Death Sum Assured Meaning in Hindi

Death Sum Assured Meaning in Hindi – Death Sum Assured उस साम एस्योर्ड को कहा जाता है जो बीमाकृत व्यक्ति की मृत्यु होने पर नॉमिनी को मृत्यु लाभ में बीमा कंपनी द्वारा प्रदान किया जाता है. साम एस्योर्ड ही है वह राशि है जो बीमा पालिसी में कवर करता है.

यदि आप Death Sum Assured Meaning in Hindi के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते है तो यह लेख पढ़े. इस लेख में हम बात करने वाले है Death Sum Assured के बारे में की यह Death Sum Assured क्या है और इसका क्या लाभ है.

Death Sum Assured Meaning in Hindi

Deathमृत्यु
Sum Assuredबीमा राशी
Meaningअर्थ
in में
Hindiहिंदी

Death Sum Assured Meaning in Hindi का अर्थ है मृत्यु बीमा राशी जो नॉमिनी को बीमा कंपनी द्वारा प्रदान किया जाएगा. बीमाकृत व्यक्ति या जिसके नाम पर बीमा पालिसी है उसका मौत होती है तो नॉमिनी को यह Death Sum Assured ही मृत्यु लाभ में मिलता है.

Death Sum Assured क्या है

Death Sum Assured समझने से पहले आपको यह समझना पडेगा की ये Sum Assured क्या है. Sum Assured वह राशि है जो बीमा पालिसी की वैल्यू को दर्शाता है. वही Sum Assured से ही इन्सुरांस पालिसी में कवरेज कितना है यह पता लगाया जा सकता है.

यदि Death Sum Assured की बात करे तो यह वही साम एस्योर्ड है जो बीमाकृत व्यक्ति की ना रहने पर नॉमिनी को प्रदान किया जाता है. हालाकिं पालिसी में बेसिक साम एस्योर्ड या बीमा राशि है जो नॉमिनी को मृत्यु लाभ पर प्रदान किया जाएगा. लेकिन Death Sum Assured में कभी कभी बीमा राशी ऊपर-निचे रहता है.

Basic Sum Assured वह बीमा राशी होता है जो आप खरीदते है. लेकिन Death Sum Assured वह बीमा राशी है जो बीमा प्लान के अनुसार दिया जाता है और कवर करता है.

Death Sum Assured के लाभ

Death Sum Assured के लाभ क्या है इस बारे में आइये जानते है. कुछ ऐसे बीमा प्लान है जिसमे Death Sum Assured 110%, 125%, 150% दिया जाता है. जैसे यदि Death Sum Assured 125% है तो बेसिक साम एस्योर्ड 1 लाख लेते है तो Total Death Sum Assured होगा 1 लाख 25 हाजार रुपये.

इस तरह से Death Sum Assured में आपको लाभ मिलता है. लेकिन यह फीचर सभी इन्सुरांस प्लान में नहीं मिलता है. यदि एलआईसी प्लान की बात करे तो इसमें कुछ ऐसे प्लान है जिसमे Death Sum Assured में एक्स्ट्रा बीमा कवरेज का लाभ मिलता है. जैसे जीवन आनंद, मनी बेक प्लान आदि.

Death Sum Assured के नुकशान

Death Sum Assured के कुछ नुकशान नहीं है. क्युकी आप जितना साम एस्योर्ड खरीदते है उससे ज्यादा का साम एस्योर्ड का बीमा कवर करता है. वही जो भी एक्स्ट्रा बीमा कवर मिलता है उसका कोई भी प्रीमियम भुगतान नहीं करना पड़ता है.

सबसे जरुरी बात यह है की, Death Sum Assured में सिर्फ लाभ है. क्युकी बीमा कवर मिलता है. वही पैसे खर्च करना नहीं होता है क्युकी यह इन्सुरांस प्लान में ही यह फीचर मिल जाता है.

यदि यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे शेयर जरुर करे. PolicyCave को सोशल मीडिया में फॉलो करे और नई नई जानकारी पढ़े. निचे अन्य आर्टिकल का लिंक दिया गया है इसे पढ़े.

इन्हें भी पढ़े:

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories