Sukanya Samriddhi Yojana Account Full Details in Hindi

Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) Kya Hai. Sukanya Samriddhi Yojana Account को कहाँ और कैसे खोल सकते है. यदि आप Sukanya Samriddhi Yojana Scheme Details के बारे में जानना चाहते है, तो आज की यह लेख आपके लिए है.

इस आर्टिकल में Sukanya Samriddhi Yojana Account Ki Jaankari, (SSY) के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है.

यदि आपका छोटी बच्ची है और उसका Age 10 साल से कम है तो Sukanya Samriddhi Yojana Account Open कर सकते है. आपके Beti Ki Shaadi Ke Liye Paisa इस SSY Plan के तहत Deposit कर सकते है.

Sukanya Samriddhi Scheme को ख़ास करके बेटी की शादी और बेटी की पढ़ाई के लिए ही India Goverment ने Launch की है.

तो चलिए Sukanya Samriddhi Scheme को और detail में जानते है. और आपको यह बता देते है की आप कैसे अपनी बेटी के लिए Sukanya का Account Open करके बेटी की Marriage के लिए Money Deposit कर सकते है.

आइये SSY Plan के बारे और अच्छी तरह से जानते है..

सुकन्या समृद्धि योजना खाता की पूरी जानकारी – Sukanya Samriddhi Yojana Account Full Details in Hindi

सरकार हर बार की तरह नई नई योजना देश के लिए निकालता रहता है. वैसे ही केन्द्रीय सरकार ने बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ की अंतर्गत, अथवा बेटी की शादी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना को शुरू की है.

Sukanya Samriddhi Yojana Account Full Details in Hindi

सुकन्या समृद्धि योजना एक सरकारी Small Money Savings Scheme है. जो सिर्फ Female Child के लिए है. इस योजना को सिर्फ Female Child के नाम पर ही खोला जा सकता है.

सुकन्या समृद्धि योजना की अकाउंट सिर्फ छोटी बच्चियों के नाम पर खोला जा सकता है. सुकन्या समृद्धि योजना की कुछ और जानकारी आप यहाँ से जाने.


sukanya samriddhi yojana launch date है 2015. SSY को हमारे देश की Prime Minister: Narendra Modi ने Launch की है.

यदि कोई अपनी बेटी की शादी के लिए पैसा जमा करना चाहता है. तो ये योजना उनके लिए बेहतर शाबित हो सकता है. क्युकी सुकन्या समृद्धि योजना ख़ास करके एक लड़की की शादी के समय पर पैसा निकले वैसे ही डिजाईन किया गया है.

इस योजना की कुछ और फीचर है जो आपको पसंद आ सकता है. जिसके बारे में हम इस लेख पर ही चर्चा करने वाले है.

सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ – Sukanya Samriddhi Yojana Benefits in Hindi

Sukanya Samriddhi Yojana Benefits क्या है. SSY Plan में कितना पैसा जमा करना है. Sukanya Samriddhi Scheme की तहत कब पैसा, यानि Maturity मिलेगा. इस बारे में जानते है.

इस योजना को खोलने के बाद से 14 साल तक पैसा जमा करना होता है. उसके बाद जब 21 साल पूरा होगा तब इस योजना की तहत आपको जितना भी पैसा आपने निवेश किया है वह सब व्याज के साथ 21 साल पूरा होने पर आपको वापस मिल जाएगा.




14 साल Money Deposit करने के बाद आपको 7 साल Money Deposit नहीं करनी है. 21 Years में Maturity मिल जाएगा. Sukanya Samriddhi Plan में आप 18 साल से 21 साल के बिच में पैसा निकाल सकते है.

इस बिच में ही लड़की की शादी करवानी होती है. इसलिए 18 Years के बाद Paisa Withdraw कर सकते है.

Sukanya Samriddhi Yojana Minimum Deposit 250 रुपये है. Sukanya में Maximum  1.5 Lakhs तक एक साल में Deposit कर सकते है.

यदि आप चाहते है की 1 लाख 50 हजार से ज्यादा एक साल में Deposit करे तो नहीं कर सकते है.

Sukanya Samriddhi एक Savings Account है इस लिए आप जब चाहे SSY Account में Money Deposit कर सकते है. लेकिन एक साल में 1.5 Lakhs से ज्यादा Deposit नहीं होगा.

Minimum 250 Rupees Deposit कर सकते है एक साल में. यदि आप एक साल में पैसा Deposit नहीं करते है तो Sukanya Samriddhi Scheme का Account में 50 Rupees की Penalty लग जाएगा.

सुकन्या समृद्धि योजना खाता कौन खोल सकता है –  Who can Open Sukanya Samriddhi Yojana Account in Hindi

सुकन्या समृद्धि योजना का खाता सिर्फ छोटी बच्ची यानी बेटी के नाम पर ही खोला जा सकता है. पर बेटी की उम्र 10 साल से कम होना चाहिए. यदि बेटी की उम्र दस साल से ज्यादा है तो सुकन्या समृद्धि की अकाउंट नहीं खोल सकते है.

सुकन्या समृद्धि की अकाउंट सिर्फ एक ही खोल सकते है. यानी एक बेटी या कन्या के नाम पर एक ही सुकन्या समृद्धि का अकाउंट खोला जाएगा.


यदि आपका दो लड़की है तो दोनों के नाम पर सुकन्या समृद्धि का अकाउंट खोल सकते है. और हां इस बात का ध्यान रहे की यदि आपका तिन या चार लड़की है तो आप सिर्फ दो का ही सुकन्या समृधि का खाता खुलवा सकते है.

तीसरी और चौथी का सुकन्या समृद्धि का अकाउंट नहीं खोल सकते है.

यदि दूसरी बेटी के जन्म पर जुड़वाँ (Twins) बेटी होता है तो तीसरी बच्ची का सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुल जाएगा. लेकिन इसके लिए आपको सही प्रमाण पत्र दिखाना होगा की आपका दूसरी और तीसरी बेटी जुड़वा है.

सुकन्या समृद्धि योजना को कहाँ खोल सकते है – Where Can We Open Sukanya Samriddhi Yojana Account in Hindi

सुकन्या समृद्धि Account को अपने किसी नजदीकी Post Office में खोल सकते है. यह योजना अभी Post Office में उपलब्ध है. इसलिए किसी Post Office में जाइए और इस योजना के साथ जुड़ने के लिए बाकी की जानकारी Post Office से ले.




अभी तो Sukanya Samriddhi की Account कई सारे Bank मैं भी उपलब्ध है. इसलिए आप अपने Bank में संपर्क करे. की उनके पास सुकन्या समृद्धि का खाता खुलवा सकते है की नहीं.

इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप Post Office या Bank में संपर्क करे.

सुकन्या समृद्धि योजना में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? – Documents for Opening Sukanya Samriddhi Account

जैसे की सुकन्या समृद्धि का अकाउंट सिर्फ छोटी बच्ची यानी बेटी के नाम पर खोला जा सकता है. इसलिए Sukanya अकाउंट को खोलने के लिए क्या क्या Documents चाहिए इस बारे में जानते है.

Sukanya Samriddhi Yojana Documents

  1. बेटी की जन्म प्रमाण पत्र – Birth Certificate.
  2. सुकन्या समृद्धि योजना खाता में पैसा जमा करने वाला की परिचय पत्र – ID Proof.
  3. पैसा जमा करने वाले की एड्रेस प्रूफ – Address Proof.

यह तीनो जरुरी Documents चाहिए सुकन्या समृद्धि योजना की अकाउंट खोलने के लिए.

सुकन्या समृद्धि योजना की जरूरी बातें – Important things of Sukanya Samriddhi Yojana

  1. सुकन्या समृद्धि योजना की अकाउंट कन्या के माता-पिता या अन्य कानूनी अभिभावक योजना के तहत दो अकाउंट खोल सकते हैं.
  2. सुकन्या समृद्धि योजना की अकाउंट का देख-रेख बेटी की माता-पिता करेगी.
  3. माता-पिता के पहली संतान कन्या है और दूसरी संतान दो जुड़वा कन्याएं हैं ,तब वह तीसरा अकाउंट खोल सकते हैं.
  4. सुकन्या समृद्धि खाता कन्या के नाम पर ही खुलेगा.
  5. सुकन्या समृद्धि खाता योजना को बजट में टैक्स मुक्त कर दिया गया है.
  6. सुकन्या समृद्धि खाता योजना के अंतर्गत आप इस पैसे को कन्या के विवाह या पढ़ाई पर ही खर्च करेंगे.
  7. सुकन्या समृद्धि खाता योजना के अनुसार अगर बेटी की मृत्यु हो जाती है तो खाता बंद कर दिया जाएगा. तब यह सभी रुपए बेटी के माता-पिता को लौटा दिए जाएंगे.
  8. सुकन्या समृद्धि अकाउंट में आप कम से कम एक साल में 250 रुपये जमा कर सकते है.
  9. सुकन्या समृद्धि अकाउंट को पोस्ट ऑफिस या बैंक में खुलवा सकते है.
  10. बेटी की उम्र 10 साल से ज्यदा होने से सुकन्या समृद्धि योजना की अकाउंट नहीं खुलेगा.
  11. यदि एक साल में आप पैसा जमा नहीं करते है तो 50 रुपये की पेनाल्टी लग जाएगा.
  12. अगर बेटी की 18 से 21 साल के बीच शादी हो जाती है तो अकांउट उसी वक्त बंद हो जाएगा.
  13. डाक्यूमेंट्स में चाहिए – Birth Certificate, Address Proof, ID Proof.
  14. एक बेटी की नाम पर एक ही अकाउंट खुलेगा.
  15. एक परिवार में सिर्फ दो अकाउंट खुलेगा वह भी बेटी की नाम पर.

सुकन्या समृद्धि अकाउंट में नुकशान – Loss in Sukanya Samriddhi account

इस योजना की तहत आपको कई सारे फायदे होती है. की आप अपनी बेटी के लिए सुकन्या में पैसा deposit कर सकते है. पर इस योजना पर कुछ ऐसे बेनेफिट्स होनी चाहिए थी लेकिन वह नहीं है. जैसे –

  1. पिता की मृत्य लाभ – सुकन्या समृद्धि योजना में यदि बेटी की माता-पिता की मृत्यु हो जाता है तो बेटी को किसी प्रकार का मृत्यु लाभ नहीं मिलता है.
  2. यदि किसी कारण वजह से बेटी की मृत्यु होता है तो सभी पैसे बेटी की माता-पिता को वापस मिल जाएगा.
  3. इस योजना में जो Interest Rate है ये हर तिन महीने में Revise होता है. इस योजना की जो Interest Rate वह Fixed Rate नहीं है. हर 3 महीने में बदलता रहता है.
  4. सुकन्या समृद्धि अकाउंट होल्डर की किसी प्रकार जीवन बीमा नहीं है. बेटी या पिता दोनों पर कोई भी बीमा कवर नहीं है.

सुकन्या से जुड़ी सवाल जवाब – Sukanya Samriddhi Yojan FAQs

1# सुकन्या समृद्धि योजना कब लागू हुआ?

Ans: Sukanya Samriddhi एक बचत योजना है जिसे प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ के अंतर्गंत में इस योजना को  2015  में Launch की है.

2# सुकन्या समृद्धि योजना में कितना पैसा जमा करना पड़ेगा?

Ans: Sukanya Samriddhi Yojan Account Open करने के लिए 250 रुपये काफी हैं. बाद में 100 रुपये के गुणक (मल्टीपल) में Money Deposit कराए जा सकते हैं.

किसी एक financial year में Minimum 250 रुपये जरूर जमा करने पड़ते हैं. इसी तरह एक बार या कई बार में अधिकतम 1.5 लाख रुपये ही सुकन्या समृद्धि खाते में Deposit कराए जा सकते हैं.

3# सुकन्या कन्या समृद्धि योजना में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

Ans: सुकन्या खाता खुलवाने के लिए:

  • बच्छी की Birth Certificate
  • Photo,
  • Legal Parent का KYC (Identity & Address Proof).

जमाकर्ता (माता-पिता या अभिभावक) का पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि।

जमाकर्ता के पते का प्रमाणपत्र जैसे पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोल बिल आदि।

4# क्या मैं 2 सुकन्या समृद्धि खाता खोल सकता हूं?

Ans: हाँ ! एक Parents/Guardian अपनी दो बेटी के नाम पर एक एक खाता खुलवा सकता है. दूसरी बेटी यदि जुडवा पैदा होता है तो तीसरी बेटी के नाम पर सुकन्या का खाता खुलवा सकते है.

5# सुकन्या समृद्धि योजना खाता कहाँ खुलवा सकते है?

Ans: नजदीकी कीसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाए और सुकन्या की खाता खुलवाये.

6# सुकन्या समृद्धि योजना की खाता कौन खोल सकता है?

Ans: यह बचत खाता सिर्फ कन्या के लिए है. इसलिए जिस बच्ची की उम्र 0 से 10 साल के बिच में है वे सुकन्या समृद्धि की खाता खुलवा सकता है.

7# Sukanya Samriddhi Yojna Minimum Deposit?

Ans: एक financial year में Minimum 250 Rupees.

8# Sukanya Samriddhi Yojna Maximum Deposit?

Ans: एक financial year में Maximum 1.5 Lakhs.

9# Sukanya Samriddhi Yojna Age Limit?

Ans: sukanya में age limit 10 years है.

10# Sukanya Samriddhi Yojna में कितना दिन पैसा जमा करनी है?

Ans: sukanya में 14 Years पैसा Deposit करनी है.





निष्कर्ष

सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट के बारे में यह जानकारी आपको कैसा लगा. यदि आपको सुकन्या अकाउंट खोलनी है तो अपने नजदीकी किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में विजिट करे.

आशा करते है की यह जानकारी आपके लिए मददगार होगी.

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो कृपया सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जैसे Facebook, Twitter या Whatsapp पर शेयर जरुर करे. नई पोस्ट की Update के लिए Subscribe करना ना भूले.

आपको ये भी पढ़नी चाहिए

Comments are closed.

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories