Threads App से पैसे कैसे कमाए [15+ तरीक़े]

Threads App Se Paise Kaise Kamaye: यदि आप Meta की नई एप्प Instagram Threads से पैसे कमाई करने के तरीक़े के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े। Threads एक New Social App है जिसे 6 जुलाई 2023 को लांच किया गया है।

Threads अप्प में आपको कई ऐसे फ़ीचर देखने को मिलेगा जिसे ट्विटर में एक्सेस करने के लिए सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है। वही Threads में आप देखेंगे कि App का इंटरफ़ेस ट्विटर अप्प से मिलता जुलता है जिसके वजह से Twitter Owner एलोन मास्क काफी नाराज है।

Instagram Threads में अभी कुछ ही दिन में 100 मिलियन से भी ज्यादा Users अपना एकाउंट बना लिया है। इससे आप समझ सकते है कि थ्रेड्स में कितना यूजर है और भविष्य में और कितना यूज़र्स रजिस्टर करने वाले है। दरअसल Threads एक इंस्टाग्राम बेस्ड एप्प है और ट्विटर की एक कॉम्पिटिटर है जिसके वजह से यह ट्रेंडिंग में है।

Threads अभी ट्रेंडिंग में है और इसमें काफी बड़े नंबर्स में यूज़र्स जुड़ रहा है। जिससे यह एक इशारा है कि इसमें पैसा कमाई करने की कई तरीके उपलब्ध है। क्योंकि जिस प्लेटफॉर्म में ट्रैफिक है या जनता है वहां से पैसा कमाई करने के कई तरीके बन जाता है। हालाकिं Threads App में अभी तक Creators में लिए कोई भी ऐसी विकल्प नही दिया है कि आप पैसे कमाई करो या एकाउंट को मोनेटाइज कर सके।

लेकिन Threads अप्प में कुछ ऐसे तरीके है जिसका उपयोग करके आप महीने के अच्छा खासा पैसे कमाई कर सकते है। यदि आप एक क्रिएटर है तो आपको एक और पॉपुलर प्लेटफॉर्म मिल गया जहॉं से आप इनकम सोर्स बना सकते है। वही जिन लोगों को कुछ पता नही है कि इस एप्प के मदद से कैसे पैसे कमाई किया जा सकता है तो उनके लिए सलाह है कि इन पोस्ट को अंत तक पढ़े।

1. Business को Promot करे

यदि आपका कोई बिज़नेस है तो उसे यहां पर प्रोमोट करे। Threads में आप Photos post कर सकते है। इसलिए Canva में जाइये और अपने बिज़नेस से जुड़े मार्केटिंग पोस्ट डिज़ाइन करे और थ्रेड्स में पोस्ट करे।

बिज़नेस को Threads में मार्केटिंग करे। प्रोड्क्ट के बारे में थ्रेड्स में बताए। यह एप्प अभी नई है जिसके वज़ह से आप कुछ भी पोस्ट करेंगे तो उस पोस्ट को रॉकेट के जैसा रीच मिलेगा। Threads में बिज़नेस, प्रोड्क्ट को प्रोमोट करने से आपकी सेल्स बढेगा, कॉल आएगा, लीड मिलेगा और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक प्रोडक्ट पहुँच सकेगा।

2. Micro Topic पर काम करे

आपको एक माइक्रो केटेगरी को चुनना है और उसी से संबंधित आपके थ्रेड्स एकाउंट में कंटेंट पोस्ट करना है। इसके बाद जिस केटेगरी या Niche को आप चुनेंगे उसमे एफिलिएट प्रोग्राम होनी चाहिए जिससे आपका कमाई होगा। अब आप उस केटेगरी में एक बढ़िया प्रोडक्ट की एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करे और उसे प्रोमोट करे।

आपका एफिलिएट लिंक से यदि कोई व्यक्ति प्रोडक्ट को ख़रीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा। कंटेंट बनाइये और थ्रेड्स में पोस्ट कर। कंटेंट बनाने के लिए आप canva का उपयोग करे। इस तरीके से आप थ्रेड्स के मदद से मोटी कमाई कर पायेंगे।

3. Paid Posting से पैसे कमाइए

जब आपका Threads Account में अच्छे नंबर्स में फॉलोवर्स हो जाएगा तब आप Paid Posting कर सकते है। हालाकिं कम फॉलोवर्स में भी पोस्टिंग किया जा सकता है लेकिन छोटे नंबर्स में फॉलोवर्स वाले एकाउंट में ऐसे Ad देने वाले लोग नही मिलता है। इसमें आपको हर एक पोस्ट में मोटी रकम मिलता है।

जैसे किसी प्रोडक्ट की, बिज़नेस, प्लॉट, एप्प, वेबसाइट, ब्लॉग, गेम, सॉफ्टवेयर, किताब, कोर्स, मूवीज, गाने, डिजिटल प्रोडक्ट, स्टोर आदि के बारे वीडियोस, टेक्स्ट या इमेज पोस्ट करने के लिए पैसा मिलता है। जितना बड़ा नंबर्स में फॉलोवर्स होंगे उतना अच्छा कमाई होगा।

4. Online Course से पैसे कमाइए

यदि आपका कोई ऑनलाइन कोर्स है तो उसे Threads में प्रोमोट करके पैसे कमाई कर सकते है। ऑनलाइन कोर्स में क्या है कि आप किसी खास विषय पर एक एजुकेशन देते है जो pre रेकॉर्डेड वीडियोस होता है। इस तरह की वीडियो कोर्स को आप बनाइये और यहां से स्टूडेंट्स को कोर्स में एनरोल करवाइए।

अभी आप जिस काम मे एक्सपर्ट है या जो काम आपको अच्छे से आता है उसके बारे में एक ऑनलाइन वीडियो कोर्स बनाइये। कोर्स को आप LMS प्लेटफॉर्म में या खुद का वेबसाइट में अपलोड कर सकते है। इसके अलावा यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म में भी अपलोड किया जा सकता है।

यदि आप Instagram Threads App Se Paise Kaise Kamaye इस बारे में और अधिक जानकारी लेना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करे और अच्छे से पढ़े।

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories