How to Start a Blog in India 2021: The Ultimate Guide

क्या आप Search कर रहे है की Blog Kaise Banaye या ब्लॉग कैसे शुरू करेHow to start a blog in India and make money?

यदि हां! तो आप सही Page पर आये हुए है. क्युकी आपको यहाँ पर Ultimate Blogging Guide देंगे जिससे Money Making Blog Start कर सकते है.

सच्ची में Blogging की सफ़र बहुत ही मजेदार है और इस Ultimate Blogging Guide के द्वारा आप अपना खुद की पहला Blog Start कर सकते है.

आपने कभी सोचा है की, क्यों लोग Blog बनाना चाहते है. क्यों Blog Start करना चाहते है. और आप भी तो यही सोच रहे है की एक ब्लॉग शुरू करे.

यदि कुछ Stats की बात करू तो आपने कई ऐसे Blog देखे होंगे जो Million-dollars Income करते है एक साधारण ब्लॉग से.

लेकिन Realty में, वह एक साधारण ब्लॉग नहीं है. असल में उस ब्लॉग पर कुछ ऐसे Extra Ordinary की है जिसके द्वारा आज Million-dollars Income कर रहे है.

तो आज की इस Master Guide में आपको Complete Idea मिल जाएगा की How to start a blog in India. वह भी Basic Step से लेकर Advance तक. ये कुछ मिलेंगे जैसे .

  • Blog क्या है और क्यों Blog Start करनी चाहिए?
  • सही Technic जिससे Perfect Niche मिले Blog के लिए?
  • आपको मिलेगा Proper keyword research strategy जिससे आप Search Engine Optimization कर सके?
  • बढ़िया या Best Web Hosting और Domain Name की चुनाव कर सके?
  • SEO क्या है और कैसे SEO और Google Friendly Post लिखते है?
  • $0 से कैसे $1000 Dollars कर सकते है Monetizing के द्वारा?
  • Blogging Secrets जिससे Blog को Grow किया जा सके Next Level तक?
Contents hide

Real Proof and Successful Blogger who Generates Million Dollar Money through Blogging

यदि आप Excited है तो ये रहे कुछ Money Making Blogs जो Blogging Industry में खूब नाम कमाया हुआ है और साथ ही आज भी महीने के Six-figure dollars से भी ज्यादा Earning कर रहे है.

Harsh Agarwal founder of ShoutMeLoud

Harsh Agarwal जो Blogging Industry में नाम के साथ बहुत सारे पैसे कमाए हुए है. Harsh जी लगभग 10 Years से Blogging कर रहे है. वे ShoutMeLoud के Founder है.

इसके अलेवा उनके कई सारे Blog है जो वे रन करते है. उनका Blog का Niche है Blogging और Online Money Making से सम्बंधित जानकारिय प्रदान करना.

एक Report के अनुसार पता चला की वे 2018 के February में उन्होंने $40,000 से भी ज्यादा सिर्फ Blogging के द्वारा Earning किया है.

Amit जी ने Harsh जी का Interview लिया था जिसका Video यहाँ से देखे.

Kritish Vyas founder of BloggingOS

इसके अलेवा Kritish Vyas जो BloggingOS के Founder है जिन्होंने इतने कम समय में आज महिने के हजारो डॉलर ($1000) से भी ज्यादा Earning कर रहे है.

वे Publicly अपने 3 Blog को रखे है जिससे लोग उन्हें पहचानते है. BloggingOS, MrVyasIdea और SoundProofIdea.

ऐसे कई Blogger है जो अपने Blog के द्वारा आज अच्छा खासा Dollar छाप रहे है.

चलिए कुछ और ऐसे बाते बताते है जिससे आप ये जान सके की मैं यहाँ पर ऐसे ही ब्लॉग बनाने के बारे में नहीं बोल रहा हु.

यदि Blog Se Paisa Kamana चाहते है तो ये सब Real Proof है जिसे आप बिश्वास कर सकते है की सच्ची में Blogging के द्वारा Million-dollar कमा सकते है.

Kulwant Nagi forunder of BloggingCage

Kulwant जी जो Affiliate Marketer है. वे BloggingCage की Founder है. Kulwant जी कई ऐसे देश भी घूम चुके है.

वे भी एक Popular Blogger और Affiliate Marketer है. जो आज अच्छा Income Generate कर रहे है अपने Blog BloggingCage के द्वारा.

चलिए आपको कुछ ऐसे YouTube Videos दिखाते है जिसमे कई ऐसे बढ़े बढ़े और Successful Blogger है जिन्होंने अभी तक Blogging की द्वारा Internet से एक अच्छी मुकाम हासिल की है.

ये रहे कुछ Interview जो YouTube से Embed किया गया है. इन Videos या Interview को अवश्य देखे जिससे आपको कुछ Pro Level की बाते पता चले और यह जान सके की आखिर ब्लॉग से कैसे पैसा इनकम कर रहे है.

इन वीडियोस को देखने के बाद आपने एक चीज Notice किया है क्या? ये जितने भी Blogger है इतने साल से Blogging करते करते और अपने Skill को Develop करके आज Blogging, SEO, Online Marketing में Master बन गए है.

वे सभी Blogger आज किसी ना किसी Niche में Expert है. उन्होंने SEO को अच्छी तरह सिखा है. तथा उन्होंने Blogging के द्वारा बहुत कुछ सिखा है जिसके वजह से आज Million Dollar Earn कर रहे है.

ऐसे कैसे सारे Successful Blogger है.

यदि आप Excited है तो आप इस How to Start a Blog in India and Make Money की Blogging Guide के द्वारा सिख सकते है. हर एक Step के द्वारा बताएँगे की आप कैसे एक Money making million dollar Blog बना सकते है.

जब मैंने Blogging शुरू की थी तब मुझे ये मालूम नहीं था की मैंने ब्लॉग बनाया हुआ है. मुझे तो बस इतना मालूम था की मैं एक Website बनाना चाहता हु.

जिसके कारण मैंने नजाने कितने सारे Videos देखे है YouTube पर. जब मैंने खुद का Blog बना लिया था तब मैंने ज्यादा समय सिर्फ सिखने में लगाया था.

Blog पर काम ना करके मैं बस YouTube पर Video और अलग अलग Blog Post को पढ़ रहा था. और अभी भी मुझे लगता है मुझे कुछ भी पता नहीं है.

आज भी जब Blog Articles पढ़ता हु तो मुझे कुछ नया सिखने को मिलता है. सच्ची सीखना कभी ख़तम नहीं होता है. और हर रोज मैं कुछ ना कुछ नया ही सीखता हु जो मुझे Help करता है अपने Blog को Grow करने में.

लेकिन आज की यह पोस्ट से आप जान सकते है की ब्लॉग कैसे शुरू किया जाता है और इससे समबन्धित और भी कई सारे बाते जो यहाँ पर आपके साथ शेयर करने वाले है.

How to Start a Blog in India 2021 : Step-by Step Guide – ब्लॉग कैसे शुरू करे 2021

यह बहुत ही मुस्किल है बताना की ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा कमा सकते है.. लेकिन फिर भी मैंने यह तय किया है की आपको पूरी तरह से Completely Blogging Guide करेंगे की How to start a blog in India और हर एक Topic के बारे में आपको बताएँगे जिससे एक Beginner भी Expert Blogger की तरह अपनी Skill को बढ़ा सके और एक अच्छी शुरुवात कर सके.

How to start a blog in India - The ultimate free guide.
How to start a blog in India

यदि आपके पास इतना समय नहीं है तो इस The Ultimate FREE Blogging Guide को पढ़ने के लिए आप इस Page को Bookmark करके रखले. जिससे भविष्य में इस Guide को फिरसे पढ़ सके.

लेकिन मैं आपको Recommend करता हु की आप अभी के अभी इस Blogging Guide के हर एक Topic के बारे में समझे यदि आप ब्लॉग्गिंग सीखना चाहते है तो.

एक बात याद रखे की 91% ऐसे Blog है जो Organic Traffic नहीं ले पा रहे है.

लेकिन, मैं विशवास करता हु की यदि आप Blogging की Concept को समझ लेते है तो आप उन 91% Percent Blogger से बाहर निकल सकते है. जो अपने ब्लॉग पर एक भी Organic Traffic Drive नहीं कर पा रहे है.

तो चलिए सबसे पहले शुरू करते है Blogging की Basic पर की ब्लॉग क्या है – What is a Blog.

What is Blog and why you should start a blog – ब्लॉग क्या है और ब्लॉग क्यों शुरू करनी चाहिए?

पहले ये Clear करने दीजिये की Blog और Website में क्या अंतर है. कई लोग इसी बात में अटक जाते है की ब्लॉग क्या है – What is Blog और वेबसाइट क्या है – What is a Website.

Website में Static या Dynamic Web Page होते है. जो कुछ Time के बाद ही बदलाव देखने को मिलता है. जो आमतौर पर सिर्फ किसी Business, Company, Product या Service को Represent करता है.

लेकिन Blog होता है किसी Particular Topic पर Detail में जानकारी प्रदान करना. जैसे किसी Product के बारे में Deeply Information देना.

किसी एक Topic या Niche पर Detail में जानकारी देना. Blog में हमेशा समय समय पर बदलाव होता रहता है. या जो Information होता है वे सब Updated रहता है.

Blog पर आपको हाल के पोस्ट (Most Recently Post) देखने को मिलता है. जिसका मतलब है की Daily, Weekly, या Monthly Basis में नया आर्टिकल – Article या पोस्ट – Post ब्लॉग के Top पर देखने को मिलता है.

यह याद रखे की Blog एक Website की Part है. जो अपने Product, Company, Service के बारे में Blog में Publish करता है. लेकिन Blog कभी Website नहीं बन सकता है. क्युकी Blog हमेशा Change होते रहता है.

और यदि आप Blogging करना चाहते है तो आपको हमेशा सीखना और उसे Apply करना है. Blogging एक रास्ता है जिससे आप ब्लॉग का निर्माण कर सकते है और अपने ज्ञान – Knowledge और Experience को Share कर सकते है.

जिसका मतलब है की, आप दुनिया भर के लिए Content प्रदान करेंगे. और Reader Friendly Content से आप पुरे दुनिया में एक बढ़ी Audience तैयार करेंगे. जिससे आप ब्लॉग को Monetize कर पाए.

तो अभी बात आता है की Monetize क्या है और Blog Monetize कैसे करे?

क्या आप Excited है यह जानने के लिए को Monetize कैसे करते है?

जी हां! आप अपने ब्लॉग को Monetize करके Million Dollar Income करने वाला Money Making Blog बना सकते है. जैसे की ऊपर Successful blogger के बारे में बताया गया है.

Monetize का मतलब है की ब्लॉग पर Advertise लगाना. ब्लॉग पर Ad लगाना. जिससे आपका Earning हो. Ad कई तरह के होते है जैसे – Google AdSense, Affiliate, Company Banner, Sponsored Post इत्यादि.

3 Reason why you should start a blog – 3 कारण जिसके वजह से ब्लॉग शुरू करते है.

#1 Brand Identity – Internet में एक Blog होना मतलब एक मौका अपनी पहचान – Identity बनाना वह भी Online Platform में. Blog Post या किसी Product के द्वारा. अपनी Brand Identity Create कर सकते है Blogging के द्वारा.

आपका एक Identity बन जाता है Online Platform में. जैसे की ऊपर बताया गया ब्लॉग है वे सब एक Brand है Online Platform में.

#2 Passive Income – एक Blog Owner होने के कारन आप अपने ब्लॉग से Passive Income कर सकते है. आपके जितने भी Blog Traffic है उन सभी को Customer में Convert करके Affiliate Product Sell कर सकते है.

इसके अलेवा Advertise, Sponsored और Consultancy के द्वारा आपका income होते रहता है.

#3 Expert in a Subject – आप Believe नहीं करेंगे की किसी एक Subject पर यदि कोई Expert है तो Market में उनका कितना Demand है. आज कल किसी एक Subject या Topic पर Master होने से आप लोगो को अपनी Online Course, E-Book और Consultancy Sell कर सकते है.

जैसे Neil Patel वे SEO में Expert है. कई ऐसे बड़े बड़े Company को वे SEO Consult करते है. किसी दुसरे को अच्छी Advice दे सकते है.

3 Reasons why you should not start a blog – 3 कारन है जिसके वजह से आपको ब्लॉग्गिंग नहीं करनी चाहिए?

#1 लिखने के लिए समय नहीं है – Blogging में चाहिए आपका समय – Time, धर्य – Passion और एनर्जी – Energy जिसके द्वारा आप लिख सके या Content बना सके जिससे लोग आपके ब्लॉग को पढ़े.

मैं आपको सलाह देना चाहता हु की यदि आपके पास ये 3 चीज नहीं है तो आप ब्लॉग्गिंग ना करे. आपको ब्लॉग्गिंग नहीं करनी चाहिए.

जैसे की Blog Content Create करने के लिए आपको Computer के सामने बैठ कर लिखना होता है. Content लिखने के लिए समय की आवश्यकता है.

यदि आप किसी अन्य काम, Business, Playing Games, Watching Movies और अपने समय को Time Pass करने में व्यस्त रहते है तो मेरी सलाह है की ब्लॉग्गिंग शुरू ना करे.

#2 Passive income नहीं करना – आपने कई ऐसे Interview देखे होंगे, कई ऐसे Income Report भी देखे होंगे ब्लॉग की जो Million Dollar कमा रहे है.

बात है की यदि आप अभी ऐसे Income Generate कर रहे है और उस Earning से खुश है. आप Extra Income नहीं करना चाहते है तो ब्लॉग्गिंग शुरू ना करना ही ठीक रहेगा.

#3 पहचान की चिंता नहीं करना – ब्लॉग्गिंग में यह पॉवर है की पुरे दुनिया में अपनी या किसी टॉपिक की Skill, Knewledgeऔर Expertise से एक बढ़ा Audience Build कर सकते है. जिसके द्वारा Online Platform में अपनी पहचान – Identity बना सकते है.

यदि आप अपनी पहचान को सिर्फ अपनी Friend Sacral और रिश्तेदारों के अन्दर ही सीमित रखना चाहते है. पुरे दुनिया में अपनी पहचान नहीं बनाना चाहते है.

तो सलाह है की ब्लॉग्गिंग नहीं शुरू करनी चाहिए.

यदि आप ब्लॉग्गिंग में इन सब बातो की प्रसंशा करते है. ब्लॉग्गिंग में जो भी Advantage है उन सभी का लुप्त उठाना चाहते है.

तो इस Ultimate Blogging Guide के द्वारा मैं यह Explain कर रहा हु की आप कैसे समय को Invest करके, अपनी Skill, Expertise, Knowledge, Mastery और Money से Million Dollars Income Generate कर सकते है.

Note: एक ब्लॉग होने से, हो सकता है आप सफलता प्राप्त करे या असफलता. लेकिन बिना ब्लॉग के तो 100% गारंटी है की आप असफलता ही प्राप्त करेंगे.

चलिए अब अगले Topic पर बात करते है. Blogging की Platform को समझे.

कुछ लोग है जो ब्लॉग्गिंग करते हुए एक रुपये भी खर्च करना नहीं चाहता है. और कुछ ऐसे लोग है जो हमेशा तैयार रहते पैसे खर्च करने के लिए.

क्युकी उन्हें पता है की वे वापस खर्च किये गए पैसे को निकला लेगा. कुछ महीने के बाद वे Profit के साथ पैसे कमाई कर लेंगे.

आप अपनी विचार निचे Comment Box में जरुर लिखे की आपका क्या ख्याल है Blogging में Money Invest करने के बारे में.

यदि मैं अपनी बात करू तो मैं भी पैसा खर्च करता हु. क्युकी मुझे पता है की मैं Online Earning कर लूँगा Blog से.

यदि आप Blog Start करना चाहते है तो आपको Blogging Platform के बारे में जानकारी होनी चाहिए.

Blogging Platform एक Tool है जिसे Content Management System (CMS) बोलते है. कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम कई सारे है लेकिन उनमे से दो है जो सबसे ज्यादा Popular है.

ये दोनों कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) Free में Available है. जिसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है.

  1. Blogger
  2. WordPress

What is blogger – ब्लॉगर क्या है.

what-is-Blogger
Blogger-Homepage

Blogger एक Free Content Management System (CMS) है. जिसका Owner Google है. इस Platform को 2003 से Start किया गया था और आज भी यह Internet में Available है.

यदि आप Blogger में Blog बनाना चाहते है तो Free में बना सकते है. सिर्फ एक Email ID की आवश्यकता है. और बाकी जो भी चीजे चाहिए ब्लॉग के लिए सभी Google Blogger में मिल जाता है.

लेकिन Blogger की कुछ Advantage और Disadvantage भी है. चलिए इस बारे में एक एक करके बता देते है.

Advantage of Blogger – ब्लॉगर की फायदे

#1. Blogger Blog की Backend के बारे में आपको सोचने की कोई आवश्यकता नहीं है. Blogger में Free Unlimited hosting मिलता है. साथ ही Unlimited Blog Traffic हर दिन के लिए.

Hosting के लिए आपको एक रुपये भी खर्च करना नहीं होता है

#2. Blogger में Free Sub-domain मिलेगा जो कुछ इस तरह है. जैसे .blogspot.com. यदि आप Custom Domain लगाना चाहते है तो लगा सकते है.

#3. Blogger में आपको Security के बारे में सोचने की कोई आवश्यकता नहीं है. क्युकी Google इसके Owner है इसलिए Hacking के बारे में सोचना बेकार है.

#4. Blogger Google का है इसलिए Google की अन्य Product जैसे Google AdSense, Google Analytics, Google Search Console इन सब पर आसानी से Auto verify हो जाता है.

Disadvantage of Blogger – ब्लॉगर की नुकशान

#1. Blogger का Owner Google है जिसका मतलब है की Blog के Owner आप नहीं है. यदि आप कुछ गलती – Mistake करते है तो Google आपका ब्लॉग तुरंत -Immediately Delete भी कर सकता है.

#2. Blogger ब्लॉग में आप Advance Level की Feature या Function को नहीं लगा सकते है. Extra Plugin Install नहीं कर सकते है. Blog Automate नहीं कर पायेंगे.

#3. Blogger में कई सारे Limitations और Guidelines है जिसके कारन आप मन चाहे Customize नहीं कर पायेंगे. यदि ब्लॉग को Professional design देना चाहते है तो Blogger में नहीं कर सकते है.

#4. यदि आप Money making ब्लॉग बनाना चाहते है. ब्लॉग से मिलियन डॉलर कमाना चाहते है. ब्लॉग से एक बिज़नस बिल्ड करना चाहते है तो Blogger ये संभव नहीं है.

यदि आपका लक्ष्य है की मिलियन डॉलर कमाने वाला Blog बनाये. तो blogger में ब्लॉग शुरू करने के लिए आपका Best choice नहीं है.

तो थे दूसरा कौन सा best चॉइस है जिसके मदद से money making ब्लॉग बना सकते है. दूसरा है WordPress .

WordPress क्या है और WordPress से कैसे ब्लॉग बना सकते है. इस अल्टीमेट गाइड में वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने की पूरी जानकारी दी गई है.

What is  WordPress  – WordPress क्या है

what is wordpress - create a blog
wordpress.org

WordPress एक most Popular Free Content Management System है. जिसे साल 2003 से शुरू किया गया है.

Stats की बात करे तो 60% Blogger सिर्फ WordPress का इस्तेमाल किया है Blog को Manage करने के लिए. और यह सबसे लोकप्रिय, user Friendly self-hosted Blogging Platform है.

Self-hosted का मतलब है की ब्लॉग का Owner आप होते है. आप Blog को Scale कर सकते है अन्य Features और Function से.

अपनी अनुसार आप Customize कर सकते है. आप जैसा सोच रहे है वैसा Blog WordPress से बना सकते है. WordPress में आपको Unlimited Features मिलता Plugin के द्वारा. अभी तक जितने भी Successful Blogger है वे सभी WordPress का प्रोयोग किया है Blog को Manage करने के लिए. और इस Ultimate Guide में भी WordPress पर Focus किया गया है.

WordPress ने दो Platform रखा है. जिसके मदद से ब्लॉग शुरू कर सकते है.

  1. WordPress.com
  2. WordPress.org

लेकिन हमने Focus किया है wordpress.org  पर. क्युकी wordpress.com बिलकुल Google blogger की तरह ही है.

लेकिन wordpress.com में कुछ Paid Plan है जिसे खरीद के आप उनके Pro Feature का इस्तेमाल कर सकते है.

चलिए WordPress की कुछ Advantage और Disadvantage पर नजर डालते है.

Advantage of WordPress – वर्डप्रेस के फायदे

#1. WordPress self-hosted Blogging Platform है जिसके कारन Blog का Owner आप होते है.

#2. आपके पास पूरी Power होता है की आप अन्य Plugin, Tools का प्रोयोग करके Blog को Automate कर सकते है. Blogging की Process को आशान बना सकते है.

#3. WordPress में, आपको कई आप्शन मिलता जिससे Blog Theme को Customize कर सकते अपनी जरुरत के अनुसार.

#4. WordPress Content Management System के लिए आपको पैसा खर्च करना नहीं होता है. WordPress Free और Open source है जिसे कोई भी Use कर सकता है.

#5. WordPress की एक बहुत बड़ी Community है जिसके कारन आपको कई सारे Tutorials, Videos, Guides और Problem Fixing articles मिलेंगे जिससे आप अपनी Problem को Solve कर सकते है.

Disadvantage of WordPress – वर्डप्रेस की बुरी बात

#1. WordPress self-hosted blogging platform है, इसका मतलब है की आपको Web Hosting खरीदनी होती है. Web Hosting पर ही WordPress को Host कर पायेंगे.

#2. Hosting के साथ ही आपको Domain name भी खरीदनी होती है. Blogger और wordpress.com की तरह आपको sub-domain नहीं मिलता है.

#3. WordPress की Security और Performance आप खुद Manage करते है.

वैसे WordPress की कुछ बुरी बात देखने को मिला है. लेकिन ये आसानी से Handle किया जा सकता है. सिर्फ महीने के 500 रुपये इन्वेस्ट करना होता हैं.

WordPress Blog की Security, Performance, Back up, Theme और इनके Setup को WordPress Free Plugin के मदद से किया जा सकता है.

चिंता करने की कोई बात नहीं है. इस Guide में आपको पूरी List दे देंगे उन Plugin का जिससे Blog को Automate और Manage किया जा सके.

मुझे WordPress बहुत अच्छा लगता है. और लगभग सभी Blogger WordPress को पसंद करते है. इस बारे में आपका क्या ख्याल है?

यदि आप WordPress से Blog Start करने के बारे में सोच रहे है तो इस Guide से आप Mastery कर सकते है Blogging की. तो आप कौन सी Platform से Blog शुरू करना चाहते है.

शुरू करिए WordPress से Blog. क्युकी Market में अभी WordPress ही Free और User Friendly CMS और Most Popular है.

तो क्या आप तैयार है?

यदि हां! तो मुझे पहले यह Clear करने दीजिये की Niche क्या है. और Blog के लिए कैसे Profitable Niche चुन सकते है.

यदि आप जल्दी में है तो Please इस Ultimate Guide को Bookmark करके रखे.. लेकिन मैं Recommend करता हु की इस ultimate guide की हर एक टॉपिक को अच्छी तरह समझे.

What is Niche, and How to choose best Niche – Niche क्या है और Best ब्लॉग्गिंग Niche कैसे चुने.

best profitable blogging niche idea

मान लीजिये Niche एक category है. या किसी Industry का एक subject जिसे आपका ब्लॉग टारगेट करता है.

ज्यादातार Beginner यही गलती करता है. वे ब्लॉग Niche को चुनने में गलती करता है. Blog niche से ही आपके ब्लॉग सफल होता है. तो आपको कैसे चयन करनी चाहिए ब्लॉग Niche को.

ब्लॉग बनाना बहुत आसान है लेकिन ब्लॉग का सही niche खोजना बहुत ही difficult है. इसके लिए कुछ रिसर्च करना होता है.

ब्लॉग होना आशान है पर ब्लॉग्गिंग करना, Maintaining और Continuity रखना उतना आशान नहीं है.

ब्लॉग की Niche चुनते वक़्त यह ध्यान में रखे की, ब्लॉग Niche आपके interest पर हो. आपका Interest कुछ भी हो सकता है. जैसे Yoga, Music, Health, Technology इत्यादि.

यदि आपके interest पर ब्लॉग Niche होता है तो आप बेहतर लिख सकते है. लोगो को बढ़िया तरीके से समझा सकते है.

आपके अन्दर जो टैलेंट है, आप जिस काम के बारे में अच्छी तरह जानते है. जिस टॉपिक पर नॉलेज है. जिस टॉपिक पर आपका interest है उसी Niche पर ब्लोग्गिग शुरू करे.

यदि आपके interest वाले टॉपिक या Niche पर अच्छी जानकारी नहीं है. तो आप उसे रिसर्च करे. और अच्छी तरह सीखे, उन चीजो को बारीकी से समझे.

किसी एक टॉपिक का मास्टर बने, आज किसी एक टॉपिक का या एक particular subject पर जो काम करते है उनका बहुत डिमांड है मारकेट में.

हर दिन, दो मिलियन से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट पब्लिश होता है इन्टरनेट में. लेकिन उन ब्लॉग पोस्ट एक भी ट्रैफिक नहीं ले पा रहे है.

क्यों?

क्युकी वे लोग सही Niche और Keywords नहीं चुन सका है. यदि परफेक्ट Niche और Targeted keywords से ब्लॉग पोस्ट लिखते है तो गूगल में रैंक किया जा सकता है.

तो क्या आप तैयार है जानने के लिए की कौन सी Niche पर काम करना है. कौनसी Niche पर ब्लॉग शुरू करनी चाहिए.

यदि हां! तो आगे ऐसे ही पढ़ते रहिये.

Types of Niches and Their Important – टॉपिक या Niche के प्रकार और इनके महत्व

पहले Concept को समझे की Niche कैसे Find करते है. ब्लॉग शुरू करने के लिए Right Niche की आवश्यकता है.

आपको कई ब्लॉग मिल जाएगा जिसमे आप देखेंगे की सब किसी एक Niche पर काम कर रहे है.

इसलिए इस लेख पर फोकस करे समझे अच्छी तरह…

Multi-Niche Blog – एक से ज्यादा टॉपिक पर ब्लॉग

आपको कई ऐसे भी ब्लॉग देखने को मिलेगा जिसमे कई टॉपिक या subject पर लिखते है. एक से ज्यादा टॉपिक पर ब्लॉग को Multi-Niche ब्लॉग बोलते है.

example के लिए आप गूगल में सर्च करके देख सकते है. इसका मतलब है Multi-Category या Multi-Niche ब्लॉग.

ऐसे भी ब्लॉग है जिसमे कुछ भी लिख देते है.

यदि आप इस तरह के ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो कर सकते है. जिसमे एक से ज्यादा category पर लिखना है.

यदि आप कई विषय पर लिख सकते है तो Multi-Niche पर काम करे.

और यदि आप एक Niche पर एक्सपर्ट है, किसी एक Subject पर एक्सपर्ट है तो इसमें भी शुरू कर सकते है.

Niche or Micro Niche ब्लॉग

यदि आप किसी एक विषय या टॉपिक या subject पर ब्लॉग लिखते है तो आपका ब्लॉग को Niche ब्लॉग कहा जाता है.

यदि आप Niche को समझना चाहते है तो कुछ इस तरह होता है.. जैसे..

Category -> Niche -> Sub Niche -> Micro Niche

कई ब्लॉगर है जो Micro Niche पर भी काम करते है.

अच्छा ..

मान लीजिये आप Health category के बारे में सोच रहे है. तो Health की कौन कौन सी Sub Niche देखने को मिलता है.

  • Fitness और Exercise
  • Yoga और Meditation
  • Diet

यदि आप प्लान कर रहे है इस तरह की टॉपिक पर लिखने की तो आप का ब्लॉग एक Niche पर है. Health के ब्लॉग बहुत सारे है गूगल में सर्च कर सकते है.

Niche ब्लॉग को चाहिए एक एक्सपर्ट जिसमे आप प्रॉपर जानकारी दे पाए. जिस Niche पर आप ब्लॉग शुरू करना चाहते है उस पर आपका अच्छी नॉलेज होनी चाहिए.

साथ ही आपके पास एक टीम की भी आवश्यकता है. ताकि आपके niche ब्लॉग पर अच्छी कंटेंट बना सके.

शुरूआती में आप खुद से शुरू कर सकते है. कुछ वक़्त के बाद आप एक एक करके अपने साथ लोग writer जोड़ सकते है. अपनी टीम बना सकते है.

पर अभी के समय में आप Niche पर काम ना करके Sub-Niche या Micro-Niche ब्लॉग बना सकते है.

इस वक़्त Micro Niche पर लोग अच्छी कमाई कर रहे है. Micro Niche पर बहुत ही आशान है सफलता प्राप्त करना.

What is a Sub Niche or Micro Niche – Sub Niche या Micro Niche क्या है.

ऊपर जिस तरह Health की sub niche पर बताया गया है उन सभी पर ब्लॉग ना लिखके सिर्फ किसी एक पर काम करते है तो आपका ब्लॉग Sub-Niche या Micro-Niche कहलाता है.

जैसे सिर्फ Fitness पर ब्लॉग, Yoga पर ब्लॉग, डाइटिंग पर ब्लॉग, Exercise पर ब्लॉग, मैडिटेशन पर blog इत्यादि.

ऐसे ब्लॉग सिर्फ एक छोटी से Micro Niche पर टारगेट करता है. और Micro Niche के जितने भी ट्रैफिक है उसे आप ड्राइव कर सकते है.

माइक्रो निच पर आप एक्सपर्ट होते है. ऐसे Niche पर आप अच्छी तरह सीखे और अपने आपको एक्सपर्ट बनाये.

पूरी डिटेल में और गहराई से लिखे लोग जरुर पसंद करेंगे.

कई सारे ऐसे टॉपिक या Category है जिसपर आप ब्लॉग शुरू कर सकते है. पर इस गाइड के द्वारा आप यह जान सकते है की कैसे एक इंडिविजुअल ब्लॉग को शुरू कर सकता है.

चलिए अब आपको कुछ Strategy बता देते है कि कैसे ब्लॉग के लिए Niche find करते है. और अच्छी शुरुवात कर सकते है.

एक Niche पर आप मास्टरी नहीं कर सकते है जल्दी में. लेकिन आप माइक्रो niche में जल्दी से मास्टरी कर सकते है. माइक्रो niche पर आप Expertise बन सकते है.

How to find a Profitable Niche for Blog? – Profitable Niche कैसे Find करे.

जब आप Niche चुनते है ब्लॉग के लिए तो आपको यह तय करना है की आपका Goal लम्बे समय के लिए है या थोड़े समय के लिए है.

मुझे आशा है की आप लम्बे समय ही चुनेगे. क्युकी आप एक ब्रांड और बिज़नस तथा मिलियन डॉलर इनकम होने वाला ब्लॉग शुरू करने जा रहे है.

तो ये रहे वह strategy जो मैं आपको recommend करता हु. मुझे उम्मीद है की आप इन्ही स्टेप्स को फॉलो करते हुए ब्लॉग के लिए एक Profitable niche find करेंगे.

Brainstorm to find Ideas

आप सोचेंगे की मैंने कौन सी strategy बताया है. वास्तव में आपको एक पेपर और पेन लेनी है. और शातं होकर बैठ जाइए.

और कुछ ऐसे लिस्ट बनाइये जो आपको अच्छा लगता है. ऐसी चीजे लिखे जिस काम को करते हुए आप थकते नहीं है.

या फिर आपको ऐसे दस चीजे लिखनी है जिस चीज के बारे में आप अच्छी जानकारी रखते है.

कुछ सोचना नहीं है बस पेपर और पेन ले और दस ऐसे चीजे लिखे जो आपको अच्छा लगता है.

ध्यान रहे की यहाँ पर आपको मूवी देखने जैसे बाते नहीं हो रही है. आप ब्लॉग शुरू करने जा रहे है. ब्लॉग में लिखना होता है. जिसमे आपको धर्य और मेहनत की आवश्यकता है ताकि आप अपने goal को हासिल कर सके.

  • आपके interest पर कुछ ऐसे टॉपिक या category लिखे जैसे sport, game, technology, health इत्यादि.
  • सोचे की ऐसी कौन सी चीजे है जिसमे आप और बेहतर कर सकते है.
  • इस पर जोर दे की आप आज तो कर लोगे, कल भी कोरेगे और भविष्य में भी करते रोहोगे.

ये सब चीजे है जो आपको एक Niche धुंडने में मदद करता है.

क्या आपको यह पोस्ट अच्छा लग रहा है? ऐसे ही पढ़ते रहिये..

यदि मैं आपसे एक बढ़ी ऐसे केटेगरी की लिस्ट बनाने की बात करू तो आपके पास सिर्फ 10 -12 ही आयेंगे.

क्युकी इसके बाद आपका दिमाग काम करना बंद कर देता है. इसलिए आप यहाँ पर किसी एक केटेगरी पर क्लिक करे फिर देखे की कितने सारे Sub-Niche आपको मिल रहा है.

ऐसे Sub-Niche आपके सामने आता है तो आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से बेस्ट Niche चुन सकते है.

यदि Health and Fitness पर क्लिक करते है तो यहाँ देखे की कितने सारे Sub-Niche देखने को मिलता है. यहाँ से Best Blogging Niche Idea मिल जाता है.

यदि अभी भी आपको अपने ब्लॉग के लिए परफेक्ट niche नहीं मिल रहा है तो आप amazon पर जाए और amazon की category को browse करे.

amazon पर भी आपको ऐसे बहुत सारे Best Blogging Niche Idea मिल जाएगा जिसमे आपका इंटरेस्ट के साथ मिलता जुलता होगा.

लेकिन Niche रिसर्च करने से काम ख़तम नहीं होता है. आपको यह देखना है की आपके सेलेक्ट किया हुआ Niche या टॉपिक पर लोग interested है की नहीं.

क्या आपके Niche पर ट्रैफिक है, जिस Niche पर आप काम करना चाहते है वह लम्बे समय का goal है क्या. Niche profitable है क्या.

लोगो की सबसे बड़ी गलती यहाँ पर भी है. Niche तो रिसर्च कर लिए पर क्या गूगल सर्च में डिमांड है. आपके Niche google trend में है क्या.

आपके niche पर यदि कोई interested ही नहीं है तो ऐसे Niche पर काम करना बेकार है. क्युकी लोग ऐसे है ही नहीं है जो आपके Niche पर इंटरेस्टेड हो.

इसके लिए आप Google Trend का मदद ले सकते है. यहाँ पर देखिये मैंने सर्च किया है Fitness. जिसका स्कोर इतना आ रहा है.

google trending fitness in india
google trending fitness in India

मैं आपको recommend करता हु की गूगल ट्रेंड में स्कोर 30 के ऊपर होनी चाहिए तभी आप उस Niche पर काम करे.

कई ऐसे Niche है जो Seasonal ट्रेंड में रहता है. इसलिए आप ऐसे Niche को ignore करे. क्युकी seasonal ट्रेंड में आपको इतने ट्रैफिक नहीं मिलेगा.

ऐसे ट्रेंड वाले Niche कुछ महीने ही trend में रहता है उसके बाद तो 0.

अब आपको बेसिक कुछ बाते पता चल गया है की कैसे Niche का रिसर्च करना है. कैसे आप रिसर्च कर सकते है की आपका Niche पर कितना काम का है.

Google AdWords की मदद ले

आप गूगल का भी मदद ले सकते है. आपके जो भी Niche पर काम करना चाहते है उसे गूगल सर्च करे जैसे …

क्या आपका niche गूगल सर्च रिजल्ट में आ रहा है. यदि हां ! तो क्या गूगल advertise के साथ आ रहा है.

यदि लोग आपके Niche पर ऐसा कोई Ad दिखा रहा है या गूगल सर्च रिजल्ट में ऐड आ रहा है तो आपने अच्छी blog niche रिसर्च की है.

सबसे बड़ी बात यह की आपके शुरुवात अच्छी होनी चाहिए. एक सफल ब्लॉग के लिए profitable niche होना बहुत जरुरी है.

इस बात का ध्यान रखे की health और investment advice वाला ब्लॉग नहीं बनाना है. क्युकी गूगल ऐसे चीजे को फेवर नहीं करता है.

इस गाइड में यह भी बताएँगे की आपके ब्लॉग को कैसे मोनेटाइज कर सकते है लेकिन इससे पहले मुझे डोमेन नाम, वेब होस्टिंग और इनके महत्व के बारे में समझाने दीजिये.

What is a Domain Name – डोमेन नाम क्या है.

Domain Name एक वेबसाइट का Address होता है. जैसे surajbarai.com है.

अभी आप जो वेब ब्राउज़र इस्तेमाल कर रहे उसके टॉप पर देखे मेरा ब्लॉग का एड्रेस इस तरह दिख रहा है: https://surajbarai.com/.

इस Domain Name बोलते है.

यह वेबसाइट का एड्रेस होता है जिसे कोई भी और कही से भी वेबसाइट को वेब ब्राउज़र से खोल सकता है. Domain Name को URL, Web Address, Web Link, Site Link, Page Link, Website Address, Website link etc. नाम से भी लोग जानते है.

हर वेबसाइट या ब्लॉग का Domain Name होता है. जिससे लोग आपके वेबसाइट को access कर सकता है.

मान लीजिये आपका घर का एड्रेस में एक Letter भेजना है तो कैसे भेज पायेंगे?

इसके लिए आपका घर का एड्रेस चाहिए तभी letter भेज सकते है और आपके घर में कोई भी विजिट कर सकते है.

ठीक वैसे ही इन्टरनेट में कई सारे वेबसाइट या ब्लॉग है. लेकिन बिना वेबसाइट एड्रेस या Domain Name को जाने किसी भी वेबसाइट को विजिट नहीं कर सकते है.

जैसे Amazon एक इ-कॉमर्स स्टोर है. जिसका डोमेन नाम है amazon.in

हर वेबसाइट का अलग अलग एड्रेस होता है.

आपके ब्लॉग के लिए भी एक Domain Name खरीदना है. जिसका सलाहाना कीमत 1000 रुपये के आस-पास एक साल में होता है. यदि एक साल ख़तम हो जाता है तो फिर से Domain Name को Renew करना होता है.

डोमेन नाम की कुछ Part के बारे में समझते है. जैसे www.surajbarai.com or www.example.com.

इस डोमेन नाम की तिन part है जैसे –

#1 www : इसे sub-domain बोलते है. इसके जगह आप अन्य word से New Sub-domain name create कर सकते है. जैसे Google का डोमेन नाम है www.google.co.in.

अब इसका Sub Domain Name है: translate.google.co.in.

#2 Example: Domain name का बिच वाला पार्ट आपका ब्रांड नाम होता है. जैसे Google, Amazon, Surajbarai. इस पार्ट को रजिस्टर करना होता है.

#3 Extension: डोमेन नाम का लास्ट पार्ट को Extension  बोलते है. जैसे .com, .in, .org, .net etc.

Type of Domain Name – डोमेन नाम के प्रकार?

Domain Name को अलग अलग Extension से divide किया गया है. जिससे गूगल को यह पता चल जाता है की आपका ब्लॉग या वेबसाइट किस बारे में है. आपके ब्लॉग में क्या है.

इसलिए इसे दो प्रकारों में श्रेणी दिया गया है।

gTLD डोमेन नाम
gTLD का मतलब Generic top-level domain है, जो ज्यादातर हर वेबसाइट धारकों द्वारा उपयोग किया जाता है और इस सूची में आपने इसके बारे में सुना होगा।

  • .COM: Business Purpose के लिए Use किया जाने वाला सबसे Oldest Domain Extension है. यदि आप ब्लॉग के लिए domain name खरीदना चाहते है तो Recommend करते है की .com एक्सटेंशन से ही रजिस्टर करे.
  • .ORG: केवल उन्ही के लिए परफेक्ट है, अगर आप चैरिटी या सरकार संगठन के लिए एक ब्लॉग शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो.
  • .NET: यह केवल नेटवर्किंग जैसे व्यापार संचार के लिए अनुशंसित है.

ये डोमेन नाम एक्सटेंशन मोस्ट पोपुलर है. इसके अलेवा 300+ डोमेन एक्सटेंशन होता है. जैसे .in, .xyz, .site, .me, .store, .tech, .co, .io etc.

ccTLD डोमेन नाम
ccTLD का मतलब कंट्री कोड टॉप-लेवल डोमेन – country code top-level domain है और इस तरह के डोमेन का उपयोग किसी भी वेबसाइट के मालिक द्वारा किया जाता है यदि साइट विशेष रूप से किसी भी देश या क्षेत्र के दर्शकों को Target कर रही है.

  • .IN: यह देश INDIA की बात कर रहा है और इसका उपयोग केवल भारतीय दर्शकों को Target करने के लिए किया जाता है.
  • .US: यह USA की बात कर रहा है और इसका उपयोग केवल USA दर्शकों को लक्षित करने के लिए किया जाता है.
  • .CO: यह देश कोलंबिया का जिक्र है और इसका उपयोग केवल कोलंबियाई दर्शकों को लक्षित करने के लिए किया जाता है.

यदि आपका ब्लॉग या व्यवसाय देश-विशिष्ट श्रोताओं के आसपास है, तो मेरी सलाह है कि cTTLD डोमेन का ही उपयोग करें, अन्यथा gTLD डोमेन नाम के साथ जाना बेहतर होगा.

How to choose a good domain name – अच्छा डोमेन नाम कैसे चुने

Note: Bluehost की  Hosting Plan में  Free Domain Name मिलता  है  इसलिए  YouTube की  Video देखकर Godaddy में पैसा खर्च ना करे. इस बारे में जानकारी  आगे  देंगे.

Blog के लिए एक अच्छा Domain कैसे खरीद सकते है.  Domain Name और Hosting कैसे खरीद सकते है इस बारे में आगे बताएँगे. अभी फिल हाल आप एक अच्छा Domain Name Search करे.

यदि आप Domain Name खरीदना चाहते है तो आप सिर्फ .com Extension से ही ख़रीदे जो सबसे Popular है और Google Friendly भी है. यह Extension हर Niche के साथ Perfect सूट करता है,

और आपको ज्यादातर Blog और Website .com Extension से ही देखने को मिलेगा.

4 Tips to Choose Good Domain Name

  1. Easy to remember
  2. Easy to type
  3. Easy to pronounce.
  4. Easy to brandable

Lean Domain Search एक Domain Generator Tool है जिसके मदद से आप एक बढ़िया डोमेन खोज सकते है. और ऊपर की बताये गए Tips के अनुसार आपका Domain Name होनी चाहिए.

चलिए Web Hosting के बारे में बात करते है. उसके बाद आपको बताएँगे की Domain Name और Hosting कैसे खरीद सकते है.

What is web hosting, Types of Hosting and How to Buy web hosting – होस्टिंग क्या और इनके प्रकार, वेब होस्टिंग कैसे ख़रीदे?

best web hosting for your blog

Web Hosting क्या है और इनके प्रकार.

जैसे की हमने बताया की WordPress से आप अक बढ़िया Self-hosted Blog शुरू कर सकते है. और इसके लिए आपको Hosting की आवश्यकता है.

Hosting के लिए आपको कुछ रुपये Invest भी करना होगा. लेकिन क्या आप जानते है की Hosting क्या है?

आपके Blog की कई सारे Files होंगे जैसे Database, Content, Technical files जिसे इन्टरनेट में Store करना होता है ताकि कोई भी कही से भी आपके ब्लॉग को Access कर सके.

आपके ब्लॉग की पोस्ट और पेज को पढ़ सके. इसके लिए ही आपको होस्टिंग की आवश्यकता है. यदि आप होस्टिंग नहीं खरदते है और ब्लॉग को होस्ट नहीं करते है तो आपके ब्लॉग कोई भी access नहीं कर पायेगा.

इस लिए वर्डप्रेस साईट को self-hosted वेबसाइट या ब्लॉग कहते है.

इसका मतलब होता है की आपके ब्लॉग की सभी चीजे आपके control में रहता है जैसे security, performance और ब्लॉग speed.

इस बात को नोट करिए की गूगल कुछ साल पहले ही announced किया था की website speed bahut ज्यादा matter करता है गूगल में ranking के लिए.

यदि आपका ब्लॉग का लोडिंग स्पीड स्लो है तो गूगल रैंकिंग में फर्क तो पड़ेगा ही साथ ही आपके ब्लॉग ट्रैफिक भी कम होगा.

इसलिए होस्टिंग में आपको ज्यादा ध्यान देना है. वैसे WordPress ब्लॉग loading speed fast ही होता है. लेकिन आपको होस्टिंग अच्छी लेनी चाहिए जो अच्छे performance दे.

पर आपको होस्टिंग को लेकर इतना सोचने की कोई आवश्यकता नहीं है क्युकी आपको इस गाइड में पूरी डिटेल में बताएँगे की कौन सी होस्टिंग आपके लिए बेस्ट रहेगा.

वेब होस्टिंग के प्रकार – types of web hosting

वेब होस्टिंग को अलग अलग करके divide कर दिया गया है. आपके ब्लॉग या वेबसाइट की जरुरत के हिसाब से होस्टिंग लिया जाता है. वेबसाइट की ट्रैफिक हैंडलिंग कैपेसिटी तथा कई सारे फीचर को लेकर वेब होस्टिंग होते है.

होस्टिंग कंपनी कुछ इस तरह के होस्टिंग provide करता है. चलिए थोड़ी और अच्छे से समझते है की होस्टिंग क्या है और इनके प्रकार.

Shared Web Hosting – शेयर्ड वेब होस्टिंग

beginner के लिए शेयर्ड होस्टिंग ही recommend किया जाता है. क्युकी इसका प्राइस दुसरे होस्टिंग की मुकाबले कम है.

और यह उन वेबसाइट के लिए बेस्ट है जिसका विजिटर लगभग महीने के एक लाख के निचे है.

शेयर्ड वेब होस्टिंग में आपका वेबसाइट common server और sharing common resources में होस्ट होता है.

हम इस बारे में भी बात करेंगे की आपके लिए कौन सी बेस्ट वेब होस्टिंग है.

Dedicated and VPS Web Hosting – डेडिकेटेड और VPS वेब होस्टिंग

Dedicated hosting आपकी website के लिए एक dedicated serve और resources प्रदान करता है, जो केवल आपकी website या blog को सौंपा जाएगा और आप जिस तरह से चाहते हैं उसे नियंत्रित कर सकते हैं।

इसी तरह, वीपीएस वर्चुअल प्राइवेट सर्वर (Virtual Private Server) के लिए खड़ा है जो Dedicated server की वर्चुअल कॉपी होगी और उसी उद्देश्यों के साथ इसका उपयोग किया जाएगा।

लेकिन दोनों shared hosting plan की लागत से दोगुने होंगे और केवल उन लोगों के लिए recommend की जाएगी जो पहले से ही एक ब्लॉग चला रहे हैं जिसमें 100k / महीने से अधिक के visitors हैं।

WordPress Managed Web Hosting – वर्डप्रेस मैनेज्ड वेब होस्टिंग

WordPress managed hosting सिर्फ WordPress ब्लॉग या वेबसाइट के लिए optimize की गई है. लेकिन यदि आप वर्डप्रेस managed hosting लेना चाहते है तो ले सकते है.

पर WordPress hosting की प्राइस शेयर्ड होस्टिंग के मुकाबले ज्यादा है. आपको वैसे ही performance मिलेगा जैसे शेयर्ड होस्टिंग है.

ये रहे Hosting के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बाते जो आपको पता होनी चाहिए. चलिए आप बात करते है की आपको कहा से web होस्टिंग और डोमेन नाम खरीदनी चाहिए.

How to Buy Domain name and Web hosting for Blog – डोमेन नाम और वेब होस्टिंग कैसे ख़रीदे.

Domain Name Kya hai और Hosting Kya Hai इस बारे में आपको पता है. आपके Blog के लिए कितना जरुरी है ये आप समझ सकते है.

Domain name और Web Hosting Provider ऐसे बहुत सारे है जिसके पास से आप Domain और Hosting Purchase कर सकते है अपने Blog या Website के लिए. जैसे –

और भी कई सारे Web Hosting Provider है.

लेकिन एक Beginner के लिए कौन सी Hosting लेनी चाहिए.

यदि मैं अपनी बात करू तो मेरा यह Blog Bluehost पर host किया गया है. चलिए Bluehost के बारे में कुछ बाते बता देते है जिससे आप यह जान सके की Bluehost क्या है.

Bluehost एक Hosting Company है. जो Internet में Websites के लिए Hosting Provide करता है. वे इस तरह के Hosting provide करते है.

  • Shared web hosting
  • Dedicated hosting
  • VPS Hosting

लेकिन एक Beginner के लिए Best web hosting और Affordable Price चाहिए. इसलिए Beginner को Recommend किया जाता है की वे अपनी शुरुवात Shared hosting से करे.

जैसे जैसे आपका Blog Grow करेगा वैसे वैसे आप अपने Web hosting को Upgrade कर देंगे. जब आपका Blog अच्छे Level पर होगा और Success होने लगेगा तो आप एक दो Click में अपने Web hosting को Upgrade कर दीजिये.

Bluehost – The world’s #1 web hosting company है. WordPress.org खुद Recommend करता है की सभी WordPress User Bluehost को चुने.

इसके साथ ही इनके जो Plan है वे सब एक Beginner के लिए Perfect है.

जैसे – एक New Blog के लिए Domain Name चाहिए, Hosting, SSL Certificate इन सब की आवश्यकता है. चलिए इनके Plan को देखते है.

Bluehost hosting के फायदे 

  • Free Domain Name
  • Free SSL Certificate
  • 1 click Install
  • Save up to 80%
  • Loading Speed is good
  • Award wining support team

चलिए Step by step Bluehost से hosting and domain name खरीदते है.

So I highly recommend you choose Bluehost for a good hosting…

So are you ready…

Let’s buy Hosting.

Step 1: इस लिंक पर Click करे और पाए Hosting पर Best Deal. Get Started Button पर Click करे.

bluehost landing page

Step 2: Bluehost Hosting Plan यहाँ से Choose करे.

Bluehost hosting plan

Step 3: Blog के लिए Domain Name यहाँ से Search करे. यदि  आपने पहले ही Domain Name purchase कर लिया है तो Use a Domain you own की Box पर Type करे और Next पर click करे.

यदि आपने domain नहीं लिया है और पहले से Domain Search कर लिया है तो Create a new domain पर Type करे. Domain name available है की नहीं दिखायेगा.

नोट: Create a new domain पर जो domain Type करेंगे वह  Free में मिलेगा.


bluehost-domain-name-search
Step 4: यदि आपका Domain name available है तो इस तरह दिखेगा.

bluehost-domain-name

Step 5: Bluehost account create करे. इस form पर सभी details fill कैसे जैसे.. name, business name, country, street address, city, state, zip code, phone number & email address.

bluehost-account-information

Step 6: Bluehost की Best Deals के लिए Plan 36 months चुने यहाँ से.

Package Extras में सभी को Untick कर दीजिये. इन Package को आप बाद में ले सकते है.

Step 7: Bluehost की सभी Privacy और Terms को accept करे. अंत में Submit पर क्लिक करे.

Hosting की Payment complete करने के बाद आपको एक email आयेगा जो कुछ इस तरह है.  इस ईमेल में आपको पूरी details मिल जाएगा. जैसे – username, password, domain, nameserver etc.

bluehost invoice

Congratulations! You have Created WordPress Blog – ब्लॉग आपका बन गया है.

Bluehost hosting purchase करने के बाद आप अपनी Bluehost dashboard में log in करे और आपका जो Blog का Admin Dashboard है वहा login करे. जैसे आपका ब्लॉग का Domain name है example.com तो Blog admin का Dashboard का Link है example.com/wp-admin/

इस Link पर Click करते ही आपको अपने Username और Password से Log in करना है.

WordPress में log in होने के बाद आप अपनी ब्लॉग की Admin page में land करेंगे. जो कुछ इस तरह है. आप Image में देख सकते है की WordPress का Dashboard कैसा होता है.

WordPress blog को पूरी तरह से Manage यहाँ से कर सकते है. जैसे New Post करना, Blog Design करना, Advertise लगाना, Theme लगाना, Plugin Install करना. मतलब आपका Blog में जितने भी बदलाव या कुछ जोड़ना, निकलना, Article Publish करना सभी चीजे WordPress की Dashboard से करना होता है.

WordPress Dashboard
WordPress Dashboard

जब भी आपको New Post करना है तो बस आपका Blog Domain Name जैसे example.com/wp-admin/ पर जाना है और log in करना है. WordPress Blog Dashboard सिर्फ Blog का Admin या Owner के लिए होता है.

आपका Blog को आप अपने Domain Name से देख सकते है. यदि कोई Visitor है या कोई आपका ब्लॉग को पढ़ना चाहता है तो Web Browser में आपका Blog Address or URL Type करेगा जैसे surajbarai.com या example.com (आपने जिस Domain को Bluehost से लिया है) उस पर Visit करके पड़ेगा.

WordPress Install Karne Ke Baad Important Settings

WordPress ब्लॉग बनाने के बाद आपका काम ख़तम नहीं होता है. WordPress Install Karne Ke Baad Important Settings है जिसे करना होता है. After WordPress Installation कुछ Essential settings और Basic Setup है जिसे करने के बाद आपका ब्लॉग और भी Attractive, User Friendly और SEO Friendly बना सकते है.

WordPress Blog Banane Ke Bad आपका Blogging Journey शुरू होता है. Blog Dashboard में log in होने के बाद से कई सारे WordPress Blog Optimization करना होता है जिसे यहाँ पर एक एक करके पूरी Detail में बताएँगे.

  • Search Engine Optimization (SEO)
  • User Friendly
  • Blog Loading Speed
  • Increase Blog Traffic
  • Monetization
  • Blog Design or Theme

चलिए WordPress Blog की Important Settings और अन्य Essential settings के बारे में समझते है.

SSL Certificate Installation – एस एस एल सर्टिफिकेट इनस्टॉल करे

SSL Certificate होने से Blog को Google Search में Rank होने में Help मिलता है. यह एक Green Lock की Icon की तरह दीखता है. इसे देखने के लिए आप कोई भी Website खोले और Browser की Top पर देखे Web URL से पहले.

SSL Certificate Website or Blog को HTTP से HTTPS में Convert करता है. आपके Website or Blog Visitors की Data को सुरक्षित रखता है. इसके अलेवा SSL Certificate होने से आपका Website को Visitor बिश्वास करते है.

यदि आपने Bluehost से Hosting लिया है और आपका Blog Bluehost पर Host किया गया है तो, कुछ वक़्त के बात अपने आप WordPress Blog में SSL Certificate दिखना शुरू हो जाएगा.

फिर भी SSL Certificate नहीं Show हो रहा है तो Bluehost की Panel में log in करे और इस Image को Follow करे.

bluehost SSL Certificate Installation Guide.

Bluehost Hosting Panel में Log in करे My Sites>> Manage Site >>Security >> Free SSL Certificate देखे की On है की नहीं. यदि SSL Certificate Green color का On Switch दिख रहा है तो सब ठीक है.

Default Post, Page, Plugin और Comment को Delete करें 

जब WordPress या New Blog Create करते है तो WordPress की Blog में कई सारे Demo post, Page, Comment और Plugin पहले से ही रहता है. Demo Post “Hello world” और Comment तथा जो Plugin है इन सबका कोई जरुरत नहीं है.

Note: Bluehost Plugin को Delete नहीं करना है.

इसलिए WordPress की Default Post, Page, Plugin और Comment को Delete करें.

  1. WordPress Post को Delete करने के लिए Post>>All posts>>Trash फिर Trash पर Click करके Trash post को Permanently Delete करे.
  2. WordPress Page को Delete करने के लिए Page>>All pages>>Trash फिर Trash पर Click करके Trash Page को Permanently Delete करे.
  3. WordPress Plugin को Delete करने के लिए Plugins>>Installed plugins>> अब Plugin को पहले Deactivate करे फिर वोही पर Delete का Link है उस पर Click करके Plugin को Delete करे.

WordPress Time Zone Setting – ब्लॉग Time Zone सेट करे

WordPress Blog का Time Zone, Date format ये सभी Set करे. Blog Post में Date format किस तरह Show करेगा उसे यहाँ से Set करे. Time zone Set करे “Kolkata” जिससे यदि आप कोई Blog Post Schedule करते है तो आपके अनुसार और दी गई Date पर ही Post Publish हो.

Create Blog Pages – ब्लॉग पेज बनाये 

Demo pages delete करने के बाद आपको कुछ Pages create करना है. Blog में कुछ महत्वपूर्ण pages होते है जिसे खुद create करना होता है. जैसे-

  • About us
  • Contact us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Term and Conditions
  • Discloser
  • Comment Policy

Google में rank करने के लिए, ब्लॉग को Professional बनाने के लिए और ब्लॉग की optimize के लिए इन सब पेज को क्रिएट करे. Example के लिए आप कोई भी ब्लॉग खोले और और उस ब्लॉग की इन pages को देखे.

Install Blog Important Plugins – ब्लॉग की जरुरी प्लगइन इंस्टालेशन

WordPress Blog को Advanced Feature के साथ और Automate करने के लिए आपको कुछ जरुरी Plugin Install करनी चाहिए. यहाँ पर कुछ सूचि दे रहे है जिसे आप इन WordPress Plugin को Install कर लेनी चाहिए.

यहाँ उन्ही Plugin का List दे रहे है जो आवश्यक है. ध्यान रहे की वेवजह के Plugin Install ना करे इससे आपके Blog की Page Load Speed पर फर्क पढ़ता है.

तो इन Plugin को एक एक करके Install करे.

  • Yoast SEO
  • Jetpack
  • Contact Form 7
  • Easy Table of Contents
  • WP Super Cache

अन्य Plugin और इनके Setup के बारे में अगले लेख में बताएँगे.

WordPress Blog Permalink Setup – वर्डप्रेस ब्लॉग का पर्मालिंक सेट करे.

WordPress Blog में 5 तरह की Permalink होते है. पहले ये जाने की Permalink क्या है. Permalink WordPress blog की Page link Structure है. ब्लॉग की URL Structure किस तरह रखना है.

वर्डप्रेस ब्लॉग क्रिएट करते ही आपको ब्लॉग की Permalink की Setting करना होता है. Custom URL structures आपके ब्लॉग को improve करता है the aesthetics, usability, and forward-compatibility of your links.

Permalink Settings 

wordpress permalink settings
WordPress permalink settings

Permalink की settings के लिए डैशबोर्ड पर जाए और Settings>> Permalink>> Post name पर click करके Save changes पर  click करके Save कर दीजिये.

WordPress Theme Install – ब्लॉग थीम इनस्टॉल करे 

जब आप WordPress से Blog Create करते है तो WordPress आपको Default Theme के साथ WordPress को Install करता है. लेकिन Default WordPress Theme को इतनी अच्छी Design नहीं किया गया है.

यदि आप Professional Blog बनाना चाहते है तो मैं आपको Recommend करता हु की आप एक अच्छी WordPress Theme Install करे. WordPress की Directory ऐसे बहुत सारे Free WordPress Theme मिल जाएगा जिसे Install कर सकते है.

यहाँ पर मैं आपको सिर्फ दो WordPress Theme के बारे में बताऊंगा जो Well Designed, SEO Optimized, Lightweight और Well-coding के साथ बनाया गया है.

GeneratePress Theme Install
GeneratePress Theme Install
  1. GeneratePress (Paid)
  2. OceanWP (Free)

इन दोनों में से आप किसी एक Theme को Install करे. GeneratePress एक Most Popular WordPress theme है जो लगभग सभी Successful Blogger GeneratePress Theme का Use करते है.

यदि आप Blog से Business करना चाहते है और Blogging से अपना Career बनाना चाहते है तो आपको सलाह दूंगा की आप GeneratePress Theme से ही शुरू करे.

Free Theme में इतना अच्छी Design और Features नहीं होते है.

Change Site Title and Tagline – Site Title और Tagline बदलें 

WordPress Site title and tagline settings

WordPress Installation के दौरान यदि आपने Blog की या Site Title अच्छी तरह नहीं दिया है तो आप इन Steps को Follow करके Set कर लीजिये.

Settings >> General पेज पर Click करें. यहाँ आपको Site Title और Tagline दिखाई देगी. बस आपको इसे Change करे और Save कर दीजिये.

Create a Blog Logo – ब्लॉग के लिए एक लोगो बनाये

Blog के लिए एक Logo बनाये. बिना Logo के आपका Blog का Design अधूरा है. हर एक Brand, Website या Blog की पहचान उनके Logo के द्वारा ही पहचाना जाता है. इसलिए Blog के लिए एक अच्छी Logo बनाइये.

Logo बनाने के लिए आप इन Tools की इस्तेमाल कर सकते है. जो Free में है.

  1. Canva
  2. Photoshop

Logo Design कर लेने के बाद Blog में Upload करे.

Write a Blog Post to Your Blog – न्यू पोस्ट कैसे लिखते है वर्डप्रेस में

वर्डप्रेस पर न्यू पोस्ट कैसे लिखते है इस बारे में जानते है. ब्लॉग बनाने के बाद आपको अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में कंटेंट पब्लिश करना होता है. जिस Niche पर आपका ब्लॉग है उस पर आपको आर्टिकल लिखना है हर दिन.

आपके ब्लॉग पर जितना quality कंटेंट और सर्च इंजन ऑप्टीमाइज़्ड आर्टिकल होगा उतना जल्दी आप सफल हो सकते है. आपका सक्सेस सिर्फ आपके ब्लॉग कंटेंट पर निर्भर है.

ब्लॉग बनाने के बाद ब्लॉग की जरुरी सेटिंग्स और डिजाईन कर लेने के बाद बस ब्लॉग के लिए कंटेंट बनाए. ब्लॉग्गिंग में आपका कंटेंट ही है जो आपके ब्लॉग को मिलियन डॉलर कमाने में मदद करता है.

बिना कंटेंट के आपका ब्लॉग गूगल में रैंक भी नहीं होगा.

लेकिन इन सबसे पहले आपको कुछ बाते ध्यान में रखना है. जब आप कोई पोस्ट लिख रहे है ब्लॉग के लिए तो उसे सर्च इंजन के लिए ऑप्टीमाइज़्ड जरुर करे जिससे आपका ब्लॉग गूगल सर्च रिजल्ट में शो करे.

जिस टॉपिक पर आप पोस्ट लिख रहे है उससे सम्बंधित Keywords रिसर्च करे. ब्लॉग पोस्ट में keywords से ऑप्टीमाइज़्ड करे. यदि कोई पोस्ट लिख रहे तो उसे सर्च रिजल्ट में शो करनी चाहिए.

Note: किसी अन्य ब्लॉग से content चोरी ना करे  

Simple Steps to Create blog post 

  1. Keyword Research
  2. Write Blog Post
  3. Keyword Optimization
  4. Publish

इन सब के बारे में हम आगे भी चर्चा करने वाले है. इसलिए हमारे साथ जुड़े रहिये और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर करे.

चलिए यह जानते है ब्लॉग पर न्यू पोस्ट कैसे लिखते है.

Add New post to Your blog – न्यू पोस्ट कैसे लिखे

ब्लॉग में न्यू पोस्ट लिखने के लिए वर्डप्रेस की डैशबोर्ड में लोग इन करे और Posts >> Add New पर क्लिक करे. क्लिक करते ही आप न्यू पोस्ट की एडिटर को देख सकते है.

वर्डप्रेस न्यू पोस्ट

सबसे पहले ब्लॉग की पोस्ट टाइटल लिखना है. जैसे इस ब्लॉग का टाइटल लिखा गया है “How to start blogging and make money in Hindi” फिर बाकी जो भी कंटेंट है उसे निचे की बॉक्स में लिखे.

ब्लॉग पोस्ट को Micro Sorft Word में भी लिख सकते है. बाद में उसे यहाँ पर टाइटल लिख कर निचे की बॉक्स में Paste कर दीजिये.

Add Media: यदि आप ब्लॉग पोस्ट में Media add करना चाहते है तो मीडिया ऐड कर सकते है. इसके लिए आप ऊपर की इमेज में देखे Add Media लिखा है उस पर क्लिक करके आप images अपलोड कर सकते है. इमेज अपलोड होने के बाद उसे ब्लॉग पोस्ट में इन्सर्ट कर दीजिये.

Publish: जब आपका ब्लॉग पोस्ट लिखना ख़तम हो जाएगा तो आप Publish कर सकते है. Publish करते ही Boom आपका न्यू ब्लॉग पोस्ट आपके ब्लॉग की होम पेज पर दिखना शुरू हो जाएगा. अब कोई भी आपके न्यू पोस्ट को पढ़ सकता है.

Save Draft: यदि आपने ब्लॉग पोस्ट को आधा लिखा है और उसे बाद में लिखना चाहते है तो वर्डप्रेस ब्लॉग पोस्ट को Save Draft कर सकते है. जिसे बाद में फिर एडिट करके ब्लॉग पोस्ट को लिख कर पब्लिश कर सकते है.

Post Shedule: यदि आप कुछ दिन के लिए बाहर जा रहे है और ब्लॉग में काम नहीं कर सकते है तो आप ब्लॉग पोस्ट को Shedule कर सकते है. यानी किसी एक date पर ब्लॉग पोस्ट को shedule करने से आप ब्लॉग पोस्ट की दी गई डेट पर ही पब्लिश करते है.

The Conclusion

ब्लॉग से सम्बंधित और भी कई सारे बाते है जो इस एक ही पोस्ट “How to start a Blog in India in Hidni” में बताना संभव नहीं है. इसलिए इस पोस्ट में हमने उन basic बातो पर ही चर्चा की है जिससे आपको एक आईडिया मिल जाए की How start a blog in hindi.

मुझे उम्मीद है की आपको इस लेख के द्वारा जानकारी मिल गया है की एक ब्लॉग कैसे बनाये और ब्लॉग से कैसे पैसा कमाए. लकिन अभी भी ब्लॉग्गिंग की अल्टीमेट गाइड कम्पलीट नहीं हुआ है.

क्युकी …

अभी आपको कुछ और भी टॉपिक के बारे में बताने वाले है. इसलिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करके रखे जिसे नयी updates आपको मिलता रहे.

अगले पोस्ट में हम इन सब पर चर्चा करेंगे की ..

  • Search Engine Optimization
  • Keyword Research & Optimization
  • Blog Monetization
  • Free Blog Promotion

और भी कई सारे बाते जो आपके ब्लॉग को grow करने में मदद करेगा.

मुझे पूरी उम्मीद है की How to start a Blog in India in Hidni and Make Money Blogging Gudie आपका अच्छा लगा है. अगर यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!

Comments are closed.

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories