LIC Policy Band Karne Ki Tarike: ऐसे मिलेंगे बंद पॉलिसी से पैसा, जाने अभी

LIC Policy Band Karne Ki Tarike: यदि आपका एलआईसी जीवन बीमा पालिसी है और आप LIC Policy Band Karne Ki Tarike के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े. यदि आप LIC Policy Surrender और Policy Band Karne Ki Tarike के बारे में अच्छी तरह जानना चाहते है तो निचे हमारा YouTube विडियो है जिसमें हमने एलआईसी पालिसी बंद करने की तरीके के बारे में बात की है.

एलआईसी पालिसी बंद (LIC Policy Surrender) करने के तरीके के बारे में जानने के लिए निचे दिए गए विडियो को अंत तक देखे और इस पोस्ट को अंत तक पढ़े. इस पोस्ट में हमने, उन सभी जानकारी को कवर करने की पूरी कोशिश की है जिससे आप अपनी एलआईसी पालिसी को आसानी से बंद कर सको.

Watch The Video:

LIC Policy Band Karne Ka Tarika Hindi | एल.आई.सी. पॉलिसी बंद कैसे करे | LIC Policy Surrender Process

चलिए जानते है, की एलआईसी पालिसी को कैसे बंद कर सकते है. यदि आप अपने पालिसी को बिच में ही बंद करके पैसा निकलना चाहते है तो बढे ही आशानी से निकाल सकते है.

लेकिन ध्यानं रखने योग्य बात यह है की जब एलआईसी पालिसी को बिच में बंद करते है या पालिसी को बिच में तुडवा देते है तो पूरा पैसा नहीं मिलता है. पालिसी में जितना भी पैसा आपने जमा किया हुआ है उस में से भी आपका नुकशान होता है.

इसलिए आपको सलाह देते है, की पालिसी को बंद करके पैसा निकालने से पहले सरेंडर वैल्यू चेक कर ले. एलआईसी सरेंडर वैल्यू में आपको पूरी जानकारी मिल जाता है की आपका कितना पैसा नुकशान हो रहा है. सरेंडर वैल्यू से यह पता चलता है की जब आप पालिसी को सरेंडर करते है तो आपको एलआईसी पालिसी से कितना पैसा मिलेगा सरेंडर करने पर. यदि सरेंडर वैल्यू को लेकर झिजक है तो इस पोस्ट को पढ़े और सरेंडर वैल्यू क्या है इसके बारे में अच्छे से समझे.

LIC Policy Band Karne Ki Tarike | एलआईसी बंद करने का तरीका Online

Internet पर लोग यह सर्च करते रहते है, की LIC Policy Band Karne Ki Tarike क्या है और एलआईसी की पॉलिसी बंद कैसे करें? आदि के बारे में, तो क्या आप जानते है की इन्टरनेट पर जो भी सर्च किया जा रहा है उसमे कई पॉइंट्स निकल कर आता है जिसके बारे में इस पोस्ट में डिटेल में पढ़ने के लिए मिल जाएगा. क्यों इसका कई जवाब है और इसके कई तरीके भी है, जिसके बारे में आइये जानते है.

LIC Policy Band Karne Ki Tarike:

1एलआईसी बंद करने के कई तरीके उपलब्ध है, लेकिन जो सवाल है उसका जवाब थोड़ा लम्बा है. जैसे यदि आपका पालिसी चालू है और आप समय समय पर प्रीमियम भुगतान करते जा रहे है, तो ऐसे चालू एलआईसी पालिसी को आप बंद (सरेंडर) करके पैसे वापस ले सकते है. बस शर्ते यही है की आपका एलआईसी जीवन बीमा पालिसी में कम से कम 3 साल या 2 साल प्रीमियम भुगतान होनी चाहिए इसके बाद ही पालिसी सरेंडर होगा.
2वहीँ कुछ लोगो का सवाल है, की उनका एलआईसी पालिसी में पिछले कुछ सालो से प्रीमियम भुगतान करना बंद कर दिया गया है. अब क्या उनका ये एलआईसी पालिसी को बंद करके पैसे निकला सकते है. तो इसका जवाब है की, हां … यदि आपका एलआईसी पालिसी में कम से कम 3 साल प्रीमियम भुगतान कर दिया गया है तो पालिसी को सरेंडर करके पैसे निकाला जा सकता है.
3कुछ लोगो का सवाल यह है, की उन्होंने अपने लिए एक नई एलआईसी पालिसी चालू किया हुआ है और अभी बस 1 महीना या 2 प्रीमियम ही भुगतान हुआ है. तो क्या इनका एलआईसी पालिसी बंद होगा? इस सवाल का जवाब है, की एक नई पालिसी में 1 महीना या 2 महीना का प्रीमियम जमा करने के बाद सरेंडर नहीं कर सकते है और पैसे को रिफंड भी नहीं ले सकते है. हां… ऐसे केस में आप अभी प्रीमियम भरना बंद कर दीजिये जिससे सिर्फ ये 2 महिना का प्रीमियम ही नुकशान होगा और पालिसी अपने-आप बंद हो जाएगा.
4कई ऐसे लोग है, जो एलआईसी पालिसी से लोन ले रखे है और प्रीमियम भुगतान, लोन का व्याज भुगतान भी नहीं कर रहे है तो क्या यह एलआईसी पालिसी बंद करने पर पैसा मिलेगा? इसका जवाब है की, हाँ … जिस पालिसी से लोन लिया गया है उस पालिसी को सरेंडर (बंद) करके पैसे निकाल सकते है. बस शर्ते यही है की जब पालिसी को सरेंडर किया जाएगा तब पालिसी की सरेंडर वैल्यू से आपका लोन का पैसा और व्याज दोनों को काट कर बाकी का जो भी पैसे है उसे आपके बैंक खाते में क्रेडिट किया जाएगा.
5कुछ ऐसे भी लोग है, जिनका पालिसी में 10 साल या उससे भी ज्यादा प्रीमियम भुगतान कर दिया गया है. लेकिन अभी ऐसे पालिसी को बंद (सरेंडर) करके कितना पैसा मिलेगा इसके बारे में जानना चाहते है. तो ऐसे लोगो के लिए यह जावब है की, इतना साल प्रीमियम जमा करने के बाद आपके पालिसी में आपका डिपाजिट किया गया पैसा और एलआईसी के तरफ से जोड़ा गया बोनस मिलाकर काफी बड़ी राशि बन जाता है. अब यदि पालिसी को सरेंडर करते है तो बहुत बढ़ा नुकशान हो सकता है. क्युकी सरेंडर करने पर पालिसी धारक को बोनस नहीं मिलेगा और डिपाजिट किया गया पैसा से भी कुछ परसेंटेज का नुकशान होगा. बेहतर है की आप मचुरिटी में पैसे ले.
6कई पालिसीधारक का सवाल है, की पालिसी बस अभी अभी चालू हुआ है और 1 या 2 प्रीमियम भुगतान किया गया है तो अब मुझे पैसे नहीं भरना है और जो पैसा भरा गया है उसे भी वापस नहीं चाहिए तो क्या इस पालिसी को बंद कर सकते है. इसका जवाब है की, हां… आप प्रीमियम भरना बंद कर दीजिये, इससे आपका पालिसी लेप्स होगा जिसके बदले में पालिसी से मिलने वाला कोई भी लाभ नहीं मिलेगा. वहीं जो भी पैसा डिपाजिट है वह वापस नहीं मिलेगा क्युकी पालिसी में 2 साल प्रीमियम भुगतान नहीं हुआ है. पालिसी अपने-आप बंद होगा और डिपाजिट किया गया पैसा नुकशान होगा.

एलआईसी की बीमा पालिसी लेना या बनवाना काफी आसान है. लेकिन पालिसी को पुरे टर्म तक चलाना काफी मुश्किल है. वहीँ कुछ ऐसे समस्या है जिसके वजह से पालिसीधारक अपने बीमा पालिसी को आगे नहीं चलाना चाहते है और डिपाजिट किया गया पैसे को वापस लेना चाहते है. ऊपर की टेबल में जो भी जानकारी दिया गया है, वह हमारी यूट्यूब विडियो की कमेंट्स में से लिया गया है जो अक्सर ऐसे सवाल पूछे जाते है जिसके वजह से यहाँ पर अच्छे से समझया गया है.

What is Surrender Value in LIC | एलआईसी सरेंडर वैल्यू क्या है

LIC Surrender Value Calculator: आइये जानते है की, एलआईसी सरेंडर वैल्यू क्या है? समर्पण मूल्य (Surrender value) वह राशि है जो बीमाकर्ता (Policy Holder) को पॉलिसी को रोकने का निर्णय लेने पर देय होती है. एलआईसी को पूरे तीन साल के प्रीमियम का भुगतान करने के बाद ही मूल्य देय होता है। पॉलिसीधारक अपनी पॉलिसी को किसी भी समय सरेंडर करने का विकल्प चुन सकता है.

Surrender value में आपको पूरी जानकारी मिल जाता है की आपका पालिसी को बिच में बंद करने पर कितना पैसा मिलेगा. जानकारी के लिए बता दू की पालिसी सरेंडर 3 साल के बाद या 2 साल के बाद ही होता है. यदि आपने पूरा तिन साल पैसा जमा की है तो आप अपने एलआईसी पालिसी को सरेंडर कर सकते है.

वहीँ पर यदि आपका बीमा पालिसी किसी अन्य बीमा कंपनी से ली गई है तो उस कंपनी का नियम और शर्ते अलग हो सकता है. इसलिए बेहतर है की आप उस कंपनी की ब्रांच ऑफिस में जाए और वहाँ से पालिसी सरेंडर के बारे में पूरी जानकारी हासिल करे.

LIC Policy Surrender Documents | एलआईसी बंद करने की दस्तावेज

यदि आप सच में अपने एलआईसी पालिसी को सरेंडर (Surrender) करना चाहते है तो आइये पहले एलआईसी पालिसी सरेंडर दस्तावेज़ के बारे में जान लेते है. बीमा पालिसी को सरेंडर या बिच में ही बंद करने के लिए किन किन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता है इस बारे में जानते है.

LIC Surrender Documents: एलआईसी बंद करने की दस्तावेज

  • PAN Card (पैन कार्ड की ज़ेरोक्स कॉपी)
  • Bank Passbook/Cancel Cheque (बैंक खाता की ज़ेरॉक्स कॉपी जिसमे अकाउंट नंबर और IFSC कोड होनी चाहिए)
  • Receipt of Paid Premium (हालही के प्रीमियम भुगतान रशीद)
  • Original Policy Bond (ओरिजिनल पालिसी बांड)
  • Surrender Form (एलआईसी सरेंडर फॉर्म)
  • One Rupee Revenue Stamp (एक रुपये का रेवेनु स्टाम्प)

एलआईसी पालिसी बंद करने के लिए ऊपर बताये गए सभी दस्तावेज़ की आवश्यकता है. ध्यान रखे की, ऊपर की डाक्यूमेंट्स की ज़ेरॉक्स कॉपी में पालिसी होल्डर की हस्ताक्षर होनी चाहिए. इसके साथ ही- सरेंडर फॉर्म और ज़ेरॉक्स कॉपी में वोही हस्ताक्षर देना है जब पालिसी खरीदते वक़्त दिया गया था.

नोट: यदि आपका हस्ताक्षर पहले की हस्ताक्षर से नहीं मैच हुआ तो पालिसी सरेंडर को रद्द कर दिया जाता है. वहीँ पर यदि पालिसी होल्डर की नाम और आपका दस्तावेज़ में जो नाम है वह भी मैच नहीं हुआ तो आपको एक कोर्ट एफिडेविट भी देना पढ़ सकता है.

How to Surrender LIC Policy | एलआईसी पालिसी बंद (सरेंडर) कैसे करे

एलआईसी पालिसी को बंद कैसे कर सकते है आइये जानते है. एलआईसी पालिसी बंद या सरेंडर करके पैसे वापस लेना काफी आसान है. लेकिन इससे पहले आपका एलआईसी बीमा पालिसी में कम से कम 3 साल या 2 साल प्रीमियम डिपाजिट होनी चाहिए. यदि पालिसी में यह नुन्यतम 3 साल प्रीमियम भुगतान का समय पूरा नहीं होता है तो पालिसी को सरेंडर नहीं कर सकते है.

जैसे की ऊपर सभी दस्यावेज के बारे में बताया गया है. तो इन सभी डाक्यूमेंट्स को अपने हाथ में रखना है और उसके बाद इन स्टेप्स को फॉलो करे. यदि कहीं कुछ दिक्कत हो तो आप हमारी यूट्यूब चैनल में विडियो देखे और वहाँ पर कमेंट करे, आपको जवाब जरुर मिलेगा.

LIC Policy Surrender Process:

Step 1: जो सरेंडर फॉर्म है उसे भरना है. जैसे, ब्रांच नाम, पालिसी नंबर, बीमा धारक का नाम, मोबाइल नंबर, पता और हस्ताक्षर.

Step 2: सरेंडर फॉर्म में एक जगह है जहां एक रुपये की रेवेनु स्टाम्प को गम से चिपकाना है. और उसके बाद उस स्टाम्प के ऊपर हस्ताक्षर करनी है.

Step 3: जो भी अन्य दस्तावेज की ज़ेरॉक्स कॉपी है उस में भी बीमा धारक की हस्ताक्षर चाहिए.

Step 4: ओरिजिनल पालिसी बांड के साथ एक पिन लगाए.

Step 5: अब इस फॉर्म और दस्तावेज को एल.आई.सी. ऑफिस में लेकर जाना है. वहा पर पालिसी सर्विसिंग डिपार्टमेंट में जमा करनी है.

Step 6: ध्यान रखे की एल.आई.सी. ऑफिस जाते वक़्त आपका सभी दस्तावेज ओरिजिनल लेते जाइए क्युकी वहा पर सभी डाक्यूमेंट्स की वेरीफाई किया जाएगा.

Step 7: . डाक्यूमेंट्स वेरीफाई होने के बाद आपका फॉर्म को ऑफिस में ही रखा जाएगा. उसके बाद पांच से सात दिन के अन्दर पालिसी सरेंडर की राशि आपका बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाएगा.

नोट: आपका surrender form और डाक्यूमेंट्स को ऑफिस में जमा होने से पहले एक विटनेस (Witness) चाहिए जिसका सील और हस्ताक्षर लेना जरुरी है. तो आपका जो बीमा एजेंट है उनसे Witness के लिए उनका हस्ताक्षर और सील लगवा ले.

तो इस तरह आप अपने पालिसी को बंद कर सकते है. कोई भी एलआईसी पालिसी हो उसे इस तरीके से सरेंडर किया जा सकता है.

निष्कर्ष: LIC Policy Band Karne Ki Tarike

मुझे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए मददगार साबित हुई होगी. यदि आपका कोई अन्य सवाल है तो हमारी यूट्यूब चैनल में कमेंट अवश्य करे. पालिसी सरेंडर या बंद करने सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए आप हमारा YouTube चैनल देख सकते है.

FAQs

Q: LIC Band Karne Ke Tarike क्या है?

Ans: यदि आपका सवाल यह की, एलआईसी पालिसी कैसे सरेंडर कर सकते है तो इसका जवाब है की आपके पालिसी में कम से कम 3 साल प्रीमियम भुगतान होना जरुरी है जिससे पालिसी सरेंडर किया जा सके. यदि पालिसी सरेंडर करने की पूरी प्रोसेस के बारे में जानकारी चाहिए तो इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े.

Q: 3 साल के बाद एलआईसी सरेंडर वैल्यू कितना होगा?

Ans: यदि आप अपनी एलआईसी पालिसी को 3 साल के बाद सरेंडर करते हो तो पालिसी की सरेंडर वैल्यू में आपके डिपाजिट किया गया अमाउंट का लगभग 40% नुकशान देखने को मिलेगा. इसका मतलब की पालिसी सरेंडर करने पर काफी नुकशान होगा.

Q: एलआईसी बंद करने का तरीका online है क्या?

Ans: नहीं.. एलआईसी पालिसी को ऑनलाइन बंद या सरेंडर नहीं कर सकते है. यदि पालिसी को सरेंडर करना हो तो आपके नजदीकी पालिसी की सर्विसिंग ब्रांच ऑफिस में जाना पडेगा.

Q: एलआईसी पॉलिसी सरेंडर प्रोसेसिंग समय?

Ans: एलआईसी पॉलिसी सरेंडर प्रोसेसिंग समय 7 से 10 दिन है. कभी कभी इससे ज्यादा समय लग जाता है. ध्यान रखने योग्य बात यह है की, आपके डाक्यूमेंट्स में कुछ गलती होने से इससे ज्यादा का समय लगेगा या पेंडिंग में पड़ा रहेगा. उसे फिर से ठीक करके सबमिट करना होता है.

Q: 10 साल के बाद एलआईसी सरेंडर वैल्यू कितना होगा?

Ans: 10 साल के बाद पालिसी सरेंडर करना मलतब बहुत बड़ा नुकशान करना है, क्युकी पालिसी में जो बोनस है उसका भी नुकशान और डिपाजिट प्रीमियम का भी नुकशान करना है. इससे बेहतर है की पालिसी से लोन ले या मचुरिटी में पैसे वापस ले. यदि इसके बाद में सरेंडर करना ही है तो पहले सरेंडर वैल्यू चेक करिए.

Q: एलआईसी पालिसी बिच में बंद कर सकते है क्या?

Ans: हां.. लेकिन कम से कम 3 साल प्रीमियम भुगतान होनी चाहिए. बंद करने का मतलब यदि सरेंडर करना है तो 3 साल के बाद किया जा सकता है. वहीँ यदि सोच रहे की आगे की प्रीमियम नहीं भरना है तो इसमें भी कम से कम 3 साल के बाद ही प्रीमियम भुगतान करना रुकना है.

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories