Term Meaning in Hindi

Term Meaning in Hindi. What is meaning of Term in Hindi? इस पोस्ट में Term शब्द की हिंदी मतलब क्या है इस बारे में बात की गई है.

Term Defenition in Hindi

टर्म (Term) एक इंग्लिश शब्द है जिसका हिंदी अर्थ है अवधी, मीयाद, समय, सीमाएं. आइये टर्म को आशान भाषा में समझते है. अवधी मतलब टर्म जिसे एक निर्धारित समय को कहा जाता है. जैसे 3 महीना, 6 महीना, 1 साल, 5 साल, 10 साल, 15 साल, 20 साल या 25 साल.

यदि इंग्लिश में टर्म के अन्य शब्द देखे तो इस तरह है. टर्म की अन्य शब्द की मीनिंग लगभग एक समान है. जैसे Period, Duration, Length, Time etc.

बीमा सेक्टर में टर्म शब्द का ज्यादा प्रयोग किया जाता है. क्युकी बीमा योजना में टर्म या अवधी की सीमा होती है. जिसमे यह समझा जाता है की आपका बीमा पालिसी कितने दिन की है. जैसे 15 साल के लिए बीमा पालिसी लि गई है ऐसे में आपका बीमा पालिसी की टर्म मतलब मीयाद या अवधी 15 साल है.

वही पर यदि आप कुछ कोर्स की पढ़ाई कर रहे है तो उस कोर्स का अवधी या समय होता है की आपका कोर्स इतने दिन के बाद ख़तम होगी. ऐसे क्षेत्र में भी टर्म शब्द का प्रयोग किया जाता है. हां बात यह की ऐसे समय पर कई बार टर्म की अन्य शब्द का प्रयोग होता है.

यदि कुल मिलाकर टर्म की हिंदी मीनिंग बात करे तो टर्म शब्द का हिंदी अर्थ है समय, मीयाद, अवधी, समय सीमाए.

Term Meaning in Other Language

Term शब्द की meaning अन्य भाषाओं में क्या होता है. जैसे की इस पोस्ट में टर्म की हिंदी मतलब के बारे में बात की गई है. आइये टर्म की अर्थ अन्य भाषाओं में जानते है.

EnglishPeriod
Hindiअवधी
Bengaliমেয়াদ
Tamilகால
Gujratiમુદત
Assamese মেয়াদ
Urdu اصطلاح
Teleguపదం

Related Post:

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories