LIC दे रही है Personal Loan: सबसे कम व्याज पर

LIC Personal Loan in Hindi: एलआइसी सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। जिसमे करोड़ो लोगो ने अपना पैसा निवेश किया है। करोड़ो लोगो की विश्वास है एलआईसी। आज अगर कही पर पैसा बचत या जीवन बीमा की जिक्र भी होती है तो सबसे पहले एलआईसी मतलब भारतीय जीवन बीमा निगम की नाम लिया जाता है।

हमे गर्व है कि एलआइसी ने करोड़ो लोगो को बीमा प्रदान की है। कई ऐसे घर है जिसे एलआइसी ने सहारा दिया है। यदि कोई एलआइसी पॉलिसी ले रखा है तो वे अपने बीमा पॉलिसी से लोन ले सकता है।

LIC Personal Loan Details उन सभी के लिए है जिन्होंने अपना बीमा करवाया है एलआईसी में। ध्यान रखने योग्य बात यह है कि अब एलआईसी ने अपने सभी पॉलिसी होल्डर को पर्सनल लोन दे रही है। वह भी बहुत ही कम व्याज दर में।

lic-personal-loan-details-hindi
lic-personal-loan-details-hindi

जिस जिस ने पॉलिसी लिया है वे अपने पॉलिसी बांड को जमा करके एलआईसी से पर्सनल लोन की अप्लाई कर सकते है। एलआइसी पर्सनल लोन की आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन से की जा रही है।

यदि आपका कोई एलआईसी पॉलिसी है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और आज ही अपने बीमा पॉलिसी से एलआइसी पर्सनल लोन की आवेदन करे।

LIC Personal Loan Details In Hindi

एल.आई.सी. अपने सभी पालिसी धारक को पर्सनल लोन देने की निर्णय लिया है. एल.आई.सी. की पर्सनल लोन के लिए वोही लोग आवेदन कर सकता है जिन्होंने एल.आई.सी. की एंडोमेंट प्लान लिए है.

आपको बता दू की एंडोमेंट प्लान एक बचत प्लान है जिसमे आपका पैसा बचत होती है और इसके साथ ही बीमा कवर और मचुरिटी में बोनस भी प्रदान करती है. यदि आपने एंडोमेंट वाली प्लान ले रखे है तो आपको पर्सनल लोन दिया जाएगा. एल.आई.सी. पर्सनल लोन में अन्य कई बाते है जिसके बारे में चलिए बात करते है.

  • एल.आई.सी. पर्सनल लोन के लिए आपका बीमा योजना एंडोमेंट प्लान की तहत होनी चाहिए जिससे पर्सनल लोन की आवेदन किया जा सके.
  • आपका बीमा पालिसी में कम से कम 3 साल पैसा जमा होनी चाहिए. पुरे 3 साल प्रीमियम भुगतान के बाद ही आप एल.आई.सी. पर्सनल लोन ले सकते है.
  • यदि आपका जीवन बीमा पालिसी 2021 के बाद से लि गई है तो आपको कम से कम दो साल प्रीमियम भुगतान करने के बाद पर्सनल लोन मिलेगा.
  • एल.आई.सी पर्सनल लोन की आवेदन सिर्फ आपका बीमा पालिसी की सर्विसिंग ब्रांच से ही किया जाएगा.
  • यदि ऑनलाइन एल.आई.सी. पर्सनल लोन आवेदन की बात करे तो आप एल.आई.सी. की कस्टमर पोरटल से कर सकते है. इसके लिए आपको एल.आई.सी. कस्टमर पोरटल एप्प इनस्टॉल करनी है और पोर्टल में रजिस्टर करना है.
  • पर्सनल लोन के लिए इन दस्तावेज़ की आवश्यकता होगी. जैसे पैन कार्ड, बैंक पासबुक, पालिसी बांड और लोन फॉर्म. ध्यान रहे की यह लोन के लिए आपका सभी डाक्यूमेंट्स को ब्रांच ऑफिस में वेरीफाई किया जाएगा.
  • यदि आप जानना चाहते है की आपका बीमा पालिसी से कितना रुपये की लोन मिलेगा. तो इसके लिए आपको एल.आई.सी. ब्रांच ऑफिस में लोन अमाउंट चेक करना है जिससे आपको यह पता चल जाएगा की आपका पालिसी से कितना पर्सनल लोन मिलेगा.
  • एल.आई.सी. लोन लेने के बाद आपको हर 6 महीने में व्याज भुगतान करना होता है. वही यदि व्याज दर की बात करे तो एल.आई.सी. लोन लेने से हर साल की व्याज दर है 10.5 %.
  • एल.आई.सी. लोन और व्याज भुगतान के लिए आप ऑनलाइन एल.आई.सी. पे डायरेक्ट एप्प का प्रोयोग कर सकते है. जिसमे एल.आई.सी.. लोन, व्याज और रिन्यूअल प्रीमियम को ऑनलाइन से भुगतान किया जाता है.

यदि आप LIC Personal Loan Hindi – एल.आई.सी. लोन के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते है तो आपको यह पोस्ट पढ़नी चाहिए जिसमे एल.आई.सी.. पर्सनल लोन के बारे में पूरी जानकारी दी गई है. लोन के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करे..

आपको यह पढ़नी चाहिए

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories