डिमैट अकाउंट क्या है और कैसे खोले? इसके लाभ, नुकशान

Demat Account in Hindi: डिमैट अकाउंट क्या है और इसका उपयोग कैसे होता है इस पोस्ट में आज हम जानकारी देने वाले हैं यदि आपने अभी तक शेयर मार्केट क्या होता है इस बारे में नहीं जानते हैं तो आपको हमारा पिछला पोस्ट पढ़नी चाहिए.

शेयर मार्केट एक ऐसी जगह है जहां पर कई सारे ऐसे कंपनियों के शेयर को खरीदी और बेचे जाते हैं शेयर मार्केट एक ऐसी इन्वेस्टमेंट है जिसमें लोग बहुत ही तेजी से अमीर बन जाते हैं वही शेयर मार्केट की रिस्क के बारे में बात करें तो यह एक रिस्की इन्वेस्टमेंट है क्योंकि यहां पर प्रॉफिट के साथ-साथ नुकसान भी हो जाता है यदि आप शेयर बाजार के बारे में और अच्छी तरह से समझना चाहते हैं तो आपको हमारा पिछला पोस्ट पढ़ लेना चाहिए

क्योंकि आज की Demat Account in Hindi इस पोस्ट में हम पूरी विस्तार से बात करेंगे की डिमैट अकाउंट क्या होता है (What is Demat Account) और डिमैट अकाउंट का क्या काम है इसके अलावा डिमैट अकाउंट के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें भी करेंगे जिससे आपको डिमैट अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी मिल जाए.

आइए जानते हैं कि डिमैट अकाउंट क्या होता है और डिमैट अकाउंट कैसे खोलते हैं इसके अलावा सबसे बेस्ट कौन सी ब्रोकर है जो डिमैट अकाउंट कि सर्विसेज प्रदान करती है. इसके बारे में भी जानंगे.

ये भी पढ़े: Share Market या Share Bazar क्या है – ट्रेडिंग, डिमैट और निवेश

डिमैट अकाउंट क्या है – Demat Account in Hindi

शेयर मार्केट में शेयर को खरीदने और बेचने के लिए आपको डिमैट अकाउंट की आवश्यकता है। बिना डिमैट अकाउंट के आप शेयर बाजार से एक भी शेयर नहीं खरीद सकते हैं। यदि आप शेयर मार्केट मैं निवेश करना चाहते हैं तो आपको डिमैट अकाउंट खोलना (Open Demat Account Online) पड़ेगा।

डिमैट अकाउंट कंपनी के शेयर को स्टोर करके रखती है। शेयर को इलेक्ट्रॉनिक के रूप में डिमैट अकाउंट में स्टोर करके रखता है। यह बिल्कुल बैंक अकाउंट के जैसा काम करता है जैसे बैंक के अकाउंट में हम पैसा जमा करते हैं जमा करने के बाद जो भी राशि है वह डिजिटल करेंसी के तौर पर काम करना शुरू कर देता है।

What is demat account in hindi.
What is demat account in hindi.

वहीं पर यदि किसी अन्य बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करते हैं तो वह भी डिजिटली ट्रांसफर होता है और बैंक अकाउंट में डिजिटल राशि दिखता है।

डिमैट अकाउंट भी कुछ ऐसा ही है। जब आप शेयर मार्केट से कंपनी के शेयर को खरीदते हैं तब कंपनी के शेयर आपका डिमैट अकाउंट में स्टोर रहता है। वहीं पर यदि आप शेयर को फिर से बेचते हैं तो जो कंपनी कि शेयर है वह आपका डिमैट अकाउंट से बिक्री हो जाता है।

यदि डिमैट अकाउंट से पहले की बात करें तो उस वक्त जब कोई शेयर मार्केट से शेयर को खरीदता था। तब कंपनी के तरफ से शेयर से जुड़े कुछ दस्तावेज भेजे जाते थे। यह दस्तावेज इस बात का सबूत होता था कि आप उस कंपनी का शेयर होल्डर हैं और आपने शेयर को खरीद रखा है।

वहीं पर यदि आप उसी शेयर्स को फिर से बिक्री करते हैं, तो कंपनी के तरफ से जो दस्तावेज भेजा गया था उसे फिर से कंपनी के पास भेजना होता था। फिर उसके बाद कंपनी आपका भेजा गया दस्तावेज को देखते हैं उसके बाद कंपनी यह देखता है कि आप जिस वक्त शेयर्स को बिक्री कर रहे हैं उस वक्त शेयर की क्या भाव चल रहा है फिर कंपनी उसी भाव में जो पैसा बनता है वह आपको दे देता है।

तो इस तरह डिमैट एकाउंट से पहले शेयर मार्केट में पैसा को निवेश किया जाता था। उस वक्त डिमैट अकाउंट ना रहने पर शेयर को इसी तरह खरीदी और बेचे जाते थे।

लेकिन इस तरह की शेयर को खरीदना और बेचना मुश्किल हो रहा था। बहुत सारे लोग इतना जटिल प्रक्रिया से बचना चाहते थे। वही यह प्रक्रिया दिन बा दिन और जटिल होने लगा क्योंकि दुनिया इतनी तेज़ी से बढ़ रही है और यह पुरानी प्रोसेस समय की भी बर्बाद कर रहा है।

इसी कारण डीमैट अकाउंट का शुरुवात किया गया. डीमैट को दुसरे शब्दो में समझे तो शेयरो को डिजिटली रूप से रखने की सुबिधा को डीमैट कहते है.

Demat का पूरा नाम “Dematerialize” होता है. और सिक्योरिटीज मतलब की शेयर आदि को भौतिक रूप में बदलने की प्रक्रिया को Dematerialization कहते है.

आज के दौर पर दुनिया की इतनी तरक्की होने के कारण आज आपको शेयर खरीदने के लिए कोई भी कंप्यूटर की जरुरत तक नहीं होती है. आप अपने मोबाइल से ही शेयर खरीद सकते है और कुछ मिनट में वह शेयर आपके खाते में जमा हो जाता है.

शिर्फ़ आपको अपने मोबाइल से एक डीमैट अकाउंट खोलना है और इसके बाद 1 मिनट में आप शेयर खरीद सकते है आसान तरीके से.

अभी आपके मन में एक प्रश्न उठ रहा होगा की हम डीमैट अकाउंट कैसे खोले? और इसमें शेयर कैसे ख़रीदे ? तो आइये अब जानते है Example के साथ में की, कैसे एक डीमैट अकाउंट खोलेंगे.

यदि आप Demat Account Open करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे.

Upstox

डीमैट अकाउंट खोलने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

दोस्तों डीमैट अकाउंट खोलने से पहले आपको जानना होगा की डीमैट अकाउंट खोलने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगते है. नीचे इसके बारे में लिस्ट दे दिया है. यदि आपके पास यह सब दस्तावेज है तो आप आसानी से एक डीमैट अकाउंट खोल पाएंगे.

  • Saving Account जिसमें Internet Banking की सुविधा हो।
  • Pan Card होना अनिवार्य है बिना पैन कार्ड के डीमैट अकाउंट नहीं खोल सकते है।
  • Passport size Photo और Address Proof में जैसे Aadhar Card आपके पास होनी चाहिए.
  • एक Cancelled Check जिसकी जरूरत पड़ सकती है।

डीमैट अकाउंट कैसे खोले

डीमैट अकाउंट खोलने के लिए SEBI (Securities and Exchange Board of India) के द्वारा दो Organization को काम सोपा गया है जिनमे से पहला है National Securities Depository Limited जिनको हम NSDL नाम से भी जानते है.

और दूसरा है Central Depository Securities Limited जिनको हम CDSL नाम से जानते है. इन दोनो Organization के अलावा कोई और डीमैट अकाउंट नहीं खोल सकता है.

upstox-demat-account

इन दोनों Organization में 500+ से अधिक DP Register है जिनमे से आप किसी के पास से भी डीमैट अकाउंट खोल पाएंगे. यहा पर कुछ DP के नाम है जैसे Reliance Money, Share Khan, Zerodha, Angel Broking, Kotak Securities, Motilal Oswal, Upstox  आदि.

आज के समय में सभी बैंक भी यह सुविधा देते है परंतु उनका Charge भी अधिक होता है। अब जानते है की कैसे अकाउंट खोल सकेंगे.

Upstox एप्प में डीमैट अकाउंट कैसे खोले ?

डीमैट एकाउंट के लिए हम यहाँ पर आपको सलाह देंगे की Upstox का प्रोयोग करे क्युकी Upstox यूजर फ्रेंडली है. यह एक नए व्यक्ति के लिए आसान है. डीमैट एकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले Upstox App को इनस्टॉल करे और आगे की स्टेप के बारे में जाने की कैसे Upstox से डीमैट एकाउंट बना सकते है.

Upstox में डीमैट अकाउंट के लिए आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक पासबुक होनी चाहिए. आपका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होनी चाहिए,.

आइये स्टेप ब्य स्टेप जानते है की कैसे Upstox में साइन उप करते है.

Step – 1 : Upstox एप्प को खोलते ही Create a new account  पर क्लिक करे और Upstox में अपना एकाउंट बनाना आप शुरू कर सकते है.

Step – 2 : मोबाइल नंबर डाले और Register पर क्लिक करे इसके बाद 6 डिजिट पिन डाले.

Step – 3 : अब आपका मोबाइल नंबर को वेरीफाई करे OTP से.

Step – 4 : अपनी ईमेल आईडी डाले और इसे भी OTP से वेरीफाई करे.

Step – 5 : इस स्टेप में आपको बोलेगा की पैन कार्ड और आधार कार्ड पास में रखे. अब Continue पर क्लिक करे.

Step – 6 : अब आप पैन कार्ड नंबर डाले और जन्म की तारीख डाले, अंत में Next पर क्लिक करे.

Step – 7 : अब आपसे आपका कुछ पर्सनल प्रश्न पुचा जाएगा उनका जवाब दे. जैसे Gender, Marital Status, Annual Income, Trading Experience, Father Name, Occupation, Politically Exposed, Tax Residency और टर्म्स एंड कंडीशन पर टिक करके Continue पर क्लिक करदे.

Step – 8 : अब आपको डिजिटल सिग्नेचर देना है, डिजिटल सिग्नेचर देने के बाद अगले चरण में.

Step – 9 : आपका आधार कार्ड को upstox के साथ कनेक्ट करना पड़ेगा Digilocker के मदद से. Connect now पर क्लिक करके Proceed पर क्लिक करे.

  Step – 10 : इस स्टेप में आपका आधार नंबर दे और Next पर क्लिक करे, OTP नंबर डाले और आधार को कनेक्ट करे. अब Allow पर क्लिक करके Digilocker को एक्सेस करने दे.

  Step – 11 : इस स्टेप में आपका एक लाइव फोटो लिया जाएगा. कैमरा ओन होते ही अपनी एक फोटो कैप्चर करे. (Sunglass, Cap हटाये और कैमरा के तरफ देखे) फोटो आते ही Continue पर क्लिक करदे.

  Step – 12 : अब आपका बैंक डिटेल्स डाले जैसे, बैंक एकाउंट नंबर, IFSC कोड और एकाउंट टाइप. अंत में Continue पर क्लिक कर दीजिये.

  Step – 13 : इस चरण में Segment Selection पर No, I’ll do it later को सेलेक्ट करे और कंटिन्यू पर क्लिक करे.

  Step – 14 : इस स्टेप में e-Sign करना है. अब e-Sign with Aadhar OTP पर क्लिक करे. एक फॉर्म डाउनलोड होगा इसके बाद proceed करे. अब आधार नंबर दे और OTP से वेरीफाई करे.

आपका Upstox में एकाउंट के लिए सभी प्रोसेस ख़तम हो गया है. अभी आपका Upstox की एप्लीकेशन पेंडिंग है, Upstox के Team आपका खाता वेरीफाई करके आपको एक मेल भेजेगा जिसमे Username और Password होगा.

इस तरह आप Upstox की डीमैट एकाउंट बना सकते है और यूजरनाम और पास्वोर्ड से लोग इन करके Upstox में स्टॉक खरीद और बेच सकते है.

डिमैट अकाउंट खोलने में कितने रुपए की जरूरत पड़ती है?

अगर आप सोच रहे हैं कि डिमैट अकाउंट खोलने में बहुत सारे रुपए लगते हैं तो आप सही नहीं है. यदि आप एक डीमेट अकाउंट खोलना चाहते हैं तो उसके लिए सिर्फ आपको 300 से ₹400 खर्च करनी होगी और आपके डिमैट अकाउंट ओपन हो जाएगी.

डिमैट अकाउंट खोलने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि डिमैट अकाउंट खोलने के लिए कौन- कौन से खर्चे होते हैं. पहला तो आपको डिमैट अकाउंट खोलने के लिए कुछ रुपए की खर्च होगी जैसे कि 200 से ₹300.

और दूसरा आपको डिमैट अकाउंट चलाने के लिए डीपी (DP) आपसे कई तरह के फीस लेते हैं इस चीज के लिए एक अलग फ़ीस होती है जो अलग-अलग कंपनी अलग-अलग चार्ज करती है.

इसमें तीसरा खर्च आता है कस्टोडियन फीस जो आपके शेयर के ऊपर निर्भर है या तो कंपनी इसे एक बार में ले लेती है नहीं तो हर महीने आपसे कुछ फीस लेती है.

इसके बाद चौथा जो खर्च है इसमें ट्रांजैक्शन फीस इसका तात्पर्य यह है जब भी कोई शेयर का दो डिमैट अकाउंट में आदान-प्रदान किया जाता है तो उसके लिए कंपनी एक फीस चार्ज करती है.

कुल मिलके आपके ज्यादा से ज्यादा 300 से 400 रुपये खर्च होंगे और आपका सफलता पूर्वक अकाउंट Open हो जायेगा.

डिमैट अकाउंट खोलने के फायदे क्या है ?

  • डीमेट अकाउंट में जोखिम बहुत कम होता है और यह सुरक्षित होता है इसका कारण यह है की डीमेट अकाउंट के माध्यम से शेयर को खरीदने के बाद उनके चोरी या धोखाधड़ी होने की संभावना ना के बराबर हो जाती है.
  • डिमैट अकाउंट मैं शेयर स्कोर ट्रांसफर करने के लिए कुछ मिनट ही लगते हैं लेकिन पहले शेयर्स को ट्रांसफर करने के लिए काफी समय लग जाता था यह समय आपका डिमैट अकाउंट बचा देता है और ट्रांसफर करते ही शेयर भेजे गए अकाउंट में दिखने लगते हैं.
  • पहले शेर को बेचना बहुत थी कठिन साबित हुआ करता था एक शेयर को आप सिर्फ अपने समूह में ही भेज सकते थे इसके साथ ही आप विषम संख्या में शेयर को नहीं भेज सकते थे लेकिन अब डिमैट अकाउंट के जरिए आप एक अकेले शेयर की भी खरीदारी कर सकते हैं या बेच भी सकते हैं.
  • अब आप डिमैट अकाउंट खोलते ही अकाउंट को व्यक्तिगत रूप से मनोनीत कर सकते हैं ऐसा पहले नहीं था पहले शेयर के लिए प्रमाण पत्र हुआ करते थे.
  • आपको डिमैट खाते पर संचालित अपडेट मिलते हैं.
  • लेन-देन करने के लिए कोई थकावट कागजी कार्रवाई करने के लिए झंजट ना के बराबर है.

यदि आप Demat Account Open करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे.

Upstox

डीमैट होने के नुकसान क्या है ?

  • एक से ज्यादा डीमैट अकाउंट होने से अलग-अलग ब्रोकरेज हाउस या डिपॉजिटरी में डीमैट अकाउंट होने की वजह से रखरखाव का खर्चा ज्यादा आता है.
  • ज्यादा डीमैट अकाउंट होने पर अगर समय से सभी डीमैट अकाउंट को ट्रैक नहीं करोगे तो स्टॉक को ट्रैक करने में दिक्कत होगी.
  • ज्यादा डीमैट अकाउंट होने पर अगर किसी एक डीमैट अकाउंट में लंबे समय से लॉग-इन नहीं किया है तो आपका अकाउंट फ्रीज भी हो सकता है

डीमेट अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं?

डीमेट अकाउंट तीन प्रकार के होते हैं, जो निवेशक की प्रोफाइल के हिसाब से तैयार किया जाता है.

1. रेगुलर डीमैट खाता

रेगुलर डिमैट अकाउंट भारत में रहने वाले इन्वेस्टर के लिए होता है यह एक रेगुलर डिमैट अकाउंट एक स्टैंडर्ड डिमैट अकाउंट होता है. आप यहां रेगुलर डीमैट खाता किसी भी डिपॉजिटरी डिपॉजिट्री-CDSL या NSDL ब्रोकर के पास खोल सकते हैं. इस खाते से आप इलेक्ट्रॉनिकली शेयरों में निवेश और ट्रैड कर सकते हैं.

2. रिपेट्रिएबल डिमैट अकाउंट

भारत के बाहर रहने वाले लोग इस अकाउंट को use करते है. यह अकाउंट NIRs के लिए ही होता है. आप इस अकाउंट से फंड ट्रान्सफर भी कर सकते है.  रिपेट्रिएबल अकाउंट को NRE बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा. हालांकि, पुनर्देशन मेजबान देश और विदेश के कानूनों पर निर्भर करता है, और यदि कानून इसे स्वीकार करते हैं और सरकार ट्रांसफर प्रक्रिया को बाधित नहीं कर रही है तो फंड का ट्रांसफर संभव है.

रिपाट्राइबल डीमैट खाता (Repatriable Demat Account) खुलवाने के लिए NRIs को पासपोर्ट की एक कॉपी, PAN कार्ड, वीजा, विदेश में अपना पता, पासपोर्ट साइज फोटो और साथ ही में FEMA डिक्लेरशन और NRE या NRO खाते का कैंसल्ड चेक भी देना होगा.

3. नॉन-रिपेट्रिएबल अकाउंट

यह अकाउंट भी रिपेट्रिएबल अकाउंट का एक रूप है. जो NIRs के लिए ही होता है लेकिन इस खाते से आप फंड ट्रान्सफर नहीं कर सकते है. इस खाते के लिए आपको NRO की अकाउंट की जरुरत होगी. ये खाता उनके लिए है जिनकी आय भारत और विदेश दोनों में है. देश के अंदर और विदेश की कमाई को एक साथ मैनेज करने के लिए NRO खाते का इस्तेमाल किया जाता है.

FAQ:

Q. क्या मैं अपना डीमैट अकाउंट किसी और के नाम कर सकता हूँ?
Ans : नहीं, आप अपना डीमैट अकाउंट किसी और व्यक्ति के नाम नहीं कर सकते है पर आप अपने शेयर किसी और व्यक्ति को दे सकते है या उस के अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है पर इस सब के लिए उस व्यक्ति का भी डीमैट अकाउंट होना आवश्यक है.

Q. मैं एक साथ कितने डिमैट अकाउंट रख सकता हूँ?
Ans : आप bank account की तरह ही एक से ज्यादा डिमैट अकाउंट रख सकते है. लेकिन एक company में आप अधिकतम तीन अकाउंट ही खोल सकते हैं.

Q. डिमैट अकाउंट खोलने के लिए कौनसे डॉक्यूमेंट होने चाहिए?
Ans: डिमैट अकाउंट खोलने के लिए आपके पास PAN कार्ड, Bank Account और Aadhar Card का होना अनिवार्य है. इसके जरिये ही आप अपना अकाउंट खोल पाएंगे.

Q. डिमैट अकाउंट क्या है?
Ans: डिमैट अकाउंट एक बैंक एकाउंट का जैसा होता है जिसके मदद से आप शेयर बाज़ार से शेयर को खरीद और बेच सकते है.

Q. डिमैट अकाउंट कैसे खोले?
Ans: डिमैट अकाउंट के लिए आप Upstox एप्प को इनस्टॉल करे और जरुरी डिटेल्स को भरके डीमैट एकाउंट को खोल सकते है.

Q. डिमैट अकाउंट खोलने में कितना फीस लगता है?
Ans: डिमैट अकाउंट खोलने पर कई ब्रोकर है जो फ्री में यह सर्विस देती है. वही कई ऐसे ब्रोकर है जो 100 से 500 तक नई डीमैट अकाउंट के लिए चार्ज करती है.

आपको ये पोस्ट पढ़नी चाहिए

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories