LIC Ki Sabse Sasti Policy: जिसमे मिलेगा बम्पर मुनाफा, [Updated]

एलआईसी सबसे सस्ता प्लान (LIC Sabse Sasta Plan in Hindi): यदि आप एलआईसी कंपनी की सबसे सस्ता बीमा योजना के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दु की आपका खोज अब ख़त्म हो जाएगा. क्युकी Suraj Barai की इस लेख में LIC Sabse Sasta Plan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी दिया गया है.

एलआईसी सबसे सस्ता प्लान – LIC Sasta Plans के बारे में यदि बात करे तो इसमें कई ऐसे बीमा प्लान (Insurance Plan) है जिसमे आपको कई प्रकार की लाभ (Benefits) मिलता है. वही एलआईसी प्लान में सस्ता से लेकर महँगा तक की बीमा प्लान उपलब्ध है. सबसे ख़ास बात यह है की पुरे भारत में एलआईसी एक ऐसी कंपनी है जिसमे आपका कोई भी बजट हो उसके अनुसार इन्सुरांस प्लान या Policy मिल जाता है.

जैसे पिछले एक लेख में बताया गया है, की आप LIC 1000 per Month Policy For 16 Years in Hindi के लिए ले सकते है. इस एलआईसी प्लान में आप महीने के 1000 हजार रुपये भुगतान करके अच्छा लाभ ले सकते है. वही यदि आप इन सब के अलेवा अन्य बढ़िया बीमा योजना के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख में बने रहे.

अभी आप www.SurajBarai.com पर यह LIC Ki Sabse Sasti Policy की जानकारी पढ़ रहे है. यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो आप इसे अपने किसी ख़ास दोस्त या रिस्तेदार को शेयर कर सकते है. आइये एलआईसी सबसे सस्ता बीमा योजना के बारे जानते है.

एलआईसी सबसे सस्ता प्लान (LIC Sabse Sasta Plan in Hindi)

LIC Cheapest Plan: एलआईसी विभिन्न प्रकार की जीवन बीमा योजनाएं प्रदान करता है जो विभिन्न आवश्यकताओं और बजट को पूरा करती हैं। हालांकि, पॉलिसीधारक की आयु, स्वास्थ्य स्थिति, कवरेज राशि, पॉलिसी अवधि और अन्य अंडरराइटिंग कारकों जैसे कारकों के आधार पर प्रत्येक योजना के प्रीमियम भिन्न हो सकते हैं।

lic sabse sasta plan hindi
LIC Ki Sabse Sasti Policy – By: Suraj Barai

कहा जा रहा है, किसी विशिष्ट योजना को “सबसे सस्ते” के रूप में पहचानना संभव नहीं है क्योंकि यह विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है। हालांकि, कुछ सबसे सस्ती एलआईसी योजनाएं जो कम प्रीमियम पर व्यापक कवरेज प्रदान करती हैं. वहीँ एलआईसी कंपनी में निवेश करने के लिए आप एलआईसी शेयर्स को भी देख सकते है, जिसमे नुन्यतम निवेश के साथ अधिक रिटर्न मिलने की संभावना रहता है.

इसे पढ़े: पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है

LIC Sabse Sasta Plans in Hindi:

एलआईसी जीवन आनंद (LIC Jeevan Anand Plan)

यह एक पार्टिसिपेटिंग एंडोमेंट प्लान है जो लाइफ कवर और बचत दोनों प्रदान करता है। योजना परिपक्वता और मृत्यु पर बोनस के साथ एक गारंटीशुदा बीमा राशि प्रदान करती है।

LIC Jeevan Anand Plan में आप नुन्यतम 1 लाख रुपये की साम एस्योर्ड लेकर पालिसी शुरू किया जा सकता है. वही इस योजना में ख़ास बात यह है की इसमें आपको 25% Extra बीमा कवरेज मिलता है.

वही एलआईसी जीवन आनंद प्लान में आपको Life Time इन्सुरांस कवरेज मिलता है जो पालिसी मचुरिटी होने के बाद बीमा कवर रहता है. इस प्लान की कुछ डिटेल्स ये रहे.

  • प्रवेश के समय न्यूनतम आयु – योजना के लिए पात्र होने के लिए पॉलिसीधारक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • प्रवेश के समय अधिकतम आयु – पॉलिसी खरीदते समय पॉलिसीधारक की आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • पॉलिसी अवधि – पॉलिसी अवधि 15 से 35 वर्ष तक हो सकती है।
  • बीमित राशि – योजना के तहत न्यूनतम बीमा राशि रुपये है। 1 लाख, और कोई अधिकतम सीमा नहीं है।
  • प्रीमियम भुगतान – पॉलिसी एक लचीला प्रीमियम भुगतान विकल्प प्रदान करती है, जहां पॉलिसीधारक अपनी सुविधा के आधार पर मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक या वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करना चुन सकते हैं।

पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के मामले में, किसी भी अर्जित बोनस के साथ नामांकित व्यक्ति को बीमित राशि का भुगतान किया जाएगा।

इसे पढ़े: LIC New Jeevan Dhara II Plan 2024: इस साल की नई योजना होगी लांच

एलआईसी माइक्रो बचत (LIC Micro Bachat Plan)

LIC Micro Bachat Plan एक नॉन-पार्टिसिपेटिंग एंडोमेंट प्लान है जो किफ़ायती प्रीमियम पर वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है। पॉलिसीधारक अपने बजट और जरूरतों के आधार पर कवरेज राशि और प्रीमियम भुगतान अवधि चुन सकता है।

LIC Micro Bachat Plan एलआईसी की सबसे सस्ता प्लान है. इसमें आपको कम प्रीमियम भुगतान करना होता है. यदि कोई व्यक्ति सस्ते में और कम् बजट की एलआईसी पालिसी लेना चाहता है तो उन्हें एलआईसी माइक्रो बचत प्लान देखनी चाहिए.

  • प्रवेश के समय न्यूनतम आयु – योजना के लिए पात्र होने के लिए पॉलिसीधारक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • प्रवेश के समय अधिकतम आयु – पॉलिसी खरीदते समय पॉलिसीधारक की आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • पॉलिसी अवधि – पॉलिसी अवधि 5 से 15 वर्ष तक हो सकती है।
  • बीमित राशि – योजना के तहत न्यूनतम बीमा राशि रुपये है। 50,000, और अधिकतम बीमित राशि रु. 2.5 लाख।

LIC Sabse Sasta Plan – पॉलिसी एक लचीला प्रीमियम भुगतान विकल्प प्रदान करती है, जहां पॉलिसीधारक अपनी सुविधा के आधार पर मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक या वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करना चुन सकते हैं।

इसे पढ़े: LIC Jeevan Utsav Plan Details in Hindi: एलआइसी नई पॉलिसी जीवन उत्सव (टेबल नंबर 871)

एलआईसी जीवन लाभ (LIC Jeevan Labh Plan)

एलआईसी जीवन लाभ (LIC Jeevan Labh Plan) एक नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट एंडोमेंट प्लान है जो बचत के साथ लाइफ कवर प्रदान करता है। पॉलिसी मृत्यु पर बोनस के साथ एक गारंटीशुदा बीमा राशि प्रदान करती है।

LIC Jeevan Labh प्लान एक बढ़िया और सबसे ज्यादा लेने वाला बीमा प्लान है. यह एक एलआईसी सबसे सस्ता प्लान है जिसमे प्रेर्मियम कम भुगतान करना होता है और मचुरिटी में सबसे ज्यादा मुनाफ़ा मिलता है. इसमें आपको कम से कम 2 लाख की साम एस्योर्ड लेना पड़ेगा जिसके तहत महीने 1 हजार रुपये प्रीमियम भुगतान करना होगा.

एलआईसी जीवन लाभ में सस्ता प्रीमियम और अच्छे लाभ के साथ लेना चाहते है तो आपको पालिसी टर्म 25 वर्ष और प्रीमियम भुगतान टर्म 16 वर्ष लेना पडेगा. वही इस पालिसी में साम एस्योर्ड 2 लाख लेना होगा जिससे प्रीमियम कम भुगतान करना पडेगा. इस पालिसी में साल के Rs. 9000/- रुपये भुगतान करना पड़ेगा.

  • प्रवेश के समय न्यूनतम आयु – योजना के लिए पात्र होने के लिए पॉलिसीधारक की आयु कम से कम 8 वर्ष होनी चाहिए।
  • प्रवेश के समय अधिकतम आयु – पॉलिसी खरीदते समय पॉलिसीधारक की आयु 59 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • पॉलिसी अवधि – पॉलिसी अवधि 16 से 25 वर्ष तक हो सकती है।
  • बीमित राशि – योजना के तहत न्यूनतम बीमा राशि रुपये है। 2 लाख, और कोई अधिकतम सीमा नहीं है।

LIC Ki Sabse Sasti Policy पॉलिसी की अवधि पूरी होने पर, पॉलिसीधारक को एकमुश्त भुगतान के रूप में किसी भी अर्जित बोनस के साथ बीमित राशि प्राप्त होगी।

इसे पढ़े: LIC Jeevan Labh Plan Eligibility, Specifications, Benefits

एलआईसी आधार शिला (LIC Aadhaar Shila Plan)

यह एक नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग एंडोमेंट प्लान है जो विशेष रूप से महिलाओं के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह पॉलिसी महिलाओं के लिए प्रीमियम पर छूट के साथ-साथ वित्तीय सुरक्षा और बचत प्रदान करती है। यह योजना बोनस के साथ-साथ मृत्यु पर गारंटीशुदा बीमा राशि भी प्रदान करती है।

एलआईसी की आधार शिला और आधार स्तम्भ इन दोनों प्लान को इसलिए डिजाईन किया गया था जिससे गरीब लोग अपने पैसे को इस प्लान के तहत बचत कर सके. जब यह प्लान लांच हुआ था तब इसमें साम एस्योर्ड 75,000 – 3,00,000 रुपये रखा गया था. लेकिन अब इसमें 2 लाख से 5 लाख रुपये साम एस्योर्ड रखा गया है.

यदि आप एलआईसी सबसे सस्ता प्लान ही लेना चाहते है तो एलआईसी की आधार शिला (महिलाओं के लिए) और एलआईसी आधार स्तम्भ (पुरुषों के लिए) इन दोनों इन्सुरांस प्लान को देख सकते है. इस एलआईसी प्लान में आपको कम प्रीमियम भुगतान करना होता है. इसके अलेवा अन्य कई लाभ है इस योजना में.

  • प्रवेश के समय न्यूनतम आयु – योजना के लिए पात्र होने के लिए पॉलिसीधारक की आयु कम से कम 8 वर्ष होनी चाहिए।
  • प्रवेश के समय अधिकतम आयु – पॉलिसी खरीदते समय पॉलिसीधारक की आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • पॉलिसी अवधि – पॉलिसी अवधि 10 से 20 वर्ष तक हो सकती है।
  • बीमित राशि – योजना के तहत न्यूनतम बीमा राशि रुपये है 2,00,000 और अधिकतम बीमा राशि 5,00,000 है.

LIC Ki Sabse Sasti Policy पॉलिसी अवधि पूरी होने के तीन साल बाद पॉलिसीधारक पॉलिसी के खिलाफ ऋण का लाभ उठा सकते हैं।

इसे पढ़े: एलआईसी आधार स्तम्भ योजना – पूरी जानकारी

एलआईसी जीवन लक्ष्य (LIC Jeevan Lakshya Plan)

LIC Jeevan Lakshya Plan एक पार्टिसिपेटिंग, नॉन-लिंक्ड, एंडोमेंट प्लान है जो वित्तीय सुरक्षा और बचत प्रदान करता है। यह योजना बोनस के साथ मृत्यु पर गारंटीशुदा बीमा राशि प्रदान करती है। पॉलिसी अवधि के दौरान नियमित अंतराल पर उत्तरजीविता लाभ भी प्रदान करती है।

एलआईसी जीवन लक्ष्य एक ऐसी बीमा प्लान है जिसमे आपको कम प्रीमियम बढ़िया लाभ मिलता है. इस योजना में आप सस्ते प्रीमियम की पालिसी खरीद सकते है. सबसे जरुरि बात यह है की इन सभी बीमा प्लान में लाइफ इन्सुरांस कवरेज मिलता है जिससे पालिसी होल्डर की मृत्यु होने पर नॉमिनी को मृत्यु लाभ की प्राप्ति होती है.

  • प्रवेश के समय न्यूनतम आयु – योजना के लिए पात्र होने के लिए पॉलिसीधारक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • प्रवेश के समय अधिकतम आयु – पॉलिसी खरीदते समय पॉलिसीधारक की आयु 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • पॉलिसी अवधि – पॉलिसी अवधि 13 से 25 वर्ष तक हो सकती है।
  • प्रीमियम भुगतान – पॉलिसी एक लचीला प्रीमियम भुगतान विकल्प प्रदान करती है, जहां पॉलिसीधारक अपनी सुविधा के आधार पर मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक या वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करना चुन सकते हैं।
  • बीमित राशि – योजना के तहत न्यूनतम बीमा राशि रुपये है। 1 लाख, और कोई अधिकतम सीमा नहीं है।

यह पॉलिसी सरल प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस प्रदान करती है, जो कंपनी के प्रदर्शन के आधार पर घोषित किए जाते हैं और मृत्यु या परिपक्वता पर देय होते हैं, जो भी पहले हो।

इसे पढ़े: पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है

एलआईसी सबसे सस्ता प्लान के लाभ (LIC Sabse Sasta Plan Ke Fayde)

किफ़ायती प्रीमियम (Affordable premiums)एलआईसी की सबसे सस्ती बीमा योजना कम प्रीमियम के साथ सस्ती होने के लिए डिज़ाइन की गई है जो अधिकांश लोगों के बजट में फिट बैठती है।
मृत्यु लाभ (Death benefit)पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के मामले में पॉलिसी नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान करती है।
परिपक्वता लाभ (Maturity benefit)पॉलिसी अवधि पूरी करने पर पॉलिसीधारक को परिपक्वता लाभ प्रदान करती है।
कर लाभ (Tax benefits)यह पॉलिसी आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C और धारा 10(10D) के तहत कर लाभ प्रदान करती है।
आसान आवेदन प्रक्रिया (Easy application process) पॉलिसी आवेदन प्रक्रिया सरल है, और पॉलिसीधारक पॉलिसी के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उच्च बीमा राशि (High sum assured)सस्ती होने के बावजूद, पॉलिसी पॉलिसीधारक को एक अच्छी बीमा राशि प्रदान करती है, जो किसी भी अप्रत्याशित घटना के मामले में परिवार के लिए फायदेमंद हो सकती है।
दुर्घटना मृत्यु लाभ (Accidental death benefit)एलआईसी की कुछ सबसे सस्ती बीमा योजनाएं दुर्घटना मृत्यु लाभ के साथ आती हैं, जो आकस्मिक मृत्यु के मामले में अतिरिक्त वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती हैं।
ऋण सुविधा (Loan facility)पॉलिसी एक ऋण सुविधा प्रदान करती है, जिससे पॉलिसीधारक एक निश्चित अवधि के बाद पॉलिसी के विरुद्ध ऋण ले सकता है।
समर्पण मूल्य (Surrender value)पॉलिसी एक समर्पण मूल्य प्रदान करती है, जो पॉलिसी की समयपूर्व समाप्ति के मामले में पॉलिसीधारक को देय राशि है।
लचीलापन (Flexibility)एलआईसी की कुछ सबसे सस्ती बीमा योजनाएँ प्रीमियम भुगतान, पॉलिसी अवधि और अन्य सुविधाओं के संदर्भ में लचीलापन प्रदान करती हैं, जिससे पॉलिसीधारक अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप सर्वोत्तम विकल्प चुन सकते हैं।

इसे पढ़े: एलआईसी में कितने साल में पैसे डबल होता है – कोई Risk नहीं, Short Time में

एलआईसी सबसे सस्ता प्लान के दस्तावेज़ (LIC Sabse Sasta Plan Documents)

एलआईसी की सबसे सस्ती योजना खरीदने के लिए आवश्यक दस्तावेज आपके द्वारा चुनी गई योजना और हामीदारी (Underwriting) आवश्यकताओं के आधार पर भिन्न हो सकते हैं।

हालाँकि, यहाँ कुछ सामान्य दस्तावेज़ हैं जिनकी आवश्यकता हो सकती है:

1. पहचान प्रमाण (Identity proof)

निम्नलिखित पहचान प्रमाणों में से कोई भी एक जमा किया जा सकता है: आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, या कोई अन्य सरकार द्वारा अनुमोदित आईडी प्रमाण।

2. एड्रेस प्रूफ (Address proof)

निम्नलिखित एड्रेस प्रूफ में से कोई भी एक जमा किया जा सकता है: आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, या कोई अन्य सरकार द्वारा अनुमोदित एड्रेस प्रूफ।

3. आयु प्रमाण (Age Proof)

निम्नलिखित में से कोई भी आयु प्रमाण प्रस्तुत किया जा सकता है: आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, या सरकार द्वारा अनुमोदित आयु का कोई अन्य प्रमाण।

4. आय प्रमाण (Income proof)

निम्नलिखित में से कोई भी एक आय प्रमाण प्रस्तुत किया जा सकता है: वेतन पर्ची, बैंक विवरण, आयकर रिटर्न, फॉर्म 16, या कोई अन्य दस्तावेज जो आवेदक की आय को प्रमाणित करता हो।

5. फोटोग्राफ (Recent Photo Copy)

आवेदक के हाल के पासपोर्ट आकार के फोटो की आवश्यकता हो सकती है।

6. मेडिकल रिपोर्ट (Medical Report)

योजना और आवेदक की उम्र के आधार पर, मेडिकल रिपोर्ट की आवश्यकता हो सकती है। इन रिपोर्टों में एक चिकित्सा प्रमाण पत्र, चिकित्सा इतिहास और चिकित्सा परीक्षण रिपोर्ट शामिल हो सकते हैं।

इसे पढ़े: LIC से पैसे कैसे कमाए: 6 तरीकें, गारंटीड इनकम होगा

एलआईसी सबसे सस्ता प्लान कैसे ख़रीदे (LIC Sabse Sasta Plan Kaise Apply Kare)

LIC Ki Sabse Sasti Policy कैसे ख़रीदे आइये जानते है. यदि आप एलआईसी की सबसे सस्ता प्लान लेना चाहते है तो पहले आपको यह जानना पडेगा की सस्ता प्लान के तहत एलआईसी में कौन कौन सा योजना उपलब्ध है. जिसके बारे में इस लेख में बताया गया है.

यदि आप सस्ते प्रीमियम के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दू की, एलआईसी पालिसी में आप जितना लम्बा पालिसी टर्म रखेंगे उतना प्रीमियम कम होने लगेगा. वही यदि आप प्रीमियम भुगतान मोड़ को Monthly या Quarterly रखेगे तो प्रीमियम और ज्यादा कम हो जाता है.

एलआईसी सस्ता प्लान या Lowest Premium Policy के लिए आप अपनी लिए गए साम एस्योर्ड और पालिसी टर्म को अच्छे से देखे. इन्सुरांस पालिसी टर्म, साम एस्योर्ड, प्रीमियम भुगतान टर्म और बीमा लेने वाले व्यक्ति की आयु पर निर्भर होता है सस्ता प्रीमियम. इन सभी फैक्टर्स से ही प्रीमियम कैलकुलेट होता है.

  1. सबसे पहले आप अपने नजदीकी किसी एलआईसी एजेंट से संपर्क करे. इसके अलेवा नजदीकी एलआईसी ब्रांच ऑफिस या मिनी ऑफिस में जा सकते है.
  2. एजेंट के साथ बैठे और एलआईसी सबसे सस्ता प्लान के बारे में बात करे.
  3. एलआईसी पालिसी में साम एस्योर्ड कम होनी चाहिए. साम एस्योर्ड 1 लाख से शुरू होता है.
  4. आपका जरुरि डाक्यूमेंट्स एजेंट को दे. कौन कौन सी दस्तावेज़ चाहिए पालिसी लेने के लिए इस बारे में आप ऊपर पढ़ सकते है.
  5. एलआईसी प्लान, प्रीमियम भुगतान मोड़ और आपका आयु के अनुसार जो भी प्रीमियम आएगा उसे भुगतान करे.
  6. अब एजेंट आपका पालिसी को आगे प्रोसेस में लगाएगा और पालिसी कम्पलीट होते ही रशीद आप्कोप दे देगा.

इस तरह से आप एलआईसी की सबसे सस्ता प्लान (LIC Ki Sabse Sasti Policy) को खरीद सकते है.

इसे पढ़े: पैसे से पैसे कमाने के क्या तरीके हैं?

FAQs

Q: एलआईसी की सबसे सस्ती पॉलिसी कौन सी है?

Ans: एलआईसी की सबसे सस्ती पॉलिसी (LIC Ki Sabse Sasti Policy): एलआईसी न्यू एंडोमेंट प्लान, जीवन लाभ पॉलिसी, आधार शिला पॉलिसी, आधार स्तम्भ पॉलिसी, माइक्रो बचत पॉलिसी और जीवन आनंद पॉलिसी.

Q: एलआईसी की सस्ती पॉलिसी में कौन कौन सी लाभ है?

Ans: एलआईसी की सबसे सस्ती पॉलिसी में मृत्यु लाभ, दुर्घटना मृत्यु लाभ, मचुरिटी लाभ, लोन लेने की सुबिधा, पॉलिसी सरेंडर करने की सुबिधा, इनकम टैक्स की लाभ और जीवन बीमा कवरेज उपलब्ध है.

Q: एलआईसी की सस्ती पॉलिसी किसके लिए है?

Ans: एलआईसी की सबसे सस्ता प्लान उनके लिए है जो ग़रीब है और जिनका कमाई कम है. जो व्यक्ति भारी भरकम प्रीमियम भुगतान करने में असमर्थ है उनके लिए यह सस्ती बीमा पॉलिसी सबसे बेस्ट है.

Q: एलआईसी की सबसे सस्ती पॉलिसी में कितना प्रीमियम भुगतान करना है?

Ans: एलआईसी की सस्ती पॉलिसी में आपको कम से कम महीने के 300 रुपये भुगतान करना होगा. प्रीमियम कितना पेमेंट करना है यह एलआईसी प्लान और पालिसी लेने वाले व्यक्ति की आयु पर निर्भर है.

निष्कर्ष: LIC Ki Sabse Sasti Policy

एलआईसी सबसे सस्ता प्लान (LIC Sabse Sasta Plan in Hindi) से सम्बंधित आपका कुछ भी सवाल है तो आप अपनी बीमा एजेंट से पूछ सकते है. इसके अलेवा आपका नजदीकी एलआईसी ऑफिस या कस्टमर केयर से बात कर सकते है. यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे social media में शेयर जरुर करे.

LIC Sabse Sasta Plan की ख़ास बात यह है कि इसमें आपको कम से कम प्रीमियम भुगतान करना होता है. जिसके तहत कई सारे बेनिफिट भी मिलता है. ऊपर बताये गए किसी भी इन्सुरांस प्लान के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप हमारी साईट www.SurajBarai.com देख सकते है.

इन्हें भी पढ़े:

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories