Crush Meaning in Hindi – Crush Ka Hindi Matlab Kya Hain

यदि आप Crush Meaning in Hindi की खोज में है तो यह लेख आपके लिए है. यहाँ पर हम Meaning of Crush in Love in Hindi पर बात करेंगे. कई ऐसे लोग है जो Crush Ka Hindi Matlab जानना चाहता है. पर आज की यह लेख से आप जान जाएंगे की Crush Ka Hindi Matlab Kya Hain.

यदि आप Crush Ka Hindi Arth के बारे में नहीं खोज रहे है, तब भी मैं आपको बता देना चाहता हु की आप इस पोस्ट को अवश्य पढ़े. क्युकी Crush Meaning in Hindi Translation से तो आप आसानी से Crush Ka Hindi Arth का पता लगा लेंगे.

लेकिन Meaning of Crush in Hindi से जुडी और भी कई सारे तथ्य है जो शायद आपको पता नहीं है. इसलिए यदि आप क्रश का मतलब और अर्थ को विस्तार में जानना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है.

Crush Ka Hindi Matlab Kya Hain By Suraj Barai
Crush Ka Hindi Matlab Kya Hain By Suraj Barai

आइये क्रश शब्द का मतलब क्या होता है (Crush Word Meaning in Hindi) और क्रश से सम्बंधित अन्य तथ्यों पर विस्तार से समझते है. यदि आपका कुछ सवाल है Crush (क्रश ) से सम्बंधित तो अपना सवाल निचे कमेंट में अवश्य पूछे.

Crush Meaning in Hindi – क्रश का मतलब और अर्थ जानें

Crush एक English शब्द है और इसका कई सारे हिंदी अर्थ है. Crush का हिंदी अर्थ है कुचलना, दबाना, भींचना, मसलना, निचोड़ना, पिसना, परास्त करना और चूर-चूर करना.

अधिकांश लोगों को क्रश शब्द का मतलब और अर्थ नही पता होता. लेकिन Crush का Meaning कुछ और ही है. जैसे की ऊपर क्रश शब्द का हिंदी अर्थ बताया गया है. इन सरल शब्दों से आप अच्छी तरह से समझ सकते है की क्रश का हिंदी अर्थ क्या होता है.

आइये क्रश शब्द को और अच्छी तरह से समझते है की क्रश का मीनिंग क्या है. क्रश शब्द का अर्थ कई सारे है. इसलिए क्रश शब्द का हिंदी  अर्थ जितने भी उन सभी को एक एक करके अच्छी तरह और विस्तार में जानते है.

Crush Ka Hindi Matlab क्या है.

1# कुचलना (Set Foot): Crush का हिंदी मतलब है कुचलना . किसी चीज को पैरो तरे रौंद देना या किसी सामान के ऊपर पाँव रखना को ही कुचलना कहते है.

2# दबाना (Press):  किसी चीज पर ज़ोर लगाकर दबाव डालना को ही दबाना कहते है. जैसे – ठुसकर भरना, गला घोंटकर मरना, निम्बू निचोड़ना इत्यादि.

3# भींचना (Clench): किसी चीज को जकड़कर पकड़ना को ही भींचना कहते है.  जैसे – अंतिम रूप से पटाना, अंतिम रूप से तय करना, जकड़ना इत्यादि.

4# मसलना (Masquerade): किसी चीज़ को रगड़ना को ही मसलना कहते है. जैसे – चूर करना, मसलना, रगड़ना, दलना या पिस डालना.

5# निचोड़ना (wringing out): किसी भी चीज को निचोड़ कर निकाल लेने को ही निचोड़ना कहते है.  जैसे – निम्बू को निचोड़ कर रस निकालना, भीगे कपडें को निचोड़ना और गन्ने को पेरना.

6# पिसना (Grind): किसी चीज को बारीकी से पिसना. जैसे – मसाला पिसना, गेहूं पिसना, पत्थर में रगड़ कर पिसना और भी काई सारे है.

7# परास्त करना (Defeat):  किसी खेल, काम या लड़ाई में पराजित करना.  जैसे – हराना, हरा देना, पराजित करना, विफल कराना, मंद कराना इत्यादि.

8# चूर-चूर करना (Pulverise): किसी चीज को चूर्ण करना को ही चूर-चूर करना कहते है. जैसे – घमंड को चूर-चूर करना, किसी सामान को चूर्ण बनाना या फिर बारीकी से पिसना है.

तो ये ऊपर जितने भी शब्दों का अर्थ बताया गया है ये सब वास्तव में इंग्लिश शब्द “क्रश (Crush) ” का ही अर्थ है.  शायद आप यह नहीं जानते है की इंग्लिश की एक शब्द की कई सारे अर्थ होते है.

इसलिए यदि आप इन सब्दो की अर्थ को अच्छी तरह सिख लेते है तो आप इंग्लिश बोलते वक़्त Crush Word का उपयोग अच्छी तरह कर पायेंगे.

Meaning of Crush in Love in Hindi – प्यार में इस Crush शब्द का अर्थ क्या है

जैसे की हमने Crush Meaning in Hindi के बारे में ऊपर कई सारे बाते की है. लेकिन इसके वाउजुद कई ऐसे दोस्त है जो शायद यह जानना चाहते है की Meaning of Crush in Love in Hindi क्या है.

तो जब दो प्रेमी (Lover) प्यार करते है तो उस वक़्त इस Crush शब्द का अर्थ क्या होता है. Love में Crush का Meaning क्या है. Crush Meaning in Hindi for Love. आइये इस बारे में जानते है.

इन्टरनेट में कई ऐसे लेख मिल जाएगा जिसमे Crush Meaning  in Love में बताया गया है की जब कोई लड़का या लड़की को पहली बार किसी से प्यार हो जाता है और वे बोल नहीं पता है यानी अपनी प्यार का इजहार नहीं कर पाता है तो उसे क्रश कहते है.

बिलकुल सही है, की यदि कोई अपनी प्यार का इजहार नहीं कर पा रहा है तो ये उसके साथ एक क्रश है.

Crush का हिंदी मतलब है, की किसी से आप कुछ चाहते है जो आप नहीं कर पाते है. जैसे –

  1. प्यार करते है लेकिन इजहार नहीं कर पाते है, इजहार नहीं कर पा रहा है इसलिए यह एक Crush है.
  2. किसी से दुश्मनी है और बदला लेनी है. उससे दुश्मनी का बदला लेने की Crush है.
  3. कोई है जो बहुत घमंडी है और आप उसका घमंड को तोड़ना या चूर-चूर करना चाहते है. तो उसके घमंड को तोड़ने की Crush है.
  4. किसी को खेल, लढाई या कुछ काम में हराना है लेकिन नहीं हरा पा रहे है. तो उसे हारने की Crush है.

तो आप देख रहे हो दोस्त की सिर्फ Love में ही इस शब्द का प्रोयोग नहीं होता है. बल्कि अन्य कई ऐसे जगह है जहाँ पर आप इस शब्द का प्रोयोग कर सकते है.

वास्तव में Crush का हिंदी मतलब है की किसी दुसरे व्यक्ति से आप कुछ करना चाहते है लेकिन आप कर ही नहीं पा रहे है. इस समय को इंग्लिश शब्दों में Crush कहते है. वैसे हिंदी में इसका अर्थ ऊपर बताया गया है.

लेकिन ज्यादातर Crush शब्द का उपयोग इंग्लिश बोलने में ही होता है. और यदि आप इंग्लिश बोलना सिख रहे या सीखना चाहते है तो इस शब्द को इंग्लिश बोलने पर उपयोग जरुर करे. वैसे क्रश का हिंदी मतलब क्या है आपको पता चल ही गया है.

हिंदी में Crush का उपयोग क्यों करते है – Why Use Crush Word in Hindi

भारतीय लोग हिंदी बोलते वक़्त क्यों Crush शब्द का उपयोग करते है. बात यह है की Crush का ये इंग्लिश शब्द कई सारे बातो को सिर्फ एक ही शब्द में वाया कर देता है. जैसे प्यार करते है लेकिन इजहार नहीं कर पा रहे है.

तो अब किस बात का Crush है ये बोलने की कोई आवश्यकता नहीं है. सिर्फ इतना बोलने से काम हो जाता है की उसके साथ मेरा एक क्रश है. सामने वाला व्यक्ति यदि समझदार है तो वे अच्छी तरह समझ जाएगा की आप कुछ करना चाहते है इसलिए आपका एक Crush है उसके साथ.

Buy Best English to Hindi Dictionary – इंग्लिश शब्दों की हिंदी डिक्शनरी ख़रीदे

यदि आप English Words का हिंदी मतलब सीखना चाहते है. English से Hindi की Dictionary लेना चाहते है. तो Buy Oxford English-English-Hindi Dictionary जरुर ख़रीदे. इस डिक्शनरी से आप बहुत सारे इंग्लिश शब्दों को सिख पायेंगे.

यह एक बढ़िया और टॉप 100 में से एक डिक्शनरी है जो किसी भी छात्र, मास्टर, इंग्लिश लर्नर, ट्रांसलेटर या इंग्लिश पढ़ने वाले के लिए बेस्ट इंग्लिश से इंग्लिश डिक्शनरी और इंग्लिश से हिंदी डिक्शनरी है.

यदि आप इस डिक्शनरी को खरीदना चाहते है तो निचे Amazon का Link दिया गया है इस किताब को खरीद सकते है.


Book Details:

  • Publisher ‏: ‎ Oxford University Press
  • Translation: English to English & English to Hindi
  • Delivery Charges: FREE
  • Delivery Time: 7-10 Days
  • Amazon Price: Rs.525/-

Buy English- Hindi Dictionary on Amazon

निष्कर्ष 

जैसे की इस लेख में हमने Crush Meaning in Hindi – Crush Ka Hindi Matlab Kya Hain इस बारे जानकारी दी हुई है. यदि आप किसी अन्य शब्द पर इस तरह की जानकारी चाहते है तो निचे कमेंट में उस शब्द के बारे में जरुर बताये.

उम्मीद करते है की Crush Ka Hindi Matlab की यह लेख आपके लिए मददगार साबित हुई है. ऐसे मददगार जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

यदि आपने अभी तक इस ब्लॉग को सब्सक्राइब नहीं किया है तो जल्दी से अपना ईमेल आईडी देकर सब्सक्राइब करे और नई पोस्ट की अपडेट अपनी ईमेल इनबॉक्स में पाइए.

आपको ये भी पढ़नी चाहियें 

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories