LIC Investment: इतने दिन में होगा पैसा डबल, करना है यह काम, इसके बाद पैसा ही पैसा

LIC Money Investment: दुनिया में लोग दिन रात लगे है अपने पैसे को दो गुना, चार गुना और दस गुना करने में लेकिन ऐसे लोगों की पैसा डबल तो नही होता है। बल्की उनका पैसा का नुकशान हो जाता है। क्या आप जानते है कि बिज़नेस में पैसा लगाने से बिज़नेस 100% गारंटीड सफल होगा इसका कोई गारंटी नही होता है। क्योंकि बिज़नेस में लगाया हुआ पैसा नुकशान/लाभ इन दोनों के बीच में खड़ा रहता है।

lic me paisa invest kare hoga double
lic me paisa invest kare hoga double

वही यदि आप अपनी पैसे को ऐसी कोई गारंटीड स्कीम या विस्वसनीय कंपनी पर निवेश करते है तो नुकशान होने की संभावना ना के बराबर होती है। इसके साथ ही मैनेज करने की कोई टेंशन भी नही रहता है। जैसे फिक्स्ड डिपाजिट, एलआईसी योजना आदि। क्योंकि ऐसी योजना है ही सुरक्षित निवेश योजना जिसमे पैसा नुकशान नही होता है। वही यदि आप किसी अन्य जगह पैसा इन्वेस्ट करते है तो वहां पर नुकशान होने की संभावना ज्यादा रहता है।

क्या आप अपनी पैसे को Risky Investment में रखना चाहेंगे जहां Loss हो सकता है। हालाकिं Risky इन्वेस्टमेंट में रिटर्न ज्यादा मिलता है लेकिन इसके लिए आपके पास टेक्निकल इन्वेस्टमेंट करने की पर्याप्त ज्ञान होना जरूरी है। जैसे शेयर मार्केट में पैसा निवेश करना, ट्रेडिंग करना, बिटकॉइन में निवेश करना आदि। इन सब पर आपको ज्यादा रिटर्न मिलेगा लेकिन आपका निवेश किया गया पैसा नुकशान होने की पूरी संभावना रहता है। क्योंकि इसमें हर दिन आपका पैसा का वैल्यू ऊपर नीचे होते रहता है। इसलिए इसे रिस्की इन्वेस्टमेंट कह सकते है।

Also Read: Internet Se Paise Kaise Kamaye – Best 3 Tarike

क्या आप जानते है की, एलआइसी में सिंगल एंडोमेंट प्लान एक बीमा योजना है जिसमे एलआईसी अपने ग्राहकों को बीमा कवरेज के साथ साथ पैसा को फिक्स्ड डिपॉजिट करने की सुविधा प्रदान करती है। इस योजना के तहत आप कम से कम 10 साल की अवधि की पॉलिसी खरीद सकते है। वही इसमें अधिकतम 25 साल की अवधि वाली पॉलिसी बनवाई जा सकती है। इसके अलावा एलआईसी की सिंगल एंडोमेंट प्लान में 1 साल के बाद लोन (Loan) लेने की सुविधा देती है।

यदि आप एलआइसी की इस योजना के तहत पैसा डबल करना चाहते है तो इसके लिए आप 12 साल की अवधि (Term) को चुन सकते है। जिसमे सिर्फ One Time Payment करना है इसका मतलब सिर्फ एकबार प्रीमियम भुगतान करना है। जैसे ही 12 साल पूरा होगा, आपका निवेश किया गया पैसा लगभग डबल या दो गुना हो जाएगा। एलआईसी की न्यू सिंगल एंडोमेंट प्लान में मिनिमम 50,000 की साम एसयोर्ड लेना होगा। वही इसमें अधिकतम साम एसयोर्ड की कोई सीमा नही है। सबसे जरूरी बात है कि इस योजना को 90 Days – 65 Years तक आयु सीमा रखा गया है।

Also Read: LIC की इस Scheme पर पैसा निवेश करें, ऐसे मिलेगा भारी मुनाफा और मुफ्त में दुर्घटना बीमा कवरेज

Risky Investment में आप खुद इन्वेस्टमेंट को मैनेज करते है जिसके वजह से नुकशान होता है। इसका असली कारण है कि आपको पैसा मैनेज और इन्वेस्ट करना नही आता है। पैसे से पैसे कैसे बनता है इस बारे में पर्याप्त जानकारी नही है। पैसा से संबंधित अधिक नॉलेज नही है। जिसके वजह से अनुमान लगाना मुश्किल हो जाता है कि पैसा कहां निवेश करने से मुनाफा होगा। इसी चक्कर मे पैसा बढ़ने की जगह लॉस हो जाता है।

वही यदि आप किसी बढ़िया स्कीम में निवेश करते है तो वहां आपका पैसा लॉस नही होता है। क्योंकि वहां आपके पैसे को कोई और मैनेज कर रहा होता है। कोई अन्य एक्सपर्टस, इन्वेस्टर्स आपके पैसे को सही जगह इन्वेस्ट कर रहा है और आपको बदले में बढ़िया रिटर्न दे रहा है। इससे आपका टेंशन खत्म हो जाता हैं कि पैसा लॉस होगा या कैसे क्या करना है। यदि आप इस तरह से पैसे सुरक्षित निवेश करते है तो आपका पैसा बढ़ेगा और डबल होगा। वही रिस्की इन्वेस्टमेंट के तहत निवेश करते है तो पैसा रिटर्न ज्यादा मिलेगा लेकिन ज्यादा नुकशान भी हो सकता है।

पैसा, बीमा, बिज़नेस से संबंधित सही और उपयोगी जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। सब्सक्राइब करे यूट्यूब चैनल को और जॉइन करे टेलिग्राम चेंनल को – रहे अपडेट हमारे साथ।

Also Read: 7 Tips, Udhar Ka Paisa Kaise Wapas Laye

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories