LIC ने दिया Loan, मिलेगा सस्ती रेट 0.79% व्याज दर में, लोग टूट पड़ा लोन के लिए – आवेदन प्रक्रिया समझे

LIC Loan Apply in Hindi: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में पॉलिसी होल्डर अपनी एलआइसी पॉलिसी में लोन आवेदन देने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है। यदि आपका एलआईसी पॉलिसी है तो आप लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है। क्योंकि एलआईसी की पालिसी में 3 साल प्रीमियम भुगतान करने के बाद लोन लिया जा सकता है।

LIC Loan Apply In Hindi – मिलेगा सस्ती व्याज दर, सिर्फ 0.79% महीने में, पोस्ट अच्छे से पढ़े और पूरी जानकारी हासिल करे।

एलआईसी भारत देश की सबसे बड़ी वित्तीय संस्थानों में से एक है। एलआईसी में आप अपनी लांग टर्म गोल की प्लानिंग कर सकते है। एलआईसी पॉलिसी में पॉलिसी धारक पैसे बचत, निवेश और वित्तीय योजनाएं बना सकते है। जिससे उनके जरूरत के वक़्त पैसा मिल सके। वही एलआइसी में अपनी और परिवार की भविष्य को सुरक्षित रख सकते है। आइये जानते है कि एलआईसी से लोन कैसे अप्लाई कर सकते है।

जानकारी के लिए आपको बता दु की, एलआईसी पॉलिसी से लोन लेने के लिए आपके पॉलिसी में कम से कम 3 साल प्रीमियम (पैसा) भुगतान होनी चाहिए। यदि पॉलिसी में 3 साल प्रीमियम जमा नही किया गया है तो ऐसे पॉलिसी में लॉन के लिए आवेदन नही कर सकते है। वही आपके जो भी एलआइसी पॉलिसी है उसमें लोन लेने की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।

Also Read: LIC Policy में बीमा कवरेज होगी डबल, सस्ते में मिलेगा ये फ़ीचर, करना है यह छोटी सी काम

एलआईसी पॉलिसी लोन अप्लाई कैसे करे – LIC Loan Apply Kaise Kare

एलआईसी पॉलिसी से लोन के लिए आप अपनी नजदीकी एलआइसी ब्रांच आफिस जाइये और वहां से एक Loan Form ले। इसके बाद आपका Policy Bond (Original), Bank Passbook और PAN Card की ज़ेरॉक्स कॉपी निकाले। एलआईसी लॉन फॉर्म अच्छे से भरे, आपका बैंक खाता डिटेल्स, मोबाइल नंबर, कितना लोन चाहिए, पॉलिसी धारक की हस्ताक्षर, रेवेन्यू स्टाम्प पर हस्ताक्षर, बीमा एजेंट की हस्ताक्षर (Witness) आदि जानकारियां भरे।

अब फॉर्म को एलआईसी आफिस की सर्विसिंग डिपार्टमेंट में जमा करे। ध्यान रखने योग्य बात यह है कि आपका ओरिजिनल दस्तावेज का वेरिफिकेशन किया जाएगा इसलिए एलआईसी आफिस में फॉर्म जमा करते वक़्त ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स लेते जाइये। एलआइसी लोन आवेदन की फॉर्म जमा होने के बाद 7 से 10 दिन के अंदर लोन का पैसा आपका बैंक एकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा।

एलआईसी लोन आवेदन फॉर्म जमा होने के बाद एप्लीकेशन को प्रोसेस में लगा दिया जाएगा। इस एप्लीकेशन से संबंधित SMS आपके मोबाइल नंबर में मिलता रहेगा जिससे यह पता चलता है की लोन कब तक मिलने वाला है।

Also Read: LIC Links जिससे घर बैठे इन Online Services का लाभ मिलेगा, अब एलआइसी ऑफिस जाना हुआ बंद

एलआईसी लोन आवेदन दस्तावेज – LIC Loan Apply Document

एलआइसी बीमा पॉलिसी से लोन अप्लाई करने के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत है।

  • Original Policy Bond (पॉलिसी बांड)
  • Bank Passbook or Cancelled Cheque (बैंक खाता या कैंसल्लेड चेक़)
  • PAN Card (पैन कार्ड)
  • LIC Loan Form (लॉन अप्लाई फॉर्म)
  • NEFT Form (नेफ्ट फॉर्म)

नोट: एलआइसी लोन फॉर्म में एलआइसी बीमा एजेंट/डेवलोपमेन्ट ऑफिसर/एलआईसी अधिकारी की हस्ताक्षर चाहिए विटनेस के तौर पर।

Also Read: LIC में मिलेगा 2% की Discount, करना है यह एक काम, Offer सिर्फ इन लोगों को मिलेगा

एलआईसी पॉलिसी लोन व्याज कितना है – LIC Loan Interest Rate

एलआइसी पॉलिसी लोन लेने के बाद आपको बार 6 महीने में 4.75% इंटरेस्ट भुगतान करना होता है। यदि एक साल की व्याज की बात करे तो एलआइसी पॉलिसी लोन में 9.5% व्याज दर रखा गया है। एलआईसी लोन पर महीने के व्याज दर है 0.79% जो 1% से भी कम भुगतान करना होता है।

एलआईसी पॉलिसी में जो भी व्याज है यह सस्ती और टिकाऊ है जो हर एक पॉलिसी होल्डर इस व्याज को भुगतान कर सकता है। यदि आप किसी अन्य व्यक्ति के पास से व्याज पर पैसा लेते है तो आपको काफी बड़ी व्याज दर भुगतान कर पड़ सकता है। वही एलआइसी की पॉलिसी से लोन लेते है तो बहुत सस्ती में मिल जाता है।

Also Read: Khan Sir ने ख़रीदा LIC Policy, किया सभी बेनेफिट्स का खुलासा, मिलेगा इतना भारी भरकम राशी

एलआइसी लोन वापस कैसे करे – LIC Loan Repayment Kaise Kare

एलआईसी पॉलिसी से लिया गया लोन का पैसा को आप रिपेमेंट कर सकते है। सबसे जरूरी बात यह है कि, लोन का पैसा चुकाने के लिए आपको किसी भी तरह की EMI नही देना होता है। एलआइसी लोन चुकाने के लिए आप अपनी मर्जी और अनुसार पेमेंट कर सकते है। जैसे जब चाहे तब, जितना चाहे उतना (Minimum 100/-) पैसा चुका सकते है।

लॉन का पैसा और व्याज चुकाने के लिए आपको अपनी पॉलिसी की सर्विसिंग ब्रांच में जाना होगा क्योंकि यह भुगतान कहीं और नही होगा। इसके अलावा आप लॉन का पैसा को ऑनलाइन एलआईसी पे डायरेक्ट एप्प से भुगतान कर सकते है। ऑनलाइन से एलआईसी लोन और व्याज को भुगतान करना बहुत आसान है इसके लिए आप एलआइसी की ऑफिसियल वेबसाइट (www.licindia.in) पर विजिट करे।

Also Read: LIC दे रहा है 25% Extra, Offer सीमित समय तक, यदि आपका LIC Policy है तो चेक करे आपको मिला है या नहीं

एलआईसी पॉलिसी से कितना लोन ले सकते है – LIC Policy Se Kitna Loan Milega

एलआइसी पॉलिसी में जमा किया गया पैसा से अधिक लोन नही मिलेगा। इसका मतलब यह है कि, पॉलिसी में जितना पैसा जमा है उससे कम मिलेगा। यदि आप जानना चाहते है की आपका एलआईसी पॉलिसी से लोन कितना मिलेगा तो इसके लिए आप Loan Value चेक करे।

एलआईसी आफिस विजिट करे और वहां से Loan वैल्यू पता करे जिसमे साफ साफ लिखा होगा कि लोन कितना मिलेगा। वही यदि आपका पॉलिसी 3 साल पूरा नही हुआ है और 3 साल प्रीमियम जमा नही हुआ है तो लोन मिलेगा। एलआइसी पॉलिसी से लोन आवेदन करने के लिए या लोन कितना मिलेगा यह पता करने के लिए आपका पॉलिसी 3 साल पूरा होनी चाहिए।

Also Read: LIC Investment: इतने दिन में होगा पैसा डबल, करना है यह काम, इसके बाद पैसा ही पैसा

एलआइसी लोन फॉर्म कैसे भरे – LIC Loan Form Kaise Bhare

एलआइसी लोन फॉर्म कैसे भरे आइये जानते है। एलआईसी लोन फॉर्म को भरना बहुत आसान है। पहले आपको एलआइसी ब्रांच आफिस की पता या कोड नंबर लिखना है, Date लिखना है, जिसके नाम पर पॉलिसी है उसका नाम, पॉलिसी नंबर लिखना है, कितना लोन लेना है उसका लोन अमाउंट लिखना है और हस्ताक्षर कर लेना है।

एलआईसी NEFT फॉर्म में आपका Bank Details, Policy Number, PAN number, Mobile Number, Email ID और हस्ताक्षर देना है। फॉर्म में नीचे Date लिखना ना भूले। यदि LIC Loan Form Bharne में कोई परेशानी हो तो किसी LIC Agent की मदद जरूर ले। इसके अलावा आप यूट्यूब चैनल पर वीडियो देखेकर सीखें।

उम्मीद है कि यह LIC Loan Apply in Hindi की जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी। यदि आप बीमा पैसा और निवेश से संबंधित सही और उपयोगी जानकारी लेना चाहते है तो हमारे साथ जुड़े रहे। सर्च करे यूट्यूब पर Suraj Barai और Subscribe करे यूट्यूब चैनल को। जॉइन करे टेलिग्राम और रहे उपडेट हमारे साथ।

Also Read: LIC की इस Scheme पर पैसा निवेश करें, ऐसे मिलेगा भारी मुनाफा और मुफ्त में दुर्घटना बीमा कवरेज

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories