DOC full Form in LIC in Hindi, यह क्या है और इसे कैसे बदल सकते है

DOC full Form in LIC in Hindi – यदि आपका कोई एलआईसी पालिसी है और आप DOC का फुल फॉर्म जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है. इस पोस्ट में आपकी पूरी जानकारी मिल जाएगा की DOC क्या है, DOC full form, DOC in LIC Policy और DOC क्या होता है. आइये इस लेख में आगे बढ़ते है.

एलआईसी पालिसी एक इन्सुरांस पालिसी है और इसे खरीदने के लिए आप अपने नजदीकी एलआईसी एजेंट या ऑनलाइन के मदद से खरीद सकते है. एलआईसी बीमा पालिसी से आपको बीमा कवरेज मिलता है जिसके मदद से आप अपने परिवार को एक बीमा प्रोटेक्शन दे सकते है. जो आपके ना रहने पर यह बीमा का पैसे आपके नॉमिनी के हाथ में मिल जाता है. इसके अलेवा एलआईसी पालिसी में अन्य कई सारे लाभ है.

लेकिन इस लेख में आप जानेंगे की यह DOC in LIC Policy क्या है और इसका फुल फॉर्म क्या होता है. DOC को आपने एलआईसी की रिसीप्ट में देखे होंगे जिसमे एक Date लिखा होता है. वही यह DOC आपके LIC Policy Bond में भी देखने को मिल जाता है. इसके अलेवा एलआईसी की अन्य दस्तावेज़ में भी कभी कभी देखने को मिल जाता है.

एलआईसी पालिसी में DOC के बारे में काफी लोगो को सही ज्ञान नहीं है. क्युकी यह एक Short Form में लिखा होता है. जिसके बारे में कई लोग जानना चाहते है. सही जानकारी नहीं होने के वजह से ऐसे पालिसी होल्डर और एजेंट को कई परेशानिया होती होगी. आइये DOC Full Form के बारे में जानते है.

DOC full Form in LIC – DOC फुल फॉर्म

DOC का Full Form है Date of Commencement जो एलआईसी की रिसीप्ट और पालिसी बांड में देखने को मिलता है. इसका सही फुल फॉर्म है “Date of Commencement” जिसका हिंदी अर्थ है “प्रारंभण की तिथि”. यदि DOC की हिदी मतलब की बात करे तो इसका Meaning है की यह पालिसी जब से चालू किया गया है उसका तारीख.

DDate (तिथि, डेट)
OOf (की)
CCommencement (शुरुआत, प्रारंभ, चालू)

यह Date of Commencment आपको हर पालिसी की रशीद में देखने को मिलता है.

Also Read: LIC Policy Band Karne Ki Tarike: ऐसे मिलेंगे बंद पॉलिसी से पैसा, जाने अभी

DOC Kya Hai – एलआईसी पालिसी में डी.ओ.सि क्या होता है

DOC in LIC in Hindi: DOC – Date of Commencement एक तारीख है. यह वह तारीख है जिस दिन आपका एलआईसी पालिसी या जीवन बीमा पालिसी को चालू किया गया था. यही वह दिन है जब से आपका बीमा पालिसी में प्रीमियम जमा किया जा रहा है. इस DOC के तारीख में आपका पालिसी में पहली बार प्रीमियम जमा किया गया था और आपका इन्सुरांस शरू हुआ था.
यह तारीख कई ऐसे इन्सुरांस पालिसी में देखने को मिलेगा.

DOC full Form in LIC in Hindi

क्युकी जब से पालिसी चालू होता है उसका Date यदि पता करना हो तो आपको बता दू की सिर्फ ये DOC Date देखने से पता चल जाता है. चाहे कोई भी इन्सुरांस पालिसी हो यदि आपको जानना है की कब से इस पालिसी को चालू किया गया था. पालिसी को कब ख़रीदा गया था तो बस यह Date of Commencement को देखे.

DOC पता करने के लिए आप अपनी इन्सुरांस पालिसी की Receipt और Policy Bond को चेक करे. जिसमे लिखा होगा DOC, इसमें आपको एक Date मिलेगा जो इस फॉर्मेट (dd/mm/yyyy) में होगा. यह तारीख ही आपका पालिसी की Date of Commencement है.

Also Read: LIC से पैसे कैसे कमाए: 6 तरीकें, गारंटीड इनकम होगा

DOC in LIC Policy Importants

  • Date of Commencement (DOC) वह तारीख है जिस दिन से आपका पालिसी चालू किया गया है.
  • यह वह दिन या तारीख है जिस दिन आपका First Premium Deposit हुआ था.
  • इस दिन से ही आपका प्रीमियम भुगतान मोड, मचुरिटी, लोन, पालिसी टर्म, पालिसी प्रीमियम भुगतान टर्म आदि को गिनती किया जाता है.
  • Date of Commencement से ही आपका पालिसी की Maturity Date Calculate होता है और Maturity Date आपका पालिसी बांड में प्रिंट होता है.
  • Date of Commencement के बाद से ही इन्सुरांस पालिसी में बीमा कवर की प्राप्ती होती है. लेकीन कुछ कुछ पालिसी में बीमा Risk Cover Start होने के Date और DOC की Date अलग अलग होती है.
  • Date of Commencement से ही पालिसी में Loan और Surrender की समय को Calculate करते है.
  • नई पालिसी खरीदते वक़्त आप DOC को Back कर सकते है. इस बारे में पूरी जानकारी मिलेगा इस लेख में.
  • Date of Commencement में Date, Month और Year होता है जिससे आपको डिटेल में पता चलता है की पालिसी कब Issue हुआ था.

Also Read: FUP Full Form in LIC in Hindi: इससे कैसे बचें – FUP Check ऐसे करे [Easy Steps]

Date of Commencement Check कैसे करे

Date of Commencement को Check करना बहुत आशान है. यदि आपके पास इन्सुरांस पालिसी की रसीद, पालिसी बांड या बीमा पालिसी से सम्बंधित कोई भी दस्तावेज हो तो उसमे चेक करे. यदि एलआईसी पालिसी की रसीद है तो उसमे लेफ्ट साइड की बॉक्स में देखे की Example – DOC: 20/04/2019 इस तरह लिखा होगा. वही यह Date of Commencement एलआईसी पालिसी की बांड या दस्तावेज में भी देखने को मिलेगा.

इसके अलेवा आप इन्सुरांस पालिसी की सर्विसिंग ब्रांच ऑफिस में जाकर भी Date of Commencement को चेक कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपके पास पालिसी नंबर होना जरुरी है. बिना पालिसी नंबर के आप पालिसी से सम्बंधित कुछ भी जानकारी पता नहीं लगा सकते है. वही यदि आपके नजदीक कोई बीमा एजेंट है तो उनसे भी आप सलाह लेकर Date of Commencement की जानकारी हासिल कर सकते है.

यदि आप Online से Date of Commencement के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो आपको बता दे की इसके लिए आपको पालिसी की Customer Portal में लॉग इन करना पडेगा. इसके अलेवा आप जिस बीमा कंपनी से इन्सुरांस पालिसी ले रखे है उस बीमा कंपनी की कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है.

Date of Commencement Change कैसे करे

Date of Commencement (DOC) को Change करना Possible नहीं है. क्युकी Date of Commencement को बदला नहीं जा सकता है. यह वह Date है जिस दिन आपका पालिसी चालू, स्टार्ट हुआ था. यदि आप एक New Date of Commencement चाहते है तो आपको एक नई इन्सुरांस पालिसी खरीदनी होगी.

नई पालिसी खरीदनें से आपको एक नई Date of Commencement मिलेगा. वही जो नई पालिसी लिया जाएगा उसमे भी आपको कई सारे लाभ मिलेंगे. लेकिन जरुरी बात बता दे की नई पालिसी लेने से आपको प्रीमियम भी भुगतान करना पडेगा. लेकिन किसी भी इन्सुरांस पालिसी की Date of Commencement को बदला नहीं जा सकता है.

Also Read: DAB Full Form in LIC in Hindi, DAB क्या है और इसका लाभ कैसे उठाएं

Date Back of Commencement क्या है

यदि आप Date Back of Commencement के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते है तो इस लेख को आगे पढ़े. Date Back of Commencement वह Date होता है जब पालिसी को पहली बार Deposit या Green Channel करने से पहले एक Past Date में Depsoit किया जाता है. हालाकिं पालिसी को वर्तमान तारीख में किया जा रहा है लेकिन जो Date of Commencement होगा वह Back Date में होगा.

मान लीजिये एक इन्सुरांस पालिसी आप खरीद रहे है और आपका प्लानिंग है की January, 2023 में चालू करना है. लेकिन किसी करण वजह से आपने January महीने में पालिसी नहीं खरीदा है. अब February महीना चल रहा है और यदि February महीने में पालिसी खरीदते है तो आपका पालिसी में Date of Commencement का Date February महीना का आ जाएगा.

ऐसे में यदि आप Date Back of Commencement का मदद लेते है तो February महीने में खरीदा गया पालिसी की Date of Commencement को Back करके January महीना का Date दे सकते है. Date Back of Commencement के मदद से Februray में लिया गया पालिसी की Date of Commencement जनवरी महीना बन जाएगा.

लेकिन यह पूरा प्रोसेस एकमात्र बीमा एजेंट और इन्सुरांस ब्रांच ऑफिस के हाथ में है. यदि आप एक कस्टमर है तो आपको अपने बीमा एजेंट को इस Date Back of Commencement के बारे में पहले ही बता देना है की किस Date में आपका पालिसी को Issue किया जायेगा.

Also Read: Life Assured Meaning in Hindi [1 सेकेंड में समझे]

वही Date Back of Commencement के लिए Insurance Policy Form में एक टेबल है जहां पर लिखना होता है की Back Date क्या होनी चाहिए. जिस Back Date में इन्सुरांस पालिसी को Issue किया जाएगा उस Date को फॉर्म में लिखना होता है. यदि आप एक बीमा एजेंट है तो इस बारे में अपने बॉस से बात कर सकते है.

सबसे ख़ास बात यह है की इन्सुरांस पालिसी में जो बेक डेट किया जाएगा वह एक Financial Year के अन्दर ही दिया जाएगा. जैसे Financial Year April से March महीना होता है. तो यदि कोई व्यक्ति अप्रैल महीने में बेक डेट करना चाहता है मार्च महीने की तो यह पॉसिबल नहीं है. क्युकी अप्रैल महीने हो गया Currnet Year और March महीना हुआ Last Year, इसलिए Back Date सिर्फ वर्तमान फाइनेंसियल साल में होगा.

निष्कर्ष: DOC Full Form क्या है (DOC full Form in LIC in Hindi

मुझे उम्मीद है की Date of Commencement (DOC) in Hindi की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी है. यदि आपको लगता है की यह जानकारी उपयोगी है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे. इसके अलेवा आप हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करे.

FAQs

Q: Plan term d.o.c lic meaning?

Ans: plan term d.o.c meaning in hindi: DOC आपको एलआईसी रिसीप्ट में देखने को मिल सकता है. इसका मतलब है आपका पालिसी कब से चालू हुआ है. doc में जो Date लिखा हुआ है, वहीँ तारीख है जिस दिन आपका पालिसी को शुरू किया गया था.

Q: DOC Full form in Insurance?

Ans: DOC का फुल फॉर्म है – Date of Commencement (DOC).

Q: एलआईसी में DOC कैसे बदले?

Ans: एलआईसी पालिसी में DOC को नहीं बदल सकते है, क्युकी यह वह तारीख है जिस दिन पालिसी को चालू किया गया था. इसी दिन आपके पालिसी में First Premium डिपाजिट किया गया था.

Q: DOC के क्या लाभ है?

Ans: DOC का कुछ लाभ नहीं, इससे बस यही पता चलता है की पालिसी कब लिया गया था, वहीँ doc in LIC से प्रीमियम भुगतान, बोनस, पालिसी टर्म की डेट को कैलकुलेट किया जाता है.

इन्हें भी पढ़े:

DAB Full Form in LIC in Hindi
LIC PWB Rider in Hindi
ADDB Rider in LIC in Hindi
BOC Full Form in LIC in Hindi
FUP Full Form in LIC in Hindi

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories