LIC Premium Late Fee कितना है कैसे पता करे




LIC Policy खरीदने के बाद बस Premium की भुगतान करना होता है तो आज ये जानेंगे की कैसे LIC Premium की Late Fee पता करते है? अगर आप अपने Insurance Policy की Premium का Late Fee पता करना चाहते है तो इस Trick से पता कर सकते है और Premium भी Online Pay कर सकते है !

LIC Premium कैसे भुगतान करे खुद से, ये आप जानते है की खुद LIC की Branch में जाकर या Premium Point से LIC Premium Pay कर सकते है.

यदि घर बैठे LIC Premium भुगतान करना है, तो Online से कर सकते है बिना किसी परेशानी के आइये इस लेख से ये जानेंगे की कैसे LIC Premium की Late Fee पता करके Online LIC Premium Pay कर सकते है!








LIC Premium का Late Fee Online कैसे पता करे

अगर आपका LIC Policy का Premium Payment नही किया है और Late कर दिया है तो आपको Premium का Late Fee भी साथ में Pay करना होता है ! पर Premium का Late Fee तभी पता चलता है जब Offline से Premium का भुगतान कर देते है तब ! आपने कितना Late Fee भुगतान किया है वो सब आप अपने Premium Recipe में देख सकते है !

LIC Premium Late Fee

Premium में आपका Late Fee होने के कारन है की आप एल आई सी का प्रीमियम ठीक समय में भुगतान नही करते है इसलिए Late Fee भी देना होता है !

ये सब तभी होता है जब आप अपने काम में व्यस्त या पैसे की कमी होने के कारन आपका एल आई सी प्रीमियम भुगतान करने में देर हो जाता है और Late Fee भी देना पड़ता है !

LIC Premium का Late Fee कितना है पता करे

अगर आप LIC Premium भुगतान करने जा रहे और आपका प्रीमियम ठीक समय में नहीं दे रहे यानी लेट हुआ है तो आप प्रीमियम भुगतान करने से पहले चेक कर सकते है की आपका LIC Premium में कितना Late Fee लगा है जिससे आप जान सकते है की Total LIC का Premium आखिर कितना भुगतान करना है !

LIC Premium का Late Fee पता करने के लिए आपको अपने Smartphone में एक App Install करना है जिसका नाम है LIC PayDirect Click करे और अभी इनस्टॉल करे – इस App को खोले और सभी जानकारी देने के बाद आप प्रीमियम और लेट फी भी देख सकते है !

इन सबके अलेवा आप PayTM, Google Pay और PhonePe app से LIC प्रीमियम को देख सकते है और ऑनलाइन से भुगतान भी कर सकते है. PhonePe app से कैसे एल.आई.सी प्रीमियम पे करते है यहाँ से जाने.




LIC PayDirect से Online LIC Premium कैसे भुगतान करे

LIC पालिसी Premium Online कैसे Pay करे? अगर आप घर बैठे प्रीमियम पे करना चाहते है तो निचे दिए गए विडियो को अच्छी तरह देखे और आप भी अपने LIC पालिसी Premium को ऑनलाइन भुगतान करे !

निष्कर्ष

यदि आप ऐसे ही जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो इस वेबसाइट को सब्सक्राइब जरुर करे और हमें फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते है ! कुछ सवाल है तो नीचे कमेंट में करे –




निचे दिए गए अन्य पोस्ट भी पढ़े और अपने विचार कमेंट में लिखे.

आपको ये भी पढ़नी चाहियें 

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो कृपया सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जैसे Facebook, Twitter या Whatsapp पर शेयर जरुर करे. नई पोस्ट की Update के लिए Subscribe करना ना भूले.




Comments are closed.

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories