LIC में मिलेगा 2% की Discount, करना है यह एक काम, Offer सिर्फ इन लोगों को मिलेगा

LIC Discount on Policy: एलआइसी पॉलिसी से आप अपनी Long Term Goal को Achive कर सकते है। एलआइसी एक ऐसी संस्थाओं में से एक है जहाँ आप पैसे की बचत, निवेश और सुरक्षित जीवन बीमा की योजना बना सकते है। दरअसल एलआइसी भारत देश की सबसे बड़ी, शक्तिशाली और पुरानी बीमा कंपनी है। यदि आप एलआईसी पॉलिसी में किसी तरह की छूट (Discount) का लाभ उठाना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है।

LIC Offers in Hindi

इस पोस्ट में हम डिटेल में बात करेंगे, कि आप कैसे हर साल की एलआईसी प्रीमियम भुगतान में अधिकतम 2% तक कि छूट पा सकते है। सबसे ख़ास बात यह है कि पॉलिसी में जितने भी प्रीमियम भुगतान अवधि (Policy Term) है उतना तक यह डिस्काउंट मिलता रहेगा। वही यह डिस्काउंट सभी प्रीमियम भुगतान मोड में अलग अलग रखा गया है। आपके एलआईसी पॉलिसी में चुने गए प्रीमियम भुगतान मोड पर यह डिस्काउंट लगाया गया है।

Also Read: LIC की इस Scheme पर पैसा निवेश करें, ऐसे मिलेगा भारी मुनाफा और मुफ्त में दुर्घटना बीमा कवरेज

एलआइसी प्रीमियम भुगतान पर मिलेगा यह छूट (LIC Discount Details)

आइये जानते है कि, एलआईसी पॉलिसी की प्रीमियम भुगतान मोड पर कितना प्रतिशत की छूट मिल सकता है। दरअसल एलआईसी पॉलिसी की प्रीमियम भुगतान करने पर अधिकतम 2% की छूट की प्राप्ति होती है। एलआइसी पॉलिसी की प्रीमियम भुगतान करने के लिए 4 मोड उपलब्ध है जिसमे से है Yearly, Half Yearly, Quarterly और Monthly. इन 4 मोड में से एलआईसी ने 2 ऐसे मोड पर छूट दिया है जिसे पॉलिसी होल्डर को लाभ मिलता रहेगा।

एलआईसी डिस्काउंट:

  • Yearly Premium: 2% Discount
  • Half Yearly Premium: 1% Discount
  • Quarterly Premium: 0% Discount
  • Monthly Premium: 0% Discount

एलआइसी की पॉलिसी ख़रीदते वक़्त यदि आप Yearly Mode को चुनते है तो आपको 2% की भारी भर कम डिस्काउंट मिल सकता है। वही यदि पॉलिसी लेते वक्त Half Yearly Mode को चुनते है तो इसमें 1% की डिस्काउंट मिल सकता है। इसके बाद जो अन्य दो प्रीमियम भुगतान मोड Quarterly और Monthly है इसमें किसी भी तरह की छूट नही मिलेगा। इस ऑफर या डिस्काउंट से संबंधित कुछ जरूरी सूचना है जिसे आप इस आर्टिकल में पढ़ सकते है।

Also Read: Khan Sir ने ख़रीदा LIC Policy, किया सभी बेनेफिट्स का खुलासा, मिलेगा इतना भारी भरकम राशी

एलआईसी रिन्यूअल प्रीमियम भुगतान पर मिलेगा छूट (LIC Renewal Premium Payment Discount)

एलआईसी पॉलिसी की पहला प्रीमियम भुगतान (First Premium Payment) में कोई भी छूट नही मिलेगा। ऊपर बताया गया जो भी डिस्काउंट है यह Premium Mode को चुनने पर मिलेगा। इसके अलावा रिन्यूअल प्रीमियम भुगतान या सेकंड ईयर ( Second Year) से पॉलिसी होल्डर को और एक डिस्काउंट ऍप्लिकेबल है।

जैसे मान लीजिये आपका पॉलिसी में 15 Years की Term है जिसमे Yearly Mode चुना गया है। ऐसे में आपका पॉलिसी का Yearly Premium लगभग 10,000 रुपये है। तो आपको first premium पूरे 10,000 भुगतान करना होगा इसके बाद दूसरे साल से मतलब अगले 14 साल तक 2% का छूट देने के बाद आपको 9,980 रुपये प्रीमियम भुगतान करना पड़ेगा।

एलआईसी की यह प्रीमियम पेमेंट पर जो भी छूट है यह कुछ ऐसे ही काम करता है। वही यदि पॉलिसी 20 साल के लिए है तो पहले प्रीमियम पर कोई भी छूट नही मिलेगा। लेकिन अगले 19 साल की प्रीमियम भुगतान पर आपके चुने गए मोड के अनुसार छूट मिलता रहेगा। यदि आप Yearly या Half Yearly मॉड को चुनते है तो आप बहुत सारे पैसे की बचत कर सकते है।

  • एलआईसी प्रीमियम भुगतान पर अधिकतम 2 प्रतिशत की छूट मिलेगा।
  • पॉलिसी की दूसरे साल से प्रीमियम भुगतान पर 2 प्रतिशत की छूट है। रिन्यूअल प्रीमियम पर यह छूट है।
  • पॉलिसी की Yearly प्रीमियम और Half Yearly पर यह ऑफर मिलेगा।
  • LIC डिस्काउंट सिर्फ नई पॉलिसी में अप्लाई होती है।
  • एलआईसी की पुरानी पॉलिसी में रिन्यूअल प्रीमियम भुगतान पर पहले से यह छूट दिया गया है।
  • एलआईसी रिन्यूअल प्रीमियम भुगतान में छूट मिलता रहेगा। इसकी कोई समय सीमा नही है।
  • एलआइसी छूट का लाभ लेने के लिए आपको एक नई पॉलिसी खरीदना पड़ेगा।

ख़ास बात यह है कि, ये सभी डिस्काउंट या छूट का लाभ लेने के लिए आपको कुछ भी फॉर्म या अलग से कोई कार्य नही करना होता है। यदि आप एलआइसी पॉलिसी लेने जा रहे है तो कृपया Yearly प्रीमियम भुगतान मॉड को चुने जिससे कुछ प्रतिशत की बचत किया जा सके। वही रिन्यूअल प्रीमियम भुगतान पर जो भी छूट है यह अपने आप एलआईसी द्वारा अप्लाई कर दिया जाता है।

Also Read:  LIC दे रहा है 25% Extra, Offer सीमित समय तक, यदि आपका LIC Policy है तो चेक करे आपको मिला है या नहीं

उम्मीद है कि, एलआईसी की यह छूट, ऑफर की जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी। यदि इस विषय मे आपको और ज़्यादा जानकारी चाहिए तो आप अपनी नजदीकी एलआइसी ऑफिस में पूछताछ कर सकते है।

पैसा, निवेश और बीमा पॉलिसी से संबंधित सही और उपयोगी जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहे। फॉलो करें सोशल मीडिया में और सब्सक्राइब करे हमारी यूट्यूब चैनल को। इसके अलावा जॉइन करे टेलीग्राम चैनल को और रहे हमारे साथ अपडेट YouTube में सर्च करे Suraj Barai और चैनल को सब्सक्राइब करे।

Also Read: LIC Investment: इतने दिन में होगा पैसा डबल, करना है यह काम, इसके बाद पैसा ही पैसा

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories