Internet Se Paise Kaise Kamaye – Best 3 Tarike

घर बैठे Internet Se Paise Kaise Kamaye. अभी तक आपने अपने समय को बर्वाद किया है इन्टरनेट या ऑनलाइन पर. टाइम पास करने के लिए ऑनलाइन पर लगे रहते है. पर शायद आप यह नहीं जानते है की इन्टरनेट में आप अपनी खुद का बिज़नस शुरू कर सकते है.

आप घर बैठे ऑनलाइन या इन्टरनेट से बढ़े ही आशानी से पैसा इनकम कर सकते है. आइये आज इस पोस्ट माध्यम से समझते है की एक नया व्यक्ति जिसे ऑनलाइन कमाई के बारे में कुछ भी पता नहीं है फिर भी कैसे पैसा कमा सकते है.

यदि आपके पास किसी फील्ड के बारे में अच्छी ज्ञान है. किसी विषय के बारे में अच्छी जानकारी रखते है. या आपको कोई भी आईडिया नहीं है की आखिर कैसे ऑनलाइन से पैसा इनकम किया जा सकता है तो पोस्ट को अंत तक पढ़े.

प्रकटीकरण: इस लेख में एफिलिएट लिंक शामिल है. यदि आप मेरे लिंक के माध्यम से सेवाएँ खरीदते है. तो मैं एक छोटा कमीशन कमाऊंगा (बिना किसी लागत के). आपके समर्थन के लिए धन्यवाद.

Internet Se Paise Kamane Ka Tarika  – घर बैठे ऑनलाइन से पैसा कमाए

शायद आप नहीं जानते है की, सभी बड़े बड़े बिज़नस मैंन अब अपनी बिज़नस को ऑनलाइन लेके आ रहे है. क्युकी ऑनलाइन पर अब बिज़नस करना आशान हो गया है. और यदि आप घर बैठे महीने एक लाख रुपये इनकम करना चाहते है तो निचे बताये गए किसी एक बिज़नस को शुरू करना पडेगा.

online se paisaa kaise kamaye puri jaankari hindi me
How to Earn Money Online at Home?

इसके अलेवा अब आम आदमी भी ऑनलाइन से अच्छी खासा पैसा इनकम कर रहे है. यदि आपके पास कुछ काम नहीं है. आप बेकार है और पैसा इनकम करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए ही है.

आजकल एक छोटे गावँ से बिलोंग करने वाले लोग ऑनलाइन से घर बैठे महीने के लाखो रुपये कमा रहे है. यदि एक गावँ का लड़का अपनी करियर ऑनलाइन पर बना सकता है तो आप क्यों नहीं.

कई ऐसे लोग है जिन्हें ऑनलाइन के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं है लेकिन अब ऐसे लोग भी इन्टरनेट से पैसा कमा रहे है.

आइये ऐसे बढ़िया तरीके के बारे में बात करते है जिनके मदद से आप ऑनलाइन से पैसा कमा सकते है. यहाँ पर हमने उन्ही तरीके के बारे में चर्चा की है जिसका मदद से कोई भी घर बैठे ऑनलाइन से पैसा कमाई कर पायेगा. Internet Se Paise Kaise Kamaye.

1# YouTube से पैसा कमाए – Earn Money from YouTube

घर बैठे Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye. ज्यादातर लोग यही बोलते है की YouTube से पैसा कमाने के लिए ज्ञान, Computer, Studio Setup की आवश्यकता है. लेकिन मेरा कहना है की YouTube एक विडियो प्लेटफार्म है. यहाँ पर आप हर तरह की वीडियोस अपलोड कर सकते है.

 

Youtube se paisaa kaise kamaye
source: SupportMeIndia

 

यदि आप किसी एक टॉपिक के बारे में अच्छी तरह जानते है तो उसी टॉपिक पर अपना एक YouTube Channel बना लीजिये. जिस विषय के बारे में आप अच्छी तरह जानते है उसी विषय पर बोलना शुरू कर दीजिये.

YouTube Channel से पैसा कैसे कमाए – How to Start YouTube Channel

1# YouTube में एक चैनल बना लीजिये. चैनल बनना नहीं आता है तो YouTube पर ही सर्च करे की YouTube चैनल कैसे बनाते है’. एक विडियो देखे और खुद का चैनल बनाइये.

2# किस टॉपिक पर आप विडियो बना सकते है. YouTube चैनल का टॉपिक चुने. और उसी टॉपिक पर हर दिन एक विडियो बनाइये. YouTube Channel Topic: फैशन, लाइफस्टाइल, ट्रेवलिंग, मोबाइल्स, कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी, शौपिंग, ब्लॉग्गिंग, बिज़नस, बीमा, कार, पैसा, बैंक, लोन, कमाई, कॉमेडी और भी कई सारे टॉपिक है जिस पर विडियो बनाया जा सकता है.

3# YouTube Video Recording करने के लिए आपके पास एक Smartphone होना चाहिए. यदि आप YouTube Video के लिए Phone लेना चाहते है तो Realme X7 ले सकते है. या अभी आपके पास जो फ़ोन है उसका इन्तेमाल करे.

4# विडियो में आपका आवाज़ (Voice Quality) अच्छी होनी चाहिए. ऑडियो जितना अच्छा होगा आपका विडियो लोग उतना पसंद करेंगे. इसलिए YouTube Video के लिए आपके पास एक अच्छी माइक होनी चाहिये. मेरा YouTube Videos के लिए Boya M1 Mic का प्रोयोग करता हु.

5# एक शांत जगह देखकर कही पर बैठ जाइए और मोबाइल को Mobile Tripod में होल्ड करे. Camera ओन करे और विडियो रिकॉर्डिंग पर क्लिक करे. अब आप जो बोलना चाहते है उसे रिकॉर्ड करे. Tripod खरीदने के लिए निचे अमेज़न लिंक पर जाए.

6# YouTube Video Editing के लिए आप Free Video Editing Apps का इस्तेमाल करे. सबसे अच्छी और यूजर फ्रेंडली विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर है. YouTube Editing के लिए इन Apps का प्रोयोग करे.

  • Kinemaster
  • Power Director

7# अंत में आप अपने विडियो को अपलोड करे YouTube पर. विडियो का Title, Description, Tags और Thumbnail देकर विडियो को Publish करे.

8# विडियो मोनेटाइज: YouTube चैनल को मोनेटाइज करने के लिए 1000 Subscriber और एक साल के अन्दर 4000 Hours Watch Time पूरा करना होता है.

9# एफिलिएट मोनेटाइज: जिस टॉपिक पर आपका चैनल है उसी टॉपिक से रिलेटेड एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करे और अपने विडियो को मोनेटाइज करे.

10# ब्रांड स्पोंसर: जब आपका चैनल बड़ा हो जाएगा या अच्छी व्यूज और सब्सक्राइबर होंगे तो ब्रांड आपको संपर्क करना शुरू कर देगा. आप पेड विडियो बनाकर लाखो कमा सकते है.

YouTube चैनल बनाकर लोग अच्छी खासा पैसा इनकम कर रहे है. यदि आप उनमे से एक बनना चाहते है तो आज ही YouTube चैनल बनाइये और विडियो अपलोड करे.

नोट: विडियो रिकॉर्डिंग के लिए आपके पास एक अच्छी Smartphone, Mic और Tripod होनी चाहिए. इसके लिए निचे Amazon का Link दिया गया है. अमेज़न लिंक पर क्लिक करके अभी ख़रीदे और अपना YouTube करियर बनाये.

Amazon Affiliate Link:

यदि आपने अभी तक हमारा Suraj Barai YouTube Channel सब्सक्राइब नहीं किया है तो जल्दी से सब्सक्राइब करे और फाइनेंस, बिज़नस तथा कई प्रकार की जानकारी विडियो में पाइए.

2# Dropshipping से पैसा कैसे कमाए – Earn Money from Dropshipping

Internet Se Paise Kaise Kamaye इस बारे में स्टेप बय स्टेप जानकारी आपके पास होनी चाहिए. जिससे घर बैठे इन्टरनेट से पैसे कमाई हो. आइये Dropshipping क्या है और Dropshipping से पैसा कैसे कमा सकते है इस बारे में जानते है. Dropshipping एक ऑनलाइन बिज़नस है जिसे कोई भी शुरू कर सकता है.

dropshipping se paisa kaise kamaye
Source: DropshippingGuide

 

आइये ड्राप शिपिंग के कुछ बेसिक को समझते है और यह सीखते है की आप कैसे ऑनलाइन से घर बैठे ड्राप शिपिंग करके पैसा कमा सकते है.

आपने Amazon, Flipkart, Lixcart या Snapdeal को देखे होंगे. जो एक ऑनलाइन ए-कॉमर्स शौपिंग स्टोर है. ऑनलाइन शौपिंग स्टोर से आप घर बैठे कुछ भी खरीद सकते है.

ठीक वैसे ही आपका एक इ-कॉमर्स स्टोर होता है. यानी एक ऑनलाइन शौपिंग साईट होता है. जिसे ड्राप शिपिंग बिज़नस मॉडल में बनाते है.

ड्राप शिपिंग बिज़नस मॉडल में क्या होता है की आपका जो ड्राप शिपिंग इ-कॉमर्स स्टोर है उसमे किसी अन्य बड़े Wholsale इ-कॉमर्स शौपिंग साईट का प्रोडक्ट होता है जैसे – Amazon, AliExpress और Alibaba.

तो इस बड़े इ-कॉमर्स स्टोर से प्रोडक्ट को इम्पोर्ट किया जाता है आपका ड्राप शिपिंग स्टोर में. जैसे AliExpress से Product को Import करते है.

प्रोडक्ट इम्पोर्ट करने से, प्रोडक्ट की सभी डाटा जैसे Product Image, Description, Price और Variation ये सब आपका ड्राप शिपिंग स्टोर में Import हो जाता है.

अब आपका स्टोर में प्रोडक्ट आ गया है. ड्राप शिप्पेर यानी आप क्या करते है प्रोडक्ट की प्राइस को बढ़ा कर रखते है. जैसे एक घडी का प्राइस है $10 डोलर तो आपका Dropshipping Store में प्राइस होगा $25 डोलर.

अब आपका स्टोर से कोई ये प्रोडक्ट खरीदता है तो $25 डोलर में खरीदेगा. आपका स्टोर में Order आने पर आप उस Order को आगे भेज देते है.

जिस स्टोर से आपने प्रोडक्ट को इम्पोर्ट किया है वोही उस प्रोडक्ट को पैक करेगा और आपका कस्टमर के पास भेज देगा.

Dropshipping में आपका प्रॉफिट हुआ $15 डोलर. घडी का दाम $10 डोलर और आपने घडी बेचा $25 डोलर में. आप अपना प्रॉफिट बीच में रख लेते है और $10 डोलर से प्रोडक्ट को खरीद के आपका कस्टमर के पास भेज देते है.

ड्राप शिपिंग में आपका खुद का प्रोडक्ट नहीं होता है. ड्राप शिपिंग में पैकेजिंग (Packaging, शिपिंग (Shipping) और स्टॉक मैनेजमेंट (Stock Management) की चिंता नहीं है.

आइये जानते है की ड्राप शिपिंग बिज़नस कैसे शुरू कर सकते है.

ड्राप शिपिंग बिज़नस कैसे शुरू करे – How to Start Dropshipping

ड्राप शिपिंग स्टोर के लिए डोमेन नाम (Domain Name), होस्टिंग (Web Hosting) और एक Dropshipping Tool की आवश्यकता है जिससे आपका एक साधारण वेबसाइट को कन्वर्ट करेगा एक ड्राप शिपिंग ऑनलाइन स्टोर में.

AliDropship is the best solution for drop shipping

Domain Name for Dropshipping:

यह एक वेब एड्रेस होता है जिसे ब्राउज़र में टाइप करके विसिटोर्स वेब साईट या ऑनलाइन शोपिंग स्टोर को विजिट कर सकता है. जैसे amazon.in, lixcart.com और surajbarai.com है.

यदि आप डोमेन नाम खरीदना चाहते है तो मैं आपका सलाह दूंगा की आप Hostinger से डोमेन नाम ख़रीदे. बहुत ही सस्ता और किफायती है. इसके अलेवा आप Godaddy और Bluehost का डोमेन नाम भी देख सकते है.

Web Hosting for Dropshipping:

वेब होस्टिंग आपका वेबसाइट का सभी डाटा, फाइल्स और इमेज को स्टोर करता है. जिससे कोई भी कही से भी आपका वेबसाइट को एक्सेस कर सके. वेब होस्टिंग २४ घंटा लाइव रहता है इसलिए वेब होस्टिंग के मदद से आप अपनी वेबसाइट को ऑनलाइन ला सकते है.

वेब होस्टिंग खरीदने के लिए आप Hostinger को देखे जो एक नए शुरुवाती व्यक्ति के लिए सबसे अच्छा और बढ़िया वेब होस्टिंग प्रदान करती है. इसके अलेवा आप Bluehost Hosting को देखे जो अच्छी अपटाइम के साथ बढ़िया वेब होस्टिंग प्रदान करती है.

यदि मैं अपनी ब्लॉग और अन्य वेब साईट की बात करू तो, सभी ब्लोग्स को Bluehost पर होस्ट की गई है. होस्टिंग खरीदने के लिए निचे दिये गए लिंक पर जाए और अपनी ऑनलाइन स्टोर के लिए आज ही होस्टिंग ख़रीदे.

Alidropship Plugin for Dropshipping:

यह एक Tool है जो एक साधारण WordPress वेबसाइट को Dropshipping Store में Convert कर देता है. इस Tool या प्लगइन के मदद से आप AliExpress से प्रोडक्ट को अपनी ऑनलाइन स्टोर में इम्पोर्ट करके बेच सकते है.

Alidropship Plugin को खरीदने के लिए आपको इनके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. इस प्लगइन का दाम है $89 डॉलर जो सिर्फ एक बार पेमेंट करनी होती है. सभी फीचर और लाइफ टाइम अपडेट मिलता है.

Alidropship Plugin को ख़रीदे निचे दिये गए लिंक से .

Note: Alidropship Plugin पर पाए 15% Discount. Apply Coupon Code: “SURAJBARAI15”

डोमेन नाम, वेब होस्टिंग और अली ड्राप शिप प्लगइन के मदद से आप हजारो डॉलर इनकम करने वाला एक ड्रापशिपिंग स्टोर बना सकते है. यह एक बिज़नस है.

एक ड्राप शिपिंग स्टोर बनाके आप AliExpress की प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन पर बेच कर अच्छी मुनाफ़ा कमा सकते है. ड्राप शिपिंग स्टोर के लिए आप United States, United Kingdom इन सब जगह पर प्रोडक्ट को बेच सकते है.

ब्लॉग से पैसा कैसे कमाए – Earn Money from Blog

यदि आपके पास किसी टॉपिक या विषय पर अच्छी जानकारी है तो आप ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते है. ब्लॉग एक तरह की वेबसाइट होती है जिसपर आप टेक्स्ट आर्टिकल में लिखते है और ब्लॉग पर पब्लिश करते है.

जैसे अभी आप यह पोस्ट पढ़ रहे है. यह एक ब्लॉग पोस्ट है. उदाहरण पर समझना चाहते है तो जैसे की आप गूगल पर कुछ सर्च करते है तो सर्च रिजल्ट पर जो वेब साईट आता है वह सब ब्लॉग पोस्ट है.

उन आर्टिकल को किसी ने लिखा है और गूगल पर रैंक किया है. इसलिए आप जब किसी टॉपिक पर सर्च करते है तो गूगल उन ब्लॉग आर्टिकल को सर्च रिजल्ट में दिखाता है. जिस पर आप क्लिक करके उन पोस्ट को पढ़ते है.

ठीक ऐसे ही आप भी ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल लिखकर कर पब्लिश करते है. चलिए जानते है की ब्लॉग कैसे बनाते है और ब्लॉग से कैसे पैसा कमाते है.

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories