एलआईसी ग्राहक पोर्टल ऐप के लाभ और कैसे चलाए?

अगर आप अपनी एलआईसी पॉलिसी से जुड़ी सारी जानकारी घर बैठे प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको एलआईसी कस्टमर पोर्टल (LIC Customer Portal) वेब एप में रजिस्टर्ड होना होगा। क्योंकि आज सारा काम ऑनलाइन हो रहा है। अगर हम एलआईसी कस्टमर पोर्टल की बात करें तो इस ऑनलाइन पोर्टल के जरिए आप घर बैठे अपने स्मार्ट फोन की मदद से कई तरह की सेवाएं ले सकते हैं।

यदि आप एलआईसी एजेंट से अपनी एलआईसी पॉलिसी के बारे में बार-बार प्रीमियम भुगतान, पॉलिसी की स्थिति, ऋण की स्थिति, समर्पण की स्थिति, प्रीमियम भुगतान, ऋण ब्याज भुगतान, ऋण चुकौती आदि के बारे में जानकारी मांग रहे हैं, तो आपको एलआईसी ग्राहक पोर्टल ऐप में पंजीकरण करना होगा।

क्योंकि एलआईसी पॉलिसी से जुड़ी कई ऐसी सेवाएं अब ऑनलाइन उपलब्ध हैं जिनका लाभ घर बैठे उठाया जा सकता है। इसके लिए आप ऑनलाइन एलआईसी ग्राहक पोर्टल ऐप में लॉग इन करके इन सेवाओं को देख सकते हैं।

lic-customer-portal-ke-labh
LIC customer portal benefits in hindi

आइये अब हम customer portal lic of india के बारे में बाते करते है की LIC Customer Portal register or login करने के बाद आपको क्या क्या लाभ मिलते है.

एल.आई.सी कस्टमर पोर्टल के फायदे (LIC Customer Portal Benefits)

1. ऑनलाइन प्रीमियम का भुगतान (Online Premium Payment)

आप अपनी पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं। आप निम्न भुगतान विधियों जैसे नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, भीम, यूपीआई आदि के साथ एलआईसी ग्राहक पोर्टल में लॉग इन करके घर बैठे पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।

एलआईसी पे डायरेक्ट ऐप का उपयोग एलआईसी प्रीमियम भुगतान करने के लिए किया जाता है जिसे आप एलआईसी ग्राहक पोर्टल ऐप में भी देख सकते हैं। एलआईसी पे डायरेक्ट ऐप के साथ, आप ऑनलाइन पॉलिसी प्रीमियम भुगतान, ऋण चुकौती, ऋण ब्याज भुगतान और उन्नत एलआईसी प्रीमियम भुगतान कर सकते हैं।

वेतन बचत योजना के तहत पॉलिसियों और एनएसीएच के माध्यम से प्रीमियम भुगतान के लिए पंजीकृत पॉलिसियों को छोड़कर सभी के लिए नवीकरण प्रीमियम का भुगतान किया जा सकता है। पॉलिसी लागू होने तक नियत तारीख से 1 महीने पहले एलआईसी ऑनलाइन पोर्टल पर ग्राहक के लिए प्रीमियम का भुगतान किया जा सकता है।

अगर आप एलआईसी ग्राहक ऐप में लॉग इन किए बिना प्रीमियम भुगतान करना चाहते हैं, तो आपको एलआईसी पे डायरेक्ट ऐप की मदद लेनी होगी। एलआईसी पे डायरेक्ट के लिए आपको एलआईसी की आधिकारिक साइट एलआईसीइंडिया पर जाना होगा या प्ले स्टोर से एलआईसी पे डायरेक्ट एंड्रॉइड ऐप इंस्टॉल करना होगा।

अगर आप जानना चाहते हैं कि एलआईसी पे डायरेक्ट ऐप क्या है और इस ऐप को कैसे चलाया जाता है तो इस लेख को पढ़ें।

इसके अलावा आप एलआईसी पॉलिसी के नवीनीकरण प्रीमियम (Renewal Premium) के ऑनलाइन भुगतान के लिए ऑनलाइन भुगतान पोर्टल ऐप की मदद ले सकते हैं। जैसे पेटीएम, गूगल पे, फोनपे आदि।

2. प्रीमियम कैलेंडर देख सकते है.

प्रीमियम भुगतान की तारिख पहले से ही देख सकते है (Premium Calendar). वर्ष के दौरान होने वाले प्रीमियम का विवरण (monthly wise) प्रदर्शित किया जाता है ।

प्रीमियम कैलेंडर एलआईसी ग्राहक पोर्टल ऐप में एक अनुभाग है जहां आप देख सकते हैं कि किस महीने में प्रीमियम देय तिथि है। इसके अलावा, आप देख सकते हैं कि इस वर्ष प्रीमियम का भुगतान किया गया है या नहीं, जो भी प्रीमियम देय तिथि है।

ऐसे कई पॉलिसीधारक हैं जो एजेंट को प्रीमियम सौंपने के बाद चिंतित हैं कि पैसा जमा किया गया है या नहीं। कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें रसीद लेने के बाद भी संदेह होता है कि कहीं डुप्लीकेट रसीद तो नहीं है।

तो मैं उनके लिए बता दूं कि एलआईसी प्रीमियम कैलेंडर की मदद से आप पता लगा सकते हैं कि आपकी पॉलिसी का प्रीमियम चुकाया गया है या नहीं।

3. पॉलिसी की स्टेटस देख सकते है (Policy Status).

आपकी अपनी चालु पालिसी या सरेंडर की हुई पॉलिसी की जानकारी भी देख सकते है Customer Portal LIC of India पर. पॉलिसी के मूल विवरण जैसे की प्लान-टर्म, सैम एश्योर्ड, डेट ऑफ़ कोमिस्मेंट, फर्स्ट अनपेड प्रीमियम आदि प्रदर्शित रहते है आप देख सकते है.

इसके अलावा आपके पालिसी की स्टेटस देख सकते है की पालिसी इन्फोर्स है या लैप्सेड है. ध्यान रखने योग्य बात यह है की पोर्टल में जिस पालिसी को लिंक किया गया है उसी का स्टेटस देखा जा सकता है.

कई पालिसी होल्डर है जो गूगल में सर्च करते रहते है की एलआईसी पालिसी की स्टेटस कैसे चेक करे तो उन्हें में बता दू की आप ऑनलाइन कस्टमर पोर्टल में लॉगिन करके एलआईसी पालिसी स्टेटस चेक कर सकते है.

पालिसी की स्टेटस चेक करने के लिए नजदीकी एलआईसी की ब्रांच ऑफिस में जाने के बाद ही संभव है. लकिन यदि आप ऑनलाइन कस्टमर पोर्टल में रजिस्टर कर लेते है तो इस सर्विस को आप ऑनलाइन घर बैठे जब चाहे तब ले सकते है.

4. अन्य पालिसी पोर्टल में जोड़ना.

यदि आपने अपनी पत्नी/पति या बच्चे के नाम पर कोई बीमा पॉलिसी ली है तो आप उन पॉलिसी को पोर्टल में देख या जोड़ भी सकते हैं।

एलआईसी की पॉलिसी इतनी लाभदायक है, जिससे हर व्यक्ति की चार-पांच पॉलिसी होती है। ऐसे लाखों परिवार हैं जिनके पास प्रत्येक सदस्य के नाम एलआईसी बीमा पॉलिसी है।

इसलिए, यदि आपने अपनी पत्नी / पति या बच्चे के नाम पर सभी नीतियां ली हैं, तो आप उन सभी की नीतियों को अपने ग्राहक पोर्टल में जोड़ सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको एलआईसी कस्टमर ऐप में रजिस्टर करना होगा, फिर एक-एक करके आप सभी पॉलिसियों को एलआईसी कस्टमर पोर्टल में जोड़कर देख सकते हैं। पोर्टल में अन्य नीतियों को जोड़ने के बाद ऑनलाइन की सभी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है। जैसे ऑनलाइन भुगतान, स्टेटस चेक, प्रीमियम कैलेंडर, बॉन्ड इमेज आदि।

5. बोनस स्टेटस (Bonus Status) देख सकते है.

LIC Portal for Customer की तरफ से पॉलिसी में इकठ्ठा हुए बनोस की जानकारी पा सकते है  (Bonus Status). पॉलिसी के तहत जमा कुल बोनस प्रदर्शित रहता है । यह बोनस पॉलिसी के तहत अंतिम भुगतान के समय ही दिया जाता है।

6. ऑनलाइन LIC Loan अप्लाई

LIC Customer Portal  से आप लोन के लिए apply कर सकते है. LIC पालिसी से अगर लोन लेना चाहते है तो LIC पोर्टल के द्वारा संभव है.

7. पालिसी बांड या फॉर्म की इमेज देख सकते है.

पॉलिसी की एप्लीकेशन फॉर्म (Policy Bond/Proposal form image) की कॉपी भी देख सकते है.

8. Premium Payment Certificate निकाल सकते है.

आपको अपनी प्रीमियम की भूगतान की Certificate भी मिल जाती है (Premium Payment Certificate) जिसका काम टैक्स छुट के लिए आवश्यक है..

9. रिवाइवल कोटेशन (Revival Quotation).

अगर आपकी पॉलिसी प्रीमियम के भुगतान न करने की वजह से आपकी पालिसी बंद हो गई है तो आपकी पॉलिसी कैसे दुबारा सुरु कर सकते है इसकी जानकारी भी मिल जाती है. (Revival Quotation) प्राप्त कर सकते है.

10. शिकायत कर सकते है (Grievance registration).

अगर आपको अपनी एल.आई.सी पॉलिसी को लेकर कोई भी समश्या हो रही है तो आप अपनी शिकायत इस पोर्टल के द्वारा कर सकते है या कोई भी जानकारी इस पोर्टल के द्वारा पा सकते है. (Grievance registration)

11. दावा की स्थिति (Claims status)

पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसी के तहत उत्तरजीविता लाभ (Survival Benefit) (यदि कोई हो) या परिपक्वता लाभ (Maturity Benefit) की तिथि प्रदर्शित करता है Portal LIC of India.

12. ऋण की स्थिति (Loan status)

वर्तमान ऋण की स्थिति (status) को प्रदर्शित किया जाता है, जैसे कि पॉलिसी के तहत कुल ऋण बकाया कितना है, जिसके कारण ऋण ब्याज का भुगतान किया गया आदि आप देख सकते है ।

13. पॉलिसी की अनुसूची (Policy Schedule)

पॉलिसी बांड का पहला पेज जो पॉलिसी शेड्यूल का गठन करता है, वह सब प्रदर्शित रहता है एल.आई.सी. कस्टमर पोर्टल में.

LIC India Login Portal की ख़ास बाते

  • एलआईसी पॉलिसीधारक के लिए एलआईसी ग्राहक ऐप गूगल प्ले स्टोर में भी उपलब्ध है, जिसे इंस्टॉल करने के बाद आप एलआईसी पॉलिसी की ऑनलाइन सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
  • एलआईसी कस्टमर ऐप में आप एमपिन बना सकते हैं, जिसकी मदद से आपको मोबाइल में यूजरनेम और पासवर्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। एप या पोर्टल में लॉग इन करने के लिए चार अंकों का एम्पिन देकर लॉग इन किया जाएगा।
  • यदि आप एलआईसी ग्राहक पोर्टल से नवीनीकरण प्रीमियम भुगतान करते हैं, तो आप जब चाहें प्रीमियम रसीद डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अगर आपने एलआईसी पॉलिसी से कर्ज लिया है तो आप कर्ज का ब्याज देख सकते हैं और कर्ज के ब्याज का भुगतान ऑनलाइन भी कर सकते हैं।
  • अपनी पत्नी या बच्चे की पॉलिसी को अपने पोर्टल में जोड़कर ऑनलाइन सेवा का लाभ उठाया जा सकता है।
  • अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते हैं तो आप एलआईसी प्रीमियम पेड सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
  • ऋण आवेदन, ऋण ब्याज भुगतान, ऋण चुकौती, प्रीमियम भुगतान एलआईसी ग्राहक पोर्टल से किया जा सकता है। एलआईसी पॉलिसी की स्थिति भी देख सकते हैं।

एलआईसी ग्राहक पोर्टल लॉगिन प्रक्रिया ऑनलाइन

यदि आप एलआईसी पॉलिसीधारक हैं या आपकी कोई एलआईसी पॉलिसी है, तो आप एलआईसी के ग्राहक पोर्टल में एक नया उपयोगकर्ता पंजीकृत कर सकते हैं। नीचे दिए गए चरणों का पालन करें और ऑनलाइन एलआईसी ग्राहक पोर्टल पर लॉग इन करें।

चरण 1: एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर लॉग ऑन करें और “ऑनलाइन सेवाओं” के तहत “ग्राहक पोर्टल” टैब पर क्लिक करें। इसके बाद एलआईसी ई-सर्विसेज पेज से न्यू यूजर बटन पर क्लिक करें।

चरण 2: उसके बाद पंजीकरण फॉर्म भरें और सबमिट बटन दबाएं। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको अपनी पॉलिसी की डिटेल्स जैसे पॉलिसी नंबर, प्रीमियम राशि, जन्मतिथि, फोन नंबर ईमेल, पैन विवरण आदि भरनी होगी। जब पॉलिसी की डिटेल्स भर जाएं तो उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें

चरण 3: एलआईसी ऑनलाइन ग्राहक पोर्टल वेब ऐप में पंजीकरण पूरा करने के लिए एक नया उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड बनाएं। आप इस यूज़रनेम और पासवर्ड से एलआईसी पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं।

चरण 4: आप ग्राहक पोर्टल पर अपने उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड के साथ किसी भी समय पुनः लॉगिन कर सकते हैं और अपने पति/पत्नी या बच्चे की पॉलिसी भी जोड़ सकते हैं। एक पंजीकृत उपयोगकर्ता ऑनलाइन ग्राहक पोर्टल में सभी ऑनलाइन सेवाओं तक पहुंच और लाभ प्राप्त कर सकता है।

निष्कर्ष

LIC Online Customer Portal के फायदे के बारे में हमने ऊपर चर्चा की है. अगर आप घर बैठे और ऑनलाइन अपनी एल.आई.सी. पालिसी से सम्बंधित सभी जानकारी लेना चाहते है तो आपको LIC Portal For Customer पर अवश्य रजिस्टर करनी चाहिए.

LIC Online Customer Portal पर रजिस्टर करने के लिए इस लिंक पर जाए और अभी रजिस्टर करे. इन फायदे को छोड़ कर आपकी समय की बचत भी होता है अगर आप अपनी बीमा पालिसी को कस्टमर पोर्टल के साथ जोड़ लेते है तो.

आशा करते है की यह लेख आपके लिए मददगार है. हमारे नए लेख की सुचना पाने के लिए इस वेबसाइट को  जरुर सब्सक्राइब करे और सोशल मीडिया पर फॉलो करना ना भूले.

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे.

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories