पैसे से पैसे कमाने के क्या तरीके हैं?

पैसे से पैसा कमाने के तरीके बहुत सारे है. यदि आप जानना चाहते है की कैसे पैसे निवेश करके और ज्यदा पैसे कमा सकते है तो यह पोस्ट आपके लिए है.

इस पोस्ट में हम ऐसे चुने हुए तरीके के बारे में चर्चा करेंगे जिसके मदद से आप पैसे से पैसा कमा सकते है.

इस पोस्ट को इंग्लिश में पढ़े.

paise-se-paisa-kamane-ke-tarike-by-suraj-barai
paise-se-paisa-kamane-ke-tarike-by-suraj-barai

आइये पैसे से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानते है.

1. शेयर ख़रीदे, मूल्य बढ़ने पर बेच दे.

पैसे से पैसा कमाने के लिए आप शेयर मार्किट में निवेश कर सकते है. यदि आपके पास पैसे है और उस पैसे से और जय्दा पैसा कमाना चाहते है तो आप कुछ रकम की शेयर खरीदकर रख ले.

शेयर मार्किट में पैसे निवेश किया जा सकता है. यदि आप शेयर मार्किट के बारे में नहीं जानते है तो आपको हमारी पिछला पोस्ट पढनी चाहिए जिसमे शेयर मार्किट के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.

शेयर मार्किट से शेयर ख़रीदे और जब शेयर की कीमत बढ़ जाएगा तब आप उस शेयर को बेचकर पैसा कमा सकते है. शेयर मार्किट से आप जल्दी कमाई कर सकते है.

2. सामान होलसेल में खरीदकर, ऊचें दामों में बेचे

जरुरत की सामान होलसेल में खरीदकर उसे रिटेल में ऊचें दामो पर बेच कर पैसे कमा सकते है.

होलसेल मार्किट में ऐसे बहुत सारे सामान है जो बहुत ही कम दामो पर बिक रहा है. ऐसे जरुरत की सामान को होलसेल दाम में खरीदें और फिर उन सामान को रिटेल दाम में बेच कर मुनाफ़ा कमा सकते है.

अपने नजदीकी बाज़ार में एक दुकान खोले और वहां जरुरी सामान बेचे. आप अपने घर में भी ऐसे सामान खरीद कर स्टोर करके बेच सकते है.

3. कम दाम में जमीन ख़रीदे, कीमत बढ़ने पर बेच दे

आज कल जमीन खरीद और बेचने की बिज़नस बढ़िया चल रहा है. यदि आप पैसे से पैसा कमाना चाहते है तो कम दाम में जमीन ख़रीदे और कीमत बढ़ने पर फिर बेच दे.

उसी पैसे से और जमीन ख़रीदे फिर उस जमीन को बेच दे. इस तरीके से आप पैसे से पैसा कमा सकते है.

जैसे 10 लाख की जमीन ख़रीदे , जब उस जमीन की कीमत 10 करोड़ हो जाए तो बेच दे.

4. फ्लेट्स बना कर बेचने में पैसा है.

फ्लैट्स बना कर बेचने में भी पैसा कमाई होती है. बहुत सारे पैसे कमाने के लिए फ्लैट्स बनाये और बेचे. इस तरीके से बहुत सारे लोग है जो करोड़ों रुपये के साथ खेल रहा है.

यह एक जबरदस्त तरिका है पैसे से पैसे कमाने के लिए.

5. मकान बनाये और उसे रेंट में चड़ाए

आप अपने पैसे को किसी बाजार के पास में एक मकान बनाने में इन्वेस्ट करे. जब आपका मकान बन जाए तो उसे रेंट में दे दीजिये. घर बैठे पैसा कमाई होना शुरू हो जाएगा.

आप सोये हो, बीमार हो, बाहर घुमने चले गए या फिर कुछ भी हो आपका रेंट का पैसा मिलना ही मिलना है. पैसे से पैसा कमाई करने की सबसे बढ़िया तरिका है.

यह एक पैसिव इनकम है.

निष्कर्ष

पैसे से पैसा कमाने के लिए बहुत सारे तरीके है. इस पोस्ट में ऐसे बढ़िया तरीके के बारे में बात की गई है जिससे आप पैसा कमा सकते है. इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

अन्य पोस्ट पढ़े

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories