LIC Premium Payment Mode Change Application [1 सेकंड में डाउनलोड करे]

LIC Mode Change Application in Hindi: अगर आप अपनी एलआईसी बीमा पॉलिसी के प्रीमियम भुगतान के तरीके को बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक आवेदन पत्र लिखकर एलआईसी शाखा कार्यालय में जमा करना होगा। एलआईसी प्रीमियम भुगतान मोड परिवर्तन आवेदन के साथ, अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ताकि एलआईसी कर्मचारी आपके प्रीमियम भुगतान मोड को बदल सकें।

इस पोस्ट में, आपको एक ऐसा आवेदन (Application) पढ़ने को मिलेगा जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार लिखकर एलआईसी कार्यालय में जमा कर सकते हैं। मैन पिछले आर्टिकल में यह साफ साफ़ बताया हुआ है कि आप कैसे एलआईसी की पॉलिसी प्रीमियम भुगतान की मोड को बदल सकते है। साथ ही, मैंने यह भी स्पष्ट रूप से लिखा है कि आप अपनी किसी भी एलआईसी पॉलिसी के प्रीमियम मोड को चरण दर चरण कैसे बदल सकते हैं।

एलआईसी पालिसी की प्रीमियम भुगतान मोड को आप इस तरह से बदल सकते है. जैसे Quarterly से Half Yearly, Quarterly से Yearly, Monthly से Yearly या फिर Half Yearly से Yearly प्रीमियम मोड Change किया जा सकता है। LIC Policy Premium Paying Mode Change के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स देना होता है जिसके बारे में मैन पिछले लेख में बताया है।

प्रीमियम मोड बदलने के लिए एक आवेदन पत्र लिखना होगा। आपको इसकी जानकारी भी दी गई ताकि मोड बदला जा सके. इसलिए हमारे कई ऐसे पाठक हैं जिन्हें शायद अपनी एलआईसी पॉलिसी के प्रीमियम मोड को बदलने के लिए इस एप्लिकेशन की आवश्यकता है। इसलिए, इस लेख में हम आपके लिए एक एप्लिकेशन लिखेंगे ताकि आप आसानी से एलआईसी प्रीमियम मोड को बदल सकें।

इन्हें भी पढ़े:

LIC Policy Premium Paying Mode Change Application – एलआईसी प्रीमियम भुगतान मोड बदलने की एप्पलीकेशन

तो सवाल है कि एलआईसी प्रीमियम मोड को बदलने की एप्पलीकेशन कैसे लिखे। यहां पर एक एप्लीकेशन लिखकर देंगे जिसे कॉपी करना है एक पेपर में और खाली जगह पर आप अपनी पॉलिसी नंबर, मोड और अन्य जानकारी भरे।

Premium mode change application
LIC Mode Change Application in Hindi

इस एप्पलीकेशन से आप एलआईसी प्रीमियम मोड को बदल सकते है। आइये अब इस एप्पलीकेशन को English में पढ़ते है।

इन्हें भी पढ़े:

LIC Mode Change Application in English – एलआईसी मोड चेंज एप्पलीकेशन कैसे लिखे इंग्लिश में

To
The Branch Manager
Life Insurance Corporation of India
..……………………. (Branch Address)

Subject: Request for Change mode to Yearly from Quarterly mode Policy No. – 123456789

Respected Sir,
With due respect, I humbly stat that I want change the mode of premium from quarterly to yearly mode for my policy number – 123456789.

So I request you to do needful. Thanking you.

Your Sincerely
Suraj Barai
Signature

ये वह एप्पलीकेशन है जिसके मदद से आप प्रीमियम मोड को बदल सकते है। इस एप्लीकेशन में एलआईसी पॉलिसी की Quarterly mode को Yearly mode में बदलने की बारे में लिखा गया है। आप अपनी आवस्यकता के अनुसार इस एप्पलीकेशन में बदलाव कर सकते है।

इन्हें भी पढ़े:

LIC Premium Payment Mode Change Form PDF Download – एलआईसी प्रीमियम भुगतान मोड चेंज फ्रॉम डाउनलोड करे

यदि आपको इस एप्लीकेशन को लिखने में परेशानी हो रही है या आपको कुछ समझ मे नही आ रहा है तो आप एलआईसी प्रीमियम पेमेंट मोड चेंज की Application Form को Download कर सकते है।

इस Application Form को आप Print out निकाल कर Fill up करे और अन्य डाक्यूमेंट्स जैसे कोई भी एक ID Proof के साथ LIC Branch office में जमा करे। इस तरह से आपका पॉलिसी का प्रीमियम पेमेंट मोड को बदल सकते है।

इस फॉर्म को डाउनलोड कर लेने के बाद आप इस पोस्ट को पढ़े: LIC Premium Mode कैसे बदले?

FAQs

Q: LIC Mode Change Application को PDF Download कर सकते है क्या?

Ans: हां.. इस पोस्ट में “Download Form PDF” एक बटन है उस पर क्लिक करे और अभी एलआईसी मोड बदलने की फॉर्म आवेदन को डाउनलोड करे. इसके अलेवा आप Download Forms पेज पर जाए.

Q: एलआईसी पालिसी की प्रीमियम भुगतान मोड कैसे बदले?

Ans: एलआईसी पालिसी प्रीमियम भुगतान मोड को बदलने के लिए आप इस पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे. इसके साथ ही इस पेज में PDF को डाउनलोड करके प्रिंट निकालना ना भूले.

Q: एलआईसी प्रीमियम मोड बदलने में कितना समय लगता है?

Ans: एलआईसी पालिसी की प्रीमियम मोड को बदलने में 7 से 10 दिन का समय लग सकता है.

निष्कर्ष: LIC Mode Change Application in Hindi

उम्मीद करते है, कि यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित हुई होगी। इस पोस्ट का उद्देश्य यह है कि आप आसानी से अपनी एलआईसी पॉलिसी की प्रीमियम पेमेंट मोड को बदल सके। इसलिए यहाँ पर LIC Mode Change Application PDF दिया हुआ जिसे Download करके आप यूज़ कर सकते है. यदि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी है तो कृपया अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

इन्हें भी पढ़े:

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories