LIC Links जिससे घर बैठे इन Online Services का लाभ मिलेगा, अब एलआइसी ऑफिस जाना हुआ बंद

LIC Online Services Links: आज टेक्नोलॉजी इतनी तेजी से आगे बढ़ा है और इंटरनेट इतना तेज़ी से तरक्की की है, कि हर एक काम ऑनलाइन से किया जा रहा है। आपको बता दु की यदि आपका एलआईसी पॉलिसी है और आप एलआईसी ऑफिस बिना जाएं पॉलिसी से संबंधित कोई कार्य करना चाहते है तो इसके लिए आपको ऑनलाइन सर्विसेज (LIC Online e-Services) की मदद लेनी पड़ेगी।

LIC Online Services Links: एलआइसी सर्विसेज को ऑनलाइन प्राप्त करे।

एलआईसी पॉलिसी से संबंधित कई ऐसे सर्विसेज है जिसे भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) द्वारा ऑनलाइन में उपलब्ध करवाया गया है। यदि एलआईसी ऑनलाइन सर्विसेज को आप लेना चाहते है तो इसके लिए आप एलआइसी की ऑफिशियल वेबसाइट (www.licindia.in) को विजिट कर सकते है। एलआईसी की वेबसाइट में उन सभी ऑनलाइन सर्विसेज को उपलब्ध करवाया गया है जिससे एलआइसी की ग्राहक (Policy Holders) घर बैठे पॉलिसी से संबंधित सेवाओं का लाभ उठा सकता है।

जानकारी के लिए बता दु की, यदि आपने एलआइसी कस्टमर पोर्टल में जॉइन (Sign Up) किया हुआ है तो आप एलआईसी पॉलिसी की कई सर्विसेज को अपने मोबाइल या कंप्यूटर से प्राप्त कर सकते है। जैसे – रिन्यूअल प्रीमियम भुगतान करना, पॉलिसी से संबंधित जानकारी देखना, लोन इंटेरेस्ट पेमेंट करना, लोन राशि रिपेमेंट करना, प्रीमियम पेड स्टेटमेंट कॉपी निकलना, प्रीमियम कैलेंडर, लॉन स्टेटस, मैच्यूरिटी स्टेटस, पॉलिसी स्टेटस, डेथ क्लेम स्टेटस, सरेंडर स्टेटस, पॉलिसी में संसोधन करना, रसीद डाउनलोड करना आदि।

वही एलआईसी की वेबसाइट से आप ऑनलाइन एलआईसी की नई पॉलिसी खरीद सकते है। जी हां… बिना किसी एलआईसी एजेंट के आप ऑनलाइन से एलआइसी पॉलिसी ख़रीद पाएंगे। ध्यान रखने योग्य बात यह है कि ऑनलाइन पर कुछ ही ऐसे एलआइसी प्लान्स उपलब्ध है जिसे ख़रीदा जा सकता है। इस पोस्ट में कुछ जरूरी एलआईसी ऑनलाइन सर्विसेज की लिंक दिया गया है जिसे आप क्लिक करके उन सर्विसेस को प्राप्त कर सकते है।

एलआइसी की ऑनलाइन ई-सर्विसेस की एक खासियत है कि आप बिना लॉग इन किये उन सर्विसेज का लाभ उठा सकते है। वही यदि आप अपनी कस्टमर पोर्टल में लॉग इन करते है तो कई ऐसे प्रीमियम सर्विसेज का लाभ मिलने लगता है। एलआईसी की कस्टमर पोर्टल में लॉन्ग इन किये बिना आप इन सर्विसेस को एक्सेस कर सकते है। जैसे एलआईसी रिन्यूअल प्रीमियम भुगतान, लोन और बयाज भुगतान, मोबाइल नंबर अपडेट, कांटेक्ट डिटेल्स अपडेट, एडवांस प्रीमियम पेमेंट आदि।

Also Read: LIC में मिलेगा 2% की Discount, करना है यह एक काम, Offer सिर्फ इन लोगों को मिलेगा

एलआइसी की वेबसाइट में यह सभी सर्विसेज का लिंक मिल जाएगा। नीचे दिए गए लिंक को फॉलो करे और घर बैठे अपनी एलआइसी पॉलिसी की ऑनलाइन सर्विसिंग करे।

Links of Various LIC Online Customer Services and Apps – एलआईसी ऑनलाइन सर्विसेज:

  1. PAN Registration:
    https://licindia.in/Home/Online-PAN-Registration
  2. Check PAN Status:
    https://linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/getPolicyPANStatus?
  3. Self-Address change:*
    https://ebiz.licindia.in/D2CPM/?&_#SelfAddressChange
  4. Update Contact Details:
    https://customer.onlinelic.in/LICEPS/portlets/visitor/updateContact/UpdateContactController.jpf
  5. eNach Registration:
    https://enach.licindia.in/LICNACHClient/
  6. Policy Loan Interest/Loan Repayment:
    https://licindia.in/Home/Policy-Loan-Options
  7. Online Premium Payment:
    https://licindia.in/Home/Pay-Premium-Online
  8. Customer Portal:
    https://licindia.in/Home-(1)/Customer-Portal
  9. Play Store Link of Customer App:
    https://play.google.com/store/apps/details?id=com.lic.liccustomer
  10. App Store link of Customer App:
    https://apps.apple.com/us/app/lic-customer/id1324159013?ls=1
  11. Jeevan Sakshya App Link for Life Certificate:
    https://play.google.com/store/apps/details?id=com.lic.dl

Note: Change of address link will open in PC only.

Also Read: Khan Sir ने ख़रीदा LIC Policy, किया सभी बेनेफिट्स का खुलासा, मिलेगा इतना भारी भरकम राशी

मुझे उम्मीद है कि, यह LIC Online Services Links की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी। यदि जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरूर करे। पैसा, निवेश और बीमा से संबंधित सही और उपयोगी जानकारी लिए हमारे साथ जुड़े रहे। सर्च करे यूट्यूब पर “Suraj Barai” और subscribe करे YouTube Channel को। इसके अलावा जॉइन करे Telegram चैनल को और रहे Update हमारे साथ।

Also Read: LIC दे रहा है 25% Extra, Offer सीमित समय तक, यदि आपका LIC Policy है तो चेक करे आपको मिला है या नहीं

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories