Basic Sum Assured Meaning in Hindi

Basic Sum Assured Meaning in Hindi – इन्सुरांस पालिसी कराते वक़्त पॉलिसीधारक मूल रूप से Basic Sum Assured ही खरीदता है. जिसके चलते बीमा पालिसी में जो भी Sum Assured लिया गया है वही इन्सुरांस पालिसी की वैल्यू होती है. वहीँ लाइफ इन्सुरांस पालिसी में जो बेसिक साम एस्योर्ड है वह बीमा कवरेज के रूप में काम करता है. इन्सुरांस पालिसी में Basic Sum Assured ही सब कुछ है.

यदि आप Basic Sum Assured Meaning in Hindi के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहे है. Basic Sum Assured किसे कहते है और यह Basic Sum Assured क्या है इस बारे में जानकारी इस लेख में पढ़े. यदि यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे शेयर जरुर करे.

Basic Sum Assured क्या है

इन्सुरांस पालिसी खरीदते वक़्त पालिसी होल्डर जो साम एस्योर्ड तय करता है वही Basic Sum Assured है. इन्सुरांस की Base Policy में पालिसी धारक को पालिसी खरीदते वक़्त Basic Sum Assured को तय करना होता है जिसके जरिये प्रीमियम का कैलकुलेशन किया जाता है.

Basic Sum Assured ही वह राशि है जो पालिसी की वैल्यू है. यही वह मूल बीमा राशी है जो बीमाकृत व्यक्ति की मृत्यु होने पर नॉमिनी को प्रदान किया जाता है. इसके अलेवा इन्सुरांस पालिसी में जो Basic Sum Assured लिया जाता है वहीँ बीमा कवरेज भी है.

Basic Sum Assured in Hindi – बेसिक साम एस्योर्ड वह राशी है जो बीमा कंपनी गारंटी देता है की पालिसी होल्डर की मृत्यु होने पर नॉमिनी को मृत्यु लाभ में प्रदान करेगा. आमतौर पालिसी होल्डर, इन्सुरांस पालिसी में Basic Sum Assured ही खरीदता है जिसके बदले में अन्य बीमा पालिसी का लाभ मिलता है.

Basic Sum Assured Meaning in Hindi

Basic Sum Assured Meaning – बेसिक सम एस्योर्ड का हिंदी मतलब है की, मूल बीमित राशि जिसका अर्थ हुआ है की पालिसी में यह वह राशी है जो बीमा कवर करेगा. वही पालिसी में जो भी लाभ मिलेगा उन सभी को Basic Sum Assured से ही गणना किया जाएगा. इसके अलेवा इन्सुरांस पालिसी में जो मचुरिटी बेनिफिट है उसे भी Basic Sum Assured से गणना करते हुए Bonus को पालिसी में जोड़ा जायेगा.

Basicमूल
Sum Assuredबीमा राशी, बीमित राशी
Meaningअर्थ, मतलब
in में
Hindiहिंदी

Basic Sum Assured से ही गणना किया जाता है की पालिसी धारक को कितना प्रीमियम भुगतान करना होगा. इसके अलेवा बीमा कंपनी भी यह तय करता है की आप जितना Basic Sum Assured खरीदना चाहते है वह आपको दिया जाएगा या नहीं.

Basic Sum Assured कितना ले सकते है

किसी भी पालिसी धारक को कितना Basic Sum Assured दिया जा सकता है यह एकमात्र बीमा कंपनी तय करता है. इसके लिए इन्सुरांस कंपनी आपका Income Proof, ITR, Bank Statment आदि देखने के बाद ही Basic Sum Assured या इन्सुरांस पालिसी के लिए Approval देता है.

आमतौर पर इन्सुरांस पालिसी में जो Basic Sum Assured लिया जाता है वह आपका सलाहाना कमाई का 10 गुना होनी चाहिए. इसके अलेवा आपके पास इतना Basic Sum Assured की पालिसी होनी चाहिए जिससे आपके मृत्यु के बाद आपका परिबार इन्सुरांस के पैसे से अपनी जरुरत की खर्चे चला सके.

आपका इन्सुरांस पालिसी में इतना साम एस्योर्ड होनी चाहिए की जिससे मृत्यु के बाद आपका परिवार इन्सुरांस की पैसे को कहीं पर निवेश करके महीने की व्याज से घर की खर्चे चला सके. इन्सुरांस का पैसा जो भी मिलेगा उसे बैंक या एलआईसी में निवेश करके उसका व्याज से अपनी जरुरत की खर्चे कर सके.

क्या मुझे Basic Sum Assured वापस मिलेगा

इन्सुरांस पालिसी में जो भी Basic Sum Assured खरीदा गया है वह आपका बीमा राशि या बीमा कवरेज है. यह वह राशि है जो आपके ना रहने पर नॉमिनी को प्रदान किया जाएगा. यदि आप जानना चाहते है की पालिसी में जो Basic Sum Assured लिखा गया है वह आपको मिलेगा की नहीं, तो आपको बता दू की यह राशी निश्चित रूप से आपको या आपके नॉमिनी को बीमा कंपनी वापस दे देता है.

पॉलिसी धारक की मृत्यु होते ही नॉमिनी डेथ क्लेम कर देता है। इसके बाद पॉलिसी में ली गई मूल बीमा राशि और जो भी बोनस जोड़ा गया है, उसे बीमा कंपनी द्वारा नामित व्यक्ति को मृत्यु लाभ के रूप में दिया जाता है। वहीं अगर पॉलिसी मैच्योरिटी होती है तो यह सम एश्योर्ड या बेसिक सम एश्योर्ड पॉलिसी होल्डर को मैच्योरिटी बेनिफिट के तौर पर दिया जाता है।

इन्हें भी पढ़े:

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories