LIC Band Karne Par Kitna Paisa Milta Hai: यदि पॉलिसी सरेंडर करना है तो इसे जरूर पढ़ें

LIC Band Karne Par Kitna Paisa Milta Hai: यदि आपका एलआइसी पॉलिसी है और आप जानना चाहते है कि एलआइसी बंद (lic close) करने पर कितना पैसा मिलता है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े। एलआइसी की पॉलिसी को आप बीच मे बंद करके या सरेंडर करके पैसे वापस ले सकते है जिसके लिए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होता है। जिसके बारे में यहाँ पर पूरी जानकरी मिल जाएगा.

LIC Band Karne Par Kitna Paisa Milta Hai: यदि पॉलिसी सरेंडर करना है तो इस Post को अच्छे से पढ़े और वीडियो को End तक देखे।

LIC Band Karna Kya Hai – “एलआईसी बंद करना” मतलब क्या है

LIC Band Karna Kya Hai: दरअसल एलआइसी पॉलिसी को बंद करना मतलब पॉलिसी को सरेंडर करके या क्लोज़ करके पैसा निकालना है। एलआईसी की पॉलिसी से आपको बीमा कवरेज मिलता है। इसके साथ ही एलआइसी की बीमा पॉलिसी में आपका पैसा बचत होती है जिसके लिए आप प्रीमियम (पैसा) भुगतान करते है।

जब आप एलआईसी पालिसी को बंद कर देते है, तो आपको पालिसी की सरेंडर वैल्यू या कैश वैल्यू मिल जाता है. सरेंडर वैल्यू में वह राशि मिलता है जो एलआईसी के तरफ से सभी चार्जेज काटने के बाद मिलता है. वहीँ पालिसी में कैश वैल्यू या सरेंडर वैल्यू तभी मिलता है जब पालिसी धारक अपने पालिसी में नुन्यतम 3 साल प्रीमियम डिपाजिट करके रखता है.

एलआईसी की पॉलिसी में यदि 3 साल प्रीमियम डिपाजिट किया गया है तो आप पॉलिसी को सरेंडर कर सकते हैं। क्योंकि एलआइसी की मिनिमम प्रीमियम पेमेंट टर्म (पि.पि.टी.) 3 साल है जिसमे पैसा भरना ही पड़ेगा। इसके बाद आप पॉलिसी को सरेंडर करने की प्रोसेस में आगे बढ़ सकते है। आइये अब जानते है कि एलआइसी पॉलिसी बंद करने पर कितना पैसा मिलता है।

Also Read: LIC ने दिया Loan, मिलेगा सस्ती रेट 0.79% व्याज दर में, लोग टूट पड़ा लोन के लिए – आवेदन प्रक्रिया समझे

LIC Band Karne Par Kitna Paisa Milta Hai – एलआईसी बंद करने पर कितना पैसा मिलता है

LIC Band Karne Par Kitna Paisa Milta Hai: एलआईसी इन्सुरांस पॉलिसी को 3 साल बाद सरेंडर (Surrender) करने पर या बंद (Close) करके पैसा वापस लेने पर एलआईसी आपके डिपाजिट (Invested) किए गए पैसा का लगभग 60% से 70% सरेंडर वैल्यू (Surrender Value) के तौर पर पेमेंट करता है। जी हां… एलआईसी पॉलिसी को बीच मे बंद करके पैसा लेने पर आपका लगभग 40% निवेश या बचत का पैसा नुकशान होता है।

LIC Band Karne Par Kitna Paisa Milta Hai
LIC Band Karne Par Kitna Paisa Milta Hai

वहीँ यदि आपका एलआईसी पॉलिसी में 3 साल पैसा जमा नही किया गया है तो ऐसे पॉलिसी को सरेंडर नही कर सकते है। जिस पॉलिसी में सिर्फ 1 साल या 2 साल पैसा जमा हुआ है ऐसे पॉलिसी को बंद करके पैसा नही निकाल सकते है। आपको एलआइसी पॉलिसी में कम से कम 3 साल पैसा भरना पड़ेगा इसके बाद सरेंडर करके पैसा निकाल सकते है। हालाकिं एलआईसी की नई पालिसी में अब नुन्यतम 2 साल प्रीमियम भुगतान करने की पालिसी टर्म रख दिया है.

यदि आप अपनी LIC पालिसी की एक्साक्ट अमाउंट (Exact Amount) के बारे में जानना चाहते है, की पालिसी बंद करने पर कितना पैसे मिलेगा तो इसके लिए एलआईसी ऑफिस में Surrender Value चेक करिए. एलआईसी सरेंडर वैल्यू से आपको पता चल जाएगा की कितना पैसे मिलेगा.

LIC Policy Band Karne Ke Tarike – एलआईसी पालिसी बंद करने के तरीके

LIC Policy Band Karne Ke Tarike: एलआईसी बीमा पालिसी को बंद करने की या क्लोज करने की कुछ तरीके है जिसके बारे में आपको पता होनी चाहिए. इस लेख से आपको यह समझाने की कोशिश की जा रही की आप कैसे अपनी एलआईसी पालिसी बंद कर सकते है. वहीँ कौन कौन सी तरीके है जिसके मदद से एलआईसी पालिसी को बंद करके पैसे वापस ले सकते है.

lic policy band karne ki 4 tarike
lic policy band karne ki 4 tarike

LIC पालिसी बंद करने के 4 तरीके:

1पालिसी सरेंडर करना, इसका मतलब पालिसी को बिच में बंद करके पैसे वापस लेना होता है. इसके बाद पालिसी को स्थायीरूप से रद्द कर दिया जाता है.
2पालिसी से लोन लेना, पालिसी में जो भी प्रीमियम डिपाजिट किया गया है उसके ऊपर लोन में पैसे लेना होता है, जिसका व्याज देना पडेगा.
3पालिसी मचुरिटी क्लेम करना, पालिसी टर्म पुरे होने के बाद मचुरिटी लाभ मिलता है. इसमें आपको साम एस्योर्ड और बोनस मिलता है.
4पालिसी डेथ क्लेम करना, यदि लाइफ एस्योर्ड की मृत्यु होती है तो नॉमिनी डेथ क्लेम करके पैसे निकालता है.

यदि आपने एलआईसी पालिसी में कुछ साल प्रीमियम जमा किया हुआ है या कुछ किस्ते भरे हुए है और अब पालिसी से पैसे निकालना चाहते है तो इसके लिए पालिसी को सरेंडर करना पडेगा. एलआईसी पालिसी को आप पालिसी की होम ब्रांच या सर्विसिंग से सरेंडर करके बैंक खाता में पैसे ले सकते है.

LIC Policy Surrender Kaise Kare – एलआईसी पालिसी सरेंडर कैसे करे

LIC Policy Surrender Kaise Kare: एलआईसी बीमा पालिसी को सरेंडर करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना पडेगा. एक जरुरी सुचना आपके लिए यह है की, बहुत सारे लोग मेरा यूट्यूब विडियो पर कमेंट करते है की “पालिसी को ऑनलाइन कैसे सरेंडर करते है?” तो आपको बता दू की, एलआईसी पालिसी को ऑनलाइन से सरेंडर नहीं कर सकते है इसके लिए आपको ऑफलाइन (Offline) की प्रोसेस को फॉलो करना पडेगा.

LIC Policy Surrender Steps:

  1. सबसे पहले आपके पास एलआईसी ओरिजिनल पालिसी बांड होनी चाहिए. यदि LIC Bond Paper नहीं तो इसके LIC Policy Bond Paper कैसे अप्लाई कर सकते है इसके बारे यहाँ से पढ़ कर जाने.
  2. अब जिसके नाम पर पालिसी लिया गया है उनके नाम पर पैन कार्ड, बैंक खाता होना जरुरी है, इसके साथ ही एलआईसी सरेंडर फॉर्म और एक Rs. 1 रेवेनु स्टाम्प चाहिए.
  3. अब सभी जरुरी दस्तावेज की एक-एक ज़ेरॉक्स कॉपी निकाल लीजिये. इसके बाद ओरिजिनल एलआईसी पालिसी बांड का भी एक ज़ेरॉक्स रखे अपने पास जो भविष्य में आपका काम आ सकता है.
  4. LIC Surrender Form को अच्छे से fill up करे, Life Assured की हस्ताक्षर की जगह अपना हस्ताक्षर दीजिये. Revenu Stamp को गम से चिपकाइए और उसके ऊपर क्रॉस हस्ताक्षर दीजिये. सभी जरुरी डिटेल्स फॉर्म पर लिखना है.
  5. अब सरेंडर फॉर्म में एक Witness की जरुरत है जो एलआईसी की कोई व्यक्ति होनी चाहिए. जैसे एलआईसी एजेंट, डेवलपमेंट ऑफिसर, ब्रांच मेनेजर आदि. यह विटनेस जरुरी है इसके बिना आपके फॉर्म को प्रोसेस में नहीं किया जाएगा.
  6. इसके बाद, जिस ब्रांच ऑफिस से पालिसी लिया गया है उसी Home Branch या Servicing Branch पर ये सभी Forms, Documets को सबमिट करना है. इसके साथ ही Original Policy Bond भी जमा करना है.
  7. LIC office से सरेंडर करने की प्रोसेस को चालू कर देगा. अगले 10 से 15 दिन के अन्दर पैसे आपके बैंक खाता में क्रेडिट हो जाएगा. इस तरफ से एलआईसी पालिसी को सरेंडर करके पैसे रिटर्न ले सकते है.

Also Read: LIC Policy में बीमा कवरेज होगी डबल, सस्ते में मिलेगा ये फ़ीचर, करना है यह छोटी सी काम

LIC Band Karne Par Kitna Paisa Milta Hai इस बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को देखे। एलआइसी पॉलिसी से संबंधित सही और उपयोगी जानकारी के लिए आप हमारी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे।

LIC Policy Surrender Kaise Kare – Puri Jaankari

Also Read: LIC Links जिससे घर बैठे इन Online Services का लाभ मिलेगा, अब एलआइसी ऑफिस जाना हुआ बंद

निष्कर्ष: LIC Band Karne Par Kitna Paisa Milta Hai

एलआईसी बंद करने पर कितना पैसा मिलता है – किसी भी पालिसी को बंद करके पैसे लेने के लिए सरेंडर करना पडेगा. वहीँ आपको कितना पैसा मिलेगा यह जानने के लिए होम ब्रांच से सरेंडर वैल्यू या कैश वैल्यू चेक करना पडेगा. कैश वैल्यू से पता चल जाता है की कितना पैसे आपको मिलेगा.

मुझे उम्मीद है की, आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी. यदि आपका कोई सवाल है तो हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करिए और वहाँ वीडियोस पर कमेंट करे. यह जानकारी अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. निचे कुछ काम की आर्टिकल है उसे पढ़ना ना भूले.

इसे भी पढ़े:

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories