Insurance Kya Hai और Insurance Plan के प्रकार

Insurance क्या है? Insurance Kya Hai? मुझे लगता है कि आप इस Insurance शब्द से भलि भाति परिचित है की इन्सुरेंस क्या है. आज की इस लेख से मै ये साफ करने कि कोशिश कर रहा हु कि आप अच्छि तरह से जान पाये कि आखिर बीमा क्या है? What is insurance?

वैसे बीमा (Insurance) के बारे मे मैंने पहले भी कई पोस्ट लिखे है. इन पोस्ट को अवश्य पढ़े और अपना विचार कमेंट में बताये.

बीमा क्या है – What is Insurance in Hindi

“बीमा ” “Insurance” ये एक ऐसी Agreement है जिसमे हम सब एक बीमा कम्पेनि Insurance Company को कुछ राशि या पैसे (Premium) देते है सलाहाना (Yearly). हम जिस चीज कि बीमा करते है अगर उस चीज कि हानि हो तो उसके बद्ले में हमे पैसे यानि मुवाउजा देते है.

मान लीजिये कि आपने अपनी कुछ किमती चीज कि बीमा करवाया है. जैसे कि आपकी Car, Bike, Home, Shop, Mobile, Health, Life ETC. ऐसे बहुत सी चीजे है जिसका आप बीमा Insurance करवा सकते है.

बीमा लेते ही आपको पैसे (Premium) भुगतान करना होता है Insurance Company को जिससे उस चीज कि हानि होने पर Insurance Company आपको उसका भरपाई करे.

Insurance Kya Hai - What is Insurance in Hindi
Insurance Kya Hota Hai Hindi Me

 

ये एक प्रकार का ठेका होता है जिसे हम अपनि बीमा करके अपने साथ होने वालि हानि को एक Insurance Company को Transfer कर देते है. अगर हमारे साथ कुछ दुर्घट्ना ( Accident ) हो और उस दुर्घट्ना से कुछ हानि (Loss) हो तो उस हानि का भरपाई करेगा. उसके लिये हमे सलाहाना पैसे (Insurance Premium) यानी किस्ते देने पढ़्ते है.

आज कि इस भाग दौड़ और भीड़ मे सभी अपने अपने काम पर वस्त रहते है. कब क्या हो जाये किसी को पता नही है.

अगर ऐसे वक़्त पर हमारे साथ कुछ दुर्घटना हो जाये तो शायद ही हम उस हानि को सह पायेंगे ! इसलिये ऐसे हानि से बचने के लिये बीमा करना बहुत ही जरुरी है.

अगर हम बीमा लेते  है तो होने वाले हानि से बच सक्ते है. इसलिये बीमा लेनी चाहिये.

I Hope की इस पोस्ट से आप समझ रहे है की आखिर Insurance Kya Hai. ये अवश्य पढ़े की इन्सुरांस लेने की वजह क्या होता है और Insurance क्यों लेनी चाहिए.

Insurance मे सलाहाना कितना पैसा देना पढ़ता है ?

इसके लिये आपको अपने बीमा एजेन्ट Insurance Agent से बात करना पढ़ेगा ! मेरे हिसाब से ये बीमा प्लान Insurance Plan पर रह्ता है ! आपको कितना साल के लिये बीमा लेनी है.

आप उस चीज कि हानि होने पर कितना पैसा लेना चाह्ते है ये सब देखते हुए आपको सलाहाना कितना पैसा देना पढ़ेगा निर्धारित किया जाता है ! इसके बारे मे आपको आगे विस्तार मे बताऊंगा !

Insurance Plan क्या है – Insurance Kya Hota Hai

कोई भी Company या Manufacturer हो या कोई सामान्य सा दूकान सभी का अपना अपना एक प्रोडक्ट होता है जिसे सभी बाजार में बेचते है ! ठीक वैसे ही एक Insurance Company की अपना प्रोडक्ट होता है जिसे Insurance Plan कहते है.

हर बीमा कंपनी का अपना अपना इन्सुरांस का प्लान है जिसमें अलग अलग features है और उन प्लान्स के बेनेफिट्स भी अलग अलग होते है. इस पोस्ट में मैंने पहले ही बताया हुआ है की Insurance Kya Hai – What is Insurance in Hindi.

इसलिए आप Insurance Plan के बारे में भी अच्छी तरह समझ पायेंगे.

अगर LIC की बात करे तो LIC में भी इसके अपना बीमा प्लान है और उन प्लान में ये सारे बाते होते है की एक बीमाकृत व्यक्ति को क्या फायदा होगा ये प्लान लेकर बीमा करने से और कब कब बेनेफिट्स मिलने वाला है.

हर बीमा कंपनी में ऐसे ही उनका अपना प्रोडक्ट है जिसे खरिदकर या लेकर हम Insurance Policy करते है.

बीमा प्लान में क्या features होते है ?

बीमा प्लान में ये बाते साफ़ साफ़ लिखे जाते है की कौन कौन ये प्लान ले सकते है, कितना प्रीमियम देना है, कितना maturity में मिलने वाला है, death में क्या मिलेगा? टैक्स बेनिफिट क्या है ?

ऐसे कई बाते है जो एक बीमा प्लान इन् सब बातो का पूरी तरह से क्लियर कर देता है जिससे बीमा करने वाला व्यक्ति आशानी से समझ जाता है की उन्हें क्या बेनिफिट मिलने वाला है इस बीमा प्लान को लेने से !

अगर आप बीमा की किसी एक प्लान के बारे में समझ लिया या किसी एक प्लान को अच्छी तरह जान लिया तो आप ये पूरी तरह समझ जायेंगे की आखिर Insurance Company का Insurance Plan Kya Hota Hai और कैसे कैसे features होते है.

इसके लिए आप हमारे इस website पर बीमा प्लान के बारे में जान सकते है जिसे आगे चलकर मिलेगा इसके लिए इस website को सब्सक्राइब जरुर करे.

Insurance Company के Insurance Plan होने के फायदे

अगर एक बीमा कंपनी की बात करे तो उनके लिए ये एक बढ़िया बात है की वे समय समय पर ऐसे नए नए प्लान लांच करते रहेंगे जिसे उन्हें और ज्यादा Policy Holder मिलता है और उन् पर लोग और ज्यादा विश्वास करते है.

और इससे उन्हें कभी ये समाश्या नहीं होता है की उनका कस्टमर कभी उनपर किसी तरह की दोष दे की हमे ये बेनिफिट नहीं मिला या इतना बेनिफिट दूंगा बोलकर बाद में कम दे दिया बगेरा बगेरा ऐसे सवाल उठने लगता है.

आपको क्या करना चाहिए

अगर आप चाहते है की आपको हमेशा नए प्लान के बारे में जानकारी हो तो आप अपने बीमा एजेंट से बात कर सकते है या फिर अब तो यहाँ पर भी नए प्लान के बारे में हमेशा जानकारी मिलने वाला है इसके लिए हमे फॉलो जरुर करिए.

पर अगर आप एक बीमा एजेंट है तो आपको अपने डेवलपमेंट ऑफिसर से मिलके बात करना है की अभी कौनसा नया प्लान लांच हुआ है.

New Insurance Plan लेकर बीमा करे क्या ?

ये एक सही सवाल है अगर आप बीमा करने जा रहे है तो हमेशा नए बीमा प्लान कौनसा आया है इस बारे में जरुर पूछे अपने बीमा एजेंट से क्युकी नए वीमा प्लान में बहुत ज्यादा features होते है जिससे हमे पुराने प्लान के मुकाबले ज्यदा फायदा होता है.

मैं अपनी बात करू तो कोई भी बीमा करता है तो उन्हें नया प्लान के बारे में ही बता देता ही ताकि उन्हें मुनाफा ज्यादा हो.

इन सबके अलेवा बीमा लेना और खरीदना आपके जरुरत के हिसाब  से होता है. और इन्सुरांस कंपनी यह तय करता है की आपको कितना रुपये या Sum Assured की इन्सुरांस दिया जा सकता है.

आपके इनकम पर भी विचार करते है की आपका लाइफ की क्या वैल्यू है और कितना वैल्यू है जिसका इन्सुरांस दिया जाए.

इन्सुरांस प्लान के प्रकार – Types of Life Insurance

इन्सुरांस प्लान कई प्रकार के होते है जैसे –

  • Term Plan
  • Endowment Plan
  • Whole Life Insurance
  • Pension Plan
  • Money Back Plan
  • Child Plan
  • Health Plan
  • Single Premium Plans

इन सभी प्लान्स के अलग अलग features है और बेनिफिट भी अलग अलग है. आगे चल के मैं यहाँ पर इन् सभी के बारे में बताने वाला हु.

भारतीय जीवन बीमा निगम LIC के बीमा प्लान्स

LIC के कुछ अपने बीमा प्लान्स है जिसे मैंने एक लिस्ट बनाकर दी है इससे भी जरुर देखे –

  • New Endowment
  • Jeevan Anand
  • Single Premium Endowment
  • Jeevan Rakshak
  • Jeevan Lakshya
  • Jeevan Labh
  • Jeevan Pragati
  • Aadhar Shila
  • Aadhar Stambh
  • Limited Premium Endowment
  • Jeevan Umang
  • 20 years Money Back
  • 25 Years Money Back
  • Child Money Back
  • Bima Bachat
  • Jeevan Nidhi Single Premium
  • Anmol Jeevan
  • Amulya Jeevan
  • Jeevan Shanti
  • Jeevan Akshya
  • Jeevan Arogya
  • Jeevan Tarun

ये सब LIC के जीवन बीमा प्लान है.

निष्कर्ष 

मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट के द्वारा ये जरुर समझ गए होंगे की Insurance Kya Hai – What is Insurance in Hindi. यदि आप इन्सुरांस से सम्बंधित और जानकारी लेना चाहते है तो हमारे साथ जुड़े रहिये और निचे दिए गए अन्य पोस्ट को अवश्य पढ़े. बहुत कुछ जानने को मिलेगा.

आपको ये भी पढ़नी चाहियें

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो कृपया सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जैसे Facebook, Twitter या Whatsapp पर शेयर जरुर करे. नई पोस्ट की Update के लिए Subscribe करना ना भूले.

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories