LIC New Scheme: एलआईसी की नई स्कीम क्या है?

LIC Ki Nai Scheme Kya Hai: एलआईसी अपनी ग्राहकों के लिए समय समय पर नई योजनायें (LIC New Plan) लांच करती रहती है. जिसमे नई नई फीचर और बेनिफिट मिलता है. एलआईसी अपनी नई स्कीम में कई सारे फीचर देती है जिससे एलआईसी के ग्राहकों को और ज्यादा लाभ मिल सके.

एलआईसी की नई स्कीम में जो भी फीचर होती है वह सब एलआईसी की पुरानीं स्कीम के साथ मेल नहीं खाती है. वही एलआईसी की नई बीमा योजना में पात्रता, लाभ, शर्ते, नियम और अन्य मानदंड अलग अलग होती है. जिससे एलआईसी की नई स्कीम यूनिक और लाभदायक होती है.

जानकारी के लिए बता दू की, भारतीय जीवन बीमा निगम में कई ऐसे बढ़िया प्लान उपलब्ध है जिसमे एक से बढ़कर एक फीचर मिल जाता है. वही एलआईसी की हर एक बीमा प्लान में अपनी अपनी खुबिया है. जिसके तहत एलआईसी के ग्राहक अपनी बजट और लक्ष्यों के अनुसार Financial Goal को हासिल कर सकता है.

इस लेख में, एलआईसी की नई बीमा योजना या LIC New Scheme के बारे में लिखा गया है. यदि आप LIC की New Launched प्लान्स के बारे जानकारी लेना चाहते है तो आप बिलकुल सही पेज पढ़ रहे है. एलआईसी एक जीवन बीमा कंपनी है जो भारत सरकार द्वारा चलाई जाती है.

आइये इस लेख में आगे बढ़ते है..

एलआईसी की नई स्कीम क्या है (LIC New Scheme Launched)

LIC New Scheme: एलआईसी की नई स्कीम एक बीमा योजना या जीवन बीमा प्लान है जो भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा लांच किया जाता है. एलआईसी की नई स्कीम एक नॉन-लिंक्ड इन्सुरांस प्लान है जो किसी भी तरह से शेयर माकेट के साथ जुड़ी नहीं रहती है. इस तरह के प्लान में बीमा कवर, पैसे की बचत और अन्य कई लाभ मिलता है. सबसे ख़ास फीचर है की, एलआईसी की नई पालिसी में मृत्यु लाभ, मचुरिटी लाभ, लोन सुबिधा, सरेंडर, दुर्घटना मृत्यु लाभ आदि बेनिफिट मिलता है.

LIC Ki New Scheme Kya Hai
LIC Ki New Scheme Kya Hai

एलआईसी न्यू स्कीम लांच होते है इसकी बिक्री शुरू हो जाती है. जैसे ही एलआईसी की नई स्कीम के बारे में अपडेट देती है वैसे ही हर तरफ यह न्यूज़ वायरल होने लगती है. LIC New Plan Launched की खबरें चारो तरफ फ़ैल जाता है. टीबी न्यूज़ से लेकर सोशल मीडिया तक, हर तरफ एलआईसी की नई स्कीम के बारे में चर्चा होने लगता है.

दरअसल, एलआईसी देश की सबसे बड़ी इन्सुरांस कंपनी है. आज एलआईसी की करोड़ों पॉलिसी होल्डर है. देश की सबसे पसंदीदा जीवन बीमा कंपनी एकमात्र एलआईसी है. वहीँ मारकेट में हाजारो Money Investment Scheme और Insurance Scheme उपलब्ध है होने के वाह्जुद लोग LIC में Invest करना पसंद करते है. एलआईसी एक भरोसेमंद बीमा कंपनी है जिसका मालिक भारत सरकार है.

अगर आप एलआईसी की न्यू प्लान की तलाश में हैं जिसमें आप छोटी राशि निवेश करके तगड़ा रिटर्न प्राप्त करना चाहते है तो आपको बता दू की इस नई स्कीम का नाम है “LIC New Endowment Plan” जो एक जबरदस्त इन्सुरांस प्लान है. जिसमे आपको बीमा कवरेज के साथ साथ निवेश करने की विकल्प मिल जाता है. वही मचुरिटी में उच्च रिटर्न लेने के लिए यह एलआईसी की नई स्कीम अब तैयार है, अब आप इस नई पॉलिसी को खरीद सकते है.

एलआईसी नई स्कीम की पात्रता (LIC New Scheme Eligibility)

एलआईसी नई स्कीम की पात्रता: यह एलआईसी की एक नई स्कीम है इसलिए इसके पात्रता के बारे में आपको पता होनी चाहिए जिससे एलआईसी की न्यू स्कीम में निवेश किया जा सके.

  • एलआईसी की नई स्कीम में मिनिमम 1 लाख का साम एस्योर्ड लेना पडेगा.
  • मैक्सिमम साम एस्योर्ड की कोई सीमा नहीं है.
  • इस प्लान में आयु सीमा 8 साल से 55 साल रखा गया है.
  • एलआईसी नई स्कीम में पालिसी टर्म 12 से 35 साल है.
  • इस योजना में मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र-75 साल है.
  • इस योजना की महिला और पुरुष दोनों खरीद सकते है.

यह एलआईसी की एक इन्वेस्टमेंट प्लान है. जिसके तहत आप अपनी पैसे को इस योजना में निवेश करके बढ़िया रिटर्न ले सकते है. एलआईसी की नई स्कीम की पात्रता ये रहे.

एलआईसी नई स्कीम की फायदे (LIC New Scheme Benefits)

LIC New Scheme Benefits: एलआईसी, या भारतीय जीवन बीमा निगम, अपने ग्राहकों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विभिन्न बीमा योजनाओं और Schemes की पेशकश करता है। एलआईसी की नई योजनाओं के कुछ लाभ इस प्रकार हैं:

उच्च रिटर्नएलआईसी की नई योजनाएं पारंपरिक बीमा योजनाओं की तुलना में अक्सर अधिक रिटर्न देती हैं, जिससे वे एक लोकप्रिय निवेश विकल्प बन जाते हैं।
कर लाभएलआईसी की नई योजनाएं आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80सी और धारा 10(10डी) के तहत कर लाभ प्रदान करती हैं, जो आपकी कर देनदारी को कम करने में मदद कर सकती हैं।
लचीला प्रीमियम भुगतानएलआईसी की कई नई योजनाएँ लचीले प्रीमियम भुगतान विकल्प प्रदान करती हैं, जिससे आप अपनी आवश्यकताओं और बजट के अनुरूप भुगतान आवृत्ति चुन सकते हैं।
दुर्घटना मृत्यु लाभ एलआईसी की कुछ नई योजनाएँ दुर्घटना मृत्यु लाभ प्रदान करती हैं, जो आपकी आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में आपके परिवार को अतिरिक्त बीमा राशि प्रदान करती है।
परिपक्वता लाभएलआईसी की नई योजनाएं अक्सर परिपक्वता लाभ के साथ आती हैं, जिसका अर्थ है कि आपको पॉलिसी अवधि के अंत में एकमुश्त भुगतान प्राप्त होगा।
स्वास्थ्य लाभएलआईसी की कुछ नई योजनाएँ स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती हैं, जैसे कि गंभीर बीमारियों या अस्पताल में भर्ती होने के खर्चों के लिए कवरेज।

कुल मिलाकर, एलआईसी की नई योजनाएँ कई प्रकार के लाभ प्रदान करती हैं जो आपको अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने और अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित रखने में मदद कर सकती हैं। हालांकि, निवेश करने का निर्णय लेने से पहले प्रत्येक योजना के नियमों और शर्तों की सावधानीपूर्वक समीक्षा करना और समझना महत्वपूर्ण है।

FAQs

Q: एलआईसी नई स्कीम या योजना क्या है?

Ans: एलआईसी की नई स्कीम या योजना एक इन्सुरांस प्रोडक्ट या प्लान है जो समय समय पर एलआईसी नई प्लान लांच करती रहती है. वर्तमान में एलआईसी की नई प्लान जीवन आजाद है.

Q: एलआईसी की नई स्कीम कब लांच होती है?

Ans: एलआईसी अपनी नई स्कीम को आमतौर पर साल की पहले महीने जनवरी महीने में लांच करती है. इसके अलेवा एलआईसी नई प्लान को मार्च और सितम्बर को लांच करती है.

Q: एलआईसी की नई स्कीम में पॉलिसी लेनी चाहिए क्या?

Ans: हां! एलआईसी की नई स्कीम में पॉलिसी खरीदनी चाहिए. इसमें कई नई फीचर मिलता है जिसके तहत पॉलिसी में Extra बेनिफिट मिलता है. वहीँ एलआईसी की न्यू प्लान से आप अपनी Financial Goal को हासिल करने के लिए अच्छी तरह प्लान कर सकते है.

Q: एलआईसी नई स्कीम में कौन कौन सी फायदे है?

Ans: एलआईसी की न्यू प्लान में कई नई बेनिफिट मिलता है. जैसे उच्च रिटर्न, बीमा कवर, ऑटो कवर, शोर्ट टाइम, मचुरिटी लाभ, सर्वाइवल बेनिफिट आदि.

निष्कर्ष:LIC New Scheme 2023

LIC New Scheme: एलआईसी की नई स्कीम क्या है? – एलआईसी की नई स्कीम एक बीमा योजना है. जिसके तहत बीमा कवरेज, मृत्यु लाभ, दुर्घटना मृत्यु लाभ, मचुरिटी बेनिफिट, लोन सुबिधा, पालिसी सरेंडर आदि फीचर मिलता है. एलआईसी अपनी ग्राहकों के लिए नई स्कीम लांच करते रहता है.

उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी है. यदि यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी है तो इसे शेयर अवश्य करे. PolicyCave के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया में फॉलो करे और YouTube चैनल को सब्सक्राइब करे.

इन्हें भी पढ़े:

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories