ये देखे एलआईसी न्यू चाइल्ड प्लान, बच्चो की भविष्य अब उज्जवल होगा

एल.आई.सी. (Life Insurance Corporation of India) जो भारत की सबसे बढ़ी जीवन बीमा कंपनी है. एल.आई.सी के बीमा योजना से लोगो की फ्यूचर और इन्सुरांस प्लानिंग बड़े ही आसानी से हो जाती है. जैसे की एल.आई.सी. एक सरकारी कंपनी है इसलिए सभी लोगो की अटूट विश्वास है एल.आई.सी. के ऊपर.

जीवन बीमा पालिसी से आप अपनी परिवार के लिए इन्सुरांस कवर की प्रोटेक्शन ले सकते है. अपने और अपनी परिवार की भविष्य प्लैनंग कर पायेंगे. वही यदि आपका बच्चे है तो अपने बच्चे की भविष्य और शिक्षा प्लानिंग कर सकते है.

एल.आई.सी. समय समय पर नई नई बीमा योजना लौंच करते रहते है जिससे पालिसी होल्डर और देश की आम लोग अपनी और अपनी परिवार की प्लानिंग कर पायेंगे.

एलाआईसी ने इस बार भी नई बीमा योजना लेकर आये है जिसके बारे में इस पोस्ट में बात करने वाले है. इस पोस्ट में हम चाइल्ड प्लान के बारे में बात करेंगे जिससे आप अपनी बच्चे की शिक्षा, इन्वेस्टमेंट और भविष्य की प्लैनंग कर सके.

एल.आई.सी. चाइल्ड प्लान ख़ास बाते

आपको बता दे की एल.आई.सी. की चाइल्ड प्लान खासकर बच्चो की शिक्षा, बचत, भविष्य और बीमा के लिए डिजाईन की गई है. चाइल्ड प्लान में आप अपनी बच्चो की भविष्य को उजवल कर सकते है. एल.आई.सी. चाइल्ड प्लान से आप बच्चो की बिदेश पढाई, डॉक्टर, इंजनीयर, बिज़नस के लिए पैसे की बचत कर सकते है.

lic-best-child-plans-hindi
lic-best-child-plans-hindi

आप अपने बच्चो की सपनो को पूरा कर सकते है. एल.आई.सी. की चाइल्ड योजना से बच्चो की बीमा कवरेज की प्रोटेक्शन ले सकते है. आइये कुछ ऐसे ही ख़ास बात करते है चाइल्ड योजना से सम्बंधित. इसके अलेवा एल.आई.सी. के चाइल्ड योजनायें के बारे में भी जानते है.

  • एल.आई.आई. की बीमा योजना में ऐसे कई सारे चाइल्ड योजना है जिसे आप अपनी बच्चो के नाम पर खरीद सकते है. बच्चे की बीमा और भविष्य की प्लानिंग एल.आई.सी. की बीमा योजना से किया जा सकता है.
  • एल.आई.सी. की चाइल्ड योजना खरीदने के लिए बच्चे की आयु शुन्य साल से शुरू होता है. इसका मतलब है की एक न्यू बेबी बोर्न के नाम पर भी पालिसी खरीदी जा सकती है. कैसे ऐसे योजना है जिसमे बच्चे की आयु 90 दिन पूरा होने पर ही पालिसी ली जा सकती है.
  • बच्चे की बीमा पालिसी के लिए आपको यह ध्यान में रखना है की बच्चे की नाम करण होने के बाद ही पालिसी ख़रीदे.
  • एल.आई.सी. चाइल्ड योजना खरीदने के लिए आपको निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होगी. जैसे बच्चे की जन्म प्रमाण, बच्चे की फोटो कॉपी, बच्चे कि पिता की आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, ऐज प्रूफ, बैंक खाता , पैन कार्ड और फोटो कॉपी चाहिए.
  • ऐसे बच्चे की बीमा योजना के लिए आप अन्य प्राइवेट बीमा कंपनी में भी देख सकते है. जैसे एस.बी.आई. लाइफ या मैक्स लाइफ इन्सुरांस में.
  • एल.आई.सी. में कौन कौन सी चाइल्ड प्लान है आइये इसके बारे में बात करते है. जैसे चाइल्ड मनी बेक, जीवन तरुण और जीवन उमंग. ये सभी बीमा योजना बच्चे के नाम पर लिया जा सकटा है.
  • इसके अलेवा एल.आई.सी. से आप जीवन लाभ, जीवन आनंद, न्यू एंडोमेंट, मनी बेक पालिसी, जीवन लक्ष्य, बीमा जोयती, जीवन शिरोमणि आदि बीमा योजनायें देख सकते है.
  • एल.आई.सी. की चाइल्ड बीमा योजना एक बचत और पियोर बीमा कवरेज प्लान है. खास बात यह है की एल.आई.सी. चाइल्ड प्लान किसी भी तरह से शेयर मार्किट के साथ जुडी नहीं है.

एल.आई.सी की चाइल्ड प्लान खरीदने के लिए आप कोई भी एल.आई.सी. एजेंट के साथ संपर्क कर सकते है. वैसे आपको बता दे की अब एल.आई.सी. अपनी बीमा प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन में भी उपलब्ध करवा रही है जिसके फायदे अब आप उठा सकते है. एल.आई.सी. की ऑनलाइन प्लान्स के लिए आप एल.आई.सी. की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करे.

ज्यादा जानकारी के लिए ये पोस्ट पढ़े

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories