How to Make Money From Life Insurance Policy: बीमा से पैसे कैसे कमाए

How to make money from life insurance policy Hindi: क्या आप जानते है, कि जीवन बीमा पॉलिसी से परिवार को सुरक्षित करने की अलावा आप लाइफ इन्शुरन्स पॉलिसी से पैसा कमाई कर सकते है। जीवन बीमा पॉलिसी में कई तरह के फ़ीचर मिल जाता है जिसके मदद से आप अपनी परिवार की आर्थिक स्थिति को ठीक रखने के लिए और पैसे कमाई करने के लिए बीमा पॉलिसी से वित्तीय प्लानिंग कर सकते है।

आपके ना रहने के बाद आपके परिवार और बच्चों की जीवन सुख और शांति से बीते, मृत्यु के बाद आपके घर मे हर महीने सैलरी के रूप पैसा मिलता रहे, इसके लिए एकमात्र जीवन बीमा ही है जो इस तरह की प्लांनिग करने की सुविधा देती है। आपके मरने के बाद आपके परिवार किस तरह के लाइफ स्टाइल जियेगा ये आप अभी बीमा प्लानिंग करते वक़्त ही तय कर सकते हो।

जीवन बीमा (Life Insurance) एक ऐसी एग्रीमेंट है जो बीमित व्यक्ति के मृत्यु के बाद नॉमिनी को मृत्यु लाभ में बीमा राशि को मुवाउजा के रूप में बीमा कंपनी द्वारा प्रदान किया जाता है।भारतीय जीवन बीमा निगम (LICI) कंपनी के अनुसार भारत देश मे करोड़ों बीमित व्यक्ति है जो बीमा पॉलिसी से अपनी परिवार के लिए वित्तीय प्लानिंग की है। वहीं एलआइसी में ऐसे करोड़ों पॉलिसी धारक है जिन्होंने अपने पैसे को बचत के रूप में बीमा पॉलिसी में पैसे जमा या निवेश करते है।

how to earn money from life insurance policy
how to earn money from life insurance policy

एलआइसी की बीमा योजना से आप बीमा प्लानिंग तो कर सकते है, इसके साथ ही आप एलआइसी में बचत, निवेश, रिटायरमेंट, पेंशन, बिटिया की शादी की बचत, बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए बचत आदि की सही प्लानिंग कर सकते है। वहीं आप चाहो तो एलआइसी योजना से पैसे भी कमाई कर सकते है। कुछ स्मार्ट लोगो का कहना है कि एलआइसी पॉलिसी लेना मतलब बेवकूफी है वहीं पॉलिसी खरीदने से एजेंट का घर चलाना है ऐसा कहा और सुनने को मिलता है।

दरअसल, इन ज्ञानी व्यक्तियों को कुछ चीजें अच्छे से पता है और कुछ चीजें है जिसके बारे में कुछ भी जानकारी नही है लेकिन फिर भी उस टॉपिक पर अपना वे वजह की बिचार रख देते है। आपको बता दु की, जो जिस फील्ड में एक्सपर्ट है वही उस फील्ड के बारे में आपको बेहतर बता और समझा सकते है। क्योंकि ये लोग कभी इन्शुरन्स के बारे में अपना बोल बचन देंगे तो कभी स्टॉक मार्केट के बारे में, वही कभी क्रिप्टो, कभी पैसा कैसे कमाए इस बारे में तो कभी किसी अन्य टॉपिक के बारे में जिसके बारे में कोई पर्याप्त जानकारी नही है।

इस पोस्ट में, आपको कुछ ऐसे बाते पढ़ने को मिलेगा जिससे सीधे तौर पर जीवन बीमा पॉलिसी से पैसे कमाई करने की कोई तरीके उपलब्ध नही है। हालाकिं इस लेख का उद्देश्यों यह है कि आप जीवन बीमा से कैसे पैसे कमा सकते है, लेक़िन आपको बता दु की कुछ ऐसे भी तरीके है जिससे पैसे कमाई किया जा सकता है। बस आपको अपनी दिमाग की ढक्कन को खोलना है और उस तरीके से जीवन बीमा पॉलिसी लेना है जिससे आपका कमाई हो ना कि बचत या निवेश।

आइये देर ना करते हुए जानते है कि, आप जीवन बीमा पॉलिसी से पैसे कैसे कमाई कर सकते है। इससे पहले आपको बता दु की मेरा एक यूट्यूब चैनल (Suraj Barai – Insurance Expert) है जहाँ में बीमा से संबंधित उपयोगी और सही जानकारी के बारे में बात करता हूँ, आपसे निवेदन है कि चैनल को सब्सक्राइब करे और अपना सप्पोर्ट देने के लिए दूसरों (दोस्तों और रिश्तेदारों) से सब्सक्राइब करवाये और शेयर करे।

Also Read: LIC ने दिया Loan, मिलेगा सस्ती रेट 0.79% व्याज दर में, लोग टूट पड़ा लोन के लिए – आवेदन प्रक्रिया समझे

How to Make Money From Life Insurance Policy: जीवन बीमा से पैसे कैसे कमाए

जीवन बीमा (Life Insurance) पॉलिसी कोई Make Money स्कीम या Quick Rich स्कीम नही है। वहीं लाइफ इन्शुरन्स पॉलिसी कोई Money Investment स्कीम नही है जिससे कि आप घर बैठे पैसे कमाई कर सको। दरअसल लाइफ इन्शुरन्स लेने या खरीदने का असली मतलब है कि आपके ना रहने पर (आपके मृत्यु के बाद) परिवार को वैसा ही लाइफ स्टाइल देना है जिस तरह आप जीते जी देते आ रहे है।

जब तक आप जीवित है तब तक आपके परिवार का सारे खर्चे आप उठा सकते है। लेकिन अगर किसी कारण वजह से आपका मृत्यु होती है तो उसके बाद कि सारे खर्चे जीवन बीमा पॉलिसी उठा सकेगा ऐसा प्लानिंग जीवन बीमा पॉलिसी से कर सकते है। हालाकिं आज मार्केट में ऐसे कई Money Investment प्लस जीवन बीमा योजना उपलब्ध है जिसका मार्केट में काफी डिमाण्ड है। लेकिन एक मनुष्य के जीवन मे Pure Life Insurance का होना काफ़ी जरूरी हैं।

Life Insurance पॉलिसी से सीधे सीधे पैसे कमाई करने की कोई तरीके नही है। हालाकिं आप अपनी वित्तीय प्लानिंग से बहुत सारे पैसे कमाई कर सकते हो। यदि आप Financial Planning कर चुके हो तो उसमें जीवन बीमा को जोड़े और बेहतर तरीके से परिवार को सुरक्षित रखने के लिए प्लानिंग करे।

इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें जिसमे उन तरीक़े के बारे में बताया गया है जिसे पढ़कर आप करोड़ों की कमाई चुटकियों में कर सकते है। बस फर्क यही है कि आपको सही तरीके से प्लानिंग करना है और बीमा से मोटी रकम कमाई करना है।

Also Read: LIC Agent: यहाँ है अनलिमिटेड कमाई जीरो इन्वेस्टमेंट, बनेगा कैरियर खेलोगों लाखों रुपये के साथ ऐसे

Invest and Earn Money from Life Insurance: ये करे जीवन बीमा से पैसा आना शुरू होगा

Market में हर तरह की सामान (प्रोडक्ट) मिल जाता है जिसे खरीदकर आप घर ले जा सकते है। लेकिन क्या आप सभी प्रोडक्ट या सामान को ख़रीदते है नही ना…

इसका मतलब है कि, जिस प्रोडक्ट की जरूरत है उसी को आप खरीदते है। जिस प्रोडक्ट की जरूरत नही है उसे खरीदकर आप पैसे को बर्बाद नही करते हो।

ठीक वैसे ही मार्केट में सभी तरह के फिनांशल प्लान्स, इन्वेस्टमेंट प्लान, बीमा प्लान उपलब्द है। अब आपको जो चाहिए उसे ख़रीदे, जरूरी नही है कि बीमा एजेंट जो बेचना चाहेगा वहीं आप ख़रीद लेंगे।

आपको जिस योजना की जरूरत है, जिस तरह से आपके वित्तीय प्लानिंग है, आपके जो लक्ष्यों है और आपके परिवार को जिस तरह के लाइफ स्टाइल देना चाहते है उस तरह से संबंधित और जुड़ी योजना (पॉलिसी, बीमा) ही ख़रीदे।

होता क्या है कि, आपको कुछ पता नही है की वित्तीय प्लानिंग क्या होता है और कैसे करते है। किस तरह की बीमा की जरूरत है और कौन सी बीमा पॉलिसी आपको लेना है, इन सबके बारे में आपको कोई ज्ञान ही नही है जिसके कारण कोई भी एजेंट आता है और कुछ भी चिपका कर चला जाता है।

भाई-साहब, एजेंट को खुश करना बंद करिए, रिश्तेदार है इसलिए पॉलिसी ले लिया, पहचान वाला है इसलिए मना नही कर पाया ये सब करके आप एक एक पॉलिसी बनवाते रहते है। आखिर में क्या होता है आप नही जानते है, आपके मृत्यु के बाद आपके पत्नी को इन्शुरन्स का पैसा 1 लाख या 2 लाख रुपये ही मिलेगा जो आपके अंतिम संस्कार में ही खर्च हो जाएगा।

अंत मे आपके परिवार सड़क पर आ जायेगा, पैसों के लिए तरसेगा, बच्चों के शिक्षा मिलना मुश्किल होगा, पत्नि और बच्चे सब मजदुर बन जायेगा। इसलिए सही तरीके से जीवन बीमा की प्लानिंग करे। किसी अच्छे बीमा एजेंट को बुलाये और यह देखे की आपके ना रहने पर आपके परिवार को क्या मिलेगा, कितना मिलेगा और कैसे मिलेगा।

Market में इन्वेस्टमेंट प्लान्स भरे पड़े है और इसका मांग भी ज्यादा है जिसके वजह से कोई भी एजेंट पहले यही स्कीम के बारे में बात करता है। जैसे ये 15 साल के बाद कितना मिलेगा, 20 साल में कितना मैच्यूरिटी राशि मिलेगा, जीवन बीमा में Maturity, Return ना देखे बल्कि पहले टर्म इन्शुरन्स को देखे जिसमे प्योर बीमा कवरेज मिलता है। टर्म लाइफ इन्शुरन्स ख़रीदे जो सस्ता है और बढ़ा बीमा कवर भी प्रदान करता है।

जीवन बीमा से पैसा कमाई – इससे असली पैसों की कमाई या मैच्यूरिटी बेनिफिट यही है कि आपके ना रहने पर भी ये आपके परिवार को जीवनभर देखें, इनकम की स्रोत बने, बच्चों की शिक्षा पूरी हो, मृत्यु के बाद आपके परिवार को मज़दूरी करना ना पड़े, आपके बूढ़े मा-बाप की दवाई और मेडिकल खर्चे बराबर मिलता रहे और पैसों की कमी ना होने देना है।

Also Read: Understand 5 Reasons, To Buy a Life Insurance Policy

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories