How to Change Name in LIC Policy – Hindi

How to Change/Correction Name in LIC Policy in Hindi – यदि आप एल.आई.सी पालिसी की नाम को Change या Correction करवाना चाहते है तो यह पोस्ट पढ़े. इस लेख में आपको LIC Name Change in Hindi से सम्बंधित जानकारी मिलेगा. आइये LIC Name Correction in Hindi के बारे में जानते है.

एल.आई.सी को सितम्बर 1956 को स्थापना किया गया था जो भारत देश की सबसे बढ़ी बीमा कंपनी है. आज इन्सुरांस मार्केट में लगभग 75% मार्केट एकमात्र एल.आइ.सी. की है. यदि इनके पालिसी होल्डर की बात करे तो 33 करोड़ से भी ज्यादा बीमा धारक है एल.आई.सी. बीमा कंपनी में. एल.आई.सी. में कई तरह की बीमा योजना है जैसे एंडोमेंट प्लान, मनी बेक प्लान , टर्म इन्सुरांस, पेंशन प्लान, चाइल्ड प्लान, सिंगल प्रीमियम प्लान आदि.

जीवन बीमा पालिसी लेने के बाद एल.आई.सी. ने कई ऐसे सुबिधा दी है जिससे आप एल.आई.सी. पालिसी से जुडी जानकारियाँ को बदल सकते है. यदि आप एल.आई.सी. पालिसी में नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, नॉमिनी, ब्रांच, बैंक डिटेल्स आदि को बदलना चाहते है तो इसे भी बदल सकते है.

change-lic-name

आज की इस लेख में हम एल.आई.सी. पालिसी की नाम बदलने के बारे में जानेंगे.

जब एल.आई.सी की पालिसी खरीदा गया था तब हो सकता है आपका डाक्यूमेंट्स में नाम गलत था और उसी नाम से पालिसी इस्सू कर दिया गया. या किसी अन्य कारण से एल.आई.सी. पालिसी में नाम को बदलना चाहते है. यहाँ पर कुछ ऐसे कारण हो सकता है जिसके वजह से एल.आई.सी. की जीवन बीमा पालिसी में नाम को बदलना चाहते है.

किन परिस्थितियों में पॉलिसी दस्तावेजों में एलआईसी पॉलिसी का नाम बदलने की अनुमति है? आइये जानते है –

  • जब कोई महिला शादी के बाद अपना उपनाम बदलना चाहती है
  • बच्चे को गोद लेने के मामले में
  • यदि बीमित व्यक्ति ने किसी कारण से कानूनी रूप से अपना नाम/उपनाम बदल दिया है
  • यदि पॉलिसीधारक के नाम की वर्तनी गलत है।

इस पोस्ट में एल.आई.सी. पालिसी की नाम को बदलने की जानकारी दी गई है.

इन्हें भी पढ़े

Name Correction in LIC Policy in Hindi – एल.आई.सी. में नाम कैसे बदले?

जीवन बीमा पालिसी में LIC New Name के लिए या Name Corection के लिए आपको एल.आई.सी. ब्रांच ऑफिस में एक LIC Name Change Application लिखना होगा. अभी वर्तमान में ऐसी कोई फॉर्म नहीं है जिससे एल.आई.सी. पालिसी की नाम को बदला जा सके इसलिए आपको एक एप्लीकेशन लिखकर आपका एल.आई.सी. पालिसी की सर्विसिंग ब्रांच ऑफिस में जमा करनी है.

एप्लीकेशन के साथ जरुरी दस्तावेज़ जमा करनी है जैसे आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और एफिडेविट जिसमे यह साफ़ साफ़ लिखा होनी चाहिए की आपका नाम क्या है और पहले क्या नाम था. यह लिखा होनी चाहिए की आपका नाम को करेक्शन या नाम को बदला गया है.

आइये स्टेप बाय स्टेप जानते है-

स्टेप 1: LIC Name Change के लिए एक Application लिखना है. जिसमे यह बताना है की आपका पालिसी में गलत नाम है या स्पेल्लिंग गलत है जिसे बदलना चाहते है. बीमा पालिसी में कौन सी नाम है और अब कौन सी नाम रखना है यह भी लिखना है.

स्टेप 2: एप्लीकेशन लिखते वक़्त यह शुरू में लिख्नमा है की To, The Branch Manager, LIC of India इसके बाद ब्रांच का Address लिखना है. यह एप्लीकेशन एक खाली सफ़ेद पेपर में लिखना है जिससे एल.आई.सी अधिकारी पत्र को पढ़ सके.

स्टेप 3: एप्लीकेशन की Subject में आपको यह लिखना है की “Application for Name Correction in LIC Policy in Hindi” जिससे एल.आई.सी. ब्रांच ऑफिस में समझ सके की एप्लीकेशन किस बारे में है.

स्टेप 4: अब एप्लीकेशन में यह लिखे की पालिसी नंबर कौन सी है, आपका नाम क्या है पालिसी में और अब किस नाम को रखना है. ये सभी चीजे लिखने के बाद अंत मैं आपका हस्ताक्षर करना है.

स्टेप 5: एप्लीकेशन लिख लेने के बाद आपका सभी जरुरी दस्तावेज़ की कॉपी देनी है. ध्यान रहे की सभी नाम बदलाव दस्तावेज़ की कॉपी में Government Gazetted officer attested होनी चाहिए. यदि आपके पास ये सब दस्तावेज है तो इन्हें भी दे जैसे –

  • एक अखबार का विज्ञापन (Newspaper advertisement)
  • मजिस्ट्रेट को सौंपे गए एक आधिकारिक घोषणा और हलफनामे (affidavit)
  • पॉलिसीधारक का नाम धारण करने वाला विवाह प्रमाणपत्र (Marriage certificate)
  • एक दत्तक ग्रहण कार्य (Adoption deeds)

स्टेप 6: इसके साथ अन्य दस्तावेज़ भी चाहिए जिसमे आपका नाम बदला गया है. जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ऐज प्रूफ, एड्रेस प्रूफ आदि. ये सभी ब्रांच ऑफिस में Submit करने के बाद ब्रांच ऑफिस वाले आपका एप्लीकेशन को प्रोसेस करना शुरू कर देगा.

आपको इस बात का भी ध्यान रखना है की एल.आई.सी. पालिसी में नाम को बदलने के लिए या जब आपका एप्लीकेशन को सबमिट करते है तब कुछ फीस भी लग सकता है.

ये भी पढ़े

जरुरी बाते एल.आई.सी में नाम बदलने के लिए – Key Points to Change LIC new name

कुछ ऐसे जरुरी बाते है जिसे आपको पता होनी चाहिए जब आप अपनी एल.आई.सी. पालिसी में नाम को बदलने के लिए जा रहे है. आइये ऐसे बाते जानते है.

  • एल.आई.सी. में नाम बदलने की यह काम आपका एल.आई.सी. की सर्विसिंग ब्रांच ऑफिस में होगा. किसी अन्य एल.आई. सी. ब्रांच में आपका एप्लीकेशन जमा करने से नहीं होगा. आपका बीमा पालिसी जिस ब्रांच से खरीदी गई है उसी ब्रांच में एप्लीकेशन को सबमिट करनी है.
  • एप्लीकेशन जमा करते वक़्त आपके पास सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स होनी चाहिए जिससे कंपनी वेरीफाई कर सके. ध्यान रखे की ये सभी डाक्यूमेंट्स में आपका नाम सही हो जिससे बीमा कंपनी में प्रमाण किया जा सके की आपका नाम बदला गया है.
  • LIC Name change request application में आपको यह साफ़ लिखना है की बीमा पालिसी में आपका नाम गलत है और अब आप इसे सही करना चाहते है. जिसके वजह से यह एप्लीकेशन जमा की जा रही है.
  • एल.आई.सी. पालिसी में नाम को बदलने के लिए आप अपनी बीमा एजेंट की मदद ले सकते है. जिन्हें इन सब के बारे में अच्छी जानकारी रहती है. इसके अलेवा आप एल.आई.सी. की कस्टमर केयर से सीधे संपर्क कर सकते है.
  • एप्लीकेशन सबमिट करते वक़्त एल.आई.सी. कंपनी आपसे कुछ चार्जेज ले सकती है जिसके बारे में आपको ब्रांच ऑफिस से पता चल जाएगा.
  • इस बात की ध्यान रखे की यदि आपका बीमा पालिसी में नाम गलत है तो जल्दी से बदल दे जिससे भविष्य में कोई परेशानी ना हो. क्युकी यदि नाम गलत है तो क्लेम करते वक़्त कई सारे समाश्या का सामना करना पढ़ सकता है.

Insurance Policy Name Correction Letter in Hindi

यदि आप एल.आई.सी. पालिसी में नाम करेक्शन के लिए हिंदी में एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो यह एप्लीकेशन देखे.

सेवा में,                               तिथि: _________

श्रीमान शाखा प्रबंधक,
_________ ( बीमा डिपार्टमेंट)
इंश्योरेंस कंपनी का नाम,
__________ (इंश्योरेंस कंपनी का पता)
पिन कोड: _________

श्रीमान जी,

विषय: इंश्योरेंस पॉलिसी ______ (इंश्योरेंस पॉलिसी नंबर ) में नाम ठीक करवाना।

मेरी बीमा पॉलिसी जो मैंने दिनांक ______ (दिनांक) को ली है। यह पोलिसी __ वर्ष को समाप्त हो रही है। मैं इस पोलिसी में अपने नाम की स्पेलिंग ठीक करवाना चाहता हूं । एप्लीकेशन के साथ कस्टमर रिक्वेस्ट फॉर्म, मेरा ________ आई डी प्रूफ और एड्रेस कार्ड की फोटोकॉपी संलग्न हैं। मेरी डिटेल इस प्रकार हैं :

पॉलिसी धारक का नाम: ____________
पॉलिसी नंबर: ____________
पोलिसी आरंभ की तिथि: ____________
जन्म तिथि: ____________
इंश्योरेंस की राशि: ____________
पता: ____________

आपसे अनुरोध है कि इस पोलिसी में मेरे नाम की स्पेलिंग ________ (पॉलिसी धारक का सही नाम) ठीक कर दी जाएं।

आपकी अति कृपा होगी।

किसी औपचारिकता के लिए आप मेरे मोबाइल नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हैं।

धन्यवाद

प्रार्थी,
नाम: _________
पता: _________
मोबाइल नंबर: _________

संलग्न:

  1. पोलिसी चेंज रिक्वेस्ट एप्लीकेशन फॉर्म
  2. मेरे पहचान पत्र की प्रति
  3. आई डी प्रूफ
  4. _______ (अन्य डाक्यूमेंट्स)

Application source: https://www.lettersinhindi.com/

Change of name in LIC policy sample letter

To,
The Manager,
Branch: 498

Sub: Change of name in LIC policy

Dear Sir/Madam,
I am writing this to hereby request change of name in LIC policy with new name after marriage.

I hold two policies XXXX5542 and XXXX239 in your branch, copies of which are attached with this letter. The policies are under the name of Suraj Barai which I request you to change to new name – Suraj Lohar. I am also attaching copy of marriage certificate and affidavit of name change as proof for your reference.

Kindly do the needful.

Thanking you,
Suraj Barai

Attachments:
Marriage certificate copy
Name change affidavit copy
Policy copy

Application source: https://www.indiastudychannel.com/

निष्कर्ष

उम्मीद करते है की यह How to Change Name in LIC Policy – Hindi की जानकारी आपके लिए मददगार साबित हुई है. एल.आई.सी. भारत देश की सबसे बढ़ी इन्सुरांस कंपनी है इसलिए आपका एप्लीकेशन को जल्द से जल्द प्रोसेस करेगा. यह एक बहुत बढ़ी समाश्या है इसलिए भविष्य में परेशानी ना इसके लिए पालिसी में नाम को ठीक कर लेनी चाहिए. यदि Change Name in LIC Policy in Hindi से सम्बंधित आपका कुछ सवाल है तो कमेंट में बताये…

यह भी पढ़े

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories