन इसके लिए आपका पालिसी में कम से कम 3 साल प्रीमियम पहले ही भुगतान होनी चाहिए जिससे पालिसी से लोन लिया जा सके.

यदि आसान भाषा में कहे, तो आपका बंद पालिसी में लोन अप्लाई किया जाता है. ऐसे पालिसी से जो भी लोन मिलता है उस पैसा से पालिसी को revive किया जाएगा.. मान लीजिये आपका पालिसी में रिवाइवल अमाउंट है 30,000  और आपका पालिसी से लोन 50,000 मिल रहा है. ऐसे में लोन का 50 हज़ार से 30 हजार कट जाएगा रिवाइवल करने में और बाकी का 20 हजार आप अपने बैंक खाता में ले सकते है. 

इसके अलेवा आप अपनी पालिसी में जितना रिवाइवल अमाउंट की जरुरत है उतना ही पैसा की लोन निकाल सकते है. पालिसी से जो भी लोन मिलता है वह पैसा सीधे आपके रिवाइवल में काट लिया जाता है. इस प्रोसेस से एलआईसी पालिसी को revive करते है जिसे LIC Loan Cum Revival कहा जाता है. वैसे रिवाइवल करते वक्त आपको Loan Cum Revival Quatition को देखना चाहिए की कितना लोन मिल रहा है और आपका पालिसी Loan Cum Revival के लिए Eligiable है की नहीं. 

यदि आप Loan Cum Revival से पालिसी को revive करते है तो आपको लोन का पैसा का हर 6 महीने में व्याज भुगतान करना होता है. क्युकी यह एक लोन है जो आपके पालिसी से लिया गया है. इसके साथ ही लोन को पैसा को जल्द से जल्द चुकाना होता है वरना व्याज बढ़ता रहेगा और अंत में मचुरिटी बेनिफिट में काफी फर्क देखने को मिलेगा. Loan Cum Revival उनके लिए है जिनके पास पैसा नहीं है पालिसी को revive करने के लिए. 

ऐसे पालिसी होल्डर पालिसी से लोन लेकर बंद पालिसी को चालु कर पायेंगे. यदि आप Loan Cum Revival से पालिसी को revive करना चाहते है तो अपनी नजदीकी एजेंट या एलआईसी ऑफिस से संपर्क करे.

Also Read: LIC के Share कैसे ख़रीदे? 1000 रुपयें की शेयर्स 5 गुना कैसे होगा समझे

3. Survival Benefit (SB) Cum Revival

यदि आपका एलआईसी पालिसी में किसी तरह की Survival Benefit मिलना है या पालिसी से Money Back मिलना है तो ऐसे में आप अपनी पालिसी की Survival Benefit से बंद पालिसी को चालू कर पायेंगे. आपका Lapsed Policy को रिवाइवल देने के लिए Survival Benefit (SB) Cum Revival का उपयोग कर सकते है.

Survival Benefit (SB) Cum Revival तरीके में आपको अपने पॉकेट से पैसा नहीं निकालना होता है क्युकी यहाँ से जो भी पैसा मिलेगा उसी पैसा को Policy Revival के लिए Use कर पायेंगे. ध्यान रखने योग्य बात यह है की, Survival Benefit (SB) Cum Revival सभी एलआईसी पालिसी में उपलब्ध नहीं है. 

इसके लिए आपका Money Back Policy होना जरुरी है. Money Back Policy में आपको हर 5 साल में कुछ पैसा return देता है जिसे मनी बेक कहा जाता है. इसका मतलब है की पालिसी मचुरिटी होने से पहले बिच बिच में जो भी पैसा मिलता है उसे Survival Benefit (SB) कहा जाता है. Survival Benefit (SB) को आप अपने बैंक खाता में ले सकते है या Lapsed Policy को revive करने के लिए उपयोग कर सकते है.

Also Read: एसबीआई (SBI) जीवन बीमा पॉलिसी कैसे बंद करें [1 सेकंड में समझे]

4. Installment Revival Scheme

एलआईसी पालिसी को revive करते वक़्त देखने को मिलता है की बहुत बड़ी रिवाइवल अमाउंट है जिसे एक साथ पेमेंट करना होता है जो सभी के लिए संभव नहीं है. ऐसे में आप पालिसी को revive करने के लिए Installment Revival Scheme का मदद ले सकते है. जैसे मान लीजिये आपका पालिसी को revive करना है. अब आपने रिवाइवल अमाउंट चेक किया तो 10000 लाख रुपये देखने को मिला जिसे revive करते वक़्त भुगतान करना पडेगा.

ठीक इसी समय आप Installment Revival Scheme का लाभ उठा सकते है, पालिसी revive करते वक़्त जो भी रिवाइवल अमाउंट है उसे आप Installment या EMI में भुगतान कर पायेंगे. यह Scheme उनके लिए है जो अपने पालिसी को revive करना चाहते है लेकिन इतना सारा पैसा एक साथ नहीं पेमेंट कर पाएंगा.

Installment Revival Scheme से रिवाइवल अमाउंट को EMI में पेमेंट किया जाता है. इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको एलआईसी ऑफिस से पूछ ताछ करना है की कौन सी प्रोसेस और स्टेप्स को फॉलो करना है.

Also Read: अमीर कैसे बने: टॉप 7 युक्तियां, जानकर हैरानी होगी

5. Special Revival Campaign

एलआईसी की बंद पालिसी (Lapsed Policy) को फिर से चालू करते वक़्त या Revive करते वक़्त यदि कुछ प्रतिशत का छुट (Discount) मिल जाए तो कितना बढ़िया होगा पालिसी होल्डर के लिए. लेकिन क्या आप जानते है की एलआईसी समय समय पर अपनी Special Revival Campaign को चलाया करते है जिससे बंद पालिसी फिर चालु हो सके. ऐसे वक़्त एलआईसी अपनी ग्राहकों को लेट फी में छुट देता है जिससे पालिसी को revive करने में मदद मिलता है.

Special Revival Campaign को हर साल के January, March, September और December महीने में चलाते है. इसमें रिवाइवल प्रीमियम 1 लाख तक होने पर लेट फी में 20% का छुट देता है, 1 लाख से 3 लाख प्रीमियम होने पर लेट फी में 25% का छुट देता है इसके अलेवा 3 लाख की ऊपर प्रीमियम होने से लेट फी में 30% तक का छुट देता है. 

सबसे ख़ास बात यह है की, Special Revival Campaign में Late fee में अधिकतम 3000 रुपये तक DICSOUNT मिलेगा. इस अवसर का लाभ उठाने के लिए आपको Special Revival Campaign के वक़्त पालिसी को revive करना होता है. 

Also Read: Bima Sakhi Yojana: महिलाओं को मिलेगा 7000 रुपए हर महीने, 2 लाख की वेकैंसी मोदी सरकार द्वारा

निकर्ष (Conclusion)

LIC Policy को Revive करने के 5 ऐसे तरीके है जिससे आप Lapsed Policy को फिर से Revive करके चालू कर सकते है. सबसे ख़ास बात यह है की, इन 5 तरीके से आप आसानी से LIC Lapsed Policy को Restart कर पायेंगे जिसके लिए Revival Process को फॉलो करना होता है. 

इस पोस्ट में Loan Cum Revival और Survival Benefit Cum Revival एक ऐसी तरिका है जिसमे आपको अपना पॉकेट से पैसा नहीं निकालना है लेकिन पालिसी revive हो जाता है. हालाकिं रिवाइवल के लिए पैसा आपका पालिसी से ही लिया जाता है लेकिन यह Revival Process काफी उपयोगी है. जिसके पास पैसा नहीं है बंद पालिसी को चालू करने के लिए उन्हें इन तरीकें का उपयोग करना चाहिए..

Insurance Policy को कैसे Revive कर सकते है इस बारे में आप हमारी ब्लॉग पर पढ़ सकते है या यूट्यूब चैनल पर वीडियोस देख सकते है. इसके अलेवा आप अपनी नजदीकी एलआईसी एजेंट से संपर्क कर सकते है. उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी. 

यदि आप बीमा, पैसा और निवेश से सम्बंधित सही और उपयोगी जानकारी लेना चाहते है तो हमारे साथ इसी तरह जुड़े रहे. इसके अलेवा आप हमे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करे और हमारी टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करे.

Also Read: LIC Policy Band Karne Ki Tarike: ऐसे मिलेंगे बंद पॉलिसी से पैसा, जाने अभी

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Previous Post Next Post

Contact Form