Essay on Discipline in Hindi – अनुशासन पर हिंदी निबंध

इस आर्टिकल पर हम (Short Essay on Anushasan) अनुशासन पर हिंदी में निबंध लिख रहे है जिन्हें पढ़कर कोई भी Nature of Discipline in Hindi के बारे में जान सकता है. यदि आप किसी विषय पर निबंध पढ़ना पसंद करते है. तो आज की लेख में आप Essay on discipline in student life in hindi पर निबंध पढ़े.

Short essay on anushasan, speech on discipline in hindi, essay on anushasan in hindi for class 10, child discipline in hindi.

अनुशासन की परिभाषा, अर्थ और महत्व – अनुशासन पर निबंध लिखे

अनुशासन का अर्थ है नियमों का पालन करना. जीवन के हर क्षेत्र में हमे अनुशासन की आवश्यकता होती है. घर हो या बाहर, विधालय हो या खेल का मैदान, अनुशासन की आवश्यकता हर जगह होती है. अनुशासित व्यक्ति ही जीवन में उन्नति करता है.

Essay on Discipline in Hindi
Essay on Discipline in Hindi

अनुशासन की शिक्षा सबसे पहले हमारे परिवार में मिलती है. घर मैं हमे अपने माता-पिता तथा अन्य बड़े लोगो की आज्ञा माननी पड़ती है.

विधालय मैं गुरुजनों का आदेश माना जाता है. खेल के मैदान मैं हमे खेल के नियमों का पालन करना पढ़ता है. टिकट लेते समय सबको एक कतार मैं खड़ा होना पढ़ता है अथवा कतार में खड़े होकर ही विधार्थी कक्षा में प्रवेश करते है.

अनुशासन पर हिंदी निबंध – Paragraph on Discipline in Hindi

यही अनुशासन का पालन है. परन्तु सेना में अनुशासन का बहुत कड़ाई से पालन किया जाता है. वहां हर सिपाही को अपने से बड़े अधिकारी की आज्ञा का पालन करना पढ़ता है.

जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व है. अनुशासनहीन जीवन बिना पतवार की नाव की तरह है. जिस प्रकार पतवार के बिना हम नाव खेकर नदी पार कर सकते है, ठीक उसी प्रकार जीवनरूपी नाव में अनुशासन पतवार का काम करती है.

विधालय में अनुशासन पर निबंध – Importance of Discipline in Hindi

आज के विधार्थी कल राष्ट्र के कर्णधार होंगे. अत: विधार्थियों को अपने दैनिक जीवन में अनुशासन का पालन करना चाहिए. इससे चरित्र का निर्माण होता है.

अनुशासन प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक गुण है. यह मनुष्य को सभ्य बनाता है. अनुशासित व्यक्ति ही समाज में आदर पाते है तथा जीवन में सफलता प्राप्त करते है. अनुशासन व्यक्ति को चरित्रवान और देश को महान बनाता है.

निष्कर्ष 

इस लेख में हमने Essay on Discipline in Hindiअनुशासन पर हिंदी निबंध शेयर किया हुआ है. मुझे उम्मीद है की यह निबंध आप जरुर पसंद करेंगे.

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो कृपया सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जैसे Facebook, Twitter या Whatsapp पर शेयर जरुर करे. नई पोस्ट की Update के लिए Subscribe करना ना भूले.

आपको ये भी पढ़नी चाहिए 

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories