Money Savings कब करनी चाहिए – Time, Age और कितना

Money Savings पर हमने कई सारे बाते की है. और हमने यह भी पहले बताया हुआ है की आप कैसे पैसा बचत कर सकते है. यदि आपने अभी तक हमारे पिछले लेख नहीं पढ़े है तो अवश्य पढ़े आपको बहुत कुछ जानने को मिलेगा.

बचत को लेकर मेरा मन में यह सवाल आया, की आखिर कब से पैसा की बचत करनी चाहिए. हमे कबसे मनी सेविंग्स करना शुरू करनी चाहिए.

चलिए आज इस बारे में जानते है की हमे कबसे (When) पैसा बचत करनी चाहिए. किस उम्र (Age) से हमे बचत करना शुरू करनी है.

वैसे बचत के बारे में हर एक आदमी को पता होना चाहिए की बचत करने से वे भविष्य में होने वाले समाश्या को समाधान कर सकता है बचत की पैसे से.

पैसा की बचत कब करनी है?

Money Savings करने के लिए कोई ठीक समय निर्धारित नही है. वैसे लोग ज्यादातर सेविंग्स तभी करते है जब वे पैसा इनकम (Income) करना शुरू कर देते है.  पैसा की बचत तभी शुरू करे जब आप पैसा कमाना शुरू कर देते है.

Money savings tips in Hindi

लेकिन इस विषय में कहना चाहता हु की, आप तभी से शुरू करे पैसा की बचत जब आपके हाथ में पैसा आना शुरू हो जाता है. या फिर जब भी आपके हाथ में कुछ पैसा आता है.

यह बिलकुल सही बात है की आप जब पैसा इनकम करना शुरू कर देते है. तब से आपको पैसा बचत करने के बारे में सोच लेनी है. लेकिन यदि आप अभी पैसा इनकम नहीं कर रहे है और तब भी आपके हाथ में कही से पैसा आ रहा है तो उन पैसो को खर्च ना करे.

जिस इंसान के पास खुद की कमाई नहीं है ऐसे इंसान के पास भी पैसा होता है. जैसे घर से पॉकेट खर्च के लिए पैसा मिलता है.

यदि आप से बढ़ा कोई रिश्तेदार घर में आते है तो वे अपने से छोटे को कुछ पैसे भी दे जाते है. तो इस तरह के पैसे भी ऐसे लोगो के पास होता है.

आप यदि उनमे से कोई है तो उन पैसो की भी बचत करे. जब जब आपके हाथ में पैसा आये तो  उन पैसो की बचत करे.  कुछ साल के बाद आप खुद देखेंगे की आपने बढ़ी रकम जमा कर ली है.

पैसा की बचत करने की सही उम्र क्या है.

बचत करने की सही उम्र से एक बात याद आ गया है, चलिए उस बारे में ही बात करते है.

जब हम बच्चे थे, बचपन में मुझे स्कूल जाते वक़्त पिताजी एक रुपये और दो रुपये की सिक्के दिया करते थे. तो उस वक़्त मैं क्या करता था उन सिक्के को खर्च ना करके उन सिक्के को जमा करता था.

जब भी मुझे सिक्के मिलता तो  मैं उन सिक्के को खर्च नहीं करता था. और मैं उन सिक्के को एक डब्बे में जमा करना शुरू कर दिया.

जब दुर्गापूजा का वक़्त आता तो मैं उस डब्बे से पैसा निकालता और गिनना शुरू करता.  मैंने हर साल में लगभग 700 से 800 रुपये तक की बचत कर लेता था.

इस तरह की बचत शायद आपने भी की होगी. और आपने भी इस तरह की बचत करके अपने पसंद की सामान ख़रीदे होंगे.

तो इस बात से आप यह समझ सकते है की उस वक़्त क्या उम्र होता था. इतनी छोटी सी उम्र में हम सब बचत करते थे. हमे पता भी नहीं था की हम बचत कर रहे है.

सच कहू तो पैसा बचत करने के लिए कोई सही उम्र नहीं है. बचपन में हमे कुछ चाहिए तो पॉकेट खर्च की पैसे को जमा करके खरीदते थे.

और आज हम बचत करते है ताकि यदि हम कभी किसी मुसीबत में फंस जाए तो उससे निकलने के लिए पैसा की आवश्यकता है. बचत की हुई पैसा ही समाश्या से बचा सकता है.

यदि आपने भी इस तरह की बचत की है तो कमेंट में अवश्य बताये….

कितना पैसा बचत करनी चाहिए.

इस सवाल पर मैं बस एक ही बात बताना चाहूँगा की, आप कितना पैसा बचत कर सकते है?

आप जितना पैसा इनकम करते है उन पैसा में से बचत करना शुरू करे. जितना हो सके ज्यादा बचत करे. जैसे आपका महीने की इनकम में से 10 % या 15 %.

इस तरह की एक फिक्स सेविंग्स बजट बनाये.  महीने की एक फिक्स अमाउंट रखे और हर महीने बचत करना शुरू करे. अभी भी मैं बोल रहा हु की आप जितना हो सके पैसा की सेविंग्स करे.

वेवजह की खर्चे से बचे और बचत करना शुरू करे.

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है की हमारे लेख आपको पसंद आ रहे है. यदि आपको इस तरह की जानकारी चाहिए तो अपने ईमेल से सब्सक्राइब करके रख ले. नई पोस्ट की अपडेट ईमेल में भेज दिया जाएगा.

इस पोस्ट से आप यह समझ सकते है की पैसा की बचत करने के लिए सही समय या उम्र की आवश्यकता नहीं है. जब भी आपके हाथ में पैसा आये बस उसे बचत करने की कोशिश करे.

अन्य पोस्ट अवश्य पढ़े.

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories