LIC से पैसे कैसे कमाए: 6 तरीकें, गारंटीड इनकम होगा

LIC Se Paise Kaise Kamaye: एलआईसी से पैसे कैसे कमाए आइये इस पोस्ट से जानते है. How to Earn Money from LIC of India in Hindi. LIC से पैसा कैसे कमाए इस बारे में पूरी जानकारी हिंदी में.

यदि आप एलआईसी से पैसा कमाने के बारे में सोच रहे है तो आप सही लेख पढ़ रहे है, क्युकी इस LIC Se Paise Kaise Kamaye लेख में आपको पूरी जानकारी मिलने वाला है.

एलआईसी से पैसे कैसे कमाए इस विषय में हमारा एक YouTube विडियो है. विडियो देखने के लिए निचे विडियो पर एक बार टाच करे और विडियो पूरा देखे. यदि आपने अभी तक हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो सब्सक्राइब करना ना भूले.

एलआईसी से पैसे से कैसे कमाये | How to Earn Money From LIC | Earn Money in Hindi | By Suraj Barai

LIC क्या है (What is LIC)

यदि आपको एलआईसी के बारे कुछ ख़ास जानकारी नहीं है तो मैं झट से बता दू की एलआईसी (LIC) भारत देश की एक जीवन बीमा (Life Insurance) कंपनी है. एलआईसी एक शोर्ट नाम है जिसका फुल फॉर्म है लाइफ इन्सुरांस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (Life Insurance Corporation of India) जिसे हिंदी में भारतीय जीवन बीमा निगम के नाम से जाना जाता है.

हिंदी में कंपनी का नाम भारतीय जीवन बीमा निगम
इंग्लिश में कंपनी का नाम Life Insurance Corporation of India
छोटा नाम LIC
स्थापना 1 सितम्बर 1956
मालिक भारत सरकार
कुल संपत्ति ₹380,400,000 lakh
वेबसाइट www.licindia.in
कस्टमर केयर नंबर 022 6827 6827

एलआईसी की संस्थापक भारत सरकार (India Goverment) है. 1 सितम्बर 1956 को एलआईसी की स्थापना की गई थी. इस हिसाब से अभी 1 सितम्बर 2023 को एलआईसी की उम्र 67 साल है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की एलआईसी एक मात्र ऐसी कंपनी है जिसका मालिक 100% भारत सरकार है.

lic-se-paise-kaise-kamaye
lic-se-paise-kaise-kamaye

एलआईसी की कुल संपत्ति ₹380,400,000 lakh (US$510 billion) (2021) है. आज की तारीख में एलआईसी की 114,000 कर्मचारी है जो लगे है एलआईसी को और ऊँचाई तक लाने के लिए.

एलआईसी के बारे में बहुत सारे ऐसे बाते है जिसके बारे में बात करने से ख़तम नहीं होगा. इसलिए हम आपके लिए एक ऐसी लेख लिखेंगे जिसमे एलआईसी के बारे में पूरी जानकारी होगी.

चलिए जानते है की एलआईसी से कैसे पैसे कमा सकते है.

एलआईसी से पैसे कैसे कमाए – LIC Se Paise Kaise Kamaye

LIC Se Paise Kaise Kamaye: एलआईसी से पैसा इनकम करने की बहुत सारे तरीके है. आज की इस लेख में हम एक एक करके बात करेंगे की आप कैसे एलआईसी (LIC) जैसे कंपनी से पैसा इनकम कर सकते है. आइये इस लेख में आगे बढ़ते है.

LIC Se Paise Kamane Ke Tarike:

  1. एलआईसी पालिसी से पैसे कमाए
  2. एलआईसी एजेंट से पैसे कमाए
  3. एलआईसी एम्प्लोयी बनके पैसे कमाए
  4. एन्युटी योजना में निवेश करके पैसे कमाए
  5. गारंटीड योजना से बिना काम किये पैसे कमाए
  6. एलआईसी शेयर्स में निवेश करके पैसे कमाए
  7. एलआईसी डेवलपमेंट ऑफिसर बनके सैलरी कमाई करे
  8. एलआईसी जीवन अक्षय योजना से महीने में पैसे कमाए
  9. एलआईसी ग्राहक (Customer) बनके पैसे कमाए
  10. एलआईसी Sub-Agent बनके पैसे कमाए

लाइफ इन्सुरांस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (एलआईसी) कंपनी के साथ जितने भी लोग जुड़े है वे लोग सभी मोटी सैलरी, वेतन, कमीशन कमाई करते है. वहीँ एलआईसी एक विश्वसनीय बीमा कंपनी, ब्रांड, सबसे पुरानी और भारत का सबसे बढ़ा इन्वेस्टर है जिसके वजह से यहाँ पर काम करना अपने आप में एक गर्व का बात है.

1. एलआईसी बीमा पालिसी से पैसा कमाए – LIC Insurance Policy Se Paise Kaise Kamaye

आज की नई अपडेट बताऊ क्या? 33 करोड़ से भी ज्यादा पालिसी धारक है एलआईसी बीमा कंपनी की जिन्होंने अपना पैसा एलआईसी में निवेश किया है. यदि आप एलआईसी जैसे कंपनी से पैसा कमाना चाहते है तो एलआईसी की कई सारे बीमा योजनायें है जिसमे अपना पैसा निवेश करके अच्छा खासा मुनाफ़ा कमा सकते है.

जी हां यदि आप बिना जोखिम उठाये अपना पैसा निवेश करना चाहते है और एक भोरोसेमंद कंपनी की खोज है तो आप आखे बंद करके एलआईसी की बीमा योजना में पैसा निवेश कर सकते है.

चलिए एलआईसी की बीमा योजना की कुछ बेसिक बाते बता देता हु. आपको पहले यह तय करना है की आप एलआईसी की किस योजना में पैसा निवेश करना है. जैसे एंडोमेंट, इउलिप, पेंशन, फिक्स्ड डिपाजिट, टर्म या शेयर से.

शायद आपको इन योजना के बारे में समझ नहीं है. तो ऐसे वक़्त आप एक अच्छे और प्रोफेशनल एलआईसी एजेंट से मिलकर बात कर सकते है. एलआईसी एजेंट आपको अच्छी सलाह देगा की आप कैसे निवेश कर सकते है. आप किस तरह निवेश करना चाहते, पैसा आपको कब चाहिए और कितना मुनाफ़ा चाहिए इन सब के बारे में आप एलआईसी एजेंट से बात करे.

यदि आप बिना किसी एलआईसी एजेंट की बीमा पालिसी खरीदना चाहते है तो यह पोस्ट पढ़े..

2. एलआईसी एजेंट बनके पैसा कमाए – LIC Agent Banke Paise Kamaye

यदि आपके पास कुछ काम नहीं है तो आप एलआईसी एजेंट बन सकते है. आज की तारीख में लोगो को नौकरी मिलना असंभव जैसा लग रहा है. ऐसे लोग पढ़ाई करके घर में खाली बैठा हुआ और नौकरी की तलाश में है.

इसलिए यदि आप एलआईसी से पैसा कमाना चाहते है तो आपका सामने यह एक विकल्प है ” एलआईसी एजेंट”. एलआईसी एजेंट एक बढ़िया काम है. जैसे की ऊपर हमने कई एलआईसी योजना के बारे में बात की है. उन योजना को बिक्री करने की काम है.

महिने में कमाई (Monthly Income)साल के कमाई (Annual Income)
10,000 रुपये 1,20,000 रुपये
20,000 रुपये 2,40,000 रुपये
30,000 रुपये 3,60,000 रुपये
40,000 रुपये 4,80,000 रुपये
50,000 रुपये 6,00,000 रुपये

चलिए जल्दी से बता दू की एलआईसी एजेंट बनने की योग्यताओं के बारे में. यदि आप एलआईसी एजेंट बनना चाहते है तो आपका उम्र 18 साल के ऊपर और 10वी कक्षा पूरी होनी चाहिए.

यदि आप एलआईसी एजेंट कैसे बने इस बारे में पूरी जानकरी लेना चाहते है तो आप इस लेख को पढ़े जिसमे उमने पहले ही बताया हुआ की आप कैसे एक एलआईसी एजेंट बन सकते है.

3. एलआईसी कर्मचारी बने – LIC Employee Banke Paise Kamaye

यदि आपने अच्छी पढ़ाई की है तो आप एलआईसी में जॉब कर सकते है. जी हां एलआईसी की ऐसी बहुत सारे पोस्ट है जिसमे अप्लाई करके आप एलआईसी की नौकरी ले सकते है.

एलआईसी में नौकरी लेने के लिए आपके पास अच्छी क्वालिफिकेशन होना अति आवश्यक है. ध्यान रखने योग्य बाते बता दू की एलआईसी सरकारी नौकरी के लिए आप अन्य जॉब पोर्टल अपडेट वेबसाइट को फॉलो करे जिसमे हर दिन नई नई जॉब की अपडेट मिलता रहता है.

एलआईसी पोस्ट (LIC Job)महीने की कमाई (Monthly Income)
ब्रांच मेनेजरRs. 2,50,000/-
डेवेलोपमेंट ऑफिसरRs. 50,000/-
अस्सिस्टेंट केशियरRs. 42,000/-
एलआईसी एजेंट कमीसन (कोई सीमा नहीं)

एलआईसी सरकारी नौकरी कई सारे है जिनमे से आप किसी एक की आवेदन करके और परीक्षा पास करने के बाद आप एलआईसी में काम कर सकते है. एलआईसी में नौकरी करने वाले व्यक्ति को आकर्षक सैलरी मिलता है.

आइये कुछ ऐसे एलआईसी नौकरी पोस्ट्स के बारे में बात करते है जैसे – ब्रांच मेनेजर, अस्सिस्टेंट ब्रांच मेनेजर, सेल्स ब्रांच मेनेजर, डेवेलोपमेंट ऑफिसर, केशियर, अस्सिस्टेंट केशियर, सी.एल.आई.ए., एल.आई.सी. एजेंट और भी कई सारे बड़े बड़े पद है.

4. अन्नुनिटी (Annuity) से पैसा कमाए – Pension Policy Se Paise Kaise Kamaye

वार्षिकी (Annuity Plan) एक ऐसी योजना है जो एकमुश्त निवेश करने के बाद आपको जीवन भर नियमित भुगतान प्राप्त करने में मदद करती है. यदि आपके पास पैसा है और आप निवेश करने के लिए तैयार है तो मैं बता दू की Annuity Plan या Pension Policy को देखे.

LIC Pension Plan एक ऐसी योजना है जिसमे सिर्फ एक बार पैसा निवेश करना होता है. और बदले में एलआईसी आपको जीवनभर एक फिक्स्ड धन भुगतान करता रहता है. जैसे आपको हर महीने 1 लाख रुपये भुगतान करेगा एलआईसी…..

ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे कमेंट करे और बताये की Annuity Plan के बारे में आपको पूरी जानकारी चाहिए. जिससे Annuity Plan के बारे एक नई पोस्ट में चर्चा की जाए.

5. एलआईसी जीवनभर कमाई योजना – LIC Regular Income Policy

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में एक ऐसा गारंटीड योजना लांच हुआ है जिसका नाम “जीवन उत्सव” है, जिसमे पालिसी धारक को जीवनभर गारंटीड कमाई मिल सकता है. हालाकिं इसमें आपको पहले 5 साल प्रीमियम भुगतान करना होता है इसके बाद इसके Waiting Period ख़त्म होने के बाद Survival Benefit मिलना शुरू हो जाता है.

इस पोस्ट में हम बात कर रहे की LIC Se Paise Kaise Kamaye इस लिए एलआईसी की कुछ गारंटीड योजना के बारे में बात कर रहे जिसमे Life Time पैसा कमाई होता रहता है. यदि आपको एलआईसी Jeevan Utsav Plan के बारे ज्यादा जानकारी नहीं है तो हमारी जीवन उत्सव पोस्ट को पढ़े.

LIC Jeevan Utsav एक गारंटीड एडिशन देने वाला और व्होल लाइफ कमाई देने वाला 2023 की नई योजना है. एलआईसी की जीवन उत्सव योजना को 29 November 2023 को लांच किया गया है. इस योजना में साम एस्योर्ड 5 लाख से शुरू होता है जिसमे साम एस्योर्ड की 10% (Rs. 50,000/-) Regular Income Benefit में पालिसी धारक को दिया जाता है.

एलआईसी जीवन उत्सव योजना में कितना साम एस्योर्ड लेने पर कितना रेगुलर इनकम मिलेगा इसके बारे में जानने के लिए निचे की एक उदाहरण देखे. जीवन उत्सव योजना में नुन्यतम साम एस्योर्ड 5 लाख है और अधिकतम की कोई सीमा नही है.

LIC Jeevan Utsav Sum Assured (जीवन उत्सव की बीमित राशि)LIC Jeevan Utsav’s Regular Income (जीवन उत्सव की रेगुलर कमाई)
5 लाख Rs. 50,000/-
10 लाखRs. 1,00,000/-
15 लाख Rs. 1,50,000/-
20 लाख Rs. 2,00,000/-
25 लाख Rs. 2,50,000/-
30 लाख Rs. 3,00,000/-
35 लाख Rs. 3,50,000/-
40 लाख Rs. 4,00,000/-
50 लाख Rs. 5,00,000/-

यदि आप जीवन उत्सव में साम एस्योर्ड को बढ़ा कर लेते है तो रेगुलर इनकम भी बढ़ जाता है. वहीँ जीवन उत्सव में अन्य कई फीचर उपलब्ध है जिसे जानने के बाद आप भी अपनी लाइफ टाइम इनकम बना पायेंगे इस योजना को खरीद कर. एलआईसी जीवन उत्सव के बारे पढ़े.

FAQs

Q: LIC क्या होता है?

Ans: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भारत देश का एक सरकारी जीवन बीमा कंपनी है. जिसमे आप बीमा पालिसी खरीद सकते हो. एलआईसी की बीमा योजना से आप अपनी फाइनेंसियल प्लानिंग को बेहतर तरीके से प्लान कर सकते हो. इसके साथ ही आप लाइफ टाइम पैसे भी कमाई कर सकते हो.

Q: LIC से पैसे कैसे कमाए?

Ans: एलआइसी से पैसे कमाई करने के कई तरीके उपलब्ध है. जैसे एलआईसी एजेंट बनकर, कर्मचारी बनकर, शेयर होल्डर बनके, डेवलपमेंट ऑफिसर बनके, ग्राहक बनके, शेयर्स में निवेश करके, पेंशन प्लान में पैसे निवेश करके आदि.

Q: LIC से कितना पैसे कमाई कर सकते है?

Ans: एलआईसी से पैसे कमाई करने की कोई लिमिट नहीं है. यदि आप एलआईसी की कर्मचारी बनते हो तो शायद आपके लिए एक लिमिट होगी पैसे कमाई की क्युकी कर्मचारी को सैलरी मिलता है. वहीँ यदि आप एक एजेंट या शेयर होल्डर बन जाते हो तो पैसे कमाई की कोई सीमा नहीं है. आमतौर पर एलआईसी से आसानी से महीने के 40 हजार से 50 हाजार कमाई किया जा सकता है.

Q: LIC Agent बनके कैसे पैसा कमाई होगा?

Ans: एलआईसी एजेंट बनने के बाद एजेंट को पालिसी बिक्री करना होता है जिसके बदले में एजेंट को कमीशन मिलता है. वहीँ एलआईसी एजेंट को पहले एलआईसी योजना को अच्छे से समझना होता है और पालिसी कैसे बेचा जाता है उसे भी सीखना होता है. क्युकी जब तक आप पालिसी नहीं बेचोगे तब तक आपकी कमाई नहीं होता है.

Q: LIC में बिना काम किये पैसे कमाई होगा क्या?

Ans: हाँ, एलआईसी में बिना काम किये पैसे कमाई हो सकता है. इसके लिए आपको एलआईसी कंपनी में निवेश करना होगा. एलआईसी की शेयर्स में निवेश कर सकते है जिसमे कमाई होता है, इसके अलेवा आप एलआईसी की पेंशन स्कीम, गारंटीड प्लान आदि में पैसा निवेश करके घर बैठे बिना काम किये पैसे कमाई कर सकते है.

निष्कर्ष: Conclusion of LIC Se Paise Kaise Kamaye

मुझे उम्मीद है की LIC Se Paise Kaise Kamaye की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी, lic या Insurance से पैसे कैसे कमाए करने के लिए आपको एलआईसी की योजना में निवेश करना चाहिए जहां से आप अच्छा रिटर्न ले सकते है. यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो कृपया अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले.

अन्य पोस्ट पढ़े:

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories