BOC Full Form in LIC in Hindi: BOC क्या है और Refund कैसे मिलेगा - [Easy Steps]

BOC Full Form in LIC in Hindi: इस पोस्ट में आप जानेंगे की BOC Kya Hai और BOC किस काम में आता है. इसके साथ ही BOC कैसे रिफंड लेते है और BOC refund letter pdf भी दिया गया है इस पोस्ट में, कृपया अच्छे से पढ़े और पूरी जानकारी हासिल करे. इस वेबसाइट में LIC Policy से सम्बंधित कई सारे जानकारी पढ़ने के लिए मिल जाएगा.

वहीँ यदि आप BOC के मतलब और BOC का फुल फॉर्म (BOC Full form in Hindi) के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े. LIC BOC से सम्बंधित सभी पॉइंट्स को इस लेख में कवर करने की कोशिश किया गया है इस लिए यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे.


आइये सबसे पहले जानते है की BOC का फुल फॉर्म क्या है. यदि आप SurajBarai.com पर पहली बार आये हुए हैं तो कृपया हमे फॉलो करे और हमारी YouTube चैनल को सब्सक्राइब करे.

BOC Full Form in LIC in Hindi | बीओसी फुल फॉर्म क्या है

Life Insurance Corporation of India (LICI) भारत की सबसे बड़ी Life Insurance Company है. वहीँ LIC में BOC का Full Form है “Branch Office Collection”. BOC का Hindi Meaning है “शाखा कार्यालय संग्रह“.

BOC Full Form in LIC:

BBranch (ब्रांच)
OOffice (ऑफिस)
CCollection (कलेक्शन)

BOC Full Form in Hindi:- Branch Office Collection (BOC), ब्रांच ऑफिस कलेक्शन

यदि आप एलआईसी में बीओसी का फुल फॉर्म के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो जल्दी से आपको बता दू की BOC का फुल फॉर्म ब्रांच ऑफिस कलेक्शन है.

Also Read: DOC full Form in LIC, यह क्या है और इसे कैसे बदल सकते है

BOC Meaning in Hindi in LIC | बीओसी का अर्थ क्या है

BOC Meaning in Hindi in LIC: LIC में Branch Office Collection (BOC) का हिंदी अर्थ क्या है आइये जानते है. जैसे की BOC का फुल फॉर्म ब्रांच ऑफिस कलेक्शन है. BOC की तब जरुरत पड़ता है जब कोई व्यक्ति LIC में बीमा पालिसी खरीदनें के लिए Proposal देता है तब वह व्यक्ति बीमा पालिसी की प्रीमियम (पैसा) को Cash, Cheqe या Online Payment करके BOC Deposit कर देता है.

LIC Policy की Proposal को Complete करने के लिए जो भी Premium (पैसा) की जरुरत है उसे Policy Holder या LIC Agent द्वारा BOC के रूप में LIC Branch Office में जमा कर दिया जाता है जिससे बाद में BOC में जमा किया गया पैसा को Proposal Complete करने के लिए Adjust किया जा सके.

Branch Office Collection (BOC) में जमा किया गया पैसा को सिर्फ एक नई Insurance Policy में Adjust किया जाता है. BOC जमा करने के बाद आपको LIC BOC Receipt मिल जाता है जिसमे BOC Number in LIC Receipt और BOC Date होता है जिसके मदद से BOC का पैसा एक नई LIC Policy में Adjust किया जाता है.

Also Read: Sum Assured on Maturity meaning in Hindi

LIC में BOC जमा (Deposit) कैसे करे? – आसान तरीकें

यदि आप एलआईसी में Branch Office Collection (BOC) Deposit करना चाहते है तो आपको बता दू की यह BOC जमा करना बहुत आसान है. BOC Deposit करने के लिए आप अपने नजदीकी LIC Branch Office या LIC Premium Point में विजिट करे.

इसके बाद एक Blank Paper में ये सब लिखे जैसे आपका पूरा नाम (जिसके नाम पर BOC जमा होगा), मोबाइल नंबर, एलआईसी एजेंट कोड नंबर और आप जितना पैसा जमा करना चाहते है उसे लिखे, LIC की Cash Counter में ये Paper और पैसा दे दीजिये आपका BOC जमा कर दिया जायेगा.

जैसे ही BOC Deposit होगा वैसे ही आपको BOC Receipt मिल जायेगा जिसमे आप देख सकते है. BOC Number in LIC, BOC date, BOC Time, BOC Amount ये सब आप रिसीप्ट में Check कर सकते है. अब इस BOC का पैसा किसी नई पालिसी में Adjust किया जा सकता है.

नोट: जिसके नाम पर BOC जमा हुआ है उसी के नाम पर नई पालिसी लेना होता है. किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर पालिसी या प्रपोजल पर यह BOC adjust नहीं होगा.

Also Read: LIC Death Claim in Hindi, जानें क्लेम का तरीका और पूरी प्रोसेस

एलआईसी BOC किस काम में आता है?

LIC Branch Office Collection (BOC) में Deposit किया गया पैसा सिर्फ नई पालिसी को कम्पलीट करने के लिए किया जाता है. BOC का पैसा किसी अन्य काम में नहीं लगाया जा सकता है.

दरअसल, एलआईसी की पालिसी को खरीदने के लिए Customer को Proposal From देना पड़ता है जो LIC Agent द्वारा Submit किया जाता है. एलआईसी की नई पालिसी बनाने में कुछ Process होता है जिसे पूरा करने में काफी समय लग जाता है.

जैसे Form Filling, Underwriting, Data Entry, Medical Report, Division Underwriting आदि. यह सभी एक प्रोसेस है जो LIC Proposal को Complete करने के लिए या Policy Number Generate करने के लिए Proposal From को इसे पार करना होता है. वहीं ये सभी प्रोसेस सभी LIC Proposal में नहीं लगता है.

जिसके वजह से LIC Policy खरीदने के लिए जो भी पैसा या प्रीमियम है उसे Advance में BOC deposit के रूप में जमा कर दिया जाता है. जिससे BOC का पैसा को उस Proposal को Complete करने के लिए Adjust किया जा सके.

Also Read: LIC New Scheme: एलआईसी की नई स्कीम क्या है?

LIC में BOC Deposit करना क्यों जरुरी है?

एलआईसी ऑफिस में BOC जमा करने के पीछे कई कारण है जिसके बारे में यहाँ पर बताया गया है. जैसे की ऊपर बताया गया है की, LIC Proposal From को Complete करने के लिए BOC का जरुरत पड़ता है. इसके अलेवा नई पालिसी के लिए जो Processing Time है वह लगभग 3 दिन, 4 दिन या फिर एक महीना भी लग सकता है.

इस बिच में, Customer ने जो Premium या पैसा दिया है एजेंट के हाथ में पालिसी कम्पलीट करने के लिए वह पैसा खर्च हो सकता है. Policy की प्रीमियम खर्च ना हो, पैसा सुरक्षित रहे इसलिए BOC जमा किया जाता है. इसके अलेवा अन्य कई कारण है आइये जानते है.

BOC Deposit करना क्यों जरुरी है

1LIC Proposal को Complete करते करते महीना भी लग सकता है. इसलिए पैसा सुरक्षित रहे इसके लिए BOC देना जरुरी है, जिससे बाद में Adjust किया जा सके.
2नई पालिसी की प्रीमियम, एलआईसी एजेंट द्वारा खर्च होने के संभावना रहता है. क्युकी Processing Time ज्यादा भी लग सकता है. इसलिए BOC देने से पैसा LIC के पास Deposit हो जाता है.
3कई बार Agent के पास पैसा सुरक्षित नहीं रहता है. घर कच्चा होने की वजह से, चोरी हो सकता है, खर्च हो जायेगा ऐसे कई वजह है जिसके कारण BOC जमा करना एक सही निर्णय है.
4कई Customer ऐसे है जो एलआईसी की पालिसी लेने के लिए प्रीमियम एक बार में जमा नहीं कर सकता है. जिसके वजह से वह 1 किस्ते या 2 किस्ते में BOC जमा दे सकता है, जब पूरा पैसा जमा हो जायेगा इसके बाद Proposal submit कर सकता है LIC New Policy के लिए.
5BOC जमा देने से एलआईसी एजेंट और कस्टमर दोनों के लिए उपयोगी है. कस्टमर का पैसा एलआईसी में जमा हो गया है इस लिए Customer का Tension ख़त्म हो जाता है. वहीँ Agent LIC Proposal को अच्छे से Complete कर सकता है.

LIC में Branch Office Collection (BOC) क्यों जरुरी है. इसके अलेवा LIC Agent और LIC Proposer के लिए भी यह कितना उपयोगी है इस बारे में भी बताया गया है.

Also Read: 1 साल में पैसा डबल कैसे करें? 5 तरीकें, नई फोर्मुला

LIC BOC Refund कैसे मिलेगा?

Branch Office Collection (BOC) deposit किया जाता है सिर्फ एलआईसी की नई पालिसी निकालने के लिए. इसके अलेवा आप BOC का पैसा को किसी अन्य काम में नहीं लगा सकते है. वही यदि आप LIC BOC को Refund कैसे मिलेगा इस बारे में जानना चाहते है तो ऐसे ही इस पोस्ट को अंत तक पढ़े.

जरुरी सुचना है की, एलआईसी BOC में Deposit किया गया पैसा को आप Refund ले सकते है. यदि आप एलआईसी पालिसी नहीं लेना चाहते है और BOC में जो भी पैसा जमा है उसे वापस लेना चाहते है. तो इसके लिए आपको Lic boc refund application और जरुरी Documents देना होता है इसके बाद LIC BOC का पैसा को आपके Bank Account में Credit कर दिया जाता है.

BOC Refund Documents: निचे बताये गए डाक्यूमेंट्स की जरुरत है. वहीँ BOC रिफंड एप्लीकेशन को आप इस पेज से कॉपी करे या डाउनलोड करे.

  • BOC Refund Application
  • BOC Payment Receipt
  • Bank Passbook Xerox
  • PAN Card Xerox

BOC का पैसा से नई पालिसी निकालने के लिए एलआईसी BOC Date से सिर्फ 6 महीना का समय देता है. इस 6 महीने के अन्दर आप एलआईसी की नई पालिसी में BOC को Adjust कर सकते है. यदि 6 महीने पार हो गया और BOC को adjust नहीं किया है तो आप Refund के लिए Request दे सकते है.

Also Read: पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है

LIC BOC की सीमा क्या है?

आइये अब जानते है, एलआईसी BOC सीमा के बारे में.

  • 6 महीने के अन्दर LIC Proposal में BOC Adjust करना होता है.
  • किसी Third Party के Proposal पर LIC BOC Adjust नहीं होगा.
  • जिसके नाम पर BOC जमा हुआ है, उसी के नाम पर Proposal जमा करना है.
  • Branch Office Collection (BOC) में आप Maximum Cash 2 lakhs तक जमा कर सकते है.
  • BOC के पैसा से आप कोई भी एलआईसी प्लान खरीद सकते है.
  • BOC Adjust या Refund करने के लिए BOC Date, Number और Amount जानना जरुरी है.
  • BOC का पैसा को किसी अन्य काम में नहीं लगा सकते है.

एलआईसी BOC की कुछ सीमाओं के बारे में हमने जानकारी दिए है. इसे अच्छे से पढ़े और समझे की एलआईसी की BOC कैसे काम करता है.

Lic boc refund application | BOC रिफंड एप्लीकेशन कैसे लिखे

LIC BOC Refund Letter in Hindi: जैसे की हमने बताया, की LIC BOC को रिफंड लेने के लिए आपको एक lic boc refund letter या application लिखकर ब्रांच मेनेजर को देना होता है. इसके साथ ही कुछ जरुरी दस्तावेज़ की ज़ेरॉक्स कॉपी भी देना होता है, इसके बाद LIC BOC Refund आपके बेंक खाते में क्रेडिट कर दिया जाता है.

यहाँ पर हमने एक BOC Refund Application pdf दिया हुआ है जिसके मदद से आप आसानी से LIC BOC Application को लिखकर एलआईसी ऑफिस में सबमिट कर सकते है. इसके अलेवा आप निचे की letter को कॉपी करे.

Copy The Letter:

To
The Branch Manager
Life Insurance Corporation of India
Silchar Branch – I

Sub: Request for BOC Refund to My Bank Account

Sir/Madam ,
I, Suraj Barai deposited a BOC No 5426 on 25/11/2023 on your branch office. But due to financial problem and medical issue I could not completed the proposal of LIC policy. Therefore, I want to get a refund to my bank account.
So kindly repay the BOC amount of Rs. 12,000 to my SBI savings account. I will be very grateful for your this act.
Please find attached a copy of the BOC payment receipt with this letter.
Thanking you!

Sincerely
Name: ……………………………………
BOC No. ………………………………..
BOC Date: ……………………………..
Mobile No. ……………………………..

यहाँ पर BOC refund letter को आप अपने अनुसार कस्टमाइज करे और इसका यूज़ करे.

LIC BOC Refund Letter Format pdf download | BOC रिफंड एप्लीकेशन डाउनलोड करे

एलआईसी से BOC का पैसा रिफंड लेने के लिए जो एप्लीकेशन लिखना होता है उसे हमने पहले से लिखा हुआ है जिसे pdf format में रखा गया है. इस letter को आप निचे दिए गए Download बटन पर क्लिक करके अभी डाउनलोड करे और किसी ज़ेरॉक्स दूकान में प्रिंट करवाएं.

LIC BOC refund Letter pdf download करके आप उसको अच्छे से भरे. यदि इस letter को fill up करने में कोई परेशनी होती है तो ऊपर की जो एप्लीकेशन है उसे देखे. यदि इसके वाह्जुद आपको यह लैटर भरने में परेशानी होती है तो किसी अच्छे पढ़े-लिखे आदमी को दे fill up करने के लिए.

LIC BOC Kya Hota Hai Video by Suraj Barai


निष्कर्ष: BOC Full Form in LIC in Hindi

इस पोस्ट में आपने जाना LIC में BOC क्या है और BOC Full Form in LIC in Hindi के बारे में.. एलआईसी में Proposal देने के बाद आप BOC जमा दे सकते है जिससे जैसे ही Processing ख़त्म होगा वैसे ही Proposal को Numbering करके Policy Number दे देगा.

वहीँ इस बात का नोट करे की, एलआईसी ऑफिस में Proposal जमा देते वक्त Proposal Form में BOC Date, Number और Amount लिखना ना भूले जिससे जल्द से जल्द Policy Complete किया सके. वही यदि आप एक LIC Agent हैं तो आपको BOC Detail को अपनी डायरी में नोट करके रखनी चाहिए.

मुझे उम्मीद है की, यह BOC Full Form in LIC और What is BOC in LIC की जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी. यदि यह जानकारी अच्छी लगे तो आप इसे सोशल मीडिया में शेयर अवश्य करे. Insurance से सम्बंधित नई नई जानकारी के लिए आप हमारी YouTube Channel को Subscribe करे.

अन्य पोस्ट पढ़े: DAB Full Form in LIC in Hindi, DAB क्या है और इसका लाभ कैसे उठाएं

FAQs

Q: LIC में BOC Full Form क्या है?

BOC Full Form: Branch Office Collection (BOC).

Q: LIC में BOC क्या है?

LIC में Branch Office Collection (BOC) एक Token या Advanced Premium Collection है जिसके तहत LIC में पैसा Deposit होता है जिसे एलआईसी की नई पालिसी लेने के लिए Adjust किया जाता है.

Q: बिना BOC के LIC Policy नहीं खरीद सकते है क्या?

बिना BOC के एलआईसी पालिसी खरीद सकते है. LIC की Green Channel उपलब्ध है जिसके तहत BOC को Skip कर सकते है और एक ही दिन में Proposal को Complete किया जा सकता है. लेकिन Medical Case Policy में Green Channel काम नहीं करता है.

Q: एलआईसी BOC का पैसे कितना दिन में Refund मिलता है?

BOC का पैसा 1 दिन में Refund मिल जाता है. LIC Branch Office में काम ज्यादा होने की वजह से कभी कभी ज्यादा समय लग जाता है.

Q: क्या मैं खुद BOC जमा कर सकता हु?

इसका जवाब है हां. यदि आप Branch Office Collection (BOC) Deposit करना चाहते है तो इस बारे में आप इस पोस्ट में पढ़ सकते है. पूरी जानकरी मिल जायेगा.

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Previous Post Next Post

Contact Form