LIC Premium Nahi Bhara Toh Kya Hoga: 6 बातें समझे [होगा बढ़ा घाटा]

LIC Premium Nahi Bhara Toh Kya Hoga: अगर एलआईसी पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान समय पर नहीं किया गया तो आपकी पॉलिसी का क्या होगा। यदि एलआईसी पॉलिसी में प्रीमियम का भुगतान (Premium Payment) करना बंद कर देते हैं तो क्या होगा। आइए इसके बारे में समझते हैं कि अगर हम किसी कारणवश प्रीमियम का भुगतान करना बंद कर देते हैं तो हमारी पॉलिसी के साथ क्या हो सकता है.

कई बार Policy Holders के पास पैसों की कमी हो जाती है, जिसके कारण एलआईसी का प्रीमियम नहीं भर पाते हैं। लेकिन हमने कई ऐसे पॉलिसीधारक देखे हैं जिन्होंने अपनी पॉलिसी का प्रीमियम पूरी तरह से बंद कर दिया है। LIC Policy में प्रीमियम जमा नहीं करने पर क्या नुकशान होगा, उन्हें इन सब के बारे में कुछ भी पता नहीं है।

अगर आपने LIC में कुछ साल प्रीमियम का भुगतान करके पालिसी बंद कर दी है तो क्या आपको पैसा वापस मिलेगा? बीमा पालिसी में कुछ साल पैसे भरे है तो क्या LIC मेचुरिटी देगा? आइये आज की इस लेख में ये समझते है की बीमा पालिसी में एक या दो साल पैसा भुगतान करने के बाद LIC पैसा वापस देता है की नहीं.

LIC Premium Nahi Bhara Toh Kya Hoga
LIC Premium Nahi Bhara Toh Kya Hoga

आइए इस लेख की मदद से आपको समझाते हैं कि अगर प्रीमियम भरना रोक दिया जाता है तो क्या होता है। क्या आप प्रीमियम रुकने के बाद फिर से पॉलिसी शुरू कर सकते हैं? आइए जानते हैं।

यदि आप समय पर प्रीमियम का भुगतान करते हैं, तो पॉलिसी के माध्यम से सभी लाभ मिलते हैं। पॉलिसी के अनुसार बीमा जोखिम कवर भी है। लेकिन अगर आपने प्रीमियम का भुगतान करना बंद कर दिया है तो आपका जोखिम कवर नहीं है। इसके अलावा अन्य लाभ भी नहीं रहते हैं। आइए इसे एक-एक करके समझते हैं।

Also Read: एलआईसी सबसे सस्ता प्लान: LIC Ki Sabse Sasti Policy जिसमे मिलेगा बम्पर मुनाफा

LIC Premium Nahi Bhara Toh Kya Hoga – 6 बातें समझे, प्रीमियम बंद होने के बाद क्या होगा

ये कुछ बाते है, जिसे समझनी चाहिए की अगर प्रीमियम देना बंद कर देते है तो क्या होता है LIC पॉलिसी के साथ. यदि जानकारी उपयोगी लगे तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे.

1. Grace Period रहता है.

एलआईसी पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान करने की एक नियत तारीख (Due date) है। प्रीमियम भुगतान करने के लिए नियत तिथि दी गई है। यदि आप नियत तिथि पर प्रीमियम का भुगतान नहीं करते हैं, तो उसके बाद से 30 और 15 दिनों की छूट अवधि (Grace Period) होती है।

ग्रेस पीरियड का मतलब है कि आप अगले 30 दिनों के भीतर प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। अनुग्रह अवधि के भीतर प्रीमियम का भुगतान करने के लिए एलआईसी कोई विलंब शुल्क (Late fee) नहीं लेता है।

2. Grace Period के बाद Late Fee

यदि आपने अनुग्रह अवधि के भीतर एलआईसी प्रीमियम का भुगतान नहीं किया है। तो आपके प्रीमियम में लेट फीस ली जाएगी। आप जितनी देर करेंगे, आपकी लेट फीस उतनी ही अधिक चुकानी पड़ेगी।

इसलिए बेहतर है कि ग्रेस पीरियड के भीतर ही प्रीमियम का भुगतान कर दिया जाए।

3. इन्सुरांस कवर नहीं है

पॉलिसी के अनुसार, आपने जो बीमा कवर लिया है, वह समाप्त हो जाता है। यदि आप प्रीमियम का भुगतान नहीं करते हैं, तो आपकी पॉलिसी में बीमा कवर नहीं है।

भगवान न करे ऐसे समय में आपको कुछ हो जाए तो आपके परिवार को बीमा का लाभ नहीं मिलेगा। आपने एलआईसी में जितना भुगतान किया है वह उतना ही होगा और आपके परिवार को इसके साथ बोनस मिलेगा।

इसलिए प्रीमियम का भुगतान किया जाना चाहिए।

4. Policy Revive भी करना पढ़ सकता है.

अगर आपने छूट की अवधि (ग्रेस पीरियड) के बाद भी पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान नहीं किया है, तो पॉलिसी को रिवाइवल करना होगा। मतलब ग्रेस पीरियड के बाद आपको 6 महीने का समय मिलता है जिसमें आप सिर्फ लेट फीस देकर पॉलिसी को दोबारा शुरू कर सकते हैं.

लेकिन अगर 6 महीने बीत चुके हैं और आपने अभी तक प्रीमियम का भुगतान नहीं किया है, तो पॉलिसी को पुनर्जीवित (रिवाइवल ) करना होगा।

पॉलिसी को पुनर्जीवित करने के लिए, आपको एलआईसी शाखा कार्यालय जाना होगा। आपकी स्वास्थ्य रिपोर्ट, रिवाइवल फॉर्म, रिवाइवल कोटेशन, प्रीमियम और कुछ अन्य दस्तावेज एक साथ शाखा कार्यालय में जमा करने होंगे।

यह बहुत लंबी प्रक्रिया है। इसके लिए आपके बीमा एजेंट की आवश्यकता है। इससे पहले प्रीमियम का भुगतान करना बेहतर है।

5. Policy Revive भी नहीं होगा.

अगर आपने 5 साल से प्रीमियम का भुगतान नहीं किया है। तो उसके बाद आपकी पॉलिसी फिर से कभी भी रिवाइव नहीं होगी। एलआईसी ने आपको अपनी पॉलिसी को पुनर्जीवित करने और इसे चालू करने के लिए 5 साल का समय दिया है।

लेकिन अगर यह समय खत्म भी हो जाता है तो भी आप इस पॉलिसी को दोबारा शुरू नहीं कर सकते।

6. पॉलिसी की परिपक्वता (Maturity)

अगर आपने कम से कम 3 साल के लिए एलआईसी पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान किया है, तो आपकी पॉलिसी मैच्योरिटी होगी और आपको बोनस के साथ पैसा भी मिलेगा।

लेकिन अगर आपने 1 साल या 2 साल के लिए प्रीमियम का भुगतान किया है तो कुछ भी नहीं मिलेगा।

और हाँ, नए अपडेट के अनुसार, सभी पॉलिसी फरवरी 2020 के बाद की गई हैं। उन पॉलिसियों में केवल 2 वर्षों के लिए प्रीमियम का भुगतान करके पॉलिसी की परिपक्वता होती है।

7. LIC का premium paying Term तिन साल के बारे में जाने

क्या आप जानते है की LIC का मिनिमम अवधि 3 साल है. चाहे आपका बीमा पालिसी 15 साल का है या 20 साल का. LIC सभी प्लान में ये बोल रहा है की अगर आप प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पा रहे है. तो आपको कम से कम तिन साल तो प्रीमियम का भुगतान करना ही है.

अगर आप 15 साल प्रीमियम का भुगतान नहीं कर सकते है या जितना अवधी है आपका बीमा पालिसी में उतना साल भुगतान नहीं करते है तो ठीक है. पर कम से कम तिन साल तो प्रीमियम का भुगतान जरुर करे.

क्युकी तिन साल प्रीमियम भुगतान करने से आपको कई सारे सुबिधाये मिल जाते है. जैसे – बीमा पालिसी को सरेंडर करना, बीमा पालिसी से लोन लेना, बीमा पालिसी का Maturity होना, कुछ साल के बाद बीमा पालिसी को फिर से शुरू करना आदि.

हां ये सही बात है की आपका बीमा पालिसी में जितना अवधि है उतना साल तो प्रीमियम का भुगतान करना ही है. पर अगर आपका आर्थिक स्थिती अच्छी नहीं है और प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पा रहे है. तो कम से कम तिन साल (PPT-3 Years) भुगतान करना ही है .

तिन साल भुगतान करने से आपको ऊपर बताये गए सारे सुबिधाये मिल जाता है.

8. 3 साल प्रीमियम नहीं भरने से क्या नुकशान है

जब आप 3 साल प्रीमियम का भुगतान नहीं करते है. तब आपका बीमा पालिसी से कुछ भी फायदा नहीं होता है. आप जितना प्रीमियम का भुगतान करते है वह भी वापस नहीं आता है. क्युकी तिन साल प्रीमियम भर देने से आपका बीमा पालिसी मेचुरिटी होता है.

  • एलआईसी पालिसी में 3 साल प्रीमियम नहीं भरने पर पालिसी मचुरिटी नहीं होता है.
  • 3 साल से कम दिन पैसा भरने पर आपको डिपाजिट किया गया पैसा वापस नहीं मिलता है.
  • लोन अप्लाई करने की सुबिधा नहीं मिलता है.
  • आपका पालिसी बंद हो जाता है.
  • पालिसी में जितना Sum Assured लिया गया है वह बीमा कवरेज नहीं रहता है.
  • भविष्य में आपका बीमा पालिसी से पैसा नहीं निकाल सकते है.

यदि आप एलआईसी पालिसी में 3 साल प्रीमियम नहीं भरते है तो अप इस तरह के कुछ नुकशान हो सकता है. वहीँ यदि आप Minimum 3 Years प्रीमियम पेमेंट करते है तो आपको लगभग सभी Benefits मिलता है.

Also Read: एलआईसी में कितने साल में पैसे डबल होता है – कोई Risk नहीं, Short Time में

इस लेख का उद्देश्य यह है की आपको कम से कम तिन साल (3 Years) तो LIC Policy Premium का Payment करना ही है. तिन साल के बाद आपको सभी तरह के फायदे मिलते है. जैसे की ऊपर बताया गया है. कोई भी नुकशान नहीं होगा, पर ये ध्यान में रहे की अगर तिन साल से कम प्रीमियम का भुगतान हुआ है, तो उसे जरुर पूरा करे. आशा करते है की यह जानकारी आपको अच्छी लगी है,

FAQs

Q: एलआईसी प्रीमियम भुगतान नही करने पर क्या होता है?

Ans: एलआईसी प्रीमियम जमा नहीं करने पर आपका एलआईसी पालिसी लैप्स हो जाता है. पालिसी लैप्स होने से, बीमा पालिसी से मिलने वाला सभी लाभ को रद्द कर दिया जाता है.

Q: एलआईसी पालिसी कितना दिन के बाद लैप्स होता है?

Ans: एलआईसी पालिसी में प्रीमियम भुगतान करने के लिए ग्रेस पीरियड दिया जाता है. यदि ग्रेस पीरियड ख़त्म होने के अन्दर प्रीमियम जमा नहीं होता है तो पालिसी लैप्स हो जाता है.

Q: 2 या 3 साल से प्रीमियम भुगतान नहीं किया है, अब जमा कर सकते है क्या?

Ans: हां. यदि आपका एलआईसी पालिसी में कुछ साल से प्रीमियम जमा नहीं किया गया है तो ऐसे पालिसी की रिवाइवल देकर फिर से सभी Due प्रीमियम को जमा कर सकते है.

निष्कर्ष: LIC Premium Nahi Bhara Toh Kya Hoga

यदि आप पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान नहीं करते हैं, तो कई प्रकार के नुकसान होते हैं। लेकिन इस लेख के माध्यम से आप समझ सकते हैं कि प्रीमियम का भुगतान अवश्य करना चाहिए। आशा है कि आपको इस लेख से कुछ जानकारी मिली होगी, जिससे आप समय पर अपनी पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान कर सकेंगे।

इस लेख को भविष्य में भी नई जानकारी के अनुसार अपडेट करेंगे। सोशल मीडिया पर फॉलो करें और नए अपडेट पाने के लिए अभी सब्सक्राइब करें। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें!

इन्हें भी पढ़े:

Suraj Barai EXTRA App

Explore courses, free content, PDFs, forms, ebooks, videos and more on our app, Download from google play store!

Download App

Categories