LIC Accidental Policy in Hindi: दुर्घटना मृत्यु लाभ में डबल बेनेफिट कैसे मिलेगा – अभी पढ़े

LIC Accidental Policy in Hindi: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) भारत की सबसे बढ़ी जीवन बीमा कंपनी है. एलआईसी की स्थापना 1956 में हुआ था. आज एलआईसी में करोड़ों लोगो ने अपनी बीमा पालिसी करवा रखा है. एलआईसी में कई प्रकार की जीवन बीमा योजनायें उपलब्ध है. जैसे एंडोमेंट पालिसी, व्होल लाइफ इन्सुरांस, मनी बेक पालिसी, पेंशन योजना, चाइल्ड पालिसी, हेल्थ इन्सुरांस आदि.

LIC of India कंपनी में LIC Accidental Policy in Hindi भी उपलब्ध है जिसके तहत पालिसी में दुर्घटना मृत्यु को कवर करता है. इस पेज से आपको यह जानकारी मिलेगा की, LIC Accidental Policy क्या है और इसका क्या क्या लाभ है, वहीँ एलआईसी एक्सीडेंटल पालिसी कैसे खरीद सकते है इसके बारे में भी पूरी जानकारी इस पेज में मिल जाएगा.

LIC Accidental Insurance में कौन कौन सी फीचर है और इसके पात्रता के बारे में भी जानेंगे. यदि आप अपने लिए LIC Accidental Policy लेना चाहते है तो इस पेज को अंत तक पढ़े और यहाँ से पूरी जानकारी हासिल करे. यदि यह पेज आपको उपयोगी लगे तो इसे अन्य दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करे.

LIC Accidental Policy in Hindi | एलआईसी एक्सीडेंटल पालिसी क्या है

LIC Accidental Policy क्या है: एलआईसी एक्सीडेंटल पालिसी उस बीमा पालिसी को कहा जाता है जिसमे दुर्घटना मृत्यु लाभ (Accident Death Benefit) कवर करता है. इसका मतलब है की, LIC Accidental Policy लेने के बाद यदि Life Assured की किसी दुर्घटना से मृत्यु होती है तो नॉमिनी को दुर्घटना मृत्यु लाभ की प्राप्ति होती है. वही इस पालिसी में जितना साम एस्योर्ड (Sum Assured) लिया गया है उतना ही नॉमिनी को दुर्घटना मृत्यु लाभ में मिलता है.

lic accident policy in hindi
lic accident policy in hindi

एलआईसी की एक्सीडेंटल पालिसी में, पालिसी धारक को प्रीमियम भी भुगतान करना होता है. यदि पालिसी में बराबर प्रीमियम भुगतान किया जा रहा है तो उस पालिसी को Inforce Policy कहा जाता है. वहीँ यदि पालिसी में प्रीमियम भुगतान करना बंद कर दिया गया है तो ऐसे पालिसी को Lapsed Policy कहा जाता है. तो आपको बता दू की, LIC Accidental Policy का लाभ Inforce Policy में ही मिलता है. Lapsed Policy में दुर्घटना मृत्यु का लाभ नहीं मिलता है.

Also Read: Khan Sir ने ख़रीदा LIC Policy, किया सभी बेनेफिट्स का खुलासा, मिलेगा इतना भारी भरकम राशी

LIC Accidental Policy Kya Hai | एलआईसी एक्सीडेंटल पालिसी क्या है

LIC Accidental Policy Kya Hai: एलआईसी की एक्सीडेंटल पालिसी एक प्रकार की बीमा योजना है जो सिर्फ दुर्घटना मृत्यु लाभ को कवर करता है. एलआईसी की यह Accidental Policy एक Optional Plan है जिसे एलआईसी की Base Policy के साथ लिया जाता है. दरअसल LIC Accidental Policy को “Rider” कहा जाता है. इसका मतलब है की LIC Policy की एक Addon, Top up Plan, राइडर है जिसे एलआईसी पालिसी खरीदते वक़्त पालिसी में ऊपर से Add किया जाता है.

एलआईसी की Base Policy में इस Rider को लेने से पालिसी में Accident Death को कवर करना शुरू कर देता है. क्युकी एलआईसी की Base Policy जैसे जीवन आनंद, जीवन लाभ, एंडोमेंट प्लान, जीवन उमंग, जीवन उत्सव आदि योजना में यह Accident Death Benefit कवर नहीं करता है. यदि आपको दुर्घटना मृत्यु लाभ भी चाहिए तो एलआईसी पालिसी में इस Rider को पालिसी में लेना होगा.

LIC Accidental Rider in Hindi – एलआईसी पालिसी में दुर्घटना मृत्यु लाभ के लिए तिन ऐसे राइडर उपलब्ध है. पहला है “DAB” और दुसरा है “ADDB” या “AB” जिसके मदद से आप एलआईसी की पालिसी में एक्सीडेंटल डेथ कवर को ले सकते है. यदि आपको LIC Rider के बारे में जानकारी नहीं है तो इस वेबसाइट पर पढ़े.

Also Read: LIC से पैसे कैसे कमाए: 6 तरीकें, गारंटीड इनकम होगा

LIC Accidental Policy Benefits in Hindi | एलआईसी एक्सीडेंटल पालिसी का लाभ

LIC Accidental Policy Benefits in Hindi: एलआईसी की एक्सीडेंटल पालिसी में जो भी प्रीमियम (पैसा) भुगतान किया जाता है. इसके बदले में यह LIC Policy सिर्फ दुर्घटना मृत्यु लाभ को कवर करता है. यह पालिसी लेने के बाद यदि बीमाकृत व्यक्ति (Life Assured) की दुर्घटना से मृत्यु होती है तो नॉमिनी को दुर्घटना मृत्यु लाभ मिल जाता है.

दरअसल, एलआईसी पालिसी लेने के बाद यदि बीमाकृत व्यक्ति की दुर्घटना से मृत्यु होती है तो नॉमिनी को पहले एलआईसी की बेस पालिसी से जो भी मृत्यु लाभ में मिलने वाला होता है वह सभी मिलता है. इसके बाद यदि पालिसी में एक्सीडेंटल राइडर लिया गया है तो नॉमिनी को एक्सीडेंटल राइडर का भी लाभ मिलता है. क्युकी ऊपर हमने यह साफ़ साफ़ बता दिया है LIC Accidental Policy एक ऑप्शनल राइडर या addon है जिसे पालिसी में अलग से लिया जाता है और दुर्घटना मृत्यु कवर करता है.

अब सवाल यह है की, इस राइडर के तहत जो भी प्रीमियम भुगतान होता है वह मचुरिटी बेनिफिट में मिलता है क्या? तो इसका जवाब है की एलआईसी एक्सीडेंटल पालिसी में जो भी प्रीमियम भुगतान होता है वह मचुरिटी में नहीं मिलता है. इस राइडर के तहत यदि दुर्घटना मृत्यु होती है तो लाभ मिलेगा वरना जो भी प्रीमियम है वह मचुरिटी में नहीं मिलेगा. दरअसल इस राइडर का प्रीमियम बहुत कम है इसलिए आपको इसके मचुरिटी के बारे में इतना सोचना नहीं चाहिए.

Also Read: LIC Jeevan Utsav Plan Details in Hindi: एलआइसी नई पॉलिसी जीवन उत्सव (टेबल नंबर 871)

LIC Accidental Rider in Hindi: मृत्यु लाभ में कितना मिलेगा

LIC rider, एक्सीडेंटल पालिसी में साम एस्योर्ड बढ़ाने या कम करने की कोई विकल्प नहीं है. एलआईसी की बेस पालिसी में जितना साम एस्योर्ड आपने ले रखा है उतना ही एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट के लिए भी कवर करता है. मान लीजिये आपने साम एस्योर्ड 5 लाख की जीवन लाभ पालिसी लिया हुआ है, अब यदि आपके इस पालिसी में ADDB rider को add किया गया है तो एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट में 5 लाख साम एस्योर्ड कवर करेगा.

दरअसल, इस राइडर को लेने के लिए आपको एलआईसी Proposal Form में टिक मार्क करना होता है की आपको यह राइडर भी चाहिए. यदि एक तरफ से देखे तो बीमाकृत व्यक्ति की दुर्घटना मृत्यु के बाद नॉमिनी को डबल बेनिफिट मिलता है. सबसे पहला बेनिफिट है की बेस पालिसी का मतलब “जीवन लाभ” लिया हुआ है तो “जीवन लाभ” का जो 5 लाख साम एस्योर्ड है वह मृत्यु लाभ में मिल जाएगा, इसके बाद यदि एक्सीडेंटल बेनिफिट राइडर लिया हुआ है तो इसका 5 लाख साम एस्योर्ड भी नॉमिनी को मिलेगा.

दुर्घटना मृत्यु होने पर नॉमिनी को कुल मिलाकर 10 लाख साम एस्योर्ड मिलेगा, इसके बाद पालिसी में जो भी बोनस है वह भी नॉमिनी को मिलेगा. लेकिन यह बेनिफिट तब ही मिलता है जब पालिसी इन्फोर्स होता है. ध्यान रखे की यहाँ पर जो 5 लाख साम एस्योर्ड और 10 लाख मृत्यु लाभ बताया जा रहा है वह सिर्फ एक उदाहरण है जिसे आपको समझाने के लिए लिखा गया है.

निष्कर्ष: Conclusion of LIC Accidental Policy in Hindi

इस पोस्ट में हमने lic accidental policy के बारे में बात की है. यह एलआईसी की एक राइडर है जिसे एलआईसी पालिसी के साथ लिया जाता है. यदि अभी भी आपको समझने में परेशानी हो रही है की एलआईसी एक्सीडेंटल पालिसी क्या है और इसके लाभ के बारे में, तो आपको यह ADDB Rider in Hindi की पोस्ट पढ़ लेनी चाहिए जिसमे ADDB rider के बारे में पूरी जानकारी है.

इन्हें भी पढ़े:

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories