LIC Kanyadan Policy in Hindi: अब बिटिया के शादी की पैसा LIC देगा, पूरी जानकारी ले

LIC Kanyadan Policy in Hindi: कुछ साल पहले ही एलआइसी ने कन्यादान पॉलिसी को लांच किया था। लेकिन अब एलआईसी की यह कन्यादान योजना इतना तेज़ी से हमारे देश मे फ़ैल गया है कि यह अनुमान लगाना भी अब मुश्किल है।

जैसे कि इस योजना की नाम से ही पता चलता है कि कन्या को दान करने के लिए योजना को बनाया गया है। मतलब यदि आपका बिटिया है और आप अपनी बिटिया की शादी के लिए पैसा जमा करना चाहते हैं तो एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी को देख सकते है।

एलआईसी कन्यादान योजना उन लोगो के लिए है जो अपनी बिटिया की शादी के लिए पैसा इकठ्ठा करना चाहता है। वैसे हालही में मोदी सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना को लांच किया था। लेकिन यदि कोई एलआईसी में अपनी बेटी के लिए पैसा रखना चाहे तो वे एलआईसी की कन्यादान स्कीम में रख सकता है।

इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि एलआईसी की कन्यादान स्कीम की लाभ, नुकशान, लोन, सरेंडर,मृत्यु लाभ, दुर्घटना मृत्यु लाभ, मैच्यूरिटी लाभ और टेक्स की छूट के बारे में।

आइये एलआइसी कन्यादान योजना के बारे में पूरी जानकारी लेते है। LIC Kanyadan Scheme Full Details in Hindi.

यदि आपने हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब नही किया है तो आपका फ़ोन में यूट्यूब एप्प खोले और सर्च कर Suraj Barai और चैनल को सब्सक्राइब करे।

Contents hide

LIC Kanyadan Plan Full Details in Hindi

एलआइसी की कन्यादान प्लान एक योजना है जो एलआईसी की टेबल नंबर 933 जीवन लक्ष्य योजना की साब योजना है। यह प्लान उनके लिए बढ़िया है जो अपनी बिटिया की विवाह के लिए पैसा इकठ्ठा करना चाहते है।

LIC Kanyadan Policy Full Details

एलआईसी कन्यादान स्कीम एक नॉन लिंक्ड और इंडिविजुअल बीमा योजना है जो बोनस के साथ मैच्यूरिटी में प्रदान करती है। इस योजना में पिता की मृत्यु होने पर मृत्यु लाभ में एक रेगुलर इनकम प्रदान करती रहती है। इसके साथ ही कन्यादान योजना में 3 साल प्रीमियम भुगतान नही किया जाएगा जिसके बारे में हम आगे और अच्छी तरह बात करने वाले है।

यदि कोई व्यक्ति अपनी बेटी के लिए कन्यादान योजना की खाता खुलवाता है और उसके बाद बिटिया की पिता का किसी कारण वजह से मृत्यु हो जाता है तो आगे की प्रीमियम भुगतान करना बंद हो जाता है और बदले में एलआईसी बिटिया को सलहाना रेगुलर इनकम प्रदान करती है।

कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम
योजना एल.आई.सी. कन्यादान पालिसी
प्लान एल.आई.ससी. जीवन लक्ष्य प्लान
टेबल नंबर 933
आयु 18 से 50 साल
अवधी 13 से 25 साल
बीमित राशि न्यूनतम1,00,000/- (1 लाख)
बीमित राशि अधिकतमकोई सीमा नहीं
ऋण सुविधा2 वर्ष के बाद लोन उपलब्ध है।
मृत्यु लाभ उपलब्ध है।
दुर्घटना मृत्यु लाभ उपलब्ध है।
सरेंडर 2 वर्ष के बाद

आइये कन्यादान स्कीम के बारे में और अच्छी तरह समझते है। इस योजना के सभी फायदे और इनके अन्य खास बातें जानते है।

कन्यादान स्कीम की खास बातें – LIC Kanyadan Highlighted Benefits

  • यह एक कन्यादान योजना है जो बिटिया की शादी के लिए पैसा जमा कर सकते है इस योजना की तहत।
  • कन्यादान स्कीम में पिता की मृत्यु होने पर सुम एसयोर्ड की 10 फीसदी राशि रेगुलर इनकम के तौर पर दिया जाएगा।
  • इस योजना में पिता की मृत्यु होने पर आगे की सभी प्रीमियम मतलब किस्तें माफ हो जाएगा।
  • कन्यादान प्लान में पिता की मृत्यु होने पर तुरंत सुम एसयोर्ड प्रदान किया जाएगा।
  • जब यह स्कीम मैच्यूर होगा तब बिटिया की शादी के लिए सुम एसयोर्ड और बोनस एक साथ पिता की हाथ मे दिया जाएगा।
  • कन्यादान योजना में खाता खोलते वक़्त कोई भी बिटिया की मालिक बनके इस योजना को ले सकते है। जैसे – माता, पिता, चाचा, चाची, मामा, मामी आदि।
  • कन्यादान स्कीम में जो बच्चे की मालिक है उनका उम्र 18 से 50 साल के अंदर होना आवश्यक है।
  • कन्यादान प्लान में 3 साल के बाद लोन लेने की सुविधा उपलब्ध हैं।
  • एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी, एलआईसी की कोई भी बीमा एजेंट के पास से खाता खुलवा सकते है।
  • एल.आई.सी. कन्यादान पालिसी में 13 साल से 25 साल अवधी दी गई है.
  • पालिसी अवधी की तुलना में ३ वर्ष प्रीमियम भुगतान नहीं करना है.
  • कन्यादान पालिसी में फ्री लुक पीरियड 15 दिन की है जिससे पालिसी को वापस करके पैसा ले सकते है.
  • प्रीमियम भुगतान के लिए Yearly, Half Yearly, Quarterly और Monthly मोड दी गई है.
  • कोई भी व्यक्ति दिन के 75 रुपये बचत करके कन्यादान पालिसी से 11 लाख रुपये ले सकते है.
  • कन्यादान पालिसी शेयर मार्किट से जुड़ी हुई नहीं है.
  • एल.आई.सी. कन्यादान पालिसी में प्रीमियम भुगतान के लिए 30 दिन की ग्रेस पीरियड दी गई है.
  • इस योजना के अंतर्गत विकलांगता राइडर का लाभ भी प्राप्त किया जा सकता है.
  • एल.आई.सी कन्यादान में प्रीमियम चार्ट को समझना बहुत आसान है.
  • एल.आई.सी कन्यादान पालिसी में 1.5 लाख तक की इनकम टैक्स की लाभ उठाया जा सकता है.
  • एल.आई.सी कन्यादान पालिसी पूरी तरह से कर मुक्त है.
  • पालिसी धारक की मृत्यु होने पर तुरंत 5 लाख की मृत्यु लाभ है.
  • कन्यादान पालिसी में बीमित राशि की कोई भी सीमा नहीं दी गई है.
  • एल.आई.सी कन्यादान पालिसी में हर साल बोनस घोषित किया जाता है जिसका लाभ पालिसी धारक ले सकते है.
  • कन्यादान पालिसी में loan लेने के सुबिधा उपलब्ध है.
  • कन्यादान पालिसी को 2 साल के बाद बंद करने की सुबिधा दी गई है.
  • कन्यादान पालिसी लेने के बाद बीमा कवर की प्राप्ती होती है.
  • कन्य्दान में पालिसी में दुर्घटना मृत्यु लाभ है.

अन्य पोस्ट पढ़े

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी की पात्रता – Eligibility for LIC Kanyadan Policy

  • कन्यादान पालिसी को केवल बच्चे की पिता और माता ही खरीद सकते है.
  • इस योजना को केवल एल.आई.सी.एजेंट के द्वारा ही खरीदी जा सकती है.
  • कन्यादान स्कीम में बीमित राशि कम में 1,00,000/- रुपये होनी चाहिए.
  • इस योजना में पिता या माता की आयु 18 से 50 के बिच में होना आवश्यक है.
  • कन्यादान में अवधी 13 साले से 25 साल के बिच होना चाहिए.
  • कन्यादान में प्रीमियम भुगतान Yearly, Half Yearly, Quarterly और Monthly किया जाएगा.

कन्यादान स्कीम की अवधि – LIC Kanyadan Policy Term Details

कन्यादान योजना में अवधि कितना है इस बारे में जानते है। एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी लेते वक्त आप 13 साल से 25 साल की अवधि ले सकते है।

खास बात यह है कि इस योजना में आप जितना अवधि लेंगे उस अवधि से 3 साल कम किस्तें जमा करनी होगी।

जैसे –

  • यदि कोई 13 साल की अवधि लेता है तो उन्हें सिर्फ 10 साल प्रीमियम जमा करनी है।
  • यदि कोई 18 साल की अवधि लेता है तो उन्हें 15 साल प्रीमियम जमा करनी है।
  • यदि कोई 21 साल की अवधि लेता है तो उन्हें 18 साल प्रीमियम जमा करनी है।
  • यदि कोई 25 साल की अवधि लेता है तो उन्हें 22 साल प्रीमियम जमा करनी है।

इस तरह की अवधि लेने से 3 साल प्रीमियम जमा नही करना है। कन्यादान योजना में 3 साल की प्रीमियम माफ हो जाता है।

एलआईसी कन्यादान योजना आयु सीमा – LIC Kanyadan Age Limit

कई ऐसे लोग है जो हमेशा यह पूछता है कि यह पॉलिसी बच्चे की नाम मे होगा क्या? तो इसका जवाब है नही। एलआईसी की कन्यादान की योजना में बच्चे की पिता या माता के नाम पर ही इस योजना की लिया जा सकता है।

क्योंकि बच्चे की पिता या माता ही प्लानिंग करते है कि वे अपनी बिटिया की शादी बड़ी धूमधाम से करेंगे। बिटिया के विवाह के लिए पैसा भी वही जमा करते है इसलिए इस योजना को लेते वक्त बच्चे की पिता या माता की डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है।

बच्चे की पिता और माता के नाम पर होने से यदि भगवान ना करे बच्चे की पिता या माता की मृत्यु हो जाता है तो सभी लाभ बिटिया को मिलना शुरू हो जाता है।

तो कन्यादान पॉलिसी में आयु सीमा 18 साल से 50 साल है। बच्चे की पिता या माता की उम्र इस बीच मे होना चाहिए जिससे इस पॉलिसी को लिया जा सके।

वही पर कई लोग यह सवाल भी पूछते है कि बिटिया तो अब बड़ी हो चुकी है तो क्या कन्यादान स्कीम से पैसा मिलेगा। तो इसका जवाब है कि मिलेगा लेकिन इस योजना को लेते वक्त आप अवधि मतलब टर्म को इस तरह चुने जिससे कन्यादान पॉलिसी आपका बिटिया की विवाह के समय पर मैच्यूर हो।

अब जैसे आपका बेटी की आयु 10 साल है और कन्यादान स्कीम लिया गया है 21 साल के लिए तो ऐसे में पॉलिसी मैच्यूर होगा बिटिया की आयु 31 में।

तो सोच समझ कर अवधि की चयन करें जिससे बिटिया को शादी की समय पर ही मैच्यूरिटी का पैसा मिले।

अन्य पोस्ट पढ़े

कन्यादान योजना में सुम एसयोर्ड की सीमा – Sum Assured Limit

एलआईसी की कन्यादान प्लान में Sum Assured कितना ले सकते है इस बारे में जानते है।

कन्यादान स्कीम में न्यूनतम साम एसयोर्ड 1,00,000/- (1 लाख) रुपए है। वही इस योजना में अधिकतम साम एसयोर्ड की कोई सीमा नही है।

साम एसयोर्ड ही है, जिससे पता चलता है कि आपका बीमा पॉलिसी कितना कवर करता है। बीमा पॉलिसी में साम एसयोर्ड पर ही बोनस जोड़ता है।

यदि आप Sum Assured के बारे में अच्छी तरह समझना चाहते है तो आपको यह पोस्ट पढ़नी चाहिए।

एलआईसी कन्यादान मैच्यूरिटी लाभ – LIC Kanyadan Maturity Benefit

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी मैच्यूरिटी होने पर सुम एसयोर्ड और बोनस एक साथ प्रदान किया जाता है। मैच्यूरिटी की लाभ तभी मिलता है जब कन्यादान स्कीम की अवधि खत्म हो जाता है।

वही पर यदि कोई व्यक्ति यह सवाल करे कि यदि मैच्यूरिटी पूरा होने से पहले बिटिया की शादी हो गया तो पैसा मिलेगा क्या। तो इसका जवाब है कि जब इस योजना की अवधि पूरी होगी तभी मैच्यूरिटी का पैसा मिलेगा।

ध्यान रखने योग्य बात यह है कि इस योजना की मैच्यूरिटी की कुल राशि बिटिया की पिता उठा सकते हैं। इस योजना की मैच्यूरिटी राशि उठाने के लिए बिटिया की कोई आवश्यकता नही। ये सभी कार्य बिटिया के पिता कर सकता है।

आप यह ना सोचे कि पैसा लेते वक्त बिटिया की हस्ताक्षर चाहिए या बिटिया की बैक खाता में पैसा जमा किया जाएगा। मैच्यूरिटी राशि पिता की बैंक खाता में दिया जाएगा।

एलआइसी कन्यादान पॉलिसी मृत्यु लाभ – LIC Kanyadan Death Benefit

जैसे कि एलआईसी की योजना है इसलिए कन्यादान स्कीम में मृत्यु लाभ की प्राप्ति होती है। कन्यादान पॉलिसी में जिसे नॉमिनी रखा जाएगा उसे ही मृत्यु लाभ की प्राप्ति होगी।

आइये जान लेते है कि कन्यादान पॉलिसी में मृत्यु लाभ क्या है। कितना राशि मिलेगा यदि बिटिया की पिता या माता की मृत्य हो जाता है तो, आइए जानते है।

इस योजना को लेने के बाद और यदि प्रीमियम समय समय पर जमा हो रहा है। या फिर पॉलिसी चालू है तो ऐसे वक्त यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाता है तो निम्न लाभ मिलेगा। जैसे-

  • पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर बिटिया को प्रीमियम जमा नही करना पड़ेगा। भविष्य की सभी किस्तें माफ हो जाएगा।
  • कन्यादान स्कीम में मृत्यु होने पर अगले 10 साल तक 10 फीसदी मिलेगा सुम एसयोर्ड की।
  • यदि इस योजना में टर्म राइडर लिया हो तो तुरंत टर्म राइडर की सुम एसयोर्ड की प्राप्ति होगी।
  • यदि दुर्घटना राइडर लिया हो और दुर्घटना से मृत्यु हो जाता है तो नॉमिनी को दुर्घटना मृत्यु लाभ की प्राप्ति होगी।

ध्यान रखने योग्य बात यह है कि इस योजना में जिसे नॉमिनी रखा जायेग उसे ही ऊपर की बताया हुआ मृत्यु लाभ की प्राप्ति होगी। इस लिए कन्यादान स्कीम को लेते वक्त नॉमिनी का नाम अंकित करना ना भूले।

एलआइसी कन्यादान पॉलिसी दुर्घटना मृत्यु लाभLIC Kanyadan Accident Death Benefit

एलआइसी की कन्यादान स्कीम में दुर्घटना मृत्यु लाभ की विकल्प है। जब भी आप इस योजना को लेने के लिए जा रहे है उस वक़्त ध्यान पुर्बक दुर्घटना मृत्यु लाभ राइडर को पॉलिसी में लेना ना भूले।

दुर्घटना मृत्यु राइडर लेने से लाभ यह है कि बीमा धारक की दुर्घटना से मृत्यु होने पर आपने जितना बेसिक सुम एसयोर्ड लिया है उतना बेसिक सुम एसयोर्ड फिर से मिलेगा।

मतलब डबल बेनिफिट है। पहला नॉर्मल मृत्यु लाभ और दूसरा है दुर्घटना मृत्यु लाभ।

अन्य पोस्ट पढ़े

एलआइसी कन्यादान पॉलिसी टर्म राइडर लाभLIC Kanyadan Policy Term Rider Benefit

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी में टर्म राइडर का एक विकल्प है जिसे अलग से लेना होता है। इसलिए यदि आप कन्यादान स्कीम ले रहे है तो टर्म राइडर को जरूर ले।

टर्म राइडर में क्या होता है कि आपने जितना बेसिक सुम एसयोर्ड लिया हुआ है उतना और बीमा कवर मिल जाता है। जैसे आपने 5 लाख सुम एसयोर्ड की कन्यादान पालिसी खरीदी है। यदि वही पर टर्म राइडर को लेते है तो बीमा कवर और 5 लाख आ जायेगा।

तो टोटल बीमा कवर हुआ 10 लाख रुपये। इसलिए कन्यादान योजना में टर्म राइडर को जरूर ले।

ध्यान रखने योग्य बात यह है कि टर्म राइडर लेने से प्रीमियम थोड़ा बढ़ जाएगा। लेकिन उसके बदले आपको बीमा कवर मिलेगा।

एलआइसी कन्यादान पॉलिसी लोन लाभLIC Kanyadan Loan Benefit

एलआइसी कन्यादान पॉलिसी में लोन लेने की सुविधा उपलब्ध है। यदि आप मैच्यूरिटी से पहले पैसा लेना चाहते है तो लोन पर, कन्यादान योजना से ले सकते है।

ध्यान रखने योग्य बात यह है कि लोन 2 साल पूरी होने के बाद ही मिलता है। और जो भो लोन की राशि होगी उसका व्यज भी भुगतान करना होगा।

  • 2 साल पूरी होने के बाद लोन मिलेगा।
  • हर 6 महीने में व्याज भुगतान करना होगा।
  • लोन वापस नही करने से मैच्यूरिटी से काट लिया जाएगा।
  • लोन की राशि पॉलिसी धारक कि बैंक खाता में दिया जाएगा।
  • लोन की राशि और व्याज ऑनलाइन से भुगतान कर सकते है।

एलआइसी लोन के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप यह पोस्ट पढ़े।

एलआईसी कन्यादान स्कीम सरेंडर – LIC Kanyadan Plan Surrender

यदि कोई कन्यादान पॉलिसी को बीच मे बंद करना चाहता है तो वे कन्यादान पॉलिसी को कम से कम 2 साल पूरी होने के बाद ही पॉलिसी सरेंडर कर सकता है।

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी में सरेंडर की सुविधा है जिससे पॉलिसी को बंद करके पैसा उठा सकते है। यदि आप पॉलिसी बंद करने की तरीके के बारे में जानना चाहते है तो यह पोस्ट पढ़े।

एलआइसी कन्यादान स्कीम आयकर लाभ – LIC Kanyadan Tax Benefits

एलआईसी कन्यादान स्कीम में टैक्स की छूट दी गई है। यदि आप टैक्स पेयर है तो आपके लिए खुसी की बात है।

क्योंकि एलआईसी कन्यादान में सेक्शन 80C और सेक्शन 10/10D के तहत टेस्ट की लाभ उठा सकते है।

अन्य पोस्ट पढ़े

एलआईसी कन्यादान स्कीम दस्तावेजLIC Kanyadan Documents

यदि आप कन्यादान पॉलिसी को लेने जा रहे है तो आपको यह पता होनी चाहिए कि इस योजना के लिए आपको किन किन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता है।

कन्यादान की दस्तावेज़ में आपका आईडी प्रूफ, ऐज प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, पैन कार्ड, बैंक खाता और बीमा धारक की एक कॉपी फ़ोटो चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता
  • फ़ोटो

इस बात का ध्यान रखे कि नॉमिनी की नाम और आयु देना होगा।

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी कैसे खोले – How to Open Kanyadan Account

यदि आप जानना चाहते है कि एलआईसी कन्यादान स्कीम को कैसे खोलते है तो आइए जानते है।

कन्यादान स्कीम खोलने के लिए आपको अपनी एलआईसी बीमा एजेंट से संपर्क करना होगा। उसके बाद बीमा एजेंट आगे की सभी प्रोसेस को पूरा कर देगा।

यदि आप किसी एलआईसी एजेंट को नही जानते है तो एलआइसी की ब्रांच आफिस में जाइये और वहां से किसी अच्छे एजेंट के पास यह स्कीम की खाता खोले।

नोट करने वाला बात यह है कि कन्यादान योजना ऑनलाइन में उपलब्ध नही है और ना ही किसी बैंक में। कन्यादान योजना के लिए किसी एलआईसी एजेंट के साथ संपर्क करना होगा।

एल.आई.सी. कन्यादान पालिसी प्रीमियम भुगतान – LIC Kanyadaan Policy Premium Payment

एल.आई.सी. कन्यादान पालिसी में प्रीमियम भुगतान करना होता है. जब आप पहली बार प्रीमियम भुगतान करते है तो कन्यादानं प्रीमियम भुगतान के लिए आपको नगद या चेक के द्वारा भुगतान करना होता है.

जब आपका एल.आई.सी. कन्यादान पालिसी बीमा एजेंट के दारा खोलते है तो उसी वक़्त आपको पहला प्रीमियम भुगतान करनी है जिससे कन्यादान पालिसी की खाता खुले. कन्यादान पालिसी को खोलते वक़्त आप निम्न कोई भी मोड से शुरू कर सकते है जैसे Yearly, Half Yearly, Quarterly और Monthly.

ध्यान रखने योग्य बात यह है की मंथली प्रीमियम भुगतान के लिए आपका बैंक खाता से जोड़ना होता है NACH मैंडेट के साथ. मतलब महीने की जो प्रीमियम है वह आपका बैंक की खाता से हर महीने आटोमेटिक भुगतान होता जाएगा.

वही पर यदि रिन्यूअल प्रीमियम भुगतान की बात करे तो आप रिन्यूअल के लिए किसी भी एल.आई.सी. ऑफिस में जमा कर सकते है. आपका नजदीकी कोई भी एल.आई.सी. ऑफिस या एल.आई.सी. की मिनी ऑफिस जिसे एल.आई.सी.. की प्रीमियम पॉइंट जिसे एल.आई.सी.. की प्लस ऑफिस भी कहते है.

इसके अलेवा आप IDBI Bank में एल.आई.सी. कन्यादान पालिसी की रिन्यूअल प्रीमियम की भुगतान कर सकते है. यदि ऑनलाइन की बात करे तो ऑनलाइन पर कई ऐसे ऑनलाइन बिल पेमेंट पोर्टल है जिसमे कन्यादान की रिन्यूअल प्रीमियम भुगतान किया जा सकता है. जैसे –

  • PayTM
  • PhonePe
  • Google Pay
  • Amazon Pay
  • LIC PayDirect

एलआइसी कन्यादान पॉलिसी मैच्यूरिटी क्लेम – How to Maturity Claim of Kanyadan Policy

यदि कन्यादान पॉलिसी मैच्यूरिटी हो जाता है तो मैच्यूरिटी क्लेम कैसे करते है आइये जानते है।

एलआईसी में जब भी कोई पॉलिसी मैच्यूरिटी होता है तो एलआईसी अपने पॉलिसी होल्डर को एक पत्र भेजता है पोस्ट ऑफिस के द्वारा।

पत्र में यह लिखा होता है कि आपको कितना मैच्यूरिटी राशि की प्राप्ति होगी और साथ ही में कब मिलेगा इस बारे में भी जानकारी देती है।

उसी पत्र में फॉर्म भी रहता है जिसमे बैंक खाता डिटेल्स, जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ और हस्ताक्षर करके एलआइसी आफिस में जमा करना होता है उसके बाद मैच्यूरिटी की राशि बैंक खाता में प्राप्त हो जाता है।

आइये डॉक्यूमेंट के बारे में जानते है।

  • पैन कार्ड
  • बैंक पेसबुक या कैंसल चेक
  • पॉलिसी बांड

यदि आपके पास ऐसा कोई पत्र नही आया है तो मैच्यूरिटी की फॉर्म भरके, रेवनुए स्टाम्प पर हस्ताक्षर करके और जरूरी डाक्यूमेंट्स जमा करने के बाद मैच्यूरिटी की पैसा निकाल सकते है।

इस तरह से एलआईसी कन्यादान पॉलिसी की मैच्यूरिटी राशि निकाल सकते है। यदि कुछ परेशानी हो तो आप नीचे कमेंट करे या एलआइसी ऑफिस में पूछताछ करे।

LIC Kanyadan Policy Calculator 2021

LIC Kanyadan Policy Calculator को समझना बहुत आसान है. यदि आप जानना चाहते है की एल.आई.सी कन्यादान पालिसी कैलकुलेटर के बारे में तो आपको बता दू की LIC Policy Calculator अब गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध करवाई गई है जिसे आप देख सकते है.

हाल ही में एल.आई.सी ने कन्यादान पालिसी समेत सभी योजना की एक नई अपडेट दी है जिसमे कन्यादान की समस्त योजना की एक नई बोनस रेट की घोसना की है. यदि आप जानना चाहते है तो आपको LIC Kanyadan Policy Calculator को खोलना है और उसके बाद आपका जरुरी डिटेल्स भरने के बाद कन्यादान कैलकुलेटर में देख सकते है.

कन्यादान पालिसी कैलकुलेटर में आपका नाम और उम्र भरने के बाद आप कितना बीमित राशि लेना चाहते है वह भरे. फिर उसके बाद कन्यादान में आपका कितना अवधी लेना है उसे भी भरे. अंत में आप जरुरी डिटेल्स को देखने के लिए टिक मार्क करे और कन्यादान पालिसी को कैलकुलेट करे.

अंत में जो पेज खुलेगा उसमे कन्यादान पालिसी की सभी डिटेल्स देखने को मिलेगा.

  • LIC Kanyadan Policy Calculator को प्ले स्टोर से इनस्टॉल करे.
  • Kanyadan Calculator को खोलने के बाद जरुरी डिटेल्स भरे.
  • आपका नाम, उम्र, बीमित राशि, अवधी और मचुरिटी पर टिक करे.
  • अब कन्यादान कैलकुलेटर में देखे की प्रीमियम चार्ट और मचुरिटी लाभ.
  • कन्यादान पालिसी को सभी डिटेल्स को देखने के बाद आप पालिसी को खरीद सकते है.

कन्यादान कैलकुलेटर में आप प्रीमियम चार्ट, मचुरिटी, आयकर लाभ, मृत्यु लाभ, दुर्घटना मृत्यु लाभ, पालिसी अवधी, प्रीमियम भुगतान अवधी और भी कई डिटेल्स देखे सकते है.

प्रधानमंत्री कन्यादान योजना – Pradhan Mantri Kanyadaan Yojana

कुछ साल पहले ही प्रधानमंत्री ने एक कन्यादान योजना की शुरुवात की थी जिसे सुकन्या समृद्धि योजना के नाम से सभी लोग जानते है. यदि आप एल.आई.सी. की कन्यादान योजना के बारे में जानना चाहते है तो ऊपर सभी कन्यादान पालिसी की डिटेल्स दी गई है उसे देख सकते है.

प्रधानमंत्री कन्यादान योजना मतलब सुकन्या समृद्धि योजना एक सरकारी स्कीम है जिसे प्रधान मंत्री मोदीजी ने बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ पर इस योजना को लौंच किया था.

यदि कोई इच्छुक है प्रधानमन्त्री कन्यादान योजना की खाता खोलने के लिए तो वे अपनी नजदीकी कोई भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में प्रधानमंत्री कन्यादान योजना मतलब सुकन्या की खाता खोल सकते है.

आइये प्रधानमंत्री कन्यादान योजना की पात्रता के बारे में जानते है.

  • बिटिया की उम्र १० साले के निचे होना चाहिए.
  • एक परिवार की दो बेटी तक अकाउंट खोला जा सकता है.
  • वोही पर दुसरा बेटी जुडवा है तो दोनों की सुकन्या खाता खुलवाया जा सकता है.
  • सुकन्या खाता के लिए नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में संपर्क करे.

यदि प्रधानमंत्री कन्यादान योजना के बारे में अच्छी तरह और पूरी जानकारी चाहिए तो आपको हमारा सुकन्या समृद्धि योजना की पोस्ट पढ़नी चाहिए. प्रधानमंत्री कन्यादान योजना के बारे में जानने के लिए यह पोस्ट पढ़े.

निष्कर्ष

उम्मीद करते है कि एलआइसी कन्यादान पॉलिसी – LIC Kanyadan Policy Full Details in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गया है। यदि इस LIC Kanyadan Plan के बारे में आपका कुछ सवाल है तो नीचे कमेंट में बताये।

यदि आपने अभी तक हमारे यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब नही किया है तो जल्दी से यूट्यूब में सर्च करे Suraj Barai और चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए।

LIC Kanyadan Scheme के बारे में जानकारी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे।

अन्य स्कीम के बारे में जाने ..

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories