25+ Business Ideas in Hindi – अब पैसे कमाए

Best Business Idea in Hindi. पैसा कैसे कमाई करे ये एक बहुत बढ़ी प्रश्न है साथ ही एक समश्या भी है जो ज्यादातर 20 उमर के बाद और 30 के अंदर के लोगो को रहता है.

इस उमर के लोगो के पास कोइ नौकरी न रहने के कारण बेकार मे अपने समय को बर्बाद कर रहे है और कुछ काम कि तलाश मे लगे रहते है.

इसलिये उन सभी को कुछ अपना छोटा मोटा एक business idea at home खोल लेना चाहिए जिसे एक अच्छा आमदानी भी हो जाये.

कई best business ideas है जिसे करके आप अपने जीवन में बहुत सारे पैसा कमा सकते है पर उन Business को Start करने के लिए बहुत पैसा की आवश्यकता है. लेकिन कुछ ऐसे भी तरीके है जिससे ना ही आपको अपना जॉब छोडना है और ना ज्यादा पूंजी की जरुरत है.

कम खर्च में और कम पूंजी में कौन सा Low Investment Business Idea है जिसे करके पैसा कमाई कर सकते है. इस बारे में हमने यहाँ पर कई ऐसे business ideas in india के बारे में बताया हुआ है जिसे करके पैसा कमा सकते है.

आइये इस बारे में जानते है की कम पैसे में ज्यादा कमाई कैसे होगी.

How to Earn Money? उनके पास तरीका नही है कि आशानी से पैसा कमाये. यदि कोई Business Idea मिल जाये ताकि घर बैठे पैसा Earn किया जाये तो कोइ भी घर बैठे महीने के 30 – 40 हाजार रुपये कमा सकता है.

पैसा कमाने की तरीके – Top Business Ideas To Make Money in Hindi

क्या आप पैसा कमाना चाहते है? यदि यह सवाल किसी से पूछे तो सबका जवाब हाँ होगा. क्युकी सभी चाहते है की कुछ ना कुछ काम करे और पैसे की कमाई हो.

लेकिन पैसा कमाने के लिए कुछ काम करना होता है. तभी पैसा मिलेगा. यदि काम नहीं करते है तो एक रुपये भी नहीं आता है.

business ideas in hindi
Best Business Ideas in hindi – By Suraj Barai

तो ऐसा क्या करे जिससे पैसा कमा सकते है.

पैसा कैसे कमाए?

ऐसे ही कुछ बिज़नस आईडिया लेकर आये है इस लेख में जिसे करके पैसा कमा सकते है.

यदि आपको पैसा कमाने की कोई बिज़नस आईडिया चाहिए तो निचे दिए गए लिस्ट को पढ़ सकते है. और यदि  आपको इस लेख मे दिये गये Extra Income Sources से कोइ पसंद नही आता है.

तो आप Google मे Search कर सकते है जिससे आपको इस्से भी अच्छि पैसा कमाने की तरीके मिले और घर बैठे पैसा कमा सके.

यह एक जबर्दस्त लेख है जिसमे आप घर बैठे पैसा कमाने की बिज़नस आईडिया से नई बिज़नस शुरुआत कर सकते है. अगर आपको ये लेख पसंद आये तो इसे को सोशल मीडिया मे Share जरुर करिये.

1. One Time Invest मे Life Time घर बैठे पैसा कमाईये 

ये एक सही तरीका है जिसमे सिर्फ एक बार पैसा लगाना होता है. फिर पैसा Earning होना शुरू हो जाता है. घर किराये मे देना. अगर आपके पास ऐसे कइ घर या Rooms है जो बेकार मे पड़े है तो उसे किराये मे देकर घर बैठे और बिना कुछ किये ही पैसा Earn कर सकते है.

आप के पास Extra घर है तो Extra Income भी है जिस्से पैसा कमा सकते है.

अब सोचिये मत अभी से इस काम मे लग जाइये और घर बैठे पैसे कमाने के बारे मे सोचिये. जितने भी Extra घर और Rooms है उन सबको Rent मे दिजिये जिस्से आपकी ज्यदा Earning होगी !

या ये भी कर सकते है.

अगर Extra घर नही है तो किराये मे देने के लिये घर बनवाईये और सभी को किराये मे लगा दिजिये. घर बन वाने के लिये तो काफि खर्चा आयेगा लेकिन ये तो सिर्फ First Time Investment होगा उसके बाद तो Earning शुरु हो जायेगा.

ये एक अच्छा तरीका है घर बैठे पैसा कमाने के लिये क्योकि ऐसे कई लोग है जो महीने के 30-40 हजार आसानी से कमा रहे है इस तरीके से Owner को कुछ करना ही नही पड़ता है और Extra Monthly Income होता रहता है.

अगर आप इस Business को अपना कर घर बैठे पैसा Earn करना चाहते है तो Earning कर सकते है. 100 % इस business में घर बैठे Income होगी.

क्या आप जानते है रूम किराए देना एक बिज़नस है. बड़े बड़े होटल को देखिये. एक बिल्डिंग में कितने सारे रूम बनाते है.

क्यों?

सिर्फ Rent में देने के लिए.

यदि आपके पास ऐसा कोई रूम है और कोई है जो रेंट में लेना चाहता है तो जरुर रूम को रेंट में दीजिये.

हर महीने आपके पास एक इनकम आता रहेगा इस तरीके से..

2. ज्यदा पैसा है तो सही जगह Invest करिये तुरंत आपकी Income घर बैठे होगी

कुछ लोगो के पास बे सुमार पैसा है लेकिन उनके पास Invest करने की सही Idea नही है जिस से वे लोग उन पैसा से कुछ भी Earn नही कर पाते है. ऐसे पेसो से zero income आता है.

अगर पैसा है आपके पास तो उस से 100 % कमाई भी है लेकिन अगर उन पैसो से कामाई करना है तो उसके लिये एक Best Idea चाहिये ताकि बे सुमार पैसो से बे सुमार Income होगी !

इसके लिये एक सही Plan की जरुरत है फिर देखिये आपकी इनकोम घर बैठे होगी !

आप अपने पैसो को एक सही जगह इन्वेस्ट करिए.

बैंक मे आप पैसो को fixed डिपाजिट कर सकते है जिससे काफि कामाई होती है. फिक्स्ड डिपाजिट करने पर बैंक आपको व्याज देता है. fixed deposit के बारे में यहाँ से जाने.

LIC जैसे company मे Invest किया जाये एक सही और फय्दा देने वाला Plan लेकर तो उन पैसो से अच्छी Income होगी.

इस तरह कि कमाई को Invisible Income भी केहते है जो दिखाई नही देता लेकिन Income होती रहती है !

3. Rent मे दुकान से कमाते है लोग 

आज हर गलि या गॉव मे कही भी जाइये या किसी शहर मे दुकान मिलता ही है. एक बाजार मे जाइये वहॉ पर भी दिखाई देगा दुकान बड़े बड़े शहर मे इतने सारे दुकान मिलता क्या उन सभी दुकानदार का खुद का दुकान है.

नही है…. उन मे से ज्यदा दुकानदार किराये मे है तो अब आप समज ही गये होंगे कि मै क्या बोलना चाहता हुँ.

Acutely बाजार मे जितने भी दुकान होते है उन मे से जय्दा लोग किराये मे लेकर ही दुकानदारी करते है. अगर इस पर नजर दिया जाये तो हमे एक घर बैठे पैसा Earn करने कि Sources दिखाई देता है जो बहुत ही बड़ीया तरीका है पैसा कमाने के लिये.

ये भी एक Best Idea है जो शामिल होता है घर बैठे पैसा कामाने के लिये.

ये उनके लिये Best Idea है जिसका जमीन एक बाजार मे है क्योकि उन जमीन मे दुकान बनाकर सभी दुकान को किराये दे सकते है. और इस तरह से अच्छा खसा पैसा भी कमा सकते है.

I hope की आपको ये Idea अच्छा लगा हो क्योकि एक बाजार मे दुकान की मांग हमेशा रहता है.

4. Tuition को घर बैठे पैसा कमाने की तरीका बताया जा रहा है 

आप ने भी Study करते वक़्त Tuition लिया होगा और ना जाने कितने पैसे Tuition Teacher को दिया है. Tuition एक घर बैठे पैसा कमाने की साथ साथ आपके ज्ञान को भी बड़ाता है.

लेकिन आप अगर इस Business को सही तरीके से करना शुरु कर दिया तो पैसा बहुत कमाया जा सकता है.

आप मे Teaching करने के अच्छी ज्ञान है तो आप घर बैठे Tuition पढ़ाकर अच्छी Earning कर सकते है. कुछ लोगो को मैंने देखा है उनका सारा दिन Tuition मे ही बीत जाता है.

सुबह 20 Students है शाम 20 Students है मतलब अलग अलग बेंच है Tuition देने के लिये. students के घर मे जाकर भी Tuition देता है तो उनका मैंन Income Tuition से ही होता है.

अगर आप घर बैठे चाहते है तो कही पर जाने की जरुरत नही घर बैठे Tuition से पैसा कमाईये.

5. Blogging Se Paisa Earning Kare.

ब्लोगिंग करना मतलब आपको एक ब्लॉग बनाना होता है इन्टरनेट में जिसे ब्लॉग या वेबसाइट बोलते है.  इस पर आपको प्रतिदिन नए कंटेंट लिखना होता है और ब्लॉग में पब्लिश करना होता है. इसके उद्धरण आप हमारे इस ब्लॉग को देख सकते है.

ब्लॉग से आपका ऑनलाइन कमाई होती है. ब्लॉग्गिंग पर कमाई की कोई लिमिट नहीं है आप जितना चाहे उतना ज्यादा कमा सकते है.

ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको डोमेन नाम और होस्टिंग की आवश्यकता है.  इसके बाद आप किसी एक टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना शुरू कर सकते है. जब आपके ब्लॉग पर अच्छी ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा तब आप ब्लॉग में एड्स दिखाकर पैसे कमा सकते है.

इसके अलेवा ब्लॉग से पैसे कमाने के कई अन्य तरीके है आइये जानते है जैसे –

  • स्पॉन्सर्ड पोस्ट
  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • गूगल एड्स
  • लिंक शेयरिंग
  • गेस्ट पोस्ट
  • कोर्स
  • इ-बुक

यदि आप पूरी जानकारी लेना चाहते है की ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए तो आपको हमारी पिछली पोस्ट पढ़नी चाहिए.

6. Youtuber Bannke Paisa Kamaye.

ये टॉपिक भी आपने  बहुत ज्यादा सुने होंगे क्युकी ये भी ब्लॉग्गिंग की तरह वायरल हो गया है. तो यदि आप बिज़नस आईडिया की खोज में है तो आप घर बैठे YouTube से पैसे कमा सकते है. आज बहुत सारे लोग YouTube पर अच्छी Fan फोल्लोविंग बनाकर पैसे कमाई कर रहे है.

आप YouTube को अच्छी तरह जानते है जहां पर बहुत सारे वीडियोज होते है जिसे आप देख सकते है. जैसे किसी बिज़नस आइडिया के बारे में, इन्सुरांस के बारे में, शेयर मार्किट के बारे में में, ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए इस बारे में आदि. YouTube पर ऐसे कई टॉपिक पर वीडियोस मिलेंगे जिसे देखकर आप बहुत कुछ सिख सकते है.

Youtube पर film, songs, comedy, teacher lecture ऐसे कई  videos मिलते है.

यदि आप YouTube  पर आना चाहते है तो आपको बता दू की अब देर ना करते हुए बस शुरू कर दीजिये. जिस विषय पर आपका अच्छी या फिर थोडा बहुत भी ज्ञान है तो आप उस टॉपिक पर वीडियोस बना सकते है.

यहाँ पर कुछ सोचना ही नहीं है की कैसे होगा और लोग क्या कहेंगे. आप बना के तो देखे धीरे धीरे सब कुछ बदलने लगेगा.

7. Insurance Agent Bankar Paisa Kamaye.

यदि आप 10th aur 12th Passed है और आपका Age 18 के ऊपर है तो आप कोई भी इन्सुरांस कंपनी की एजेंट बनकर पैसे कमा सकते है. सबसे बढ़िया बात यह है की बीमा एजेंट में आप Full Time या Part Time काम करके भी पैसे कमा सकते है.

Insurance Agent में आपको किसी भी प्रकार की वेतन नहीं देता है लेकिन फिर भी इस बिज़नस में मोटी कमाई है. क्युकी आप जितना ज्यादा पालिसी बिक्री करेंगे उतना ज्यादा आपको कमीशन मिलेगा.

यदि आप एल.आई.सी.. एजेंट बनकर पैसे कमाना चाहते है तो आपको हमारी पिछली पोस्ट पढनी चाहिए.

यदि आप बीमा से सम्बंधित जानकारी लेना चाहते है तो आपको हमारी ब्लॉग देखना चाहिए जिसमे हम बीमा से सम्बंधित जानकारियाँ साझा करते है.

यह पोस्ट पढ़े:

8. Mobile Repairing Shop Khol Ke Paisa Kamaye.

यदि आप Mobile Repairing जानते है तो आपके लिए अच्छी कमाई की रास्ता है. क्युकी आजकल मोबाइल हर एक आदमी की हाथ में है. जल्दी से कही एक छोटा सा मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान (mobile repairing shop) खोले और पैसे कमाए.

यदि आप नहीं  जानते है की कैसे मोबाइल रिपेयरिंग करते है तो आपको एक छोटा सा कोर्स लेना होगा जो लगभग 6 महीने के होते है जिसमे मोबाइल रिपेयरिंग की ज्ञान मिल जाता है. उसके बाद आप महीने के 20 से 25 हाजार बड़े ही आसानी से कमा सकते है.

इस बिज़नस को शुरू करते ही आप पैसे कमाने शुरू कर देंगे. जब आपका कस्टमर बढ़ने लगे तो आप अपने अंदर स्टाफ रख सकते है. यदि आपके पास कोई बिज़नस आईडिया नहीं है तो मोबाइल रिपेयरिंग शॉप खोलने के बारे में सोचे.

9. Driving karke paisa Kamaye.

यदि आपको Driving आता है तो आप गाड़ी चला कर पैसे कमाई कर सकते है.  लेकिन आपको इसमे यह ध्यान रखना है की आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होनी चाहिए. ड्राइविंग के लिए आप टैक्सी, कार, बस, रिक्शाव चला सकते है.

यदि आपके पास कोई गाडी नहीं है तो आप खरीद सकते है या किसी से किराया पर ले सकते है. कई ऐसे लोग है जो अपने गाडी के लिए ड्राईवर रखते है तो ऐसे में आप उसका लाभ उठा सकते है.

10. Buy and Sell se Paisa Kamaye.

आपने शायद यह सुने होंगे की Buy and Sell se Paisa Kamaye जाते हैजी हां आप पुराने सामान को खरीद कर फिर से बेचने के काम कर सकते है.

इस बिज़नस में आपको कम दाम में सामान खरीदना है. जैसे बाइक, गाड़ी, टीवी, फ्रीज, भंगार के सामान, मोबाइल आदि  ये सब सामान को खरीदना है.  फिर वही सामान को थोडा बहुत साफ़ करके या ठीक करके फिर से ज्यादा दाम में बेच देना है.

ये सब सामान को कम से कम दाम में खरीदना है जिससे आप ज्यादा दाम में बेच सके. बहुत सारे लोग है जो Buy and Sell का बिज़नस कर रहे है और अच्छी पैसे इनकम कर रहे है.

इस बिज़नस में आप कोई भी सामान ख़रीदे और ज्यादा से ज्यादा दाम में बेचकर ज्यादा मुनाफ़ा कमाए. ध्यान रखने योग्य बात यह है की  इस बिज़नस में आपको थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए जिससे आप पुराने सामान को परख सके वरना आपको उत्लता बेवकूफ बना देगा.

11. Paanipuri Bech Kar Paisa Kamaye.

यदि आपको सच बात बताऊ तो ये जो पानिपुरी वाले होते है, ये लोग दिन के 2000 से लेकर 5000 तक की कमाई कर लेते है. और वही यदि महीने की बात करे तो आप खुद जोड़ ले की इनके महीने की कितने कमाई है.

आप पानिपुरी बेच कर अच्छी पैसे कमाई कर सकते है. यदि आपको कुछ नहीं सूझ रहा है की कौनसी बिज़नस शुरू करे तो बस पानिपुरी बेचना शुरू करे जो होगा आगे देखा जाएगा.

आपको कुछ ख़ास बात बताऊ क्या? ये जो पानी पूरी का बिज़नस है इसमें पूंजी बहुत कम लगती है. इसके अलेवा ये लोग पानी बेचते है अब आप ही बताये पानी कितना सस्ता है. एक लीटर पानी से आप कितने लोगो को बेच सकते है.

विशवास करे पानिपुरी की बिज़नस से अच्छी कमाई है. आप शुरू करके तो देखेइए.

12. School Teacher 

यदि आप पढ़ाई में अच्छे है तो आप कोई भी स्कूल की टीचर बन सकते है. School Teacher बनके पैसे कमा कर सकते है. वही यदि प्राइवेट स्कूल की बात करे तो वहा पर हमेशा ऐसे टीचर की खोज करते है.

तो आप कोई भी नजदीकी स्कूल में जाए और वहा अपनी बायोडाटा जमा करे. आपको बहुत ही कम समय में वे लोग जोइनिग लैटर दे देंगे.

इसके अलेवा अन्य कई तरीके से भी पैसे इनकम किया जा सकता है. जैसे आप बच्चो को ट्यूशन पढ़ा सकते है, Youtube पर आप विडियो बना कर बच्चो को पढ़ा सकते है. खुद का कोई कोर्स निकाल सकते  है.

आप चाहो तो कोई सरकारी परीक्षा पास करके सरकारी टीचर की नौकरी भी ले सकते है.

13. Tuition Se Paisa Earning Kariye.

यदि आप लड़की है तो आपके लिए यह सही रहेगा की आप घर बैठे ट्यूशन पढ़ाकर पैसे कमाइ कर सकते है. बहुत सारे लोग है जो खुद की कौचिंग सेण्टर खोलकर बच्चो को पढ़ाते है और मोटे मोटे पैसे कमाई करते है.

यह बिज़नस में लड़का भी आ सकता है क्युकी इसका एक उदहारण है खान सर जो आज पुरे भारत की सबसे लोकप्रिय ट्यूशन टीचर है.

ऐसे कई रास्ते है जिसके मदद से आप पैसे कमाई कर सकते है. यदि आप आज एक बच्चे को पढ़ा रहे है तो आपको और भी बच्चे की ऐडमिशन लेनि चाहिए. अपने बिज़नस को बढ़ा करे पैसे भी बढ़ा बढ़ा आयेंगे.

14. Paise intrest me dekar paisa Kamaye.

यदि आपके पास अच्छी पूंजी है तो आप अपने पैसे को व्याज में चड़ाकर पैसे इनकम कर सकते  है. क्युकी ऐसे कई लोग है जो उधार में पैसे लेते है और महीने महीने उन पैसो का व्याज भी चुकाते है.

तो आप व्याज पर पैसे चडाने वाले बिज़नस को शुरू कर सकते है. लेकिन इस बिज़नस में थोड़ा रिस्क है क्युकी कुछ लोग बैमानी करते है. अगर आपको ये बिज़नस करना है तो पहले एक कोरा कागज में पार्टी की हस्ताक्षर ले लेना है वरना बाद में पैसे लेकर मुकर सकता है.

ये एक बढ़िया बिज़नस है. यदि एक बार इस बिज़नस में आप लग गए और आप इसको मेन्टेन करना सिख गए तो बड़े ही आसानी से पैसे कमाई होगी. पैसे व्याज में देकर पैसा कमाना ये एक घर बैठे इनकम है जिसमे आप घर में रहेंगे और महीने महीने इनकम होता रहेगा.

सिर्फ महीने के लास्ट में व्याज कलेक्शन करना है. लेकिन इस बिज़नस को साबधानी से करना है वरना आपका पैसे डूब सकता है. घर बैठे पैसे इनकम करने के लिए यह एक बढ़िया तरिका है.

15. T.V. Mechanic Se Paisa Earning

आज कल घर घर में टीवी है.  टीवी के दीवाने होते है सभी लोग. हालाकिं अब सभी मोबाइल में व्यस्त रहते है लेकिन फिर भी टीवी की जगह लेना इतना आसान नहीं है. वही यदि टीवी ख़राब हो जाता है तो टीवी देखने वाले लोग एक पल भी बिना टीवी के रहना पसंद नहीं करते है.

वही यदि आप एक टीवी मैकेनिक बन जाते है तो आप इस बिज़नस से अच्छी कमाई करना शुरू कर सकते है. पैसे कमाई करने के लिए आप टीवी मैकेनिक बन सकते है क्युकी आज कल टीवी ख़राब होने पर लोग टीवी को लेकर टीवी मैकेनिक के दुकान पर जाना पसंद नहीं करते है.

ऐसे में यदि आप टीवी मैकेनिक बन जाते है तो आप सीधे यह सर्विस कस्टमर के घर जाकर दे सकते है और अपनी चार्जेज भी ले सकते है.

टीवी मैकेनिक की बिज़नस बहुत पुरानी बिज़नस है लेकिन आज भी चलती है. आज कल तो लोग अपने घर में बड़ी बड़ी टीवी रखते है. अब लोग स्मार्ट टीवी खरीदना पसंद करते है. तो जल्दी से टीवी मैकेनिक बनने के बारे में सोचे.

16. Video Recording Se Paisa.

अगर आपको Video Recording आता है और आप में Talent है तो आप वीडियोग्राफी कर सकते है. या फिर आप वीडियोग्राफी सिखने के लिए कही कोर्स ज्वाइन कर सकते है. इसके बाद वीडियोग्राफी करके पैसा कमा सकते है.

आपने देखे होंगे शादियो में जहां कुछ लड़के होते है जो शादी की विडियो बनाते है. क्या आप जानते है एक शादी की विडियो बनाने के लिए कितना चार्ज करते है. जो वीडियोग्राफी करते है वे लोग एक शादी की विडियो बनाने के लिए  10 हजार से 50 हजार तक पैसे लेते है.

अब आप ही बताये की विडियो रिकॉर्डिंग करके पैसे कितना कमाया जा सकता है. बस अभी से शुरू करे इस बिज़नस को और पैसे कमाइए.

17. Dances Coaching 

यदि आपको Dances करना आता है. तो आप Dances Coaching खोल सकते है. आज कल सभी अपने बच्चे को Dancer या Prabhu Deva बनाना चाहते है. Film Actor बनाना चाहता है.

यदि आप Dance कर सकते है. या एक Dances Teacher रख कर Dances Coaching खोल सकते है. यह एक Business है जिसमे आप Dances Class करवा सकते है.

18. Cooking Class 

यदि आप Female है और घर बैठे पैसा कमाने की तरीके ढूंड रहे है तो इस बिज़नस को शुरू कर सकते है. Cooking Class में आप खाना बनाना सिखा सकते है.

नई नई डिश (Dish) बनाना सिखा सकते है.

आपने YouTube में ऐसे कई सारे Video देखे होंगे जिसमे तरह तरह की डिश बना कर दिखाता है. यदि आप उनमे से कोई एक है तो आप Offline में भी Cooking Class करवा सकते है.

इस बिज़नस में आपके पास रसोई घर की कुछ सामान चाहिए. जैसे गैस, कड़ाई, तवे इत्यादी.

यह एक Best Business Idea है उनके लिए जो Cooking करने में Expert है. घर बैठे पैसा के लिए Cooking Class की Business Start करे.

19. Yoga Class 

Yoga Class एक Profitable घर बैठे बिज़नस है. यदि आप Yoga के Master है और Yoga जानते है तो घर से Yoga Class शुरू कर सकते है.

इंडिया के लोग अब बदल रहे है. सभी अपने Mindset बदल रहे है. अब लोग अपने शरीर पर ध्यान दे रहे है. अब सभी इस बात से परिचित हो रहे है की “Health is Wealth” है.

स्वस्थ रहने के लिए Yoga जरुरी है. और इसके लिए Yoga Class करना चाहिए.

यदि आप इस बिज़नस को शुरू करते है तो अच्छी पैसा कमा सकते है.

20. Spoken English Coaching Class 

आज भी Spoken English Class का बिज़नस Popular है. यदि आप इंग्लिश में Fluent है तो Spoken English Coaching Classes का Business Start कर सकते है.

लोग हमेशा तैयार रहता है ऐसे Skill को Develop करने के लिए. यदि आप इंग्लिश बोलना सिखाने में माहिर है. Professional तरीके से इंग्लिश सिखा सकते है तो यह बिज़नस आपके लिए है.

एक सीक्रेट बताऊ?

मैंने भी एकबार Spoken English के लिए Class Join किया था. लोग भरे पढ़े थे जो सिर्फ अपने Spoken English को Improve करने के लिए.

21. Foreign Language Coaching Class 

विदेशी भाषा का चलन अब सभी देश में हो रहा है. यदि कोई इंडिया के बाहर है तो वे हिंदी सीखना चाहता है. हमारे देश को लोग विदेशी भाषा सीखना चाहता है.

यदि आप ऐसे विदेशी भाषा जानते है तो उसका Coaching Class शुरू कर सकते है. सच्ची में अभी भी ऐसे लोग है जो विदेशी भाषा सिखना चाहते है.

जैसे French, Spanish, Japanese etc.

22. Fitness Trainer 

यदि आप Physical Exercise करना पसंद करते हैं और आप Certified in Fitness Instructing है तो आप Fitness Trainer बन सकते हैं.

इस प्रकार के Course की पेशकश करने वाले विभिन्न Institute हैं. जो ऐसे Course sell करते है.

Fitness Trainer बनने के लिए आपको बहुत Hard Work करना होगा. और अपने Diet और Fitness को Maintain रखने की आवश्यकता है.

23. अचार (Pickle) बनाना

महिलाओं के लिए यह Business Perfect है. घर में अचार (Pickle) बनाने की इस Business Idea से अच्छी  शुरूवात कर सकते है. आपने अपने घर में अचार बनाये होंगे या देखे होंगे.

क्या आप जानते है अचार बनाने (Pickle Making) की इस Business को घर से शुरू कर सकते है.

इस Business में Success होने के लिए अच्छी Packaging और Advertisement की आवशयकता है. Advertisement के लिए आपको Social Media मदद कर सकता है.

25. Online Vlogging करना 

यह एक बिज़नस ही है. इसमें आप अपने हर दिन का काम का Video बनाके Youtube में Share करते है. आपका एक Youtube चैनल बनाना है.

और आप कही घूमते है, कुछ काम करते है, नई जगह Visit करते है और भी कई सारे Topic है जिस पर Vidoe बनाके Online शेयर करते है.

बहुत सारे लोग है जो Youtube में Vlogging करते है. Example के लिए आप Youtube में Vlogging Videos देख सकते है.

Video के अलेवा आप Vlogging Article लिख सकते है. इसके लिए आपको एक Blog बनाना होगा.

Youtube Channel और Blog को Monetize करके पैसा कमा सकते है.

Youtube में Vlogging के Videos तो मैंने भी देखे है लेकिन Internet में मैंने एक ऐसी Blog देखा था जो बंगला में लिख कर Vlogging करता था.

यह ब्लॉग बंगलादेश (Bangladesh) का था.

यदि आप अपनी निजी लाइफ को दुनिया के साथ शेयर कर सकते है तो इस बिज़नस को शुरू करे.

निष्कर्ष

यदि आप बिज़नस आईडिया की खोज में है तो आपको हमारे यह business ideas in hindi जरुर पसंद आई होगी. इन बिज़नस को शुरू करके आप अच्छी इनकम कर पायेंगे. इन बिज़नस तरीको में से यदि आपको कोई आईडिया पसंद आए तो कमेंट में जरुर बताये.

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

आपको ये भी पढ़नी चाहिए 

Comments are closed.

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories