PhonePe Loan Apply: यदि आप PhonePe Loan के बारे में जानना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है. इस पोस्ट में PhonePe Personal Loan, PhonePe Business Loan इन सब के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.
आइये जानते है की PhonePe से लोन कैसे मिलेगा.
फ़ोनपे क्या है – PhonePe Kya Hai
PhonePe App एक पेमेंट एप्प है जिसके मदद से आप कोई भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है. जैसे बिजली का बिल, इन्सुरांस प्रीमियम पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज करना, UPI के मदद से Money Transfer करना, गैस बिल, टीवी रिचार्ज, Rent Bill, सिलिंडर बुकिंग, पानी का बिल, केबल टीवी आदि.
इन सबके अलेवा और भी कई तरह की सर्विसेज प्रदान करती है PhonePe App जैसे -
- Loan EMI Payment
- Credit Card Bill
- Money Transfer
- UPI Payment
- Insurance Bill
- Loan Repayment
- Donation
- Investment
- FASTag Recharge
सबसे ख़ास बात यह है की आप PhonePe App Se Loan Le Sakte Hai जिसके बारे में इस पोस्ट पर पूरी जानकारी दी गई है.
इस लेख में आपको यह जानकारी मिलेगा की आप PhonePe Se Loan कैसे ले सकते है. PhonePe Se Loan लेने के सभी पहलुओं पर हम बात करने वाले है. PhonePe Se Loan कैसे अप्लाई करे इस बारे में जानकारी लेने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े.
फ़ोनपे कैसे इनस्टॉल करे – PhonePe App Install
PhonePe App को कैसे इनस्टॉल करते है आइये जानते है. यदि आपके फ़ोन में फोनपे एप्प नहीं है तो आपको प्ले स्टोर से इनस्टॉल करना होगा. इस एप्प को इस्तेमाल करने के लिए आपका फ़ोन में यह PhonePe एप्प होनी चाहिए.
Install PhonePe App:
- Play Store एप्प को ओपन करे और सर्च करे PhonePe.
- अब PhonePe एप्प को इनस्टॉल करे प्ले स्टोर से.
- एप्प इनस्टॉल होने के बाद PhonePe एप्प को ओपन करे.
- आपका फ़ोन की App Drawer में यह एप्प दिख जाएगा.
PhonePe App को Install करने के लिए यहाँ क्लिक करे.
फ़ोनपे एप्प में अकाउंट कैसे बनाये – PhonePe Account Kaise Banaye in Hindi
PhonePe App Install होने के बाद आपको PhonePe Account Create करना होगा इसके बाद ही इस एप्प को एक्सेस किया जा सकता है और PhonePe Se Loan भी ले सकते है. आइये जानते है की आप कैसे फ़ोनपे अकाउंट को बना सकते है.
Create PhonePe Account:
- अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई कीजिए
- अब अपना नाम और पासकोड लिखिए
- पासकोड कंफर्म करने के बाद रजिस्टर कीजिए
- अपनी भाषा चुनिए.
- अब आपका फोनपे अकाउंट बन गया है.
इस तरह आप फ़ोनपे एप्प में अकाउंट बना सकते है.
फोनेपे लोन कैसे मिलेगा – PhonePe Se Loan
PhonePe से लोन कैसे मिलेगा आइये जानते है. दरअसल PhonePe कोई भी लोन नहीं देता है. यह किसी अन्य कंपनी के साथ मिलकर लोन प्रदान करती है. जिसके बारे में हम आगे बात करने वाले है.
PhonePe लोन के लिए आपको PhonePe एप्प और Flipkart एप्प इन दोनों को इनस्टॉल करना होगा इसके बाद आगे की जो भी स्टेप्स है उन्हें पूरा करना होगा. क्युकी PhonePe अब Flipkart के साथ मिलकर PhonePe Loan Offer प्रदान करती है.
इसके अलेवा अभी अगर आपने पहले से कही पर लोन लिया है तो उसका loan EMI भरने के लिए या Loan Repayment के लिए PhonePe App का प्रोयोग कर सकते है.
फोनेपे लोन कैसे अप्लाई करे - PhonePe App Loan Apply
PhonePe Loan Apply करना बहुत आशान है. आइये पूरी जानकारी लेते है की कैसे आप फोनपे एप्प के मदद से पर्सनल लोन (PhonePe Personal Loan) या इंस्टेंट लोन (PhonePe Instant Loan) अप्लाई कर सकते है.
इसके लिए आपको पहले अपना मोबाइल में PhonePe और Flipkart इन दोनों को इनस्टॉल कर लेना है. PhonePe App में अकाउंट कैसे बनाते है इस बारे में पहले ही इस पोस्ट में चर्चा किया गया है.
PhonePe Instant Loan Apply:
- सबसे पहले PhonePe और Flipkart इन दोनों को Play Store से इनस्टॉल करे.
- अब इन दोनों एप्प में एक ही मोबाइल नंबर से दोनों एप्प्स में रजिस्टर करे.
- इसके बाद PhonePe App में आपका बैंक अकाउंट जोड़ ले.
- इसके बाद Flipkart में, Account में जाए और Flipkart Pay Later को Active करे.
- Flipkart Pay Later को Active करने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पडेगा.
- फ्लिप्कार्ट पे लाटर एक्टिव होने के बाद आपको एक लिमिट दिया जाएगा.
- इस के बाद My Money की सेक्शन जाए.
- अब लोन राशि को PhonePe एप्प में ले सकते है.
इस तरह आप PhonePe पर्सनल लोन के लिए Apply कर सकते है.
फ़ोनपे लोन के लिए दस्तावेज़ - PhonePe Loan Offer Documents
PhonePe Loan Documents कौन कौन से लगेंगे इस बारे में जानते है. जैसे की आप एक Loan Apply कर रहे है तो आपके मन में यह सवाल तो उठेगा की आखिर फोनपे लोन के लिए दस्तावेज़ कौन- कौन से देना होगा. तो चलिए इन डाक्यूमेंट्स के बारे में जानते है.
PhonePe Loan Documents:
1. ID Proof: लोन के लिए आपको एक आईडी प्रूफ की जरुरत पढ़ सकता है. जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस या पैन कार्ड.
2. Address Proof: एड्रेस प्रूफ के लिए आप इन डाक्यूमेंट्स को दे सकते है. जैसे बैंक पासबुक, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड या राशन कार्ड.
मुझे नहीं लगता है की कोई अन्य दस्तावेज़ की आवश्यकता है. फोनपे लोन के लिए इतना ही डाक्यूमेंट्स काफी है.
फ़ोनपे लोन पात्रता क्या क्या है – PhonePe Loan Eligibility
PhonePe Se Loan के लिए क्या क्या पात्रता और योग्यता होनी चाहिए जिससे फोनपे जल्द से जल्द लोन प्रदान करे इस बारे में जानते है. PhonePe Loan Eligibility के बारे में अच्छी तरह जाने फिर लोन अप्लाई के बारे में सोचे.
Loan Eligibility:
- भारत के नागरिक होने जरूरी है.
- आपकी उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 69 साल की होनी बहुत जरूरी है.
- आपके पास कमाई का साधन होना बहुत जरूरी है.
- आपके पास स्मार्ट फ़ोन होना अनिवार्य है.
- इसके अलेवा जरुरी डाक्यूमेंट्स चाहिए जिसके बारे में ऊपर बताया गया है.
फोनपे इंस्टेंट लोन कितना मिलेगा – PhonePe Loan Amount
PhonePe App Loan कितना मिलेगा यह तो Flipkart के ऊपर निर्भर है. यदि आप जानना चाहते है की PhonePe Instant Loan Amount कितना है तो मैं बता दू की यह फोनपे लोन 10,000/- से लेकर 50,000/- तक मिल जाता है.
जैसे जैसे इनके कस्टमर लॉयल होगा वैसे वैसे लोन की राशि बढ़ भी सकता है. लेकिन अभी फोनपे लोन की राशि बहुत कम है. यह एक पर्सनल और इंस्टेंट लोन है इसलिए फोनपे लोन अमाउंट दस हजार से पचास हजार के बिच में रखा गया है.
फोनपे पर्सनल लोन कैसे ले – PhonePe Personal Loan Apply
PhonePe Personal Loan अब फोनपे एप्प और फ्लिप्कार्ट के मदद से बड़े ही आसानी से ले सकते है. यह फोनपे पर्सनल लोन अब सभी के लिए उपलब्ध है. सबसे ख़ास बात यह है की इस लोन को लेने के बाद आप कोई भी काम में इन पैसो को खर्च कर सकते है.
फोनपे पर्सनल लोन अप्लाई करने की प्रोसेस बहुत ही आशान है. जैसे की आपको ऊपर पूरी जानकारी दी गई है की आप कैसे फोनपे लोन को घर बैठे अप्लाई करके लोन की पैसा अपने बैंक खाता में ले सकते है.
यदि आप एल.आई.सी. पालिसी से लोन लेने के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो आपको यह पोस्ट पढनी चाहिए जिसमे हमने पूरी जानकारी दी है की आप कैसे एल.आई.सी. से लोन ले सकते है.
फोनेपे बिज़नस लोन कितना मिलेगा – PhonePe Business Loan
PhonePe Business Loan के बारे में जाने. अभी फ़ोनपे एप्प में सिर्फ फोनपे इंस्टेंट लोन की सुबिधा उपलब्ध है. मतलब आप फोनपे से बिज़नस लोन की अप्लाई नहीं कर सकते है. इसलिए आपको बता दू की फोनपे पर्सनल लोन की पैसा को अपने बिज़नस में लगा सकते है.
क्युकी फोनपे वाले आपको कभी भी नहीं पूछेगा की आपने लोन का पैसा कहाँ कहाँ खर्च किया है. यदि आप Business Loan के बारे में जानना चाहते है तो निचे कमेंट करे.
फोनेपे लोन के फीचर क्या है – PhonePe Loan Features
PhonePe Loan के फीचर कौन कौन से है आइये जानते है. यदि फोनपे लोन की सुबिधा दे रही है तो आपको कौन कौन से सुबिधा मिल रहा है इस बारे में जानते है.
- फोनपे लोन की राशि ज्यदा है.
- फोनपे लोन में दस्तावेज़ कम देना होता है.
- फोनपे लोन के लिए कोई भी ऑफिस में जाना नहीं होता है.
- फोनपे लोन आपका स्मार्ट फ़ोन से अप्लाई हो जाता है.
- फोनपे लोन राशि आपका बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर देता है.
- फोनपे लोन राशि को ऑनलाइन शौपिंग में खर्च कर सकते है.
- फोनपे लोन राशि से बिल भुगतान करना आशान हो जाता है.
- फोनपे लोन की व्याज कम रहता है.
- फोनपे लोन कई बार बिना व्याज के मिल जाता है.
- फोनपे लोन आपका परिवार के सभी लोन अप्लाई कर सकते है.
फ़ोनपे लोन क्यों लेनी चाहिए – Why PhonePe Loan
जैसे की आपको पता है की फोनपे एप्प से कोई भो लोन अप्लाई कर सकता है. लेकिन यहाँ पर सवाल यह है की आपको फोनपे लोन क्यों लेनी चाहिए. फोनपे लोन लेने की कुछ वजह जानते है.
1. लोन वही लोग लेते है जिन्हें पैसो की कमी होता है. इसलिए यह एक अच्छी विकल्प है की आप इंस्टेंट फोनपे लोन की अप्लाई करके लोन ले सकते है.
2. फोनपे लोन अप्लाई और पैसा लेने तक की पूरी प्रोसेस ऑनलाइन पर ही है. इसलिए यह सबसे अच्छी विकल्प है की बिना कोई ऑफिस जाए लोन मिल रहा है.
3. भारत देश के किसी भी कोने में आप हो , बस अपना फ़ोन उठाइए और लोन अप्लाई करिए. यह सबसे बढ़िया तरिका है लोन के लिए.
4. सबसे ख़ास बात यह है की आपको व्याज फ्री लोन मिल जाता है. इस तरह की लोन मुझे सबसे ज्यदा पसंद है.
5. फोनपे लोन कम दस्तावेज़ में और इंस्टेंट बैंक अकाउंट में मिल जाता है.
फ़ोनपे लोन लेने के फायदे – PhonePe Loan Benefits
Phonepe लोन लेने के कई सारे फायदे है. लेकिन यह बेहतर वही बता सकते है जिन्होंने लोन लिया है. वैसे आपको बता दू की जब आपको पैसो की जरुरत है और ऐसे समय पर पैसा मिल जाए तो आपको कितना ख़ुशी मिलेगा यह आप ही बता सकते है.
ये कुछ बेनेफिट्स है जिसके बारे में जानते है.
- फोनपे लोन व्याज फ्री है.
- फोनपे लोन ऑनलाइन प्रोसेस है.
- फोनपे लोन कोई भी ले सकता है.
- फोनपे लोन कही पर भी खर्च कर सकते है.
- फोनपे लोन रीपेमेंट करना भी आशान है.
फ़ोनपे लोन लेने की नुकशान - PhonePe Loan Losses
Phonepe लोन लेने के बाद कुछ ख़ास नुकशान तो नहीं है. लेकिन फिर भी लोन तो लोन ही होता है. यदि मैं अपनी राय दू तो आपको लोन नहीं लेना चाहिए. क्युकी यह लोन लेने के बाद लोन को चुकाना मुस्किल हो जाता है.
वैसे फोनपे लोन के अलेवा यदि कोई और जगह है लोन के लिए तो आप दोनों जगह से तुलना करके देख सकते है की कहाँ से लोन लेने से आपका फायदा है और कहाँ से लोन लेने के नुकशान है.
कुल मिलाकर बात करे तो फोनपे लोन के नुकशान नहीं है. यदि आपको पैसो की जरुरत है तो लोन ले सकते है. इस बात का ध्यान रखे की बिना वजह की कभी लोन ना ले.
निष्कर्ष
PhonePe Se Loan कैसे ले सकते है: इस पोस्ट में हमने बात की है की आप कैसे घर बैठे ऑनलाइन से PhonePe Instant Loan या PhonePe Personal Loan ले सकते है. इस लेख में पूरी जानकारी दी है की फोनपे से किस प्रकार लोन लिया जा सकता है.
यदि आपका कुछ सवाल है या आपको कुछ भी जानकारी लेना है तो निचे कमेंट करे. फाइनेंस, निवेश और बीमा से सम्बंधित जानकारी के लिए हमे फॉलो करे और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले.
अन्य पोस्ट पढ़े: 1 साल में पैसा डबल कैसे करें? 5 तरीकें, नई फोर्मुला