LIC की इस Scheme पर पैसा निवेश करें, ऐसे मिलेगा भारी मुनाफा और मुफ्त में दुर्घटना बीमा कवरेज

LIC New Scheme: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) एक जीवन बीमा कंपनी है जो भारत देश की सरकारी, सबसे बड़ी निवेशक और सबसे पुरानी लाइफ इन्शुरन्स कंपनी है। एलआईसी समय समय पर अपनी ग्राहकों के लिए नई नई बीमा योजना लांच करते रहता है जिससे ग्राहकों को अधिक लाभ मिल सके। इसके साथ ही एलआइसी की नई योजनाओं में कई फायदे और फ़ीचर देखने को मिलता है।

LIC की इस Scheme पर पैसा निवेश करें, ऐसे मिलेगा भारी मुनाफा और मुफ्त में दुर्घटना बीमा कवरेज

इस लेख में आप जानेंगें की अभी वर्तमान में ऐसी कौन सी एलआईसी बेस्ट प्लान है जिसके तहत आप पैसा निवेश करते है तो आपको भारी मुनाफा के साथ साथ अन्य कई लाभ मिलता है। यदि एलआईसी की LIC Best Plan की बात करे तो अभी जीवन लाभ, जीवन आनंद और न्यू एंडोमेंट प्लान काफी पॉपुलर है। वही फ़ीचर के साथ साथ इस योजना में अधिक लाभ भी है।

यदि आप एलआईसी पॉलिसी ख़रीदने के बारे में प्लानिंग कर रहे है तो एलआईसी की बेस्ट प्लान जीवन लाभ योजना को चुने। जीवन लाभ योजना में 3 ऐसे वैरिएंट्स देखने को मिलेगा। सबसे पहले है 10 साल प्रीमियम भुगतान और 16 साल में मैच्यूरिटी लाभ, दूसरा है 15 साल प्रीमियम भुगतान और 21 साल में मैच्यूरिटी लाभ, तीसरा है 16 साल प्रीमियम भुगतान और 25 साल में मैच्यूरिटी लाभ है। इन तीनों वैरिएंट में से किसी एक को चुने और जीवन लाभ योजना के साथ एलआईसी की नई पॉलिसी खरीदे।

Also Read: ये देखे एलआईसी न्यू चाइल्ड प्लान, बच्चो की भविष्य अब उज्जवल होगा

यदि आप हमारा राय के बारे के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दु की, तीसरा वैरिएंट को चुनना चाहिए क्योंकि इसमें आपको 25 साल तक लाइफ कवरेज मिल जाएगा इसके साथ ही आपको सिर्फ 16 साल प्रीमियम का भुगतान करना होता है। जिसमे 9 साल प्रीमियम भुगतान के लिए माफ किया गया है। खास बात यह है कि एलआईसी जीवन लाभ योजना में आपको अधिकतम रिटर्न मिलता है। जिसमे दुर्घटना मृत्यु लाभ, साधारण मृत्यु लाभ और डिसएबिलिटी बेनिफिट भी उपलब्ध है।

एलआईसी की इस योजना की आयु सीमा है 8 साल से 55 साल तक। इसके साथ ही इस योजना में मिनिमम साम एसयोर्ड 2 लाख रुपये और मैक्सिम साम एसयोर्ड Unlimited है। यदि आप 16/25 की वैरिएंट को चुनते है 2 लाख साम एसयोर्ड के साथ तो आपका Yearly प्रीमियम लगभग 10,000 रुपये भुगतान करना पड़ेगा। जिसका मैच्यूरिटी बेनिफिट लगभग लगभग 5 लाख रुपये आ जायेगा। इसके साथ ही 2 लाख की मृत्यु लाभ और 2 लाख की दुर्घटना मृत्यु लाभ की लाइफ इन्शुरन्स कवरेज मिल जाएगा।

एलआइसी जीवन बीमा योजना के तहत पॉलिसी बनवाने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत पड़ेगा। निम्नलिखित दस्तावेज आपके पास होनी चाहिए जिससे पॉलिसी लेने के लिए आगे की प्रोसेस को पूरी किया जा सके। दस्तावेज: आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता, कोविद सर्टिफिकेट, बैंक स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप, मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी आदि। पॉलिसी बनवाने के लिए आप नजदीकी एलआइसी एजेंट से संपर्क करे या हमारी टेलिग्राम चैनल को जॉइन करे।

Also Read: LIC Term Insurance 1 Crore Plan

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories