एल.आई.सी. के बंद पालिसी से पैसा कैसे निकाले – 3 तरीके

यदि आपका एल आई सी बीमा पालिसी है और आपने 3 साल पैसा जमा नहीं किया है तो आप कैसे एल.आई.सी से पैसा निकाल सकते है इस बारे में आज चर्चा करने वाले है. कई ऐसे पालिसी होल्डर है जिन्होंने अपने बीमा पालिसी में सिर्फ एक या दो, या फिर तिन प्रीमियम ही भरे है.

ऐसे पालिसी होल्डर अब प्रीमियम भरना बंद कर दिया है. यदि आप उन में से एक है जो अब अपनी एल.आई.सी पालिसी नहीं चालते है और पैसा निकालना चाहता है तो यह पोस्ट बिलकुल आपके लिए ही है.

इस पोस्ट में हम ऐसे 3 तरीके बताएँगे जिससे आपका पैसा नुकशान नहीं होगा और एल.आई.सी. से पैसा भी निकल जाएगा. तो चलिए इस बारे में जानते है की कैसे बंद पालिसी से पैसा निकाल सकते है. एल.आई.सी में तिन साल पैसा नहीं भरे है तो कैसे पैसा निकाल सकते है ये जानते है.

तिन तरीके, एल.आई.सी. बंद पालिसी से पैसा निकाले

  1. पहले 3 साल पूरा करे

यदि आप उन में से एक है जिन्होंने एल.आई.सी में 3 साल पैसा नहीं भरा है और अब एल.आई.सी. से पैसा निकालना चाहता है तो मैं बता दू की यदि आपका बीमा पालिसी एल.आई.सी.में है तो आपको कम से कम तिन साल पैसा यानी प्रीमियम जमा करना होगा.

इसलिए सबसे पहले आप अपनी बीमा पालिसी में तिन साल पैसा भर दीजिये. तिन साल पैसा भरने के बाद आपका पालिसी में जो मिनिमम पि.पि.टी तिन साल है उसे पूरा कर देता है.

इसका फायदा यह है की जब आपका पालिसी में 3 साल पैसा जमा हो जाता है तो आप अपने बीमा पालिसी को जब चाहे सरेंडर करके पैसा निकाल सकते है. इसके साथ ही आप यदि चाहे तो पालिसी के अनुसार लोन भी ले सकते है.

सबसे बढ़िया बात यह है की आप अपने पालिसी को मचुरिटी के वक़्त भी उठा सकते है. यदि आप पालिसी को सरेंडर नहीं करते है और मचुरिटी के वक़्त उठाते है तो आपको पालिसी में बोनस भी मिलेगा.

ये भी पढ़े

 

  1. अब 2 साल पैसा भरना है

हालही में एल.आई.सी ने एक नई अपडेट की है, जिसमे यह बताया है की अब आप अपने बीमा पालिसी में 3 साल की जगह 2 साल पैसा यानी प्रीमियम जमा करते है तब भी आपका पैसा लोस नहीं होगा.

लेकिन इस बात का ध्यान रखे की यह अपडेट पुराने पालिसी में नहीं है. मतलब जिन्होंने 2021 में बीमा पालिसी खरीदी हुई है उन्ही लोगो की बीमा पालिसी में यह अपडेट है.

अब अगर कोई व्यक्ति 2020 में पालिसी ले रखा है औ

र वे सिर्फ 2 साल प्रीमियम भरता है तो यह नहीं चलेगा. ऐसे लोगो को तिन साल प्रीमियम भरना होगा.

तो आप समझ सकते है की यदि आपका पालिसी 2021 में लि गई है तो आपके लिए मिनिमम पि.पि.टी 2 साल है. इस बारे में आप अपने बीमा एजेंट से अच्छी तरह से समझ सकते है. यदि कुछ भी पूछना है तो निचे कमेंट में पूछे..

ये भी पढ़े

  1. जल्दी से पालिसी रिवाईभ करे

जैसे की हमने इस पोस्ट में सबसे पहले ही आपको बताया की आप अपने पालिसी को जल्दी से 3 साल प्रीमियम भर दीजिये. इसके बाद आप सरेंडर, लोन या मचुरिटी ले सकते है.

लेकिन यदि आपने बंद पालिसी को 5 साल के अन्दर रिवाईभ नहीं किया तो भविष में फिर कभी भी आपका पालिसी को शुरू नहीं कर सकते है.

ये 5 साल कब से शुरू होता है यह जान लीजिये. जब से आप प्रीमियम भरना बंद कर देते है तब से लेकर 5 साल तक आप जब चाहे आपका पालिसी को फिर से शुरू या रिवाइभ कर सकते है.

यदि आपने इस 5 साल में पालिसी को रिवाइभ नहीं किया है और आपका पालिसी को 6-7 साल हो गया है बंद हुए तो आप अब ऐसे पालिसी को फिर से कभी भी रिवाइभ नहीं कर पायेंगे.

ऐसे में आपका पैसा नुकशान होगा. क्युकी आपने अपनी पालिसी में 3 साल पैसा नहीं भरे है. और जब से आपने प्रीमियम भरना बंद किया हुआ है तब से 5 साल भी बीत गया लेकिन आपने पालिसी को फिर से शुरू नहीं की.

इसलिए ऐसे पालिसी को रिवाइभ भी नहीं किया जा सकता है.

यदि कोई व्यक्ति अपने पालिसी में तिन साल प्रीमियम जमा नहीं करता है और 5 साल के अन्दर फिर से पालिसी को शुरू नहीं करता है तो उस व्यक्ति ने जितना भी पैसा भरा है एल.आई.सी पालिसी में वह सब वापस नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़े

 

निष्कर्ष

बंद पालिसी से पैसा निकालने की सबसे बढ़िया तरिका है की आप पालिसी को पहले 3 साल पैसा जमा करे. फिर उसके बाद आपका पालिसी से सरेंडर, लोन या मचुरिटी ले सकते है.

और यदि आपने पालिसी को 3 साल प्रीमियम जमा कर दिया है, तो आप जब चाहे पैसा निकाल सकते है. एल.आई.सी. पालिसी को मचुरिटी के वक़्त भी ले सकते है. मचुरिटी के वक़्त पैसा निकालने से एल.आई.सी आपके पालिसी में बोनस भी देगा.

इन तरीके से आप बंद एल.आई.सी. की पालिसी से पैसा निकाल सकते है.

इस पोस्ट को पढने के बाद आपका कुछ सवाल है तो निचे कमेंट में अवश्य पूछे. एल.आई.सी पालिसी से सम्बंधित कुछ भी जानकारी चाहिए तो निचे कमेंट करे.

यदि यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित हुई है तो अपने दोस्तों के शेयर करे सोशल मीडिया पर. नई पोस्ट को अपडेट के लिए सब्सक्राइब करना ना भूले.

आपको ये भी पढ़नी चाहिए 

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories