LIC Dhan Rekha Plan: अब मनी बैक का पैसा नही काटेगा, जाने पूरी बात

LIC Dhan Rekha Plan Details in Hindi: हालही में एलआईसी ने एक नई योजना लाया है। एलआईसी की नई योजना का नाम है धन रेखा जो एक मनी बैक प्लान है। धन रेखा योजना की टेबल नंबर 863 है। यदि आप एलआईसी धन रेखा योजना के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

यदि आपने अभी तक हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब नही किया है तो जल्दी से आपका यूट्यूब अप्प खोले और सर्च करे Suraj Barai और चैनल को सब्सक्राइब करे।

चलिए अब एलआईसी की नई योजना धन रेखा के बारे में बात करते है। एलआईसी की धन रेखा योजना की फ़ायदे, कौन कौन इस योजना को खरीद सकता है, उम्र, मैच्यूरिटी, बीमा कवर, मनी बैक, लोन, सरेंडर और भी कई बातें है जो एलआईसी की धन रेखा योजना से जुड़ी हुई है।

एलआईसी धन रेखा योजना

एलआईसी की धन रेखा योजना एक नई योजना है जिसे एलआईसी ने 13 December 2021 को लांच की है। यह एक नॉन लिंक्ड विथ प्रॉफिट मनी बैक बीमा योजना है। धन रेखा की खास बात यह है कि यह योजना शेयर मार्केट के साथ जुड़ा हुआ नही है जिससे हमें अपना पैसा नुकशान होने की कोई डर नही रहेगा।

lic dhan rekha plan details

ऐसे और भी योजना है एलआईसी में जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार उन योजना को खरीद सकते है। लेकिन हर बार की तरह एलआईसी अपने ग्राहकों के लिए कुछ ना कुछ नया लेकर आते रहते है।

इस बार एलआइसी ने अपने ग्राहकों के लिए एलआइसी की नई योजना धन रेखा को लांच की गई है। आपको एक बात बता दु की अभी धन रेखा योजना की बिक्री शुरू कर दी गई है। यदि आप धन रेखा योजना खरीदना चाहते है तो अपने बीमा एजेंट के साथ संपर्क करे या नजदीकी एलआईसी ब्राँच ऑफिस में विजिट करे।

एलआईसी धन रेखा की खास बातें

  1. एलआईसी धन रेखा योजना को 13 दिसम्बर 2021 को लांच की गई है।
  2. एल आई सी धन रेखा योजना एक नॉन लिंक्ड बीमा योजना है जिसका मतलब यह योजना शेयर मार्केट से जुड़ा हुआ नही है।
  3. इस योजना में 125% फ़ीसदी सुम एसयोर्ड की लाभ देगा। अन्य योजना में 100% ही रहता है।
  4. धन रेखा योजना को सिंगल प्रीमियम और लिमिटिड प्रीमियम विकल्प में खरीदी जा सकती है।
  5. इस योजना में महिलाओं के लिए अलग प्रीमियम रेट रखी गई है। जिसका लाभ महिलाएं उठा सकती है।
  6. धन रेखा योजना एक मनी बैक प्लान है। इसलिए मैच्यूरिटी से पहले सुम एसयोर्ड की 10%, 15% या 20% राशि मनी बैक मिलेगा।
  7. बीमा धारक की मृत्यु होने पर मृत्यु लाभ में नॉमिनी को सुम एसयोर्ड की 125 फीसदी और बोनस मिलेगा।
  8. धन रेखा योजना मैच्यूरिटी होने पर बीमा धारक को सुम एसयोर्ड की 100 फीसदी और गारंटेड अद्दिशन बोनस मिलेगा। खास बात यह है कि मनी बैक की पैसा मैच्यूरिटी से नही काटा जाएगा।
  9. सेक्शन 80C और सेक्शन 10/10D के तहत इनकम टैक्स की छूट दी गई है।
  10. एलआइसी धन रेखा योजना में 2 साल के बाद ऋण सुबिधा उपलब्ध है।
  11. यदि धन रेखा योजना को बंद करके पैसा निकालना चाहते है तो 2 साल के बाद पॉलिसी सरेंडर कर सकते है।
  12. धन रेखा योजना में 0 आयु से 60 आयु तक कि आयु सीमा रखी गई है। इस उम्र के बीच कोई भी धन रेखा योजना खरीद सकता है।
  13. धन रेखा योजना में न्यूनतम बीमित राशि 2 लाख रुपये है और अधिकतम बीमित राशि की कोई सीमा नही है।
  14. इस योजना में प्रीमियम भुगतान के लिए चार मोड दी गई है। इयरली, हाफ इयरली, क्वार्टरली और मंथली मोड है।
  15. खास बात है कि इस योजना को NACH के साथ लिंक करके प्रीमियम बैंक खाता से ऑटोमैटिक भुगतान कर सकते है।
  16. प्रीमियम भुगतान के लिए 30 दिन की ग्रेस पीरियड दी गई है। वहीं पर मंथली प्रीमियम के लिए 15 दिन की ग्रेस पीरियड है।
  17. 15 दिन के फ्री लुक पीरियड है जिससे धन रेखा योजना को फिर से बापस देकर बंद कर सकते है।
  18. धन रेखा योजना की पहली प्रीमियम नगद या कॅश के द्वारा भुगतान किया जा सकता है।
  19. इस योजना की सभी रिन्यूअल प्रीमियम को ऑनलाइन बिल पेमेंट पोर्टल से भुगतान कर सकते है।
  20. धन रेखा योजना को एलआईसी कस्टमर पोर्टल में लिंक करके सभी डिटेल्स देख सकते है।
  21. इस योजना की तहत आप अपने बच्चे को भी नॉमिनी रख सकते है।
  22. धन रेखा योजना में आप जब चाहे नॉमिनी को बदल सकते है। नॉमिनी बदलाव की सुविधा उपलब्ध हैं।
  23. धन रेखा योजना में मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पता, नॉमिनी, प्रीमियम भुगतान मोड और सर्विसिंग ब्रांच बदलाव करने की सुविधा उपलब्ध हैं।

एलआईसी धन रेखा आयु सीमा

धन रेखा योजना को कौन कौन और किस उम्र के लोग खरीद सकते है इस बारे में जानते है। इसके अलावा हम जानेंगे कि किस उम्र के लोग कौन कौन सा अवधि को लेकर धन रेखा की खरीदारी कर सकता है।

वैसे तो धन रेखा योजना को 0 उम्र से 60 उम्र के लोग इस योजना को खरीद सकते है। लेकिन इस बीच मे भी कुछ फ़िल्टर की गई है जिसके बारे में चलाए जाने लेते है।

जैसे –

आयु सीमा सिंगल प्रीमियम के लिए

धन रेखा योजना में यदि कोई व्यक्ति सिंगल प्रीमियम की विकल्प को चुनता है तो उनका आयु के अनुसार इन अवधि को लेकर धन रेखा बीमा पॉलिसी खरीद सकते है।

  • 8 से 60 की आयु, 20 साल अवधि ले सकते है।
  • 3 से 50 की आयु, 30 साल अवधि ले सकते है।
  • 0 से 40 की आयु, 40 साल अवधि ले सकते है।

आयु सीमा लिमिटिड प्रीमियम के लिए

वही पर यदि कोई व्यक्ति धन रेखा योजना में लिमिटेड प्रीमियम की विकल्प को चुनता है तो उन्हें निम्न आयु के अनुसार निम्न अवधि को लेकर बीमा पॉलिसी को शुरू करना होगा।

  • 8 से 55 की आयु, 20 साल की अवधि ले सकते है।
  • 3 से 45 की आयु, 30 साल की अवधि ले सकते है।
  • 0 से 35 की आयु, 40 साल की अवधि ले सकते है।

एलआइसी धन रेखा प्रीमियम पेमेंट मोड

सबसे पहले एलआईसी धन रेखा योजना की प्रीमियम भुगतान की नियम और शर्ते जानकारी प्राप्त करते है। धन रेखा योजना एक सिंगल प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम प्लान है।

Single Premium: सिंगल प्रीमियम में आपको सिर्फ एक बार ही प्रीमियम भुगतान करना होता है। उसके बाद धन रेखा योजना की सारे बेनिफिट्स मिलना शुरू हो जाता है।

Limited Premium: वोही पर लिमिटिड प्रीमियम के लिए धन रेखा योजना में तीन प्रीमियम भुगतान अवधि दी गई है। इस योजना में आपको प्रीमियम भुगतान के लिए 10, 15 और 20 साल की अवधि मिल जाएगी।

वही पर लिमिटेड प्रीमियम भुगतान के लिए 4 मोड दी गई है। पहला है इयरली, हाफ इयरली, क्वार्टरली और मंथली मोड। इन चार मोड में से किसी एक प्रीमियम भुगतान मोड पर धन रेखा योजना को शुरू कर सकते है।

इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि यदि कोई भविष्य में प्रीमियम भुगतान मोड को बदलना चाहे तो वे प्रीमियम भुगतान मोड को बदल सकते है।

धन रेखा अवधि और पेमेंट अवधि

अभी तक आपने जाना कि धन रेखा की आयु सीमा और पेमेंट मोड के बारे में लेकिन इस योजना में कितना अवधि है और कितना दिया गया है प्रीमियम पेमेंट अवधि इस बारे में जानकारी नही दी गई है।

तो चलिए अवधि के बारे में जानते है।

Term: टर्म से आप यह समझे कि आपका पॉलिसी कितने साल के लिए है । टर्म खत्म होने के बाद ही आपको मैच्यूरिटी की प्राप्ति होती है। तो धन रेखा योजना में टर्म है 20, 30 और 40 साल।

PPT: पी पी टी से आप यह समझ सकते है की आपका बीमा पालिसी में कितना साल प्रीमियम भुगतान करना है। तो धन रेखा योजना में पी पी टी है 10, 15 और 20 साल।

इस हिसाब से धन रेखा योजना की टर्म और पी पी टी है इस तरह –

  • 10 साल पीपीटी के लिए 20 साल टर्म
  • 15 साल पीपीटी के लिए 30 साल टर्म
  • 20 साल पीपीटी के लिए 40 साल टर्म

सुम अससुरेड सीमा कितना है?

धन रेखा योजना में न्यूनतम सुम एसयोर्ड है 2,00,00/- (2 लाख) रुपये और अधिकतम सुम एसयोर्ड की कोई सीमा नही दी गई है।

वही पर सुम एसयोर्ड को जोड़ते वक़्त 25,000 करके बढ़ा सकते है। जैसे 2,25,000 ले सकते है, इस तरह 25 हजार – 25 हजार जोड़ सकते है।

इसके साथ ही 25% एक्सट्रा सुम एसयोर्ड की कवर प्रदान करती है धन रेखा योजना में। जैसे यदि कोई 2 लाख सुम एसयोर्ड की पॉलिसी खरीदता है तो उन्हें 125% की बीमा कवर दिया जाएगा। तो इस हिसाब से 2 लाख की 125% हुआ 2 लाख 50 हजार रुपये।

यदि आप Sum Assured के बारे मे जानना चाहते है तो हमारे sum assured meaning in hindi की यह लेख पढ़ें।

धन रेखा मनी बैक कब मिलेगा?

जैसे कि पहले ही बताया गया है कि एलआइसी की धन रेखा योजना एक मनी बैक प्लान है। इसलिए अब इस योजना की मनी बैक के बारे में जानते है।

धन रेखा योजना में कब कब मनी बैक मिलता है आइये जानते है। इस पोस्ट में हमने टर्म और पीपीटी के बारे में बात की है। यदि आप इस पोस्ट को शुरुवात से पढ़ रहे है तो यह मनी बैक की जानकारी भी आपके ले समझना आसान हो जाएगा।

तो धन रेखा योजना में इस तरह मनी बैक की फायदा होता है।

20 साल टर्म: यदि कोई 20 साल की टर्म मतलब 10-20 साल की विकल्प को चुनता ही तो उन्हें सुम एसयोर्ड की 10% मनी बैक में मिल जाएगा। पहला मनी बैक 10 साल में और दूसरा मनी बैक 15 साल में मिल जाएगा। इस विकल्प में 2 बार मनी बैक मिलेगा।

30 साल टर्म: यदि कोई व्यक्ति 15-30 साल की विकल्प चुनता है तो उन्हें सुम एसयोर्ड की 15% मनी बैक में मिल जाएगा। पहला मनी बैक 15 साल में, दूसरा मनी बैक 20 साल में और तीसरा मनी बैक 25 साल में मिलेगा। इस विकल्प में 3 बार मनी बैक मिलेगा।

40 साल टर्म: यदि कोई व्यक्ति 20-40 की विकल्प को चुनता है तो उन्हें सुम एसयोर्ड की 20% मनी बैक में मिल जाएगा। पहला मनी बैक 20 साल में, दूसरा मनी बैक 25 साल में, तीसरा मनी बैक 30 साल में और चौथा मनी बैक 35 साल में मिलेगा। इस विकल्प में 4 बार मनी बैक मिलेगा।

इस तरह मनी बैक मिलेगा एलआईसी धन रेखा योजना में। मैच्यूरिटी से पहले आपको धन रेखा में मनी बैक मिल जाएगा।

धन रेखा मैच्यूरिटी लाभ

धन रेखा योजना में मैच्यूरिटी की प्राप्ति है। जब धन रेखा योजना की टर्म मतलब अवधि जो 20, 30 और 40 साल है। यह टर्म खत्म होने के बात धन रेखा पॉलिसी मैच्यूरिटी होता है उसके बाद पॉलिसी होल्डर को मैच्यूरिटी की बेनिफिट दिया जाता है।

इस योजना में बीमा धारक को मैच्यूरिटी की प्राप्ति होगी। मैच्यूरिटी में कुल मिलाकर जो सुम एसयोर्ड है + बोनस + फाइनल गारंटीड बोनस = कुल राशि मिल जाएगा।

खास बात यह है कि मैच्यूरिटी में सुम एसयोर्ड की 100 फीसदी और गारंटीड ऑडिशन बोनस मिलेगा। इस योजना में जो मनी बैक दिया गया है उस राशि को मैच्यूरिटी की राशि से नही घटाया जाएगा।

एलआईसी की मैच्यूरिटी क्लैम करना बहुत आसान है। बस आपको अपना पैन कार्ड, बैंक पासबुक, पॉलिसी बांड और मैच्यूरिटी फॉर्म की आवश्यकता है। ये सब एलआइसी आफिस में जमा करने से आपका मैच्यूरिटी की राशि मिल जाता है।

धन रेखा मृत्यु लाभ

यदि कोई व्यक्ति एलआइसी धन रेखा योजना ले रखे है और समय समय पर अपना प्रीमियम भुगतान कर रहे है। और इसी बीच भगवान ना करे उनका किसी कारण वजह से मृत्यु हो जाता है तो उनका नॉमिनी को धन रेखा पॉलिसी से मृत्यु लाभ की प्राप्ति होगी।

इस योजना में बीमा कवर भी है इसलिए बीमा धारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को मृत्यु लाभ की प्राप्त होती है। धन रेखा योजना में मृत्यु लाभ में सुम एसयोर्ड की 125 फीसदी + बोनस की प्राप्ति होती है।

धन रेखा दुर्घटना मृत्यु लाभ

वही पर यदि कोई व्यक्ति पॉलिसी खरीदते वक्त दुर्घटना मृत्यु राइडर को लेता है और उसके बाद बीमा धारक की दुर्घटना से मृत्यु हो जाता है तो नॉमिनी को डबल बेनिफिट मिलता है। जैसे पहले मृत्यु लाभ और दूसरा दुर्घटना मृत्यु लाभ है।

इसलिए धन रेखा योजना को खरीदते वक्त दुर्घटना मृत्यु लाभ को जरूर ले वरना आपका नुकशान हो सकता है।

धन रेखा योजना सरेंडर

यदि आप धन रेखा योजना लेने के बाद पॉलिसी को सरेंडर करना चाहते है तो इस पॉलिसी को सरेंडर कर सकते है। क्योंकि धन रेखा पॉलिसी में सरेंडर करने सुबिधा है।

जैसे कि धन रेखा योजना में सिंगल प्रीमियम का विकल्प है। तो सिंगल प्रीमियम विकल्प का पॉलिसी में जब चाहे तब पॉलिसी को सरेंडर करके पैसा निकाल सकते है।

वही पर धन रेखा की लिमिटिड प्रीमियम पॉलिसी में 2 साल प्रीमियम भुगतान करने के बाद ही पॉलिसी को सरेंडर कर सकते है। ध्यान रखने योग्य बात यह है कि पॉलिसी सरेंडर करने से आपका कुछ पैसा नुकशान हो सकता है।

यदि आप एल.आई.सी. पालिसी सरेंडर कैसे करते है इस बारे में जानना चाहते है तो यह पोस्ट पढ़े.

धन रेखा योजना लोन सुबिधा

जैसे कि एलआईसी की हर बीमा योजना में लोन लेने की सुविधा होती है। तो धन रेखा योजना से भी आप लोन ले सकते है। लोन लेने की सुविधा 3 साल प्रीमियम भुगतान करने की बाद ही है।

एल.आई.सी पालिसी से लोन कैसे अप्लाई करते है इस बारे में जानकारी लेने के लिए आपको यह पोस्ट पढ़नी चाहिए.

धन रेखा टैक्स की लाभ

यदि आप टेक्स भुगतान करते है तो आपके लिए यह खुसी की बात है कि धन रेखा योजना में टैक्स की छूट है। आप टेक्स्ट की बेनिफिट ले सकते है।

धन रेखा योजना में सेक्शन 80C की तहत आपको टेक्स की छूट मिलता है। इसके साथ ही सेक्शन 10/10D के तहत मैच्यूरिटी की राशि पर भी टैक्स की छूट मिलता है।

FAQ

Q: धन रेखा योजना शेयर मार्केट जुड़ा हुआ है क्या ?

Ans: नहीं

Q: धन रेखा पॉलिसी बच्चे के नाम पर खरीद सकते है क्या?

Ans: हाँ। धन रेखा योजना को 0 आयु से 60 आयु तक कि सीमा दी गई है।

Q: धन रेखा योजना में टेक्स की छूट है क्या?

Ans: हाँ । धन रेखा योजना में सेक्शन 80C के तहत टेक्स की लाभ मिलता है।

Q: धन रेखा योजना में बीमा कवर है क्या?

Ans: हाँ । धन रेखा योजना में मृत्यु लाभ है।

निष्कर्ष

एलआइसी धन रेखा योजना एक मनी बैक प्लान है जिसके बारे में हमने इस पोस्ट में पूरी जानकारी दी है। उम्मीद करते है कि आपको एलआइसी धन रेखा योजना – LIC Dhan Rekha Plan Details in Hindi पसंद आई होगी।

यदि एलआईसी धन रेखा योजना से संबंधित आपका कुछ सवाल है तो आप निसंकोच कमेंट में बताए। हम पूरी कोशिश करते है कि आपको जवाब मिले।

यदि एलआइसी पॉलिसी, पैसा और निवेश से संबंधित कुछ जानकारी चाहिए तो आप हमारे यूट्यूब चैनल देख सकते है। Suraj Barai यूट्यूब चेंनल को सब्सक्राइब करना ना भूले।

अन्य पोस्ट पढ़े

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories