LIC New Dhan Sanchay Plan in Hindi | एलआईसी धन संचय योजना पूरी जानकारी

LIC Dhan Sanchay Plan: हर बार की तरह एलआइसी अपने ग्राहकों के लिए बढ़िया बीमा प्लान लाती रहती है। जिससे एलआईसी के ग्राहकों को अच्छी बेनेफिट मिले वह भी पैसे की बचत की साथ साथ अच्छी बीमा कवर।

इस पोस्ट में आपको यह जानकारी मिलेगा की एलआईसी की धन संचय योजना क्या है और इसके लाभ के बारे में।

एलआइसी एक भारतीय जीवन बीमा कंपनी है जिसके तहत आप अपनी परिवार के लिए जीवन बीमा योजना की प्लानिंग कर सकते है। जीवन बीमा पॉलिसी के लिए आप एलआईसी जैसे बीमा कंपनी को देख सकते है क्योंकि यह एक सरकारी बीमा कंपनी है और इसके बीमा योजना में कई सारे फीचर और बेनेफिट्स है।

वैसे एलआइसी में ऐसे बहुत सारे बीमा प्लान है लेकिन अभी एलआइसी की एक नई बीमा योजना के बारे में बात की जा रही है। कुछ दिन पहले ही एलआईसी ने एक नई प्लान को लॉन्च किया है जिसका नाम एलआइसी धन संचय प्लान है।

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि LIC Dhan Sanchay Plan Details के बारे में। एलआइसी धन संचय की लाभ, नुकसान, बीमा कवर, लोन, सरेंडर, मैच्यूरिटी, बोनस, आयु सीमा, पालिसी अवधि, सम एसयोर्ड, डेथ बेनिफिट, एक्सीडेंट डेथ बेनिफिट आदि।

वही LIC Dhan Sanchay Plan in Hindi में हम यह जानेंगे कि यदि कोई व्यक्ति यह योजना खरीदना चाहे तो कैसे एलआइसी धन संचय प्लान को ले सकते है।

धन संचय योजना में कौन कौन सी दस्तावेज की आवश्यकता है और इस योजना को कौन कौन से लोग खरीद सकता है इन सभी के बारे में आइये जानते है।

आइये एलआईसी की नई बीमा प्लान एलआईसी धन संचय के बारे में पूरी जानकारी लेते है।

LIC Dhan Sanchay Plan 2022 Plan Details in Hindi

LIC New Dhan Sanchay Plan एक नॉन लिंक्ड (जो शेयर मार्केट के साथ जुड़ी हुई नही है), बचत और बीमा कवर के साथ एक गारंटीड बोनस देने वाली बीमा प्लान है। एलआईसी धन संचय एक एंडोमेंट प्लान है जिसके तहत आप अपनी पैसे को निवेश करके बीमा कवरेज प्राप्त कर सकते है।

LIC New Dhan Sanchay Plan
LIC New Dhan Sanchay Plan

एलआईसी में यह धन संचय प्लान एक नई बीमा प्लान है जिसे इस महीने के 14 जून 2022 को लांच किया गया है। कुछ दिन पहले है एलआइसी यह अनाउंसमेंट किया है कि अब यह योजना बिक्री करने के लिए तैयार है।

LIC Dhan Sanchay Plan की जो leaflet है इसे एलआइसी की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करके इस प्लान के बारे में सभी जानकारी हासिल किया जा सकता है।

LIC धन संचय प्लान एल एलआईसी की एक नई बीमा प्लान है जिसके तहत आप अपने बीमा योजना की प्लानिंग कर सकते है। इस योजना के तहत आपको ये सभी बेनिफिट मिल रहा है जैसे मैच्यूरिटी लाभ, मृत्यु लाभ, दुर्घटना मृत्यु लाभ आदि।

वही इस एलआइसी की नई धन संचय प्लान में लोन लेने की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा पॉलिसी सरेंडर, इनकम टैक्स की छूट, गारंटीड बोनस आदि ये सभी बेनिफिट इस धन संचय योजना में उपलब्ध है।

LIC New Dhan Sanchay Benefit Options

LIC Dhan Sanchay Plan में ऐसे 4 Options है जिसमे आपको 4 तरह के लाभ मिलता है। इन 4 options में ऐसे 4 लाभ है जिसके तहत आपको पॉलिसी में बेनिफिट मिलता है। आइये इन options को एक एक करके समझते है।

एलआईसी धन संचय प्लान में आपको ये ऑप्शन देखने को मिलेगा जैसे Option A, Option B, Option C और Option D.

यदि कोई Option A को Select करता है तो धन संचय पॉलिसी से पॉलिसी होल्डर को Level Income Benefit का लाभ मिलता है। मतलब जो इनकम बेनिफिट है वह एक लेवल में रहेगा।

वही Option B को Select करने पर पॉलिसी होल्डर को Increasing Income Benefit का लाभ मिलता है। जिसका मतलब है कि पॉलिसी में मिलने वाला राशि समय के साथ बढ़ता जाएगा।

Option C में Single Premium Level Income Benefit का लाभ है वही Option D में Single Premium Enhanced Cover है वह भी लेवल इनकम बेनेफिट के साथ।

LIC Dhan Sanchay Eligibility Condition और Restrictions

एलआइसी की धन संचय योजना में कौन कौन से कंडीशन है आइये जानते है। इस योजना के तहत आयु सीमा के बारे में समझते है कि किस किस आयु के लोग इस योजना को ख़रीद सकता है या किस उम्र के लोगो को कौन कौन से लाभ मिलता है।

धन संचय योजना में आयु सीमा को अच्छी तरह समझते है जिससे आपको यह समझना आसान हो जाएगा कि कौन कौन से लोग इस योजना को खरीद सकता है।

इसके अलावा इस योजना की अन्य रिस्ट्रिक्शन के बारे में जानते है।

Age Limit:

एलआइसी की धन संचय योजना में minimum age entry 3 साल है। यह आयु पूरी होने के बाद ही धन संचय को खरीद सकते है। वही धन संचय योजना में maximum entry age इनके 4 option में दिया गया है।

जैसे हर एक option की अलग अलग maximum entry age है। नीचे दिए गए लिस्ट से समझे कि कौन सी options में कितना maximum entry age है।

  • Option A – 50 Years (nearest birthday)
  • Option B – 50 Years (nearest birthday)
  • Option C – 65 Years (nearest birthday)
  • Option D – 40 Years (nearest birthday)

Maturity Age:

चलिए अब जानते है कि एलआईसी धन संचय प्लान में Maturity Age Limit कितना है।

इस योजना में minimum maturity age है 18 साल वही maximum maturity age इनके जो options है उसके अनुसार दिया गया है। जैसे

  • Option A – 65 Years (nearest birthday)
  • Option B – 65 Years (nearest birthday)
  • Option C – 80 Years (nearest birthday)
  • Option D – 55 Years (nearest birthday)

ऊपर की जो लिस्ट है इसके अनुसार मैच्यूरिटी आयु दिया गया है। यदि इन ऑप्शन में से किसी एक का चयन करते है तो ऑप्शन के अनुसार मैच्यूरिटी आयु मिल जाएगा।

Policy Term:

अब जानते है कि यदि कोई व्यक्ति एलआइसी धन संचय योजना को लेना चाहता है तो इस योजना में पॉलिसी टर्म क्या रखा गया है। कितने साल के बाद यह योजना मैच्यूरिटी होगा आइए जानते है।

कितना साल के लिए इस योजना को लिया जाएगा। सबसे पहले आपको यह बता दु की इस योजना में ऐसे 4 ऑप्शन है जिसके तहत आपको पॉलिसी टर्म देखने को मिलता है।

यदि कोई Option A या Option B को Select करता है तो उन्हें 2 पॉलिसी टर्म देखने को मिलता है। पहला है 10 साल और दूसरा है 15 साल।

वही Option C और Option D में ऐसे 3 पॉलिसी टर्म देखने को मिलेगा। इन 3 पॉलिसी टर्म में पहला है 5 साल, 10 साल और 15 साल। इन 3 पॉलिसी टर्म में से किसी एक का चयन करके आप पॉलिसी खरीद सकते है।

Premium Paying Term:

पॉलिसी टर्म के बाद यह देखना है कि एलआइसी धन संचय योजना में कितना साल प्रीमियम भुगतान करना पड़ेगा। इस योजना में 2 ऐसे तरीके है प्रीमियम भुगतान करने की जैसे Regular Premium Payment और Limited Premium Payment

आइये जानते है कि lic dhan sanchay plan में प्रीमियम पेमेंट टर्म कितना है। कौन सी पॉलिसी टर्म के लिए कितना प्रीमियम पेमेंट टर्म है यह समझते है।

यदि कोई व्यक्ति 10 Years पॉलिसी टर्म को सेलेक्ट करता है तो उन्हें 2 ऐसे प्रीमियम पेमेंट टर्म देखने को मिलेगा। पहला है 5 साल और दूसरा है 10 साल। 10 साल पॉलिसी टर्म में वे 5 साल या 10 साल प्रीमियम भुगतान टर्म को चुनाव करके पॉलिसी खरीद सकता है।

वही यदि कोई व्यक्ति 15 years पॉलिसी टर्म को सेलेक्ट करता है तो प्रीमियम भुगतान करने के लिए उन्हें 3 ऐसे टर्म मिलेगा जैसे 5 साल, 10 साल और 15 साल। 15 साल की पॉलिसी में इन 3 प्रीमियम पेमेंट टर्म का चयन करके पॉलिसी को खरीदी जा सकती है।

Payout Period:

एलआईसी धन संचय योजना में Payout Period इनके जो option A और B इन दोनों ऑप्शन्स में प्रीमियम पेइंग टर्म के बराबर है। वही Option C और D में इनके पॉलिसी टर्म के बराबर है।

Minimum Annualized/Single Premium:

Minimum Premium इनके ऑप्शन A और B में है 30,000 हजार रुपये वही ऑप्शन्स C और D में 2,00,000 लाख रुपये रखा गया है।

इस योजना की तहत प्रीमियम की कोई लिमिट नही दिया गया है। धन संचय योजना में मैक्सिमम प्रीमियम को नो लिमिट दिया गया है।

Also Read: LIC Jeevan Labh Plan Eligibility, Specifications, Benefits

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories