LIC Agent: यहाँ है अनलिमिटेड कमाई जीरो इन्वेस्टमेंट, बनेगा कैरियर खेलोगों लाखों रुपये के साथ ऐसे

एलआईसी एजेंट कैसे बने? पूरी जानकारी यहां से ले। आज कि इस लेख मे आपको बताया जायेगा कि आप कैसे LIC Life Insurance Agent बनकर अपनी कैरियर बना सकते है। हर महीने 50 हजार से 1 लाख रुपये इनकम कर सकते है। एलआईसी एजेंट कैसे बने इस बारे में पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

यदि आप सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी की खोज कर रहे है और कुछ काम भी नही मिल रहा है तो घबराईए मत क्योकि अब ये एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे आप लाखो नही करोड़ों रुपए बना सकते है। ये सच है कि आप एलआईसी एजेंट से करोड़ों रुपये कमाई कर सकते है।

तो चलिए अब बात करते है कि आप कैसे महीने में लाखो रुपये कमाई कर सकते है। एक एलआईसी एजेंट बनके आप अपनी कैरियर कैसे बना सकते है। इन सब के बारे में थोड़ी डिटेल में जानते है।

यदि आप खुद से कोइ कारोबार या बिज़नेस करना चाहते है तो कर सकते है, लेकिन शायद ही आप उस कारोबार से संतष्ट हो पायेंगे.

क्योंकि एक नया बिज़नेस शुरू करने के लिए पूंजी की आवश्यकता है। और न्यू बिज़नेस शुरू करने से कोई गारंटी भी नही है कि बिज़नेस कब तक सफल होगा ।

यदि एलआईसी एजेंट कि बात करे तो ये एक ऐसा काम है जहां आप अपनी तरीके से काम करके पैसा कमा सकते है। जब मर्जी तब काम कर सकते है। ना कोई निवेश ना कोई नुकशान।

यहॉ पर ना कोइ दबाव है और ना कोइ बॉस है। आपका बॉस आप खुद ही बनेंगे और बहुत सारे पैसा कमाई कर सकते है ! एलआईसी एजेंट बनके आप अपनी कैरियर भी बना सकते है. एलआईसी एजेंट बनके आप पार्टटाइम या फूल टाइम काम कर सकते है।

एल.आई.सी एजेंट बनके आप अपने घर की खर्चे चला सकते है. इसके अलेवा आप अपनी अन्य सपने को भी पूरा कर सकते है जैसे एक बढ़िया घर, गाडी, बाइक, खुद की ब्रांडिंग, फेमोस होना, पैसा वाला, अमीर आदमी बनना, पेंशन और भी बहुत कुछ.

LIC agent बनके काम करने से ये सब हासिल किया जा सकता है। सबसे ख़ास बात यह है कि Goverment job से ज्यादा लाभ एक एलआइसी अभिकर्ता (LIC Agent) बनने में है। क्योंकि यहाँ पर कमाई ज्यादा है और जल्दी सफ़लता मिलने की संभावना भी रहता है।

क्या आप जानते है कि LIC agent में काम करने से आपका Passive Income बनता रहता है। जी हाँ एलआईसी पॉलिसी की रिन्यूअल प्रीमियम की कमीशन से अगले 15 से 20 साल की Income फिक्स हो जाता है।

Contents hide

LIC Agent Kaise Bane – पूरी जानकारी

आइए जानते है LIC Agent Kaise Bante Hai और कौन सी प्रोसेस है। एलआईसी एजेंट एक ऐसा काम है जिसमे आप अपनी मर्जी अनुसार काम कर सकते है। इसमें 9 से 5 का जॉब नही करना होता है।

वहीं कुछ लोगो को अपने बॉस के नीचे काम करना पसंद नही है ! ऐसे लोग पुरि तरह से स्वाधीन रहना पसंद करते है ! ऐसे लोग चाहते है कि उन्हे कोइ आदेश न दे बल्कि वह अपने तरीके से काम करना चाहते है.

कई ऐसे लोग है जो Part-time Job की तलाश करते है। अपनी कमाई को बढ़ाना चाहते है। सरकारी नॉकरी नही होने के वजह से बेकार बैठा है। कुछ नया करना चाहते है। अपना खुदका बिज़नेस शुरू (Startup) करना चाहता है।

lic-agent-apply-by-suraj-barai-in-hindi
lic-agent-apply-by-Suraj-Barai-in-hindi

ऐसे लोगो को लिये एलआईसी एजेंट बहुत ही अच्छा काम है और सबसे बढ़िया विकल्प है। जिसमे वह अपने मुताबिक काम कर सकते है ! जैसे –

  • समय की कोई पाबंदी नही है।
  • जब चाहे काम कर सकते है।
  • घंटों ऑफिस में बैठना नही है।
  • पूंजी की आवश्यकता नही है।
  • नुकशान नही है।
  • इनकम की कोई सीमा नही है।

Become LIC Agent – एलआईसी एजेंट बनके आप महीने के 50 हजार से 1 लाख बढ़े ही आसानी से कमाई कर सकते हैं। बीमा एजेंट बनके आप और भी ज्यादा कमाई कर सकते है ! इस मे आप जितना अच्छा Performance देंगे उतना ही अच्छा आपकी कमाई होगी।

LIC Agent Kaise Bane इस बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में दिया गया है. इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े जिससे आपको ये सब जानने को मी. जैसे LIC agent apply, LIC Agent Salary, LIC agent success, lic agent commission तथा और भी कई सारे टॉपिक के बारे बात की गई है.

एलआईसी क्या है – What is LIC in Hindi

LIC full form in hindi – एल आई सी का पूरा नाम है “Life Insurance Corporation of India” जिसे हिंदी में “भारतीय जीवन बीमा निगम” बोलते है।

एलआईसी एक सरकारी बीमा कंपनी है। जिसका स्थापना सन 1956 में किया गया था। एलआईसी भारत की सबसे बड़ी और विश्वनीय बीमा कंपनी है।

आज की तारीख में एलआईसी की पॉलिसी होल्डर 2 करोड़ से भी ज्यादा है। यदि मार्केट की बात करे तो पूरे भारत मे एलआईसी 75% से ज्यादा मार्केट के साथ आगे बढ़ रही है।

जैसे कि एलआईसी एक बीमा कंपनी है इसलिए एलआईसी की जो प्रोडक्ट्स है उसे बिक्री करने के लिए एलआईसी एजेंट को नियुक्त किया जाता है।

एलआईसी की बहुत सारे बीमा योजना है जिसे एलआईसी एजेंट बिक्री करते है। एल आइसी की इन सेवाओं को बिक्री करना ही एलआईसी एजेंट का काम होता है।

आज अधिकतर परिवार में एलआईसी की कोई न कोई बीमा पॉलिसी देखने को मिलता है। क्योंकि अपनी और अपनी परिवार की सुरक्षा के लिए बीमा करवानी जरूरी होती है।

और ये बीमा पॉलिसी लोगो तक पहुँचाने का काम एलआईसी एजेंट का होता है। इसलिए इस लेख में हम विस्तार में बात करेंगे कि एलआईसी एजेंट कैसे बन सकते है और इसके फायदे के बारे में भी हम चर्चा करने वाले है.

आइये जानते है की एलआईसी एजेंट कैसे बनते है। एलाइआई एजेंट बनने से संबंधित पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक ऐसे ही पढ़ते रहिये।

एलआईसी एजेंट अप्लाई कैसे करे – LIC Agent Kaise Bane Apply in Hindi

एलआईसी – भारतीय जीवन बीमा निगम का एक एजेंट या अभिकर्ता बनने के लिए पहले अप्लाई (LIC Agent Apply) करनी होती है। LIC Me Agent Banne Ke Liye कई सारे प्रोसेस है जिसे पूरा करने के बाद ही आप एक एलआईसी अभिकर्ता (Agent) बन जाते है।

एलआईसी एजेंट की अप्लाई के लिए दो तरीके है। पहला है एलआईसी एजेंट ऑफलाइन अप्लाई और दूसरा है एलआईसी एजेंट ऑनलाइन अप्लाई। हम इन दोनों तरीके के बारे में बात करेंगे।

एलआईसी एजेंट ऑफलाइन अप्लाई – LIC Agent Kaise Bane Offline Apply in Hindi

एलआईसी की एजेंसी के लिए आप ऑफलाइन से अप्लाई कर सकते है। इसके लिए आपको अपनी नजदीकी एलआईसी ब्रांच ऑफिस में जाना है।

और वहाँ पर एलआईसी की विकाश अधिकारी (Development Officer) से बात करनी है कि आप एलआईसी की बीमा एजेंट (Bima Agent Kaise Bane) के लिए अप्लाई करना चाहते है।

एलआईसी का विकाश अधिकारी आपको पूरी जानकारी देगा और वे पूरी प्रोसेस भी बताएगा की एलआईसी एजेंट के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है।

एलआईसी एजेंट ऑनलाइन अप्लाई – LIC Agent Kaise Bane Online Apply in Hindi

एलआईसी एजेंट के लिए आप ऑनलाइन से भी अप्लाई कर सकते है। एलआईसी अभिकर्ता ऑनलाइन अप्लाई के लिए निम्न एलआईसी पोर्टल में रजिस्टर करनी है.

एलआईसी एजेंसी कैरियर पोर्टल पर जो फॉर्म दिया गया है उसे भरनी होती है। इसके बाद एलआईसी के अधिकारी आपका दिए गए जानकरी के अनुसार संपर्क करेगा।

उसके बाद के जो भी प्रक्रिया है वह सब एलआईसी की अधिकारी आपसे कॉल या ईमेल के द्वारा संपर्क करके बतायेगा। आपको एलआईसी शाखा कार्यालय में बुलाया जाएगा।

एल.आई.सी एजेंट की योग्यता – LIC Agent Eligibility in Hindi

एल.आई.सी की बीमा एजेंट बनने के लिए क्या क्या योग्यता है इन सब के बारे में बात करते है. जब भी हम किसी जॉब के लिए आवेदन करते है तो उसका योग्यता, क्वालिफिकेशन, आयु, दस्तावेज़ और सैलरी के बारे जानते है, उसके बाद ही उस जॉब के लिए अप्लाई करते है.

ठीक वैसे ही एल.आई.सी एजेंट की कुछ योग्योता है जिससे लोग एल.आई.सी एजेंट में भर्ती हो सके. यदि आप एल.आई.सी अभिकर्ता के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे बताये गए योग्यताओं के बारे में अच्छी तरह से जाने.

एल.आई.सी एजेंट की पढ़ाई – LIC Agent Qualification in Hindi

कोई भी जॉब की अप्लाई करने के लिए पढ़ाई की आवश्यकता है. इसलिए यदि कोई एल.आई.सी एजेंट के लिए आवेदन करना चाहता है तो उनका पढ़ाई मतलब क्वालिफिकेशन कम से कम दसवी कक्षा (10th Class Passed) पूरी होनी चाहिए. जैसे –

  • 10th Passed
  • 12th Passed

एल.आई.सी एजेंट की Qualification 10+12 है तो आराम से एल.आई.सी अभिकर्ता बन सकता है.

एल.आई.सी एजेंट की उम्र – LIC Agent Age in Hindi

एल.आई.सी एजेंट के लिए कम से कम आयु 18 वर्ष पूरी होनी चाहिए. यदि किसी का उम्र 18 साल के ऊपर है तो वे एल.आई.सी एजेंट के लिए अप्लाई कर सकता है.

  • LIC Agent Minimum Age – 18 Years*

LIC Agency के लिए पुरुष (Male) और महिला (Female) दोनों अप्लाई कर सकता है.

एल.आई.सी एजेंट की दस्तावेज़ – LIC Agent Documents in Hindi

आइये जानते है की एल.आई.सी की बीमा एजेंट बनने के लिए कौन कौन सी दस्तावेज़ (Documents) की आवश्यकता है. एल.आई.सी बीमा एजेंसी के लिए आपके पास निचे बताये गए दस्तावेज़ (Documents) होनी चाहिए.

जैसे – आई.डी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, ऐज प्रूफ, बैंक पासबुक, फोटो कॉपी और 10वीं या 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण सर्टिफिकेट.

  • Voter ID Card
  • PAN Card
  • Adhar Card
  • Bank Passbook
  • 10th or 12th Passed Certificate
  • Photo Copy

यदि आपके पास ये सब दस्तावेज़ (Documents) है तो आप एल.आई.सी. अभिकर्ता के रूप में ज्वाइन कर सकते है.

एल.आई.सी एजेंट की फीस – LIC Agent Registration, Exam & Study Material/Book Fees

अब बात करते है की एल.आई.सी एजेंट अप्लाई की फीस कितना रुपये है. यदि कोई एल.आई.सी बीमा एजेंट बनना चाहता है तो कितना फीस भुगतान करना पड़ेगा. एल.आई.सी अभिकर्ता बनने के लिए कितना खर्च होगा. आइये LIC Agent Fee के बारे में थोड़ी डिटेल में जानते है.

Registration Fee: एल.आई.सी. अभिकर्ता के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना पढ़ता है. इसलिए आपको Rs. 150/- रुपयें भुगतान करना होता है एल.आई.सी. की कैश काउंटर में. ये रजिस्ट्रेशन एल.आई.सी की अधिकारी करते है लेकिन रजिस्ट्रेशन का फीस बीमा एजेंट आवेदक करता है.

Exam Fee: एल.आई.सी. एजेंसी के लिए ऑनलाइन परीक्षा देना होता है. इसलिए आपको परीक्षा का फ़ीस भी भुगतान (Pay) करना है. एल.आई.सी. एजेंट की परीक्षा फीस (Exam Fee) है Rs. 150/- रुपयें है. इस फीस को एल.आई.सी. की कैश काउंटर में जमा करनी होती है.

Study Material Fees: परीक्षा पास करने के लिए जो किताबे और मटेरियल दिये जाते है उसके लिए आपको लगभग Rs. 500/- रुपये खर्च करना पढ़ सकता है. इस किताब को पढ़कर आप एल.आई.सी एजेंट की परीक्षा पास कर सकते है.

एल.आई.सी. एजेंट परीक्षा – IRDAI LIC Agent Exam in Hindi

यदि आप एल.आई.सी एजेंसी के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको बता दू की, आपको LIC Agent Exam Pass करना पडेगा. जब आप एल.आई.सी एजेंट एग्जाम में पास कर लेते है तब से आप एल.आई.सी. की इन्सुरांस प्रोडक्ट को बेच सकते है.

एल.आई.सी. एजेंट एग्जाम IRDAI लेता है. एल.आई.सी एजेंट एग्जाम 50 मार्क के होते है. यह एग्जाम ऑनलाइन से दिया जाता है. यदि पास मार्क की बात करे तो आपको कम से कम 50 में से 18 सवालों की जवाब सही देना पडेगा. तभी आप एल.आई.सी अभिकर्ता परीक्षा पास करते है.

LIC Agent Exam:

  • Mode of Exam: Online
  • Maximum Marks: 50 Marks
  • Number of Questions: 50
  • Conduction Body: Insurance Regulatory and Development Authority of India
  • Time alloted: 1 hour
  • Language: English

FAQs

1. Kya Aap LIC Agent Bankar Paisa Earn Kar Sakte Hai?

जी हॉ बिल्कुल आप वीमा Agent बनकर पैसा कमा सकते है ! अगर आप सोचते है कि आपके लिये एक Government Job ही ठिक है तो शायद आप गलत सोच रहे है !

क्योकि सरकार कितने को नौकरी देगा और आप सरकारी नौकरी के तनखा से आपकी जरुरते पुरी होगी क्या, क्या आप एक लिमिटेड कमाई से खुस रहेंगे अगर आप बहूत सारे पैसा कमाना चाहते है तो आप इस field को अपना सकते है और इस के मध्यम से बहुत सारे पैसा Earn कर सकते है !

2. LIC Agent Se Kitna Paisa Earn Kar Sakte Hai?

Unlimited! जी हॉ आप इस से Unlimited पैसा Earn कर सकते है क्योकि इस Business मे कोइ लिमिट नही है ! LIC Agent मे आप जितना काम करेंगे उतना ही जय्दा आपकी Earning होगी अगर आप Insurance Agent मे Full Time काम करते है तो आपकी कमाई आसानी से 30,000-40,000 के उपर होगी !

Actually लोग सरकारी नौकरी के पीछे रहते है जिसमे इतना कमाई नही रहता है यही कोइ 25,000- 40,000 के आस पास मे रहता है ! और इस Business मे ये पैसे बहुत ही आसानी से आर्न किया जाता है ! इसलिये खुद का बोस खुद बनिये और बीमा एजेन्ट बनकर अपनी सपनो को साकार करिये !

3. LIC Agent Ke Liye Kitna Qualification Chahiye?

वीमा एजेंट के लिये आपको जय्दा Qualification की जरुरत नही सिर्फ 12th पास होने से और आपकी Age 18 होने से आप भी वीमा Agent बन सकते है ! अगर आपकी Qualification 12th पास है और आपकी Age 18 के ऊपर है तो आप वीमा Agency ले सकते है !

4. LIC Agent Me Kya Karna Padhta Hai?

Insurance Agent मे आपको Policy बेचना होता है ! हर Company का अलग अलग Products होता है आप जिस Company का Agent बनेंगे उस Company का अपना Products होगा जिसे Plan भी केहते है !

आपको उन Products के बारे मे लोगो को बताना है ! उन्हे बताना है कि उन्हे वीमा उनके लिये कितना जरुरि है ! प्लान मे क्या है , क्या फायदा है , क्या होगा Policy लेने से इस् तरहा केह कर लोगो के पास Policy बेचना है ! आप जितना Policy बेचेंगे आपका उतना जय्दा कमाई होगी !

5. LIC Agent Apna New Buisness Start Kaha Se Karte Hai?

नया एजेंट के लिये ये थोड़ा मुसकिल है क्योकि Starting मे कुछ Difficult लगता है ! लेकिन अगर आप सही तरीके से Policy बेचना शुरु करेंगे तो आप धीरे धीरे अपना Business को बड़ा कर सकते है !

आप अपना नया Business अपने रिश्तेदारो और अपने दोस्तो से कर सकते है ! अपने सभी दोस्तो को Inform करिये कि आप Insurance Agent है और उन्हे बोलिये कि वह Policy करे आपके पास ! उन से मिलिये और Policy कि बात करिये यहि से आपकी नया Business Start होगा !

6. प्राइवेट कंपनी का बीमा एजेंट कैसे बने

सबसे पेहले आपको ये चयन करना होगा कि आप कौन सा Insurance Company का Agent बनना चाहते है ! हमारे देश India मे बहुत सारे Insurance Company है जिस मे आप Agency ले सकते है !

लेकिन इन सारे Insurance Company मे से एक है जो है LICI (Life Insurance Corporation of India) ये Government का है ! यह Company पुरि तरह से secure है !

अगर आप वीमा एजेंसी लेना चाहते है तो अपने किसी नजदिकि Branch Office मे जाइये और उन्हे बताइये कि आप Insurance Agent बनना चाहते है ! वहा आपको DO (Development Officer) से मिलवाएंगे और बाकि काम आपका DO ही कर देंगे !

  1. सबसे पहले आपको ये पता करना होगा कि आप कौनसा Insurance Company का Agent बनना चाहते है ! Jaise – LIC, SBI, Bajaj, Max, Reliance .
  2. आपको नजदिकि Branch Office मे जाना है और बोलना है कि आप Insurance Agent बनना चाहते है !
  3. Development Officer से मिलना है और Agent बनने के लिये Form Submit करना है !
  4. आपको कुछ दिन Training दिया जायेगा उसके लिये Training मे जाना है !
  5. Insurance Agent बनने के लिये आपको Exam देना है और जब आप Exam मे पास कर लेंगे तभि से आप पुरि तरह से Insurance Agent बन जायेंगे !

अगर आपके मन मे कुछ सवाल उठ रहा है तो उसे तुरंत नीचे Comment मे बताइये !

आपको ये भी पढ़नी चाहियें

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories