DAB Full Form in LIC in Hindi, DAB क्या है और इसका लाभ कैसे उठाएं

DAB Full Form in LIC in Hindi – यदि एलआईसी पॉलिसी खरीदना चाहते है या पहले से कोई एलआईसी बीमा पॉलिसी है तो आपको ये DAB in LIC के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. वही DAB Kya Hai और DAB Full Form in LIC in Hindi में क्या होता इन सब के बारे में जानकारी यहाँ से ले. LIC Plan में ऐसे बहुत सारे Benefit है लेकिन कुछ ऐसे तरीके है जिसके मदद से आप बीमा पॉलिसी में और ज्यादा लाभ ले सकते है.

यदि DAB in LIC, DAB Full Form in Insurance के बारे में आप जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े. LIC Insurance Policy में आपको Insurance Coverage मिलता है जिसके तहत आपने जितने भी Sum Assured ले रखे है उतने रुपये की Risk Cover होती है. वही यदि किसी कारण वजह से बीमाकृत व्यक्ति की मृत्यु होती है तो नॉमिनी को Death Benefit मिल जाता है.

इसके अलेवा यदि आप DAB Rider in LIC में लेते है तो आपको और ज्यादा Risk Cover मिल जाता है. DAB Rider से एलआईसी पॉलिसी में बीमा कवरेज बढ़ जाता है. वही बीमा पॉलिसी में दो तरह के बीमा कवरेज होती है. आइये DAB Full Form, DAB in LIC के बारे में जानते है.

DAB Full Form in LIC in Hindi (DAB फुल फॉर्म हिंदी में)

DAB का Full Form है Double Accident Benefit. DAB, एलआईसी योजनायें के एक टॉप उप प्लान या राइडर है जिसे बीमा पॉलिसी में लेने से बीमा कवरेज डबल हो जाती है. यदि एलआईसी इन्सुरांस पॉलिसी में DAB Rider in LIC में है तो पॉलिसी में दुर्घटना मृत्यु के लिए नॉमिनी को डबल साम एस्योर्ड का लाभ मिलता है.

DAB rider full form in lic

DAB Rider Full Form एक ऐसी राइडर है जो LIC की किसी भी Base Plan में Attach करके खरीदा जा सकते है. जिसके तहत बीमा पॉलिसी में जितना Sum Assured लिया गया उतना का अलग से Accidental Death Risk Cover करती है. जैसे की Base Plan में Death Sum Assured है, वही DAB in LIC लेने से पॉलिसी में Base Plan की Basic Sum Assured DAB के लिए भी कवर करना शुरू कर देता है. जिससे एलआईसी पॉलिसी में मृत्यु लाभ में डबल बेनिफिट मिलता है.

Also Read: BOC Full Form in LIC in Hindi: BOC क्या है और Refund कैसे मिलेगा – [Easy Steps]

DAB in LIC क्या है (What is DAB in LIC Policy)

Double Accident Benefit क्या है? DAB का फुल फॉर्म है डबल एक्सीडेंट बेनिफिट जो एलआईसी में एक राइडर प्लान है. यह एक तरह की Top Up प्लान है जिसे किसी भी एलआईसी पॉलिसी में एक राइडर के तौर में ले सकते है और पॉलिसी में बीमा कवरेज को बढ़ा सकते है. यह DAB Rider सिर्फ दुर्घटना मृत्यु के लिए कवर करता है.

वही DAB Rider को लेने से आपको अलग से हर एक Rs. 1000/- sum assured की Rs. 1/- रुपये अतिरिक्त प्रीमियम भुगतान करना पड़ता है. DAB Rider की जो भी प्रीमियम होती है वह Base Policy के साथ ही भुगतान करना होता है. वही यदि बीमाकृत व्यक्ति की दुर्घटना मृत्यु होती है तो नॉमिनी को DAB Sum Assured की भी प्राप्ति होती है.

Also Read: FUP Full Form in LIC in Hindi: इससे कैसे बचें – FUP Check ऐसे करे [Easy Steps]

डबल एक्सीडेंट बेनिफिट के लिए योग्यता (DAB Eligibility Criteria in LIC Policy)

DAB in LIC, एलआईसी की इन्सुरांस पॉलिसी में DAB Rider लेने के लिए कुछ योग्यता और मापदंड है जिसके तहत आप DAB Rider को एलआईसी की base policy में ले सकते है. आइये जानते है DAB Eligibility Criteria के बारे में.

राइडर नाम (Rider Name)दोहरा दुर्घटना लाभ (Double Accident Benefit)
न्यूनतम प्रवेश आयु18 वर्ष
अधिकतम प्रबेश आयु65 वर्ष
न्यूनतम बीमित राशी1 लाख
अधिकतम बीमित राशि1 करोड़
न्यूनतम मैच्योरिटी आयुकोई सीमा नहीं
अधिकतम मैच्योरिटी आयु70 वर्ष
पालिसी अवधीबेस पॉलिसी अवधी या 70 वर्ष
प्रीमियम भुगतान मोडमूल पॉलिसी मोड

Also Read: ADDB Rider in LIC in Hindi, इस राइडर के तहत मुफ्त पेंशन, पूरी जानकारी ले यहाँ से

DAB Rider दस्तावेज़ (DAB Rider Documents in LIC)

यदि आप अपनी एलआईसी पालिसी में Double Accident Benefit लेना चाहते है तो आपको निम्न दस्तावेज़ की आवश्कता होगी. वही DAB Rider In LIC Policy में आप तबी ले सकते है जब आप New LIC Policy खरीद रहे होते है. DAB एक Rider Plan है जिसे नई पालिसी खरीदते वक़्त Attach किया जाता जिसके बदले में आपको Base Policy की premium के साथ अतिरिक्त प्रीमियम भी भुगतान करना होता है.

यदि जानना चाहते है की DAB Rider के लिए कौन कौन सी Documents की जरुरत पड़ता है तो आप निचे बताये गए दस्तावेज़ देख सकते है.

  • आधार कार्ड (Adhar Card)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • बैंक पासबुक (Bank Passbook)
  • पासपोर्ट फोटो कॉपी (Passport Photo)

इन दस्तावेज़ के मदद से आप डबल एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर का लाभ ले सकते है.

Also Read: LIC PWB Rider in Hindi | PWB क्या है और इसका लाभ

DAB Rider के क्या फायदे हैं (Benefit of DAB Rider)

DAB Rider एक LIC Rider Plan है जिसके तहत एलआईसी पालिसी में डबल बेनिफिट की प्राप्ति होती है. वही Double Accident Benefit से आप समझ सकते है इस राइडर को लेने से बीमा पालिसी में डबल बेनिफिट मिलेगा. जैसे की आप यह भालीभाती जानते है की यह राइडर सिर्फ दुर्घटना मृत्यु होने पर ही इस राइडर का लाभ मिलता है.

  • DAB Rider से एलआईसी पालिसी में Accident Death Benefit का लाभ मिलता है. वैसे पालिसी में Basic Sum Assured है लेकिन DAB Rider होने से अतिरिक्त Sum Assured कवर करना शुरू कर देता है दुर्घटना मृत्यु के लिए.
  • Accident Death Cover के लिए DAB एक सबसे सस्ता राइडर प्लान है. जिसके तहत आप बहुत ही कम प्रीमियम भुगतान करके अतिरिक्त दुर्घटना मृत्यु लाभ ले सकते है.
  • यदि किसी कारण वजह से बीमाकृत व्यक्ति की मृत्यु दुर्घटना से होती है तो नॉमिनी को डबल Sum Assured की लाभ मिलता है.
  • एलआईसी पालिसी में जितना पालिसी टर्म है उतना तक यह DAB Rider कवर करता है. इस बिच में यदि पालिसी होल्डर की दुर्घटना मृत्यु होती है तो नॉमिनी को राइडर का लाभ मिलता है.

Also Read: LIC Accidental Policy in Hindi: दुर्घटना मृत्यु लाभ में डबल बेनेफिट कैसे मिलेगा – अभी पढ़े

DAB Rider के क्या नुकशान हैं (Losses of DAB Rider)

आइये अब जानते है की DAB राइडर में कौन कौन सी नुकशान है. जैसे की इस राइडर के मदद से पालिसी में अतिरिक्त बीमा कवर लिया जा सकता है. लेकिन इसके कुछ नुकशान भी जो कुछ इस तरह है –

  • DAB Rider Plan में आपको अतिरिक प्रीमियम भुगतान करना होता है. जो हर एक 1000 रुपये की साम एस्योर्ड में 1 रुपये चार्ज करता है.
  • यदि बीमाकृत व्यक्ति की मृत्यु प्राकृतिक कारणों से या पहले से किसी बीमारीयों से होती है तो डी ए बी राइडर का कोई भी लाभ नहीं मिलता है.
  • वही यदि बीमाकृत व्यक्ति आत्महत्या कर लेता है तो इस राइडर के तहत कोई भी लाभ नहीं दिया जाएगा.
  • एलआईसी पालिसी टर्म पूरा होने के बाद यदि पालिसी होल्डर की दुर्घटना मृत्यु होती है तो नॉमिनी को कुछ भी लाभ नहीं मिलेगा.
  • एलआईसी DAB राइडर में आपको मचुरिटी बेनिफिट नहीं मिलेगा. वही भुगतान किये गए प्रीमियम फिर से वापस नहीं मिलता है.
  • दोहरी दुर्घटना लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र होने के लिए बीमित व्यक्ति की मृत्यु दुर्घटना की तिथि से 90-180 दिनों के भीतर होनी चाहिए.

Also Read: LIC Policy Band Karne Ki Tarike: ऐसे मिलेंगे बंद पॉलिसी से पैसा, जाने अभी

DAB Rider कैसे ख़रीदे (How to Buy DAB Rider in LIC)

यदि आप DAB Rider in LIC में लेना चाहते है तो आपको बता दे की यह आप तब ले सकते है जब आप नई बीमा पालिसी खरीदते है. वही एलआईसी पालिसी खरीदते वक़्त आप अपने बीमा एजेंट को बता सकते है की आपको Double Accident Benefit Rider भी चाहिए जिसे LIC Policy में Add कर देना है.

  • यदि आप DAB in LIC में Add करना चाहते है तो LIC Policy Form भरते वक़्त फॉर्म में DAB के लिए Tick Mark करना ना भूले.
  • यदि आपका एलआईसी पालिसी में DAB Rider नहीं लिया गया है तो आप एलआईसी ऑफिस में विजिट करके इस राइडर को अपने बीमा पालिसी में ले सकते है.
  • DAB में उतना ही बीमा कवर रहेगा जितना आपका Base Policy में साम एस्योर्ड लिया गया है. वही यह राइडर सिर्फ दुर्घटना मृत्यु के लिए कवर करेगा.

Also Read: LIC KYC Update क्या है, पात्रता, दस्तावेज और अपडेट करने की पूरी प्रक्रिया

DAB Rider की उदहारण (DAB Rider Examples)

मान लीजिये आपका एलआईसी पालिसी 5 लाख साम एस्योर्ड की है और इसमें DAB Rider भी लिया गया है. जिसके तहत 5 लाख रुपये की DAB Sum Assured इस पालिसी में है. तो अब इस पालिसी में दो बीमा कवर है. एक है Normal Death Benefit और दुसरा है Accident Death Benefit.

अब यदि बीमाकृत व्यक्ति की दुर्घटना मृत्यु होती है तो नॉमिनी को डबल बेनिफिट मिलेगा. पहला है की Life Assured मतलब पालिसी होल्डर का मृत्यु हुआ है इसलिए Death Benefit में Normal Death Benefit का 5 लाख मिलेगा. वही मृत्यु का कारण दुर्घटना है इसलिए Accident Death Benefit भी 5 लाख मिलेगा.

इस तरह नॉमिनी को total 10 लाख का लाभ हुआ है. DAB Rider में नॉमिनी को Double Accident Death Benefit का लाभ मिलता है. उम्मीद है की यह DAB Example आपको समझाने में सफल हुई होगी.

FAQs

Q: DAB Rider in LIC जरुरी है क्या?

Ans: हाँ. डबल एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर एक जरुरी राइडर प्लान है जिसे आपको अपनी एलआईसी पालिसी में लेना चाहिए. क्युकी इस राइडर के तहत आपके नॉमिनी को डबल बेनिफिट की प्राप्ति होती है. वही यह डबल एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर खास करके दुर्घटना मृत्यु के लिए कवर करता है.

Q: Double Accident Benefit में कितना प्रीमियम भुगतान करना होगा?

Ans: DAB राइडर लेने से एलआईसी पालिसी में अतिरिक्त प्रीमियम भुगतान करना होता है. जिसके बारे में इस लेख में डिटेल में बताया गया जिसे आपको पढनी चाहिए.

Q: क्या DAB Rider से डबल बेनिफिट मिलेगा?

Ans: हाँ. DAB राइडर से दुर्घटना मृत्यु के लिए बीमा कवर करता है. यदि बीमाकृत व्यक्ति की दुर्घटना मृत्यु होती है तो नॉमिनी डबल बेनिफिट मिलेगा. एलआईसी पालिसी में जितना साम एस्योर्ड लिया गया है उसका डबल लाभ की प्राप्ति होती है.

निष्कर्ष

इस पोस्ट में DAB Full Form in LIC in Hindi, DAB क्या है और इसका लाभ कैसे उठाएं इन सब के बारे में पूरी जानकारी दिया गया है. हमारी यही कोशिश है की, सरल से सरल शब्दों में इन्सुरांस की सही जानकारी आप तक पहुचाया जाये. वही DAB in LIC क्या है (What is DAB in LIC Policy) की जानकारी उपयोगी लगे तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे.

इन्हें भी पढ़े:

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories