एलआईसी पूरा होने पर क्या करें: इन 10 स्टेप्स को फॉलो करके पैसा निकाल सकते है ऐसे

LIC Pura Hone Par Kya Kare: यदि आपका एलआईसी पालिसी है और आप प्रीमियम (पैसा) भुगतान करते आ रहे है. और अचानक से आपको पता चलता है की एलआईसी पालिसी पूरा हो गया है लेकिन यह जानकारी नहीं है की आगे क्या करना होगा जिससे आपको पैसा मिल सके. आपका पालिसी की टर्म ख़त्म हो गया है. अब एलआईसी पालिसी में प्रीमियम भुगतान करना नहीं है तो आपका एलआईसी पालिसी पूरा हो गया है इसके लिए आपको क्या करना है इन सब के बारे में आइये डिटेल में जानते है.

LIC Pura Hone Par Kya Kare
LIC Pura Hone Par Kya Kare, एलआईसी पूरा होने पर क्या करें: इन 10 स्टेप्स को फॉलो करके पैसा निकाल सकते है ऐसे

जब एलआईसी पालिसी में प्रीमियम (पैसा) भुगतान करने की टर्म ख़त्म होती है तो इसका मतलब है की पालिसी की मचुरिटी डेट नजदीक आ गया है. इसके लिए आपको एलआईसी ऑफिस में मचुरिटी क्लेम करना होगा जिससे मचुरिटी बेनिफिट (पैसा) आपको मिल जाएगा. जानकारी के लिए बता दू की, कई ऐसे एलआईसी पालिसी है जिसमे प्रीमियम भुगतान अवधी (Premium Payment Term) और Policy Maturity Term अलग अलग रहता है.

Also Read: LIC Se Online Paisa Kaise Nikale: घर बैठे एलआइसी का पैसा निकालने के ये रहे तरीक़े

इसका मतलब है की, जैसे एलआईसी की जीवन लाभ योजना में पालिसी धारक को 15 साल प्रीमियम भुगतान करना होता है और मचुरिटी बेनिफिट 21 साल में मिलता है. वही एलआईसी की न्यू एंडोमेंट प्लान में 16 साल प्रीमियम भुगतान और मचुरिटी टर्म दोनों एक ही है. तो ऐसे में आपको अपने पालिसी बांड में देखना पडेगा की पालिसी की Maturity Date कब है. सबसे पहले आप LIC Policy Bond निकाले और उसमे Date of Maturity (DOM) को चेक करे की आपका पालिसी कब Mature होगी.

यदि अभी भी आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो आप अपनी नजदीकी किसी एलआईसी एजेंट के पास अपना एलआईसी पालिसी बांड लेकर जाइए और उनसे बात करे की आपका एलआईसी पालिसी कब मचुरिटी होने वाला है. इसके अलेवा आप एलआईसी ऑफिस या नजदीकी एलआईसी प्रीमियम पॉइंट में विजिट कर सकते है.

Also Read: LIC Band Karne Par Kitna Paisa Milta Hai: यदि पॉलिसी सरेंडर करना है तो इसे जरूर पढ़ें

एलआईसी पूरा होने पर क्या करें (LIC Pura Hone Par Kya Kare)

जैसे ही आपको पता चलता है की आपका एलआईसी पालिसी मचुरिटी होने वाला है तो अब आप तैयार हो जाइए मचुरिटी क्लेम करने के लिए. एलआईसी का कहना है की एलआईसी पालिसी की मचुरिटी डेट से लगभग एक महीने पहले मचुरिटी क्लेम करने की सभी डाक्यूमेंट्स को एलआईसी ऑफिस में जमा करना है. जिससे एलआईसी अपने ग्राहकों को सही समय या ठीक मचुरिटी के दिन पैसा को उनके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर सके.

जब एलआईसी पालिसी मचुरिटी होने वाला होता है तो एलआईसी लगभग 6 महीने पहले एक NEFT फॉर्म और लैटर पोस्ट ऑफिस द्वारा कस्टमर की पते पर भेजता है. इससे पालिसी होल्डर को पता चलता है की उनका पालिसी कब Mature होगी. वही आपको आगे क्या करना है इन सब के बारे में उस लैटर में लिखा होता है. आइये जानते है की Maturity Letter में क्या क्या लिखा होता है इस बारे में जानते है.

  • LIC Policy Maturity होने पर कितना पैसा मिलेगा इस बारे में पूरी जानकारी मिल जाता है. जैसे कितना पैसा (Amount) मिलेगा.
  • जो NEFT फॉर्म मिलेगा उस पर पालिसी होल्डर अपनी हस्ताक्षर करके Maturity Claim कर सकता है. इसके लिए इस फॉर्म को अच्छे से भरना होता है.
  • Maturity Claim करने के लिए आपका Original Policy Bond, Bank Passbook और PAN Card की जरुरत है.
  • यह Letter खासकरके इसलिए भेजा जाता है की, पालिसी होल्डर को Inform किया जा सके. इसके लिए उन्हें कितना पैसा मिलने वाला है इस बारे में भी जानकारी देना.

एलआईसी पूरा होने पर आपको मचुरिटी क्लेम करना होता है. इसके लिए आप अपनी पालिसी की सेर्विसिग ब्रांच में विजिट करे और आगे की स्टेप्स को फॉलो करे.

Also Read: LIC ने दिया Loan, मिलेगा सस्ती रेट 0.79% व्याज दर में, लोग टूट पड़ा लोन के लिए – आवेदन प्रक्रिया समझे

एलआईसी पूरा होने पर मचुरिटी क्लेम कैसे करे (LIC Maturity Claim Kaise Kare)

एलआईसी पालिसी मचुरिटी होने के बाद आप अपनी LIC Policy Bond (Original), Bank Passbook (Xerox), PAN Card (Xerox) आदि जरुरी डाक्यूमेंट्स लेकर LIC Servicing Branch Office विजिट करे. LIC Office जाने के बाद आप इन स्टेप्स को फॉलो करे.

  1. सबसे पहले LIC Claim Department से Maturity Form लेना है.
  2. Maturity Form को अच्छे से Fill up करना है.
  3. Maturiy Form में One Rupee Revenue Stamp चिपका कर Sign करे.
  4. अब Maturity Form में किसी LIC Agent की Sign (Witness) लेना है.
  5. इसके बाद Bank Details अच्छे से Fill up कर लेना है.
  6. जरुरी Documents Attach करना है, पालिसी बांड, बैंक पासबुक और पैन कार्ड.
  7. अब सभी डाक्यूमेंट्स को Claim Department में सबमिट करना है.
  8. इसके बाद Bank Passbook को या अन्य Documents को Verify करवा लेना है.
  9. अंत में आपको Confirm कर लेना है की आपका Documents सब ठीक है या नहीं.
  10. Maturity Claim प्रोसेस करते ही आपको SMS मिलता शुरू हो जाएगा.

इस स्टेप्स को फॉलो करके आप मचुरिटी क्लेम करके मचुरिटी का पैसा निकाल सकते है. यदि आप मचुरिटी डेट से पहले इन डाक्यूमेंट्स को जमा करते है तो आपका पालिसी की मचुरिटी डेट पर ही पैसा क्रेडिट किया जाएगा. वही मचुरिटी डेट के बाद क्लेम करते है तो लगभग 10 से 15 दिन का समय लगेगा बैंक अकाउंट में पैसा क्रेडिट होने में.

Also Read: LIC Policy में बीमा कवरेज होगी डबल, सस्ते में मिलेगा ये फ़ीचर, करना है यह छोटी सी काम

FAQs

Q: LIC पूरा होने पर क्या करे?

Ans: LIC Policy पूरा होने पर आपको Maturity Claim करना होगा जिससे आपका मचुरिटी बेनिफिट मिल सके. इसके लिए आप इस आर्टिकल में बताये स्टेप्स को फॉलो करे.

Q: LIC मचुरिटी क्लेम कैसे करते है?

Ans: LIC Policy मचुरिटी क्लेम करना बहुत आसान है. इसके लिए आपको मचुरिटी फॉर्म लेना है और अच्छे से जरुरी जानकरी भरना है. इसके बाद मचुरिटी क्लेम डाक्यूमेंट्स को एटाच करके एलआईसी ऑफिस में जमा करना होता है. अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े.

Q: क्या मैं LIC का पैसा निकाल सकता हु?

Ans: हां.. आप खुद से एलआईसी का पैसा या मचुरिटी क्लेम का पैसा निकाल सकते है. इसके लिए आपको मचुरिटी क्लेम करने की प्रोसेस को फॉलो करना होगा.

निष्कर्ष (Conclusion)

LIC Pura Hone Par Kya Kare: यदि आपका एलआईसी पालिसी पूरा हो गया है या टर्म पूरा हो गया है इसका मतलब है की पालिसी का Maturity Date नजदीक है. ऐसे में आपको ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके Maturity Claim करना है. Maturity Claim करने से आपने जितने भी पैसा एलआईसी पालिसी में जमा की है वह पैसा और बोनस सब एक साथ मचुरिटी बेनिफिट में मिल जाएगा.

उम्मीद है की यह पोस्ट एलआईसी पूरा होने पर क्या करें इस बारे में जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी. यदि आप और अधिक जानकारी लेना चाहते है तो हमारी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करे. पैसा, निवेश और बीमा से सम्बंधित सही और उपयोगी जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे.

Also Read:

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories